Blog पोस्ट के लिए Image का Size कैसे कम करें

How to reduce image size in hindi. आज आपको जानने और सीखने के लिए एक important विषय photo size reducer पर आर्टिकल हमने बनाया है जिसमें आप जानेंगे किसी भी Blog Post Ke Liye Photo Ka Size Kaise Kam Kare? इमेज के साइज को लेकर बहुत सारे जगह पर difficulties आती है जैसे online form submit करते समय इमेज का साइज 1MB से कम का होना कम्पल्सरी हो सकता है।

अगर आप blogger है और blogging में career बनाने के लिए ब्लॉगिंग कर रहे है, तो ऐसे में blog के speed को सही करने के लिए कम साइज वाला फ़ोटो ही आर्टिकल में अपलोड करना चाहिए जिससे ब्लॉग पोस्ट का SEO भी हो जाए और साथ ही blog speed पर कोई इफ़ेक्ट न पड़े।

मतलब ऐसे कई सारे प्लेटफॉर्म्स है जहाँ पर photo ka size kam karke लगाना अनिवार्य होता है जिसमे blogger और किसी Online form को fill करते समय मुख्य है इसलिए आजके विषय में हम डिटेल में समझेंगे की 1MB के फोटो को 20KB तक कैसे रिड्यूस/कम करें? Photo Ka Size Kaise Kam kare in Hindi. चलिए इसे डिटेल में सीखें।

Photo का Size कैसे कम करें?

इमेज का साइज कम करने के लिए मैं खुद के एक्सपीरियंस को यहाँ बताया है क्योंकि प्रैक्टिकल किये गए चिंजो को सामने लाने से आपको और बेहतर समझ आएगा। मैं photo ka size kam kare के लिए website और Mobile App दोनो का अलग-अलग इस्तेमाल करता हूँ।

इसलिए मैंने दोनो ideas को आपके साथ नीचे शेयर किया है। blogging करने में ये आपके बहुत ज्यादे काम आने वाला है तो चलिए Blog post ke liye photo size kam kaise kare in Hindi करना सीखें जिसे points में बताया है।

1. Compressjpeg.com

Compressjpeg एक वेबसाइट है जो फ़ोटो का साइज कम करने में मदद करता है और इसी वेबसाइट का इस्तेमाल मैं अपने ब्लॉग पोस्ट के image को reduce करने के लिए करता हूँ। यह सबसे बेहतरीन और आसान तरीका है फ़ोटो का साइज कम करने का क्योंकि यहाँ सिर्फ 4 से 5 क्लिक में इमेज का साइज कम कर सकते है।

इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके image को reduce कैसे करें आपके मन में ये सवाल होगा तो इसे भी step-by-step नीचे बताया है जिससे आपके सभी प्रोब्लेम्स का सलूशन इसी पोस्ट में मिल जाए इसके लिए नीचे दिए steps को follow करें।

Step 1. सबसे पहले किसी browser में compressjpeg.com इस वेबसाइट को ओपन करें डायरेक्ट इसे क्लिक करके खोल सकते हैं।

Step 2. यहाँ Upload का बटन दिख रहा है इसपर क्लिक करें और फ़ोटो सेलेक्ट करने के लिए गैलरी ओपन करके सेलेक्ट करें।

Step 3. सेलेक्ट करने के बाद आटोमेटिक इमेज का साइज रिड्यूस मतलब कम हो जाएगा इसके ठीक नीचे डाउनलोड का बटन दिख रहा है क्लिक करके इमेज को save करें।

अभी इस photo size reduce हो चुका है जिसे blogger के ब्लॉग पोस्ट में इसका इस्तेमाल कर सकते है इससे आपके साइट का speed बढ़ेगा और यूज़र्स के फ़ोन के जल्दी load होगा।

2. Compressnow.com

यह भी कमाल का वेबसाइट है यहाँ से आप खिड के मन से इमेज का साइज सेलेक्ट करके कम कर सकते है जैसे आपके फ़ोटो का साइज 2MB है, तो आप ओसे 50KB तल रिड्यूस कर सकते है क्योंकि यहाँ ऑप्शन मिल जाता है sizes का।

compressnow इस वेबसाइट का इस्तेमाल कैसे करे और कैसे इसकी मदद से फ़ोटो का साइज कम करें नीचे डिटेल में बतौया है आपको प्रॉब्लम नही होगा इसलिये नीचे दिए steps को फॉलो करें।

Step 1. सबसे पहले किसी browser में Compressnow.com इस वेबसाइट को ओपन करें डायरेक्ट इसे क्लिक करके खोल सकते हैं।

Step 2. यहाँ भी same Upload का बटन दिख रहा है इसपर क्लिक करें और फ़ोटो सेलेक्ट करने के लिए गैलरी ओपन करके सेलेक्ट करें।

Step 3. फ़ोटो सेलेक्ट करने के बाद फ़ोटो को कितना percent तक रिड्यूस करना उसे slide करके सेलेक्ट करें मेरा मानना है कि आप 40 से 50 percent तक ही image size कम करें जिससे फ़ोटो क्लियर रहे और blur न आए।

Step 4. इसके बाद ऊपर compress का बिट्टोम दिख रहा है इसपर क्लिक करके फ़ोटो को compress करें फिर download का बटन दिखेगा क्लिक करके इसे डाउनलोड करें।

अब आपका इमेज तैयार है इसे कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है जहाँ आपको जरूरत है जैसे ब्लॉग पोस्ट के लिए या किसी फॉर्म को fillup करते समय।

फिलहाल मैंने दो वेबसाइट का जिक्र किया क्योंकि इस दोनो का इस्तेमाल मैं खिड करता हूँ फ़ोटो को compress मतलब साइज कम करने के लिए। इमेज के साइज को लेकर बहुत लोग परेशान होते है लेकिन इस जानकारी को जानने के बाद आपको परेशानी नही आएगा।

Image Reduce करने के क्या Reason है?

फ़ोटो का साइज कम करने के कई अलग-अलग लोगो के अलग-अलग कारण हो सकते है और इसके फायदे भी यूज़र्स को है तभी image compress करने के लिए आज internet पर unlimited websites मौजूद है चलिए मैं आपको कुछ कारणों को बताता हूँ। जैसे-

1. ब्लॉग पोस्ट का speed को अच्छा करने के लिए कम साइज का image पोस्ट में add कर्म चाहिए तो ये सबसे बाद कारण हो सकता है users के लिए।

और जो एक्सपेरेंसड ब्लॉगर है, वो खासतौर पर image के size को कम करने के बाद हंसे ब्लॉग पोस्ट में अपलोड करते है। अगर आप भी ब्लॉगर है, तो आप भी जरूर फ़ोटो का साइज कम करके ही ब्लॉग पोस्ट में लगाएं।

अगर आप नही जानते है Blog Post Me Photo Kaise Lagaye तो ये आर्टिकल पूरा पढ़ें जिसमें image को लेकर A to Z जानकरी बताया और सिखाया गया है।

2. Online job के लिए vaccancy का form fillup करते समय भी फ़ोटो का एक limited size compulsary करता है ऐसे में यह एक कारण होता है फ़ोटो का साइज कम करने में।

क्योंकि ऑनलाइन जॉब फॉर्म फिलअप करते समय aadhar card, pan card या अपना passport size फ़ोटो तो वहाँ पर condition मतलब इमेज साइज का लिमिट होता है ऐसे में फ़ोटो का साइज रिड्यूस लड़ना पड़ता है।

Blogger के लिए Image Reduce करने के Benifits

इमेज का साइज कम करने से ब्लॉगर को कई सारे बेनिफिट मिलते है शायद आपको इसका आईडिया नही है लेकिन इसे भी नीचे explain किया है, तो जरूर इसे पढ़ें और जानें।

1. Blog speed को Increase करने के लिए image का size reduce करने से blog पर विजिटर आते है और रुकते भी है जिससे ब्लॉग का bounce rate कम होता है जो ब्लॉगर के लोए फायदेमंद है।

2. Google आपके ब्लॉग पर Trust करेगा तो आपके ब्लॉग पोस्ट का ranking improve करेगा जो गूगल के फर्स्ट पेज में भी शो कर सकता है जिससे ब्लॉग पर ढ़ेर सारी Traffic आएगी।

3. ब्लॉगर सिर्फ गूगोए एडसेंस की मदद से कमाई करता है लेकिन इसके लिए गूगल से एडसेंस का अप्रूवल लेना पड़ता है तभी एड्स लगा के पैसा कमाया जाता है।

जब आप इन छोटी-छोटी चिंजो को इम्प्रूव करोगे तो एडसेंस का अप्रूवल आपको जरूर मिलेगा। अगर google adsense की जानकारी आपको नही है, तो ये आर्टिकल जरूर देखें। और google adsense से पैसा कैसे कमाएं? इसे भी देखें एडसेंस का अप्रूवल लेना आसान हो जाएगा।

Conclusion- Photo Ka Size Kam Kaise Kare

Blog post ke liye image ke size ko kaise kam kare in hindi आपने डिटेल में जाना इस पोस्ट में और मैं उम्मीद करता हूँ आपको जानकारी समझ मे आयी और आप इसे ब्लॉग पोएट या और भी कही इसे जरूर इम्प्लीमेंट या इस्तेमाल करेंगे। इस आर्टिकल से आपको सीखने को मिला कि ब्लॉग पोएट के लिए फ़ोटो का साइज कैसे कम करें।

ब्लॉगर की जरूरत है एडसेंस ये त ही पॉसिबल होगा जब आपका ब्लॉग में क्वालिटी होगा इसलिए छोटी-छोटी चिंजो पर केअर करना पड़ेगा और उसे इम्प्रूव करना होगा।

मैं उम्मीद करता हूँ इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी सीखने को मिली अगर आप चाहे तो इसे शेयर करके और लोगो की मदद कर सकते है photo size reducer, फ़ोटो की साइज काम करने को लेकर, तो इसे सोशल मीडिया की मदद से जरूर शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो कमेंट करके जरूर पूछें।

Share It

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका Readews वेबसाइट पर मेरा नाम है Abhishek Agrahari और मैं Readews.com वेबसाइट का Founder हूँ। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering को जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है।

Leave a Comment