Blogging क्यों छोड़ते है लोग इसका क्या कारण है

आज के इस पोस्ट हम बात करेंगे कि ऐसा क्या कारण होता है कि 100 में से लगभग 99 लोग 6 महीने में Blogging छोड़ देते है।
Internet पर यदि 100 लोग Blogging Start करते है, तो लगभग 6 महीने 99 लोग Blogging छोड़ देते है और केवल 1 ही Blogger Regular Blogging कर पाता है और Blogging में Success Achieve करता है। इसका क्या कारण है कि लोग Blogging में Success नही पाते है और Blogging छोड़ देते है।

स्टार्टिंग में जब कोई नया Blogger Blogging Join करता है, तो वह सोचता है कि Blogging के जरिये वो ढ़ेर सारा पैसा Earn कर लेगा जैसे कि बड़े-बड़े Bloggers करते है, लेकिन जब वो Blogging के जरिये कुछ भी पैसा Earn नही कर पाता है और उसके Blog पर कोई Traffic नही आता या उसका Post Rank नही होता है, तो वह Blogging को धीरे-धीरे छोड़ने लगता है और लगभग 6 महीने के बाद Blogging करना Stop कर देता है।

Blogging क्यों करें पहले ये जानते है-

Blogging के जरिये आप अच्छा खासा पैसा Earn कर सकते है ये तो ठीक है लेकिन आप पैसे पर ही Depend हो जाए ये नही ठीक है। आपको चाहिए कि आप एक अच्छे Blogger बने और आपके अंदर एक जुनून होना चाहिए कि आपके अंदर जो भी Talent है उसे पूरी दुनिया को दिखा सके।

Blogging एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिये आप अपने Talent को पूरी दुनिया के सामने रख सकते है और अपना नाम कर सकते है। जिस दिन से आप अपना Talent दुनिया को दिखाने के लिए Blogging करना Start करोगे उस दिन से आप उस रास्ते पर चल दोगे जिसपर आपको एक दिन जरूर Success मिलेगी और आप एक अच्छा Blogger बन जाएंगे।

On-Page SEO क्या है ?

 

Blogging करने के लिए इन Topics पर ध्यान रखें।

Content Marketing-

Content Marketing का मतलब होता है कि Content को अच्छी तरह से Write करना जिसे कोई भी visitor आसानी से समझ सके और User Friendly होना चाहिए जो कि Blogging के अंदर बहुत ज्यादा Important होता है।
जब आपको Content Marketing के बारे में अच्छी जानकारी होगी, तब आप एक अच्छा Content Write के सकते है, जो आपके Visitors/Readers को ज्यादा पसंद आएगा और आपके Blog पर ज्यादा से ज्यादा Traffic भी आने लगेगा।

इसे भी देखें :  All Blogger tutorial इसपर क्लिक करके आप Blogger से related सभी पोस्ट देख सकते है।

Social Media Marketing-

ज्यादातर लोग यह सोचते है कि Social Media Marketing का मतलब अपने Blogger पर Post किये Articles को Social Media Platforms पर Share करना होता है जिससे आपका Article Promote हो सके और आपके Blog पर ज्यादा से ज्यादा से Traffic आए।

But Real में ऐसा कभी नही होता है, आप चाहे तो खुद भी इसे Check कर सकते है। आप कितने भी Social Media Platforms पर अपने site को क्यों न Share कर दें फिर भी आपके ब्लॉग पर लगभग 100 या उससे भी कम Visitors ही आएंगे और आपके ब्लॉग को visit करेंगे इसका मुख्य कारण ये होता है कि ज्यादातर लोगों को Social Media Marketing के बारे में गलतफहमी होती है।

वास्तव में Social Media Marketing का मतलब यह होता है कि आप इस चीज़ को समझे कि लोगो का Interest किस Topic पर है, जिसको जिस टॉपिक में interest है उसे ही अपने Articles को Share करें न कि हर किसी को या हर Social Media Platforms पर।

Blogger.com क्या है ?

On-Page SEO

किसी भी Article पर सबसे ज्यादा Traffic Search Engine से ही आ सकता है क्योंकि Search Engine का उपयोग daily करोड़ो लोग करते है।
इसलिए जब आप किसी Article का On-Page SEO करते हो तब आपका Article Search Engine में अच्छी तरह से Perform करता है और किसी के द्वारा उस Topic से Related Article को Search करने पर आपका Article First Page में Show होता है जिससे आपके Blog पर ज्यादा से ज्यादा Traffic Increase होता है।

#abhiagrawal

Best 7 Responsive SEO Friendly and Mobile Friendly Blogger Template Free 2020 in Hindi
Blogger Dashboard क्या है ?

अपने क्या सीख ? Conclussion

आज के इस पोस्ट में आपने जाना कि बहुत से लोग जो Blogger पर अपना Blog बनाते है और पैसा कमाने की सोचते है पर कुछ ही दिनों में जब Blogger पर Traffic नही आता है, तो Blogging से ऊब जाते है और Blogging छोड़ देते है, जोकि यह गलत है कभी भी किसी काम को मन से करना चाहिए।

मैं उम्मीद करता हूँ कि यह Tutorial आपके के लिए उपयोगी साबित होगा और यदि आपको Blogging से Related कोई कोई भी समस्या या प्रश्न है, तो जरूर Comment Box में पूछें और साथ ही यदि आपके पास मेरे लिए कुछ सुझाव हो, तो जरूर बताएं

धन्यवाद,

Share It

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका Readews वेबसाइट पर मेरा नाम है Abhishek Agrahari और मैं Readews.com वेबसाइट का Founder हूँ। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering को जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है।

Leave a Comment