अपने Blog को Google Search engine में कैसे Add करें

इस Tutorial में हम आपको बताएंगे की Search Engine Listing क्या है ? Blogger Blog को Search Engine में List कैसे करे इसकी पूरी जानकारी हिंदी में।

जब आप ब्लॉग बनाते हो और अपने ब्लॉग पर अच्छे आर्टिकल पब्लिश करते हो, तो बात आती उसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक कैसे पहुँचाये तो इसके लिए आपको सर्च इंजन में अपने साइट को ऐड करना होगा जिससे आपका पोस्ट लोगों तक पहुँचे।

Blogger पर view लाने के लिए और Readers तक अपने पोस्ट पहुंचाने के लिए Blog के Author को कुछ अतिरिक्त कार्य करना पड़ता है। जैसे search engine optimization मुख्य है लेकिन इसके लिए आपको पहले सर्च इंजन में अपने साइट को ऐड करना होगा।
Search Engine यही कार्य करता है की वो हमारे post को readers तक पहुंचता है। Search Engine को अपने Blog के बारे में बताना पड़ता है मतलब अपने Blog को Search Engine में लिस्ट करना पड़ता है और वो कैसे करते है चलिए जानते है इस ट्यूटोरियल में।

Search Engine Listing क्या होता है?

इंटरनेट पर आज किसी भी टॉपिक पर बहुत सारे आर्टिकल मौजूद है इसी लिए गूगल सर्च इंजन इसपर ज्यादा काम करता है जब कोई विजिटर टॉपिक सर्च करता है, तो गूगल उसके किये जो सबसे उपयोगी जानकारी होता है उसे ढूंढ के पहले शो कराता है।

अब बात यह है कि search engine ये जानकारी कहाँ से लाता है ? search engine को यह जानकारी खुद blog का author उपलब्ध करवाता है।

Blog authors के द्वारा Post की गई जानकारी (Blog URL) को search engine index करके इन सभी जानकारी को क्रमानुसार सूची बना लेता है।

इन Blog URL को Search Engine द्वारा Index करना ही Search Engine Listing कहलाता है।

इसे भी देखें :  All Blogger tutorial इसपर क्लिक करके आप Blogging से related सभी पोस्ट देख सकते है।

Blogger Blog को Search Engine में Add करने की पूरी जानकारी Step-by-Step

Step 1.

Blogger.com पर जाएं और अपने गूगल एकाउंट से Login करें। इसके लिए आप अपने उसी Gmail Id और password का इस्तेमाल करें जिससे अपने अपना Blogger पर Blog बनाया है।

Step 2.

Blogger पर Log in करने के बाद आपके सामने Blogger Dashboard खुल जाएगा। यहाँ आपके बाएं तरफ Setting का option दिख रहा होगा उसपर क्लिक करें।

Step 3.

Setting option पर क्लिक करने के Blogger Setting खुल जाएगा तब आप Basic सेटिंग पर क्लिक करें।

अपने Blog को Google Search engine में कैसे Add करें
Step 5.
अब आपके सामने Privacy Setting खुल जाएगी यहाँ आपको दो विकल्प मिलेंगे इन दोनों को Yes कर दें और Save changes पर क्लिक करके Save कर दें।
अपने Blog को Google Search engine में कैसे Add करें

अब आपका ब्लॉग सर्च इंजन में ऐड हो चुका है इसका रिजल्ट होगा कि कुछ दिनों में गूगल आपके ब्लॉग पोस्ट को एनालिसिस करेगा और सर्च इंजन के रिजल्ट में आटोमेटिक शो करेगा जिससे आपके साइट पर विजिटर आएंगे।

अपने क्या सीखा? Conclusion

इस Tutorial में अपने जाना कि Search Engine Listing क्या हैं और Blogger ब्लॉग के URL को Search engine में कैसे Index किया जाता है इसकी पूरी जानकारी अपने हिन्दी मे जाना। जब बात आती है अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल में कैसे रैंक करें तब ज्यादा जरूरी हो जाता है यह तरीका क्योंकि बिना इसे इनेबल किये आपके ब्लॉग पोस्ट को गूगल एनालिसिस नही कर पाता है।

इसलिए यह जानकारी बहुत जरूरी था की अपने Blog को Google Search Engine में कैसे Add करें और इसे इनेबल करना कैसे करें। गूगल सर्च इंजन से रिलेटेड जो भी कंफ्यूशन है आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है।
मैं आशा करता हूँ आपके लिए यह पोस्ट उपयोगी होगा और आप जरूर अपने ब्लॉग में इस सेटिंग को इनेबल करेंगे। आप इस पोस्ट को उन लोगों को जरूर शेयर जो ब्लॉगिंग कर रहे है और इसको लेकर परेशान है।
Share It

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका Readews वेबसाइट पर मेरा नाम है Abhishek Agrahari और मैं Readews.com वेबसाइट का Founder हूँ। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering को जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है।

Leave a Comment