How to earn money from google – गूगल से पैसे कैसे कमाएं Google एक सर्च इंजन है जहाँ आपको किसी भी सवाल का जवाब या इनफार्मेशन मिल जाता है जिसे हम रोज के कामों लिए इस्तेमाल करते है।
ये जानकर आप हैरान होंगे कि आप घर बैठे गूगल से पैसा कमा सकते है, जी हाँ आपने सही सुना गूगल पैसा कमाने का एक अच्छा रास्ता है जरूरतमंदों के लिए। गूगल ज्ञान का भंडार होने के साथ-साथ पैसा कमाने का भी एक अच्छा माध्यम भी है।
- पैसा कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाएं?
- Google Web Stories kya hai- गूगल वेब स्टोरीज बनाने की पूरी जानकारी
Top 5 tips and tricks to make money from Google in hindi. Google search engine ज्ञान का भंडार है सर्च इंजन का प्रयोग हम कभी न कभी किसी जानकारी या सवाल का जवाब जानने के लिए किये होंगे और हमेशा करते है। और यह आपको satisfied answer भी मिल जाते है और यदि सही answer नही मिले तो उसके लिए भी आपके पास अलग अलग वेबसाइट्स मिल जाते है देखने के लिए।
गूगल आपको मौका देता है घर बैठे पैसा कमाने का, बस इसके लिए आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसकी जानकारी न होने के कारण आज हजारो लाखों लोग गूगल पर सर्च करते है google se paisa kaise kamaye. इसकी जानकारी होने से आज लाखो लोग इससे पैसा earn भी कर रहे है।
मैंने decide किया कि घर बैठे गूगल से पैसा कमाने के 5 आसान तरीकों के बारे में आपको बताऊँ। तो चलिए जानते है Google se paisa kamane ka tarika in Hindi को।
How to earn money from google – गूगल से पैसे कैसे कमाएं
गूगल से पैसा कमाना आसान है लेकिन इसके लिए आपको ये जानकारी होनी चाहिए और इसमें थोड़ा smart और hard work करना पड़ेगा जिसको मैंने आजमाया है। इस आर्टिकल में हम यही सीखेंगे की गूगल से पैसा कैसे कमाएँ? जिसका मुझे अनुभव है और जिन तरीकों को मैंने आजमाया है उसे यहाँ ओर बताया है।
1. Blogging
2. Youtube
3. Referral Program
4. Google Adsense
5. Google Play Store
1. Blogging
Blogger एक प्लेटफार्म है ब्लॉग बनाने का जो गूगल का एक प्रोडक्ट है मतलब गूगल में बनाया है। यह मौका देता है फ्री ब्लॉग बनाके पैसा कमाने का। इसके लिए आर्टिकल लिख कर ब्लॉग पर पब्लिश करना होता है, जिसे ब्लॉगिंग कहते है।
- Blogger Par Google Web Stories Kaise Banaye in Hindi?
- Blogger में Custom Permalink URL क्या है और इसे कैसे बनाएं?
Google से ऑनलाइन पैसा कमाएं के लिए ब्लॉगिंग आज के समय में एक बेहतरीन तरीका है, जिसे हर कोई करना चाहता है लेकिन पूरी जानकारी न होने से वो छोड़ देते है, पर यहीं जो इसे अपना profession बनाना चाहता है वो इसमें success हो जाता है। आप एक job करके जितना पैसा कमाते हो उससे कई गुना ज्यादा आप ब्लॉगिंग करके पैसा earn कर सकते हो।
ब्लॉगिंग का मतलब है कि Blogger.com पर एक blog बनाना और इसपर ढ़ेर सारे आर्टिकल लिखकर पब्लिश करना और गूगल एडसेंस से पैसा कमाना। एक बार ब्लॉगिंग में success हिने के बाद आप महीने में लाखो रुपये काम सकते है। चलिए नीचे जानते है Blogging से पैसा कैसे कमाएँ।
ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाते है?
1. ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए आपको चाहिए एक ब्लॉग मतलब Blogger.com पर आपको एक blog create करना होगा जो फ्री होता है।
2. Blog की customization पर ध्यान देना होगा मतलब ब्लॉग के लिए एक अच्छा-सा Responsive, Adsense Friendly, Mobile Friendly Template लगाना होगा जिसके look अच्छा दिखें।
3. Blog पर पब्लिश करने के लिए आपको आर्टिकल लिखना पड़ेगा, जो unique हो मतलब सबसे हटकर किसी का कॉपी नही करना है। आर्टिकल लिखकर पब्लिश करें।
4. ब्लॉग पोस्ट को हमेशा SEO करके पब्लिश करें जिससे आपके पोस्ट पर अच्छा ट्रैफिक आये। seo मतलब search engine optimization.
5. Blog के लिए आपको Contact us, About us, Terms and condition और Privacy Policy का पेज क्रिएट करके पब्लिश करना होता है।
6. ये सब करने के बाद आप elligible हो जाते है Google Adsense के लिए तब आपको ब्लॉग के लिए गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेना होता है।
7. Google adsense का Approval मिलने के बाद आप ब्लॉग पर ads लगा के इससे पैसा earn कर सकते है। यह जड़ डिफिकल्ट नही है मैंने इसे detail में बताया जिससे आपके मन में कोई सवाल न रहे है।
Blogging को और अच्छे से जानने के लिए और बेहतर जानकारी के लिए इसे देखें।
Free Blogging Course and Tutorial
2. Youtube
यूट्यूब आज के समय में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला entertaing प्लेटफार्म है। जहाँ लाखो करोङो की संख्या में लोग इसे विजिट करते है। यूट्यूब पे भी आप किसी पर्टिकुलर चीज को या अपने सवालों को सर्च करके ढूंढ सकते है और मनोरंजन के लिए कॉमेडी वीडियो, मूवी, सांग, स्टोरी देख सकते है।
यूट्यूब भी गूगल का प्रोडक्ट है, ब्लॉगर की तरह। आप पैसा कमाने के लिए यूट्यूब का मदद ले सकते है। यूट्यूब आपको opportunity देता है यूनिक कंटेंट वीडियो अपलोड करके उसमे एड्स लगाके पैसा कमाने का।
- Blog post me dusre post ka link kaise add kare?
- Blogger ki har post me author profile box kaise add kare?
हजारो लाखो की संख्या में लोग यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर उसे मोनेटाइज करके उससे लाखो रुपये काम रहे है। जिसमे से कुछ क्रिएटर जैसे carry minati, गौरव चौधरी(technical guruji), भुवन बाम, आशीष चंचलानी ये सब बहुत लोकप्रिय और फेमस यूटूबर है।
चलिए जानते है गूगल से घर बैठे पैसा कमाने का तरीका यूट्यूब के माध्यम से detail में।
Youtube से पैसा कैसे कमाएँ
1. यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए यूट्यूब पर एक चैनल आपको क्रिएट करना होगा। जिसे बनाने के लिए आपको Gmail Id की जरूरत होगी फिर आप आसानी यूट्यूब चैनल बना सकते है।
2. चैनल क्रिएट करने के बाद आपको यूट्यूब पर कुछ महत्वपूर्ण सेटिंग्स को सही तरीके से कस्टमाइज करने होगा जैसे चैनल के लिए एक अच्छा और यूनिक नाम रखना होगा, यूट्यूब चैनल का एक अच्छा सा प्रोफाइल फोटो लगाना होगा, चैनल आर्ट के लिए फ़ोटो लगाना होगा और चैनल का के बायो में कुछ जानकारी लिखना होगा।
3. जिस टॉपिक के लिए आपने चैनल बनाया है उसी से रिलेटेड आपको अच्छा और यूनिक वीडियो कंटेंट बना के अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना है।
4. ये सब करने के बाद आपके चैनल पर 1000 subscriber और 4000 घंटे वाच वीडियो टाइम होना जरूरी है। जिसके बाद ही आप अपने वीडियो को मोनेटाइज करने लिए elligible होंगे जिससे पैसा कमा सकते है।
5. मोनेटाइज का मतलब होता है वीडियो में एड्स लगाना। जब गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है तो आपको एड्स लगाना होता है आप के यूट्यूब वीडियो में।
6. 1000 subscriber और 4000 घंटे वाच टाइम होने के बाद और Google adsense का approval लेना है इसे लिए गूगल एडसेंस में जाके चैनल का लिंक सबमिट करना है।
7. कुछ दिन के अंदर आपको अप्रूवल रिक्वेस्ट का रिप्लाई आएगा जिसमे अप्रूवल मिला कि नही दिखेगा। अप्रूवल मिलके के बाद आप अपने वीडियो को मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते है।
अब आप समझ चुके है कि यूट्यूब पर एक चैनल बना के आसानी से गूगल से घर बैठे पैसा कैसे कमाया जाता है? how to make money online with google for free
3. Referral Program
Referral Program मतलब किसी पर्टिकुलर चीज को प्रमोट करके पैसा कमाना है। जैसे कोई app है वी आपको मौका दे रहा है कि उसे शेयर करें और कोई व्यक्ति आपके लिंक से उसे डाउनलोड करके रजिस्टर करता है तो उसे पैसा मिलता है।
ठीक इसी तरह गूगल आपको मौका देता है पैसा कमाने का। आज के डिजिटल समय लोग ऑनलाइन पैसा ट्रांसक्शन कर रहे है जिसमें Google Pay का इस्तेमाल बहुत जादे लोग कर रहे है। गूगल पे एक पेमेंट मेथड एप्पलीकेशन है जिससे ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने, मोबाइल रिचार्ज करना जैसे कामों को लोग कर रहे है।
तो चलिए जानते है गूगल पे से पैसा कैसे कमाएँ जो गूगल आपको Opportunity देता है कि Google pay के लिंक को अपने द्वारा सेंड करें और वो व्यक्ति पहला ट्रांजक्शन करता है, तो आपको लगभग 150 रुपये पर रेफरल मिलेगा।
Google Pay से पैसा कैसे कमाएँ
1. गूगल पाय स्टोर से Google Pay डाउनलोड करें इसके लिए डाउनलोड पर क्लिक करें। फिर उसे अपने बैंक एकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
2. Add bank करने लिए अपने बैंक को ATM Card के माध्यम से बैंक एड करें। अब आपका गूगल पे रेफरल के लिए रेडी है।
3. गूगल पे के main screen में सबसे नीचे जाइये वहाँ आपको Referral का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करें अब वहाँ आपका रैफरल करने का लिंक मिलेगा उसे किसी तरीके से आप शेयर कर सकते है जैसे whatsapp, message, facebook chat, email शेयर करें।
4. जिसे आपने शेयर किया उनके फ़ोन में उसी लिंक से अप्प डाउनलोड करिये और उसके रजिस्टर्ड बैंक मोबाइल नम्बर से लॉगिन करें और बैंक एड करिये।
5. अब उससे आपको पहले ट्रांसक्शन करना है तभी आपको रेफरल का पैसा डेबिट होगा इसके लिए आप उस व्यक्ति के गूगल पे से कुछ पैसा ट्रांसफर करने को बोलिये।
6. कुछ देर में आपको रेफरल का पैसा ओके एकाउंट में आ जाएगा।
आब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा करके कितना पॉस कमा सकते है ये तो बेकार का आईडिया है, तो मैं आपको उदाहरण के माध्यम से बताता हूँ।
यदि आप 1 व्यक्ति को अपने रेफरल लिंक से 150 कमाते हो, तो यदि आप daily bases पर 5 को करते हो, तो आपको 150×5= 750 हो गया ऐसा आप 1 मंथ करते हो तो, 750×30=22500 रुपये आप महीने का काम सकते है।
यदि आप daily 1 करते हो, तो 150 और महीने का 150×30=4500 आप कम सकते हो कम से कम अपना खर्च निकल सकते हो।
4. Google Adsense
गूगल एडसेंस एक ऐसा तरीका है पैसा कमाने का जिसे आज के समय में सबसे आसान मन जाता है। मतलब आप ब्लॉग या यूट्यूब चैनल की मदद से आसानी से एड्स दिख के पैसा कमा सकते है। और जितने नए ब्लॉगर या यूटूबर होते है वो गूगल एडसेंस का ही सहारा लेते है।
गूगल आपको मौका देता है फ्री ब्लॉग बनाके या यूट्यूब पर फ्री चैनल क्रिएट करके पैसा कमाने का लेकिन इसके लिए आपको जरूरी है रेगुरल रहना तभी आपको इसमें सक्सेस मिलेगा मतलब आपको धैर्य रखना होगा।
गूगल एडसेंस से पैसा कैसे कमाएँ
Make money from google. गूगल एडसेंस की मदद से आप 3 तरीकों से पैसा कमा सकते है, जिसमे ब्लॉगिंग, यूट्यूब और एप्लीकेशन। इस सभी के लिए आपको Elligible होना होगा गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए।
ब्लॉग बनना बहुत आसान है जिसे मैंने ऊपर बताया है उसे ध्यान से देखें और ब्लॉग क्रिएट और यूट्यूब से कमाने के लिए चैनल बनाये यूट्यूब पर।
अब आपको दोनों पर ही यूनिक और इंटरेस्टिंग कंटेंट डालना होगा। ब्लॉग पर आर्टिकल की तरह और यूट्यूब पर वीडियो की तरह। जब आपके ब्लॉग और यूट्यूब पर अच्छा ट्रैफिक आएगा टैब आप गूगल एडसेंस के अप्रूवल का रिक्वेस्ट करना होगा। जैसे ही आपको अप्रूवल मिलता है वैसे आप एड्स लगा के पैसा earn कर सकते है।
Same आपको एप्लीकेशन के लिए भी करना पड़ेगा इसे नीचे detail में जानते है।
5. Google Play Store
यदि आप एक एप्प डेवलपर है, तो आपके ये काम इजी है लेकिन ये काम अन्य लोगो के लिए थोड़ा डिफिकल्ट है क्योंकि इसमें कोडिंग की भी जरूरत होती है। या आप किसी वेबसाइट से अपना एप्लीकेसशन बना सकते है कुछ पैसा पे करके।
एप्पलीकेशन बना के पैसा कमाना मतलब आपको पहले कोई एप्प बनाना होगा तब उसे गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश करना होगा। और गूगल एडवर्ड की मदद से पैसा earn के सकते है।
चलिए detail में जानते है।
Google Play Store से पैसा कैसे कमाएँ
1. सबसे पहले एप्प डेवेलप करना होगा जो आप किसी ट्रस्ट वेबसाइट से कर सकते है।
2. उसे गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश करना है और उसके लिंक को कॉपी करके जितना हो सके आपको उतना इसे शेयर करना जितने अधिक लोग इसे डाउनलोड करते है उतना आपके लिए अच्छा है।
3. अब आप गूगल एडवर्ड की मदद आपके एप्पलीकेशन में एड्स लगा सकते है जिससे आपकी earning start हो जाएगी।
आपने आपने सीखा ? Conclusion
How to make money from Google easily in Hindi. मतलब घर बैठे गूगल से पैसा कैसे कमाएँ इसे तरीको के बारे में आपने जाना जो बहुत ही आसान है। गूगल से पैसा कमाने का 5 तरीका मैंने आपको बहुत आसान भाषा मे बताया है और मुझे उम्मीद भी है कि आपको ये समझ आया।