Google account kya hai aur google account kaise banaye

आज का पोस्ट हर उस व्यक्ति के लिए जानना जरूरी है जिसके पास एक Smart Phone है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको Google account kya hota hai और Gmail Id कैसे बनायें? इसके बारे में detail में बताने वाला हैं। Gmail ID kaise banaye?

आपके लिए जानना इसलिए जरूरी हो जाता है क्योंकि आज मोबाइल फ़ोन में कोई भी काम है, तो उसके लिए Gmail id आवश्यकता सबसे पहले होती हैं। जैसे:- किसी चीज पर account create करना, play store से aap install करना एयर भी ऐसे कार्य है जो Gmail Id के बिना नही हो सकता है इसलिए आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि Gmail Id kya hai और Gmail Id kaise banaye?

जीमेल आईडी आपका आपका ऑनलाइन एड्रेस है जिसको बनाना बेहद जरूरी और उपयोगी है। एक जीमेल आईडी से आप कई काम कर सकते है जैसे कि ऊपर कुछ को आपने जाना लेकिन कुछ ऐसे भी काम है, जो आपके स्टडी से रिलेटेड होते है जैसे किसी फॉर्म को भरते समय gmail id को भी fill up करना होता है जिससे उस फॉर्म के द्वारा जारी किया गया कोई भी नोटिफिकेशन आपको मिल जाए।

Gmail id के कारण ही आप इस समय blogging करके पैसा भी कमा सकते है इसकी जानकारी बस आपको चाहिए इसके लिए इसे देखें। आज यूट्यूब पर भी यदि आप वीडियो देखना चाहते है, तो आपको पहले gmail password से लॉगिन करना होगा ऐसा कंपल्सरी नही है लेकिन लॉगिन करने के बाद आपका सारा डेटा जीमेल एकाउंट में सेव हो जाता है जिसे बाद में देख सकते है, अपनी activity को

Google Account की पूरी जानकारी

जब हम नया स्मार्ट फ़ोन, टेबलेट या लैपटॉप लेते है तो उसमें हमें अपने E-mail id और password से लॉगिन करना होता है, जिसके लिए हमें एक google account in hindi मतलब gmail id की जरूरत पड़ती है क्योंकि इन डिवाइस में कोई भी एक्टिविटी करने के लिए जीमेल की आवश्यकता होती है जैसे- जब हम play store से कोई app Install करना चाहते है, तो Gmail Id से लॉगिन होना जरूरी होता है तभी हम अपने जरूरी apps को Play Store से install कर पाते है।

Google account की मदद से आप गूगल की कई सारे सर्विसेस का इस्तेमाल कर सकते है। google की services में video calling aap जो google duo है, youtube, mail service मतलब आप किसी documents, image, massages को किसी अन्य व्यक्ति को भेज सकते है और ये सब google account की बिना असंभव है। गूगल ड्राइव, गूगल मैप्स, गूगल प्ले म्यूजिक, गूगल फ़ोटो, प्ले स्टोर ये सब गूगल आपको प्रोवाइड करता है और इसका एक्सेस देता है सिर्फ एक google account के कारण।

अब आप सोच रहे होंगे कि google account क्या है? इसके क्या-क्या लाभ है? तो देर किस बात की आइए जानते है की google account क्या है? और आप इसका उपयोग कैसे कर सकते है?

गूगल एकाउंट क्या है- What is google account

Google account को हम कह सकते है कि यह एक username और password होता है जिससे हम इसे एक्सेस कर पाते है जो सिर्फ गूगल के कारण संभव है। एक गूगल एकाउंट मतलब username और password से आप गूगल के जितने सर्विसेस है उनका एक्सेस पा सकते है और उसे इस्तेमाल भी कर सकते है। गूगल खासतौर पर आपको सारी free service उपलब्ध करवाता है जिन्हें आप आसानी से और बिना किसी डिफिकल्टी के आराम से उपयोग कर सकते है।

Google जानता है कि उसके service को कौन-कौन इस्तेमाल कर रहा है। google servive आपसे गूगल account इसलिए बनवाता है कि वो अपने users के बारे में detail जान सके।

दरअसल गूगल चाहता है की किसी भी यूजर को हर प्लेटफार्म पर अलग-अलग आईडी न बनाना पड़े सिर्फ एक आईडी से ही गूगल के सारे सर्विस का इस्तेमाल कर पाए। कई बार यूजर अलग-अलग जगह जैसे facebook, instagram पर आईडी क्रिएट करते है और पासवर्ड भूल जाते है, लेकिन google account ये नही चाहता है। गूगल आपको मौका देता है एक आईडी क्रिएट करने के लिए जिससे आप किसी भी प्लेटफार्म पर इसकी मदद से login या signup कर सकते हो।

Google Account बनाने के लिए क्या लगता हैै?

google account बनाना जितना आसान है उतना ही यह खुद के लिए पर्सनल है मतलब आपको खुद की कुछ निजी जानकारी को fill up करना होता है तब गूगल आपको एक एकाउंट प्रोवाइड करता है। वो निजी जानकारी आपके सुरक्षा और डेटा की सेफ्टी के लिए लेता है, जो जरूरी और महत्वपूर्ण है।

Google par account kaise banaye के लिए आपको अपनी कुछ निजी जानकारी देनी पड़ती है जिसे नीचे detail में हमनें आपको बताया है जसे देखें और अपना गूगल एकाउंट बनाएं।

Name गूगल आपका ओरिजिनल नाम चाहता है मतलब कोई यूजर यदि अपना गूगल एकाउंट बना रहा है, तो उसे अपना रियल नाम ही डालना चाहिए।

Mobile Number google account create in hindi के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर चाहिए जो वेरिफिकेशन होने के लिए एक करंट टाइम में एक one time password (OTP) सेंड करता है।

Date of birth यहाँ जो यूजर अपना एकाउंट क्रिएट कर रहा है उसका Date of birth भी अनिवार्य होता है, तो आपका date of birth भी जरूरी है एकाउंट बनाने के लिए।

Country आदि इन सारी जानकारी को गूगल verify कर लेता है और यूजर को एक नया username और password दे दिया जाता है लेकिन password को user अपने अनुसार ही कुछ भी रख सकता है। तब हम कह सकते कि Google username और password को google account कहते है।

अब आप जान चुके है कि गूगल एकाउंट क्या है? लेकिन अब मैं आपको बताऊंगा की इसके क्या-क्या फायदे है?

Google Account बनाने से होने वाले फायदे

1. Google id का सबसे प्रमुख लाभ Android फोन sign in करना है। ऐसा करने से आप android फ़ोन में playstore से किसी भी apps को install कर सकते है। और सबसे जरुरी बात यह है कि यदि अपने एक बार google id बना लिया है तो आप उस google id से lifetime के लिए किसी भी कार्य को कर सकते है।

2. इसका एक और अच्छा फायदा यह है कि आप google drive में google account की सहायता से आप अपने photo/image को रख सकते है जिसे आप कभी भी ओपन करके देख पायगे और आपका image कभी delete भी नही होगा। google drive में आप 16GB data सेव कर सकते है।

3. इसके जरिये आप google की mail सर्विस का उपयोग कर सकते है। mail service मतलब की आप किसी document, image, massages आदि को भेज सकते और प्राप्त कर सकते है।

4. यदि आपको किसी topic पर लिखना पसन्द है और आपको उस topic के बारे में अच्छा ज्ञान है, तो आप उसे google id के द्वारा पूरी दुनिया में अपने उस topic के बारे बात सकते है। इसके लिए आपको Blogger के माध्यम से एक free में blog/website बनाना पड़ता है।

इसे भी देखें :  All Blogger tutorial इसपर क्लिक करके आप Blogging से related सभी पोस्ट देख सकते है।

अब आप google account के सभी फायदे जान चुके अब मैं आपको बताऊंगा की google account कैसे बनाते है तो चलिए जानते है।

गूगल एकाउंट कैसे बनाएं- How to create google account

google account kaise banta hai. अभी आप जान चुके है कि Google Account kya hai लेकिन इसको जानने से कुछ नही होता है, आपको ये जानना जरूरी है कि Google Account kaise banaye? तब आप अपना एक Gmail Id बना सकेंगे। तो चलिए जानते कि Gmail Id kaise banaye?

Step: #1
Google account बनाने ले लिए आप किसी भी browser को खोले और search bar में gmail.com search करे।

Step: #2
फिर निचे create a new account पर क्लिक करे और जरुरी जानकारी भरें। सबसे पहले अपना First Name और Last Name लिखें।

Step: #3
उसके बाद username लिखे जो सबसे अलग हो फिर एक मजबूत password अपने से चुनकर लिखें।

username और पासवर्ड को याद रखे या किसी डायरी में लिख ले जिससे कभी भूल न क्योकि Username और password की सहायता से ही google account में sign in किया जाता है।

Step: #4
अब बाकी जानकरी लिखे अपना date of birth, अपना लिंग(Male or female) और अपना mobile number लिखे इसके बाद अपने देश का नाम जैसे India लिखे

इसके नीचे Next पर क्लिक करें

Step: #5
इसके बाद आपके सामने google account की Terms and Condition खुलेगी यदि आपका मन है तो इसे पढ़ सकते है या नही फिर नीचे I Agree के बटन पर क्लिक करें।

Step: #6
Google account की शर्तों को स्वीकार कएने के बाद आपको अपने गूगल एकाउंट को आपने नंबर से verify करवाना है इसके लिये मोबाइल नंबर लिख Continue के बटन पर क्लिक करें।

Step: #7
अब गूगल आपके मोबाइल पर sms द्वारा एक Verification code भेजेगा जिसे आप इस बॉक्स में लिखकर Continue पर क्लिक करें।

Step: #8
अब आपका google account बन चुका है अब इसकी सहायता से आप गूगल द्वारा निर्मित Products जैसे, Gmail, YouTube, Blogger, Drive, आदि सेवाओं में अपने google account का इस्तेमाल कर सकते है।

आपने क्या सीखा? Conclusion

इस Lesson में Google Account kya hai in hindi को आपने detail में जाना जो मेरे लिए आपको जानकारी देना जरूरी था। अच्छी बात ये है कि गूगल एकाउंट कैसे बनाएं के साथ-साथ आपने इसकी कुछ नई जानकारी को भी जाना जैसे गूगल एकाउंट के क्या-क्या फायदे है, गूगल क्या है और कैसे बनाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि जानकारी आपको अच्छी लगी और साथ आपको समझ भी आ गया है।

Google Account कैसे बनाया जाता है? को लेकर अब आपके मन मे सायद कोई प्रश्न नही बचा होगा यफी फिर भी कोई प्रश्न आपके मन में है, तो आप बेशक मुझसे कमेंट करके पूछ सकते है जिसका जवाब मैं जल्दी से आपको दे दूंगा।
मुझे उम्मीद है कि यह Lesson आपके लिए उपयोगी साबित होगा यदि और कोई इसकी जानकारी चाहता है आपके पहचान में तो आप इसे शेेेयर करके गूगल एकाउंट की जानकारी हिंदी में उसे दे सकते है साथ ही इससे आप मुझे support कर सकते है।
Share It

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका Readews वेबसाइट पर मेरा नाम है Abhishek Agrahari और मैं Readews.com वेबसाइट का Founder हूँ। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering को जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है।

Leave a Comment