Instagram Account Kaise banaye in Hindi- इंस्टाग्राम पर एकाउंट कैसे बनाया जाता है

Instagram account kaise banaye in Hindi शायद आप इंस्टाग्राम क्या है? के बारे में जानते हो, लेकिन अभी-भी कुछ ऐसे लोग है जिन्हें इंस्टाग्राम के बारे जानकारी नहीं है कि इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे बनाये या इंस्टाग्राम कैसे चलाते है हिंदी में।

तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको How to create Instagram Account in Hindi– (Instagram Account kaise banaye in Hindi) को detail में बताने वाला हूँ।

इंस्टाग्राम क्या है और कैसे चलाएं इसकी पूरी जानकारी हिंदी में

इंस्टाग्राम आईडी कैसे बनाएं को लेकर कुछ यूजर बहुत ज्यादा  परेशान होते है क्योंकि इंस्टाग्राम एप्प उनके लिए बिल्कुल नया होता है। और कुछ यूजर इंस्टाग्राम का उपयोग कैसे करें ये नही जानते है और हमेशा सर्च करके इसे देखते है, तो आज मैं आपको instagram account login guideline hindi me देने वाला हूँ।

इंस्टाग्राम एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जो अपनी फ़ीचर्स के कारण इतना फेमस है। ये यूज़र्स को तब और attract करता है जब कोई यूजर इसपर एकाउंट बना लेता है क्योंकि एकाउंट बनाने के बाद इसके सारे फ़ीचर्स को जानने के बाद यूजर समझ जाता है कि इंस्टाग्राम किस प्रकार का सोशल मीडिया प्लेटफार्म है और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से अलग है।

तो चलिए बिना देर जानते है इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे बनाएं? Instagram id kaise banaye in hindi लेकिन जानने से पहले मैं आपको शार्ट में बताना चाहूंगा कि आज आपको क्या-क्या जानने और सीखने को मिलेगा।

इंस्टाग्राम एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको जानना जरूरी है कि इंस्टाग्राम क्या है तभी आप जान पाएंगे कि इंस्टाग्राम किस तरह बनाया जाता है। तो अब मैंने इसे शार्ट में बता दिया है अब बारी आती है कि इसे detail में आपको बताया जाए कि कैसे बनाया जाता है इंस्टाग्राम एकाउंट?

1. इंस्टाग्राम क्या है- What is Instagram in Hindi?

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेफॉर्म है ठीक जैसे- Facebook, Twitter और Youtube है। इन सभी social media platform से यह बहुत अलग है और एक interesting सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इंस्टाग्राम पर आज लगभग 1 billion से भी ज्यादा लोग इसे डाउनलोड करके इसपर अपना Instagram Login Id banaya hai बना चुके है और इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। इंस्टाग्राम पर बढ़ती यूजर की संख्या का कारण है इसके फ़ीचर्स जो अब और भी ज्यादा attractive हो गए हैं।

इंस्टाग्राम में कुछ ऐसे भी फ़ीचर्स है जो बिल्कुल Facebook और whatsapp में मौजूद है। ये फ़ीचर्स इस प्रकार है- लाइक और कमेंट फीचर, instagram stories features, notification, short video ऐसे ही कुछ और फ़ीचर्स है जो whatsapp और facebook में भी है।

इंस्टाग्राम पर आप किसी यूजर को फॉलो कर सकते है जैसे फेसबुक में किसी यूजर friend बनाया जाता है। और वो यूजर आपको follow back लर सकता है या कोई व्यक्ति आपको फॉलो करे तो आप उसे follow back कर सकते है। ऐसा करने आप दोनों आपस मे जुड़ सकते है और बातें भी कर सकते है।

2. इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे बनाये- Instagram Account Kaise banaye in Hindi

Instagram Account kaise banaye यह जानना आपको बहुत जरूरी हो जाता है, जब आप decide करते हो कि आपको इंस्टाग्राम यूज़ करना है। इंस्टाग्राम पर एकाउंट बनाना बहुत आसान है आप बिल्कुल आसानी अपना इंस्टाग्राम आईडी बना सकते है एयर इससे बहुत लोगो से जुड़ सकते है।

तो चलिए बिना समय बर्बाद किये जानते है कि इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे बनाया जाता है हिंदी में। लेकिन पहले instagram par new account बनाने को शार्ट में समझते है फिर इसे detail में मैं आपको बताउँगा।

1. Download Instagram.

2. Mobile no. या Email option का चयन करें।

3. OPT दर्ज करें।

4. Full name और password दर्ज करें।

5. Date of Birth डालें।

6. Next button पर tap करें।

आपका एकाउंट तैयार है। लेकिन अब इसे detail में जानते है कि Instagram par ID kaise banaye in Hindi.

Step 1- Download Instagram apk form Google Play Store

सबसे पहले इंस्टाग्राम एप्प अपने एंड्राइड या iOS मोबाइल में डाउनलोड करें और उसे Install करें। यह बहुत आसान है इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं एयर सर्च करके उसे डाउनलोड करें।

Step 2- Open Instagram App and select option for register in instagram

इंस्टाग्राम एप्प को Download करने के बाद उसे ओपन करें और Instagram Account बनाने के लिए अब आपको तीन ऑप्शन दिया जाएगा।

1. Facebook Option

यदि आप Facebook Social Media Platform का इस्तेमाल करते है, तो आप Facebook की माध्यम से Instagram Account बना सकते है, जिसे बाद में कभी-भी फेसबुक एकाउंट के माध्यम से लॉगिन भी कर सकते है।

2. Email Id Option

आप Google Account मतलब अपने Email Id के माध्यम से इंस्टाग्राम एकाउंट क्रिएट कर सकते है, Email Id के माध्यम से इंस्टाग्राम एकाउंट बनाने के लिए Email Option पर क्लिक करें।

3. Mobile Number Option

यह ऑप्शन ज्यादातर लोगों को अच्छा लगता है और इसी माध्यम अपना इंस्टाग्राम एकाउंट बनाते है। Mobile number से इंस्टाग्राम आईडी बनाना भी आसान है इसके लिए आप Phone Option पर क्लिक करें।

Instagram Account Kaise banaye in Hindiमतलब यदि आप Email Id से इंस्टाग्राम एकाउंट बनाना चाहते है, तो email के ऑप्शन पर क्लिक करें, यदि आप मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम एकाउंट बनाना चाहते है, तो Phone के ऑप्शन पर क्लिक करें या Facebook से इंस्टाग्राम आईडी बनाना चाहते है, तो Facebook ऑप्शन को चुने।

Step 3. Enter OPT

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें OPT दर्ज करना है ये OPT आपके मोबाइल नंबर पर या email id पर इंस्टाग्राम के द्वारा भेजा जाएगा इसे दर्ज करें और next button पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

Step 4. Enter Your Full Name and Strong Password

अलग पेज बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसमें आपको एक strong password का चयन करके ढलान होता है जिसे कोई भी न जान सके। तो लगे पेज में अपना full name और password को दर्ज करें और नीचे दिए गए next बटन कर क्लिक करें।

Step 5. Enter Your Date of Birth

अन अपका एकाउंट लगभग बनने वाला है। लगले पेज आपको अपना date of birth डालना है, आप इस बात का ध्यान रखे कि आपको अपना सही date of birth ही डालना है। बहुत लोग ओसे होते है कि अपना date of birth age छिपाने के लिए गलत डालते है लेकिन आप ऐसा बिल्कुल न करें।

Step 6. Tap Next button

Date of Birth डालने के बाद next बटन पर क्लिक करें अब अपका एकाउंट बन चुका है अब आपको कुछ फेमस यूज़र्स के id को follow करने का ऑप्शन आएगा जिसे आप पसंद करते हो उसे आप फॉलो करो।

Congratulation ! अब इंस्टाग्राम पर आपका एक professional एकाउंट बन गया है और आप इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे बनाया जाता है भी जान चुके है। और आप समझ होंगे कि इंस्टाग्राम पर एकाउंट बनाना कितना आसान है।

3. Computer में Instagram account कैसे बनाएं?

कंप्यूटर के माध्यम से इंस्टाग्राम एकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ अलग नही करना पड़ेगा। इंस्टाग्राम का वेब वर्जन मतलब इसका website भी मौजूद है। आपको कंप्यूटर के किसी ब्राउज़र में instagram type करके सर्च करने है इसके बाद इंस्टाग्राम के official site पर जाएं।

अब आपके सामने वही ऑप्शन आएगा जो Mobile के Android Instagram app में दिया था। आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इंस्टाग्राम एकाउंट बना सकते है।

आपने क्या सीखा? Conclusion

Intagram Tutorial लेख पढ़ने के बाद आपको समझ आया होगा कि Instagram Account kaise banaye in Hindi और मुझे उम्मीद है कि आप इंस्टाग्राम पर अपना एकाउंट बना चुके होंगे। इंस्टाग्राम लॉगिन एकाउंट बनाने के लिए आपको जानना होगा कि इंस्टाग्राम क्या है इसीलिए पहले मैंने आपको इसे बताया। इस लेख को  बताने के बाद मैं पूरे यकीन के साथ कह सकता हूँ कि इसे detail में समझ गए होंगे।

इंस्टाग्राम पर यह लेख जिसमे बताया गया है कि इंस्टाग्राम पर एकाउंट कैसे बनाया जाता है हिंदी में यदि इसपर आपकी कोई राय या कोई प्रश्न है, तो मुझसे comment करके जरूर पूछे मैं आपके सवालों का जवाब जरूर दूँगा।

यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे social media के माध्यम से अपने दोस्तों और जरूरतमंदों को जरूर शेयर करें और उन्हें भी instagram par account kaise khole बताएं। मिलते है अगले पोस्ट में किसी लिंक के साथ तब तक के लिए- bye!

Share It

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका Readews वेबसाइट पर मेरा नाम है Abhishek Agrahari और मैं Readews.com वेबसाइट का Founder हूँ। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering को जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है।

Leave a Comment