Google Adsense kya hai in Hindi गूगल एडसेंस क्या है और कैसे काम करता है

How to make money online. ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके के बारे में बात करें तो गूगल एडसेंस एकमात्र आसान तरीका होता है नए ब्लॉगर और यूटूबर के लिए जो Google Adsense sign up करके अच्छा google adsense earning कर सकते है।

आज के समय में अधिकतर लोग सर्च करते है ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाता है, उन्हें सबसे अच्छा और विश्वशनीय तरीका मिलता है google adsense in Hindi जो बहुत अच्छा रास्ता है। Online पैसा कमाने के लिए और तो और पैसा कमाने लिए सबसे ज्यादा google adsense का ही इस्तेमाल सब लोग करते है।

अगर आपको जानकारी नही है कि Google adsense in Hindi क्या है? और यह काम कैसे करता है तो हमारे इस पोस्ट की मदद से आपको बहुत सहायता मिलने वाला है क्योंकि आज इस पोस्ट में आपको Google Adsense की पूरी जानकारी हिंदी में बताया है।

एक नया ब्लॉगर या यूटूबर परेशान होते है Google adsense के बारे में जानने के लिए क्योंकि वो चाहते है पैसा कमाना और जो इस बात को जानने के लिए इच्छुक होते है, वही गूगल एडसेंस के महत्व को समझते है क्योंकि google adsense की पूरी जानकारी होने से आज लाखो ब्लॉगर या यूट्यूबर अच्छा खासा पैसा गूगल से घर बैठे कमा रहे है।

चलिए एक trustable platform google adsense की बारे में अच्छे से जानते है कि गूगल एडसेंस क्या है और यह कैसे काम करता है। गूगल एडसेंस की पूरी जानकारी हिंदी में जानने के बाद आप पूरी तरह Google Adsense in hindi के expert हो जाएंगे जो आपको Online तरीके से पैसा कैसे कमाएँ को आसान बना देगा।

इस सारे टॉपिक्स को आज detail में जानेंगे जिससे आपको Google adsense kya hai aur kaise kaam karta hai? की पूरी जानकारी हो जाए और आप आसानी से घर बैठे पैसा कोसे कमाएँ के तरीकों को जान पाएं। तो चलिए जानते है गूगल एडसेंस के बारे में।

1. Google Adsense क्या है?

Google Adsense गूगल का advertisement program है, जो किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रोमोट करने के लिए एक उचित वेबसाइट को चुनता है और उसे ads दिखाने का अप्रूवल देता है। इन एड्स को दिखाने के लिए गूगल एडसेंस वेबसाइट owner को पैसा देता है जिसे make money online कहते है।

गूगल एडसेंस खास ब्लॉगर और यूटूबर के लिए काम करता है। एडसेंस सभी क्रिएटर को मौका देता है कि पैसा कमाने का मतलब कोई यूजर अपना ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बना के ओरिजिनल कंटेंट अपलोड करता है, तो उसकी eligibilty गूगल एडसेंस चेक करता है और एड्स दिखाने का अप्रूवल देता है जिसका रिक्वेस्ट ब्लॉगर या यूटूबर करता है तब।

गूगल एडसेंस एक अच्छा और आसान तरीका है online paisa kamane का जिसका बहुत सारे लोग फायदा ले रहे है। आप भी ले सकते है लेकिन इसके लिए आपको स्टार्ट करना होगा ब्लॉगिंग यदि आपको नही पता blogging kaise kare तो ये पोस्ट जरूर देखें और आज ही ब्लॉगिंग स्टार्ट करें और ब्लॉगिंग में अपना कैरियर कैसे बनाएं जानें।

2. Google Adsense कैसे काम करता है?

गूगल एडसेंस सिम्पली उन साइट्स को चेक करता है, जो एडसेंस का अप्रूवल लेने लिए रिक्वेस्ट करते है। गूगल चाहता है साइट पर अपलोड कंटेंट ओरिजिनल हो, seo किया गया हो और सबसे बड़ी बात ब्लॉग का डिज़ाइन अच्छा दिखें। गूगल उन्ही साइट्स को एडसेंस का अप्रूवल देता है, जो एड्स रेडी टेम्प्लेट का इतेमाल करते है साथ ही जो टेम्पलेट मोबाइल फ्रेंडली और रेस्पॉन्सिव हो।

जब कोई ब्लॉगर या यूटूबर गूगल एडसेंस के अप्लाई करता है, तो गूगल ये सारे काम करने के बाद उनको अप्रूवल देता है। अब यूजर गूगल एडसेंस का इस्तेमाल करके एड्स लगा सकते है अपने साइट पर या यूट्यूब वीडियो को मोनेटाइज कर सकते है। जिसके बाद कोई विजिटर एड्स देखता है और क्लिक करता है, तो उसके कारण आपका revenue generate होता है और आपकी earning होती है।

सिंपल भाषा गूगल एडसेंस किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रोमोट करता है और वो कंपनी इसके लिए गूगल एडसेंस को पैसा देता है। अब बात आती है गूगल एडसेंस डायरेक्ट प्रोडक्ट प्रोमोट नही कर सकता है इसलिए ब्लॉगर और यूट्यूब को इसका चांस देता है। तब ब्लॉगर इसका अप्रूवल लेते है और उसकी एड्स को अपने ब्लॉग पोस्ट या यूट्यूब वीडियो में लगा के प्रोडक्ट को प्रोमोट करते है। जिसका पैसा ब्लॉगर और यूटूबर को मिलता है।

3. Google Adsense एकाउंट कैसे बनाएं?

Google Adsense account kaise create kare. तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिससे आसानी से एडसेंस अकाउंट क्रिएट कर पाएंगे। गूगल एडसेंस एकाउंट क्रिएट करने लिए आपको वेबसाइट या यूट्यूब चैनल जरूर है तभी आपका एडसेंस एकाउंट क्रिएट हो सकता है अन्यथा ये पॉसिबल नही है।

तो सबसे पहले आपको चाहिए कि आप एक यूट्यूब चैनल या फिर ब्लॉग बनाये और उसपर ओरिजिनल और यूनिक कंटेंट अपलोड करें जब आपका साइट एललीजिबले होगा एडसेंस के लिए तो एकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको कुछ दिन में गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा।

तो चलिए जानते है How to create adsense account in Hindi– गूगल एडसेंस एकाउंट कैसे बनाएं? और समझते है इसकी मुख्य बातों को जो एक ब्लॉगर और यूटूबर के लिए जरूरी है।

Step 1. Open Browser and search google adsense

सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर में किसी ब्राउज़र खोले और उसमें सर्च बार में google adsense search करके उसे ओपन करें।

Step 2. Google Adsense Signup

साइट ओपन करने के बाद एडसेंस एकाउंट बनाने के लिए Signup का बटन दिखेगा इसपर क्लिक करें और ओपन करें।

Step 3. Fill Blank Details

सबसे पहले आपको कुछ डिटेल भरना होगा। पहले वाले blank area में आपको अपने साइट या अपने यूट्यूब चैनल का लिंक एंटर करना है। दूसरे में ईमेल एड्रेस डालना है।

Get helpful adsense info at that email address में आपको Yes और No का ऑप्शन दिखेगा किसी एक का चयन करें।

Step 4. Save And Continue

निचे Save And Continue का ऑप्शन है इसपर क्लिक करें अब गूगल एडसेंस का टर्म्स एंड कंडीशन का पेज ओपन होगा इसे पढ़ें और I Agree का बटन पर क्लिक करके terms and condition को agree करें।

इसके बाद payment address का पेज ओपन होगा इसमें अपनी जरूरी जानकारी और एड्रेस को लिखें और इसके बाद सबमिट करें।

कुछ दिन बाद गूगल एडसेंस की टीम आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के परफॉमेंस को चेक करेगा और उसी के आधार पर आपको एडसेंस का अप्रूवल देगा। कुछ दिन के बाद आपको गूगल एडसेंस की तरफ से email आएगा जिसमें पता चलेगा कि आपका रिक्वेस्ट अप्रूव हुआ या रिजेक्ट।

गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद अपने यूट्यूब वीडियो को मोनेटाइज करके मतलब एड्स लगा के पैसा कमा सकते है और या फिर ब्लॉग के एडसेंस एकाउंट बनाया है, तो ब्लॉग पोस्ट में गूगल के एड्स लगाके पैसा earn कर सकते है।

4. Google AdsOense से पैसा कैसे कमाएँ?

गूगल एडसेंस से पैसा कमाने के तरीके को 100% ब्लॉगर और यूटूबर इस्तेमाल करते है, जो स्टार्ट करते है ब्लॉगिंग में कैरियर बनाने के लिए और यूट्यूब में। गूगल एडसेंस आपकी जरूरत को पूरा करता है लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करना होगा और पेशेंस रखना होगा।

गूगल एडसेंस आपको कई तरीके से मौका देता घर बैठे पैसा कमाने का जिसमें गूगल से पैसा कैसे कमाएँ मुख्य बात है। तो कौन-कौन सा आसान तरीका है जिसको फॉलो करके लोग अच्छी earning कर रहे है चलिए जानते है।

Google adsense से पैसा कमाने का तरीका

मुख्यतः गूगल एडसेंस दो प्लेटफार्म में ज्यादा कारगर है जिसको सभी लोग पसंद करते है और इसका इस्तेमाल भी करता है। ये प्लेटफार्म का Blogger और Youtube जिनको डेतैइल में समझने के लिए आपको Blog kya hai आर्टिकल पढ़ना होगा। तो चलिए जानते है Blogger और youtube से पैसा कैसे कमाएँ।

1. Blogger से पैसा कैसे कमाएँ?

ब्लॉगर जो गूगल का ही बनाया एक प्लेटफार्म है जिसपर आप फ्री में ब्लॉग बना सकते है, एक domain name खरीदकर (जैसे .com domain name) और इसपर आपको Content लिखकर रेगुलर अपलोड करना होता है जैसे अभी आप आर्टिकल पढ़ रहे है।

ब्लॉग बनाने के बाद आर्टिकल पब्लिश करें और आपके ब्लॉग की elligible होने के बाद आप गूगल एडसेंस के लिए request दाल सकते है जिसका रिप्लाई कुछ दिन में email के माध्यम से आता है।

गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद आप ब्लॉग पोस्ट में विज्ञापन लगा सकते है और इसी विज्ञापन का आपको पैसा मिलता है, जिसका 100% में से 60% पैसा आपको मिलता है और 40% पैसा गूगल एडसेंस का terms and condition होता है, जो काट लेता है।

2. Youtube से पैसा कैसे कमाएँ?

Same यूट्यूब का भी earning structure है आपको यूट्यूब पर चैनल बनाना है और उसपर ओरिजिनल और यूनिक वीडियो कंटेंट अपलोड करना है। जब आप elligible हो जाते है गूगल एडसेंस के लिए तो अप्लाई करिये एडसेंस के लिए।

अप्रूवल मिलने के बाद अपने यूट्यूब वीडियो को मोनेटाइज करके मतलब विज्ञापन लगा के पैसा कमा सकते है, जो आज के समय में डिफिकल्ट नही है।

5. Google Adsense से संबंधित कुछ परिभाषाएं

गूगल एडसेंस में कुछ ऐसे टॉपिक या इंफोर्मेशन्स है जिनकी जानकारी सायद आपको न हो इसलिए इसी टॉपिक को हम डिटेल में जानते है। जैसे गूगल एडसेंस में CPC क्या है, CTR क्या है और Impression क्या है, ये सब मुख्य बातें है जिनको जानना बेहद जरूरी है।

चलिए गूगल एडसेंस के बारे में जानते है कुछ खास बातें या कह सकते है इससे संबंधित परिभाषाएँ।

CPC (Cost Per Click) Kya Hai in Hindi

CPC का फुल फॉर्म है Cost Per Click होता है, जो डायरेक्ट आपको बता रहा है जितनी बार कोई एड्स पर क्लिक होगा विसिटोर्स के द्वारा उतना आपका Revenue बनेगा मतलब पैसा बनेगा। यह खास तौर पर बैनर एड्स के लिए use होता है।

ब्लॉग पब्लिशर इसके लिए गूगल एडसेंस में बैनर एड्स बनाते है और उसे ब्लॉग में उसका कोड जोड़ते है जिससे ब्लॉग के हर पोस्ट में बैनर एड दिखता है। हर ब्लॉगर एक अच्छे कीवर्ड का इस्तेमाल करना चाहते है जिसका CPC high और compition कम हो जिससे उनकी अच्छी कमाई एडसेंस से हो पाए।

CTR (Click Through Rate) kya hai in Hindi

CTR का फुल फॉर्म Click Through Rate होता है। यह सिम्पली विजिटर द्वारा देखे गए एड्स और उसपर क्लिक्स को एनालिसिस करता है जिससे revanue जनरेटे होता है।

सिंपल भाषा में कहे तो विजिटर द्वारा देखे गए एड्स पर Total Impression से उसपर टोटल कितनी बार क्लिक्स आया है, तो इसे CTR कहते है।

यह दोनों ही एक ब्लॉगर के लिए इम्पोर्टेन्ट है, यही ऐसे फॅक्टर हैं जिनसे आपकी अच्छी-खासी earning होती है। तो हमेशा कोशिश करें इनका रेट बढ़ाने का आगे आने वाले आर्टिकल्स में इन्हें detail में जानेंगे।

6. Google Adsense से कितना पैसा कमा सकते है?

गूगल एडसेंस एक अच्छा और बेहतरीन रास्ता है पैसा कमानें का क्योंकि आपको मौका देता अनगिनत पैसा कमाने का लेकिन इसमें आपको मेहनत करना होगा और धैर्य रखना होगा तभी यह संभव है। बहुत से लोग इस प्रश्न को सर्च करते है कि गूगल एडसेंस से कितना पैसा कमा सकते है, तो इसका सीधा सा answer है जितना आप चाहे क्योंकि गूगल एडसेंस आपको आपके मेहनत का पैसा दे रहा है।

जितनी अच्छी आपके काम का परफॉमेंस होगा रिजल्ट उतना ही अच्छा मिलेगा। कहते है न कि कर्म का फल मीठा होता है और आपको अपना कर्म करना है फल की चिंता आप मत करो ये आपके मेहनत के साथ स्मार्ट वर्क पर डिपेंड है, तो इसका ध्यान रखें।
जब आप एक ब्लॉग में सफलता पा लेते हैं, तो आगे आप और भी ब्लॉग बना सकते है और उससे और भी पैसा कमा सकते है, तो बस आपको स्मार्ट वर्क पर ज्यादा फोकस करना होगा जिसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारी की जरूरत है, आप हमारे द्वारा बनाये Free Blogger Course को ओपन करके देख सकते है और blogging का A to Z देख और पढ़कर सारी जानकारी को ले सकते है। Free Blogging Course इस लिंक पर क्लिक करके आप ओपन कर सकते है।

7. Google Adsense से पैसा कैसे आता है?

यह एक अच्छा प्रश्न है कि गूगल एडसेंस से कमाया हुआ पैसा कैसे मिलता है? आपके जानकारी के लिए बात दूँ की गूगल एडसेंस आपको UAS Dollar में पैसा देता है। तब प्रश्न आता है कि डॉलर हम कैसे ले सकते है क्योंकि भारत में तो रुपय चलता है, तो इसके लिए एक कंपनी है जिसका नाम है Paypal इसका काम है Dollar को रुपय में convert करके आपके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करने का।
सिंपल में समझते है गूगल एडसेंस से जो भी earning होता है उसको आप Paypal account की मदद से इसे रुपय में कन्वर्ट करके बैंक में ट्रांसफर कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको Paypal Account की जरूरत होती है जिसके लिए आपको इसके official web3site Paypal.com पर विजिट करके एकाउंट क्रिएट करना होता है।

8. Google Adsense पर मेरी राय जिससे पैसा कमाना आसान होगा

गूगल एडसेंस से पैसा कमाने के लिए एक्सपर्ट वाला एक्सपीरियंस नही जरूरी होता है मैं मानता हूँ कि कोई भी नई ब्लॉगर या यूटूबर आसानी से पैसा कमा सकते है एडसेंस की मदद से लेकिन इसके कुछ सही डिरेक्सशन है जिनको आप फॉलो करेंगे तो सफलता जल्दी मिलेगी।
मेरी सलाह है कि आप blogger पर अपना ब्लॉग बनाये या youtube पर अपना चैनल बनाएं इससे पहले डिसाइड करें एक Niche मतलब टॉपिक की जिसमें आपको लगता है कि आप कंटेंट बना सकते है। Niche सेलेक्ट कण्व के बाद Content बनाना स्टार्ट करें और इसे अपलोड करें।
जब आप गूगल एडसेंस की elligible हो जाएं तो एडसेंस के लिए अप्लाई करें और अप्रूवल मिलने के बाद एड्स लगाए और इससे पैसा कमाएँ। देखिए कहना आसान है लेकिन करना थोड़ा मुश्किल फिर भी आप कर सकते है यदि आपके मन में कुछ करने की चाह है।

आपने क्या सीखा? Conclusion

Google Adsense kya hai in Hindi के इस ट्यूटोरियल में आपको जानने को मिला इसकी डेप्थ के बारे में जैसे गूगल एडसेंस से पैसा कमाएँ क्योंकि लोग आज के समय मे online paisa kamane ka tarika ढूंढ रहे है जिसमे google adsense best tarika है। गूगल एडसेंस कैसे काम करता है को जानने के बाद आप समझ सकते है गूगल एडसेंस कितना किफायती और बेहतरीन है।
गूगल एडसेंस अच्छा अवसर देता है पैसा कमाने क्योंकि आज ऑनलाइन का जमाना है और सब ऑनलाइन पर डिपेंड भी है इसी कारण से आज हम google adsense ki jankari को लेके आये है। जिसमे गूगल एडसेंस कैसे काम करता है और google adsense se paisa kaise kamaye? एक गूगल एडसेंस एकाउंट कैसे बनाये? को जानने के बाद आसानी से घर बैठे आप पैसा कमा सकते है।
गूगल एडसेंस के बारे में जानकारी को लेकर अगर आपके मन में कोई प्रश्न है जिसको लेकर आप परेशान है, तो कमेंट करके आओ मुझसे जरूर पूछे मैं आपके सवालों का जवाब जरूर दूँगा। यदि आपको ये जानकारी अच्ची लगी तो इसे सपोट करने के लिए जातुर शेयर करें सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद से जिससे google adsense ki jankari ब्लॉगर और यूटूबर तक पहुँच सके।
Share It

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका Readews वेबसाइट पर मेरा नाम है Abhishek Agrahari और मैं Readews.com वेबसाइट का Founder हूँ। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering को जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है।

Leave a Comment