Blog post me custom permalink url kya hai in Hindi? पर्मालिंक ब्लॉग पोस्ट के लिए एक बहुत बड़ा seo फ़ैक्टर होता है, लेकिन इस बात का ध्यान अक्सर बहुत से ब्लॉगर नही देते है, जो ब्लॉग के लिए SEO बेहद जरूरी है। Custom permalink का use करने से ही कोई आर्टिकल गूगल पर रैंक करता है क्योंकि पर्मालिंक ही गूगल को आपके आर्टिकल के बारे में detail देता है किब ब्लॉग पोस्ट किस विषय पर customize किया गया है।
Custom permalink kya hai in Hindi और इस्तेमाल करने की पूरी जानकारी के साथ ही कुछ और भी टॉपिक्स के बारे में बताया है क्योंकि जिससे कस्टम पर्मालिंक को बनाने में परेशानी का सामना अल्को न करना पड़े।
Custom permalink add करने को जानने से पहले आपको समझना होगा कि Permalink क्या है? तभी पोस्ट का सही पर्मालिंक चयन कर सकते है। इसलिए आज के Tutorial में Custom Permalink क्या है? और साथ ही Blog Post में Custom URL कैसे Add करते हैं? इसकी पूरी जानकारी आप जानेंगे।
Permalink kya hai- पर्मालिंक क्या होता है?
Internet पर Websites द्वारा जितना भी पोस्ट Share किया जाता है उन सभी का एक URL होता है ठीक इसी प्रकार ब्लॉग पर प्रकाशित पोस्ट का भी एक URL होता है, जिसे Permalink कहते है।
Blogger और WordPress में पोस्ट लिखते समय Title के according ही permalink स्वयं से add हो जाता है लेकिन यह Search Engine के Friendly नही होता है। और तो और इसे सर्च इंजन बिल्कुल पसंद नही करता है। यही कारण है जिससे पोस्ट गूगल में rank नही कर पाता है और ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आना मुश्किल हो जाता है जो improve करने का chances बहुत कम हो जाता है।
वहीं Automatic Generate Permalink के बजाय आपको Custom Permalink का उपयोग करना चाहिए जो ज्यादा पठनीय है और Search Engine द्वारा पसंद भी किया जाता है और ये आपके पोस्ट को Rank करने में भी मददगार होता है।
Custom permalink kya hai in Hindi- कस्टम पर्मालिंक क्या होता है?
किसी Blogger के द्वारा चुने गये URL को custom permalink कहते है मतलब जब किसी Blog Post का URL, Blog के Author द्वारा स्वयं बनाया जाता है, तो इसे Custom Permalink कहा जाता है।
ब्लॉग पोस्ट का url कितना बड़ा हो यह एक blogger ही तय करता है। Automatic Generated URL को Blogger और WordPress खुद generate करता है लेकिन यह गूगल और विजिटर दोनों के approach से ठीक नही होता है।
- Google Web Stories kya hai- गूगल वेब स्टोरीज बनाने की पूरी जानकारी
- Blogger Par Google Web Stories Kaise Banaye in Hindi
जो ब्लॉगर custom permalink का उपयोग करते है, उन्हें ये पता होता है कि कस्टम पर्मालिंक सर्च इंजन की नजर में भले ही छोटा होता है, लेकिन ये बिल्कुल स्पष्ट होता है जिसे गूगल और व्यूअर दोनों read कर सकते है। सर्च इंजन हमेशा कस्टम पर्मालिंक मतलब छोटे और स्पष्ट URL को हमेशा पसंद करता है जिसका फायदा यह है की आपका आर्टिकल गूगल पर रैंक कर सकता है। चलिए बिना देर किए अब जानते है कि Custom Permalink कैसे बनायी जाती है।
Custom Permalink बनाते समय इन बातों का ध्यान रखें-
कस्टम पर्मालिंक गूगल की नजरों में एक important resource है आपके ब्लॉग पोस्ट के लिए इसलिए पर्मालिंक को बनाना एक बड़ा काम होता है।
लेकिन यह काम beginner के लिए थोड़ा डिफिकल्ट लगता है कि कस्टम पर्मालिंक बनाते समय क्या ध्यान रखना चाहिए। यह काम मैं आपके लिए बहुत आसान बनाया है। इन बिंदुओं पर ध्यान दें:-
- आपको प्रत्येक पोस्ट का Permalink Add करना होगा मतलब सिर्फ एक बार में एक ही Post का Custom URL बना सकते है।
- Custom Permalink बनाते समय आप सिर्फ Alphabets (a, b, c, z…) और Numbers (1, 2, 3…) का ही इस्तेमाल करें और कोशिश करें number की आवश्यकता न आये।
- Special Characters में आप सिर्फ Dash(-) और Underscore ( _ ) का ही इस्तेमाल करें।
- कस्टम पर्मालिंक बनाते समय ब्लॉग पोस्ट के focus keyword का ही इस्तेमाल करें जो टाइटल और मेटा डिस्क्रिप्शन में किया है।
- Custom Permalink बनाते समय आप कोशिश करें कि URL का चयन कम शब्दों में हो उसमे कोई अतिरिक्त शब्दों का इस्तेमाल न करें।
- कस्टम पर्मालिंक में unnecessary word का इस्तेमाल न करें जैसे complete-guide, full-guide, 2022-in-hindi ऐसे words को गूगल पसंद नही करता है।
मैं इस 6 points को बेहतर कस्टम पर्मालिंक बनाने के लिए आपके साथ साझा किया है इसका जरूर उपयोग करके कस्टम पर्मालिंक बनाये।
Custom permalink kaise banaye in Hindi- ब्लॉग पोस्ट में कस्टम पर्मालिंक कैसे बनाएं?
ब्लॉग के किसी एक पोस्ट में कस्टम पर्मालिंक का प्रयोग मतलब कस्टम पर्मालिंक कैसे लिखें या बनाएं। यह सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है जानना एयर खासकर यह पोस्ट के seo का part है, तो इसकी सही जानकारी को जानना बेहद जरूरी है।
नीचे आपको कस्टम पर्मालिंक पोस्ट में कैसे ऐड करें को लेकर डिटेल में साथ ही step bye step बताया है इसे फॉलो करें और अपने पोस्ट में इम्पलीमेंट जरूर करें। चलिए जानते है Blog post me custom permalink kaise lagaye?
Step: #1
सबसे पहले आप Blogger.com पर जाए और अपने गूगल एकाउंट से लॉगिन करें। लॉगिन करने के लिए आप अपने उसी Gmail ID और Password का इस्तेमाल करें जिससे अपने Blogger पर Sign in किया है
Step: #2
ब्लॉगर पर Login करने के बाद आपके सामने ब्लॉगर डैशबोर्ड खुल जाएगा। अगर आपका एक से ज्यादा ब्लॉग है, तो आप अपना Blog select करें।
Step: #3
अब आपके सामने Blog Specific Dashboard Open होगा जहाँ ऊपर New post का option दिख रहा होगा उसपर क्लिक करें। अब आपका Post Editor Open हो जाएगा।
Step: #4
अब आप Post Editor में अपना पोस्ट लिखकर तैयार कर लें फिर पोस्ट को पब्लिश करने से पहले Post Editor के दायें तरफ में Post settings का option होगा और उसे ओपन करें। वहाँ पर पर्मालिंक के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step: #5
अब आपके सामने Permalink Box Open होगा और वहाँ Custom Permalink के Option पर क्लिक करें और अपने पसंद का URL लिखकर Done करें।
बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक Blogger Post में Custom Permalink Add कर दिया है और आप जान चुके है ब्लॉग में कस्टम पर्मालिंक क्या है और कैसे बनाएं आप इसी प्रकार अन्य पोस्ट का भी Custom URL लिख सकते है।
आपने क्या सीख ? Conclusion
Custom Permalink kya hota hai in Hindi? अभी तक आपको detail में मैंने बताया जिसे आप समझ गए होंगे। permalink blog post का एक बहुत बड़ा factor SEO और गूगल की नजर में होता है, इसलिए आज मैंने decide किया क्यों custom permalink के बारे में पूरी जानकारी सभी को दी जाए और मैंने ये आर्टिकल लिखकर publish किया है, तो अब आपको permalink क्या होता है और कस्टम पर्मालिंक कैसे ऐड करें के बारे में समझ आ गया होगा।
Custom Permalink kaise add kiya jata hai? इस सवाल को लेकर अक्सर हर नए ब्लॉगर परेशान रहते है और सोचते भी है कि क्या होता है पर्मालिंक इसीलिए आज मैंने इस आर्टिकल को खास आप सभी के लिए लेके आया हूँ।
Blogger Blog Post में Custom Permalink URL कैसे Add किया जाता है। इन सभी विषयों के बारे में आपने बहुत अच्छे तरीके से जाना वो भी पूरी जानकारी Step-by-Step हिन्दी में।
- घर बैठे गूगल से पैसा कैसे कमाएँ- Google Se Paisa Kamane Ka Asan Tarika
- Blogger में Custom Permalink URL क्या है और इसे कैसे बनाएं
मैं उम्मीद करता हूँ कि यह Tutorial आपके के लिए उपयोगी साबित होगा और यदि आपको Blogging से Related कोई भी समस्या या प्रश्न है, तो जरूर Comment Box में पूछें और साथ ही यदि आपके पास मेरे लिए कुछ सुझाव हो, तो जरूर बताएं। मिलते है अगले आर्टिकल में