Blogger Par Google Web Stories Kaise Banaye in Hindi

ब्लॉग पर Google Web Stories से organic traffic लाने का सबसे अच्छा और सिंपल तरीका है क्योंकि यहाँ सिर्फ एक blogger story create करके आर्टिकल का लिंक शेयर कर सकते है जिससे आपके ब्लॉग पर ऑडिएंस विजिट करेगा।

ऐसे में Blogger Ke liye Google Web Stories Kaise Banaye in Hindi की जानकारी होनी जरूरी है अगर आपको blogger par google web stories kaise banaye जानना और सीखना है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। यहाँ आपको डिटेल में ब्लॉगर पर गूगल वेब स्टोरीज बनाने की जानकरी दी है।

Create blogger google web stories in hindi के लिए समझना होगा कि Google Web Stories क्या है? कहाँ दिखता है? और कैसे बनाया जाता है? इसके लिए web stories kya hai? जरूर देखें यहाँ ब्लॉगर वेब स्टोरीज बनाने की पूरी जानकारी हिंदी सीखेंगे।

चलिए अब बात करते है ब्लॉगर गूगल वेब स्टोरीज कैसे बनाया जाता है? जिससे ब्लॉग पर भर-भर के ट्रैफिक लाएं।

Blogger Google Web Stories Kya Hai in Hindi

Web Stories Google का एक feature है, जिसे गूगल ने लांच किया है और वेब स्टोरीज कोई भी कंटेंट क्रिएटर बना के blogger और wordpress दोनों के लिए पब्लिश कर सकता है। आप इस फीचर को गूगल के main page में देख सकते है।

यह एक visual storytelling formate है जिसे user view करके देख सकता है। यह Instagram और Youtube के stories feature की तरह है मतलब गूगल में भी story देखने को मिलता है।

यहाँ आपको शार्ट में वेब स्टोरीज की जानकारी मिली अगर आपको डिटेल में जानना है WebStories kya hai- A to Z Guide तो इसके लिए वेब स्टोरीज इसको क्लिक करके जरूर देखें।

चलिए अब जानते है ब्लॉगर पर वेब स्टोरीज कैसे बनाएं हिंदी में जानकारी को और गूगल से भर-भर के ट्रैफिक लाएं अपने ब्लॉग पर।

Blogger Par Google Web Stories Kaise Banaye in Hindi

Blogger में web stories create करने के लिए अलग से एक platform website develop किया गया है जिसकी मदद से गूगल वेब स्टोरीज बनाया जाता है। चुकी ब्लॉगर गूगल का product है ऐसे में हम ट्रस्ट कर सकते है।

Blogger पर web story बनाने के लिए Make Stories करके एक website है जो ठीक वर्डप्रेस के web stories plugin की तरह काम करता है।

Blogger Par Google Web Stories Kaise Banaye in Hindi

अगर आपको wordpress पर web stories कैसे बनाये जानना है? तो इसे पढ़ें और plugin की मदद से wordpress web stories create करना सीखें।

यहाँ भी आपको एडिटिंग के लिए dashboard मिल जाता है। चलिए इसे डिटेल में समझे कि make stories पर account कैसे क्रिएट करें नीचे बताये steps को फॉलो करें और ब्लॉगर के लिए वेब स्टोरी बनाना सीखें।

Step 1.

सबसे पहले Make Stories वेबसाइट को गूगल में सर्च करके ओपन करें और signup for free बटन दिखेगा क्लिक करके google account से अपना एकाउंट क्रिएट करें, जो बहुत सिंपल है।

AVvXsEgAPVyt jMqHtbh5InaMSHM3xRk0 MN9o1Vc jjzHEVK4MkD0UTpVqwHXW13TMjxw5yp2XUXH8VTKWdnvlTffJe3hk60kT i0uaORB5H 6VuEEdevijFwm9kCAtPxZuq0JT 0fR jVr UPERoLfTe65sTQw4bLgVL k6BRSHglqbyCHS1M Do=s320

Step 2.

फिर डायरेक्ट आप Make Stories के डैशबोर्ड में पहुँच जाएंगे। यह डैशबोर्ड ठीक wordpress की web stories plugin वाले डैशबोर्ड की तरह दिखेगा।

Step 3.

Left side में ऊपर Create New Story का ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करें। यहाँ स्टोरी क्रिएट करने के लिए editor section मिल जाता है जहाँ से स्टोरी को ज्यादा-से-ज्यादा attractive बना सकते हो।

AVvXsEgamRUlm8Krfp5etHHuBufGtvlT0Iu6kSYvK8razAYQwr5mz7kY6HJldBmaHx 2X0OQ58oqZ6MPFuAstDBApspy30HwC1O7HneQq9 V7IUmcyN7

यहाँ आपको सीरियल में Background, Template, Text, Layers, Media Library सभी प्रकार के tools मिल जाते है जिससे blog के लिए एक बेहतरीन story बनाने में काफी मदद मिलती है, ऊपर इनको शार्ट में बताया है।

Step 4.

इन सभी tools की मदद से एक अच्छा story create करें और काम से कम एक story में 6 से 7 page का इस्तेमाल करें मतलब 6 से 7 pages का ही story create करे।

Blogger Par Google Web Stories Kaise Banaye in Hindi

Create करने के बाद simply इसका preview देख सकते है। preview देखें कुछ कमी लगे तो उसे improve करें फिर publish के बटन पर क्लिक करके इसे पब्लिश करें।

Make Stories Website Dashboard Information- मेक स्टोरीज डैशबोर्ड की जानकारी

Make stories एक मात्र साइट है जो blogger के लिए google web stories बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसके dashboard की जानकारी होना जरूरी है तभी web stories create hindi करके इसे अपलोड कर सकते है।

Make stories एक free service प्रोवाइड करता है स्टोरी को डिज़ाइन और अपलोड करने के लिए साथ ही इसमें ढ़ेर सारे tools मौजूद होते है जिससे एक attractive story बनाने में काम आता है।

लेकिन इसका सही नॉलेज ही एक बेहतर स्टोरी बनाने के मदद करेगा इसलिए नीचे बताये गए टॉपिक मेक स्टोरीज डैशबोर्ड की जानकारी को पढ़े और जानें। नीचे Make Stories Dashboard का Image दिया है इसे टॉपिक वाइज जानते हैं।

Blogger Par Google Web Stories Kaise Banaye in Hindi

1. Create New Stories Option

Dashboard के सबसे पहले ही Create New Story का ऑप्शन मिल जाता है यहाँ से Story को क्रिएट किया जाता है। सिम्पली इसपर क्लिक करने के बाद edtior section खुलता है जहाँ story edit करने के लिए और इसे attractive बनाने के लिए ढ़ेर सारे tools मिल जाते है।

Make stories के editor section की पूरी जानकारी को भी आगे के headings में डिटेल में बताया है जरूर पढ़ें और सीखें।

2. Stories Option

ये dashboard का main page होता है। जब आप story create करेंगे तो सभी stories की लिस्ट यहाँ दिखाई देगी। मतलब जितने stories आप क्रिएट करोगे blogger के लिए सभी इस main page दिखेंगे।

यहाँ से story पर डायरेक्ट click करके इसे फिर से view, edit, delete, share या इसका preview आप देख सकते है इसका real image नीचे दिया है।

3. General SEO Settings

ये सबसे इम्पोर्टेन्ट पॉइंट है क्योंकि यहाँ stories का seo setting करना होता है जिससे Stories पर भी positive effect पड़ता है। general setting में अपने basic और informative detail को डालना होता है जैसे Author type, Name, Branding, Typography और भी settings है जिसे adjust करना बेहद जरूरी है।

हमने सभी मुख्य points को कवर किया है अभी जरूरी है इसे अपने story में इम्प्लीमेंट करना जिससे blog पर traffic increase हो।

Conclusion- Blogger Google Web Stories Kaise Banaye

आपको इस आर्टिकल में ब्लॉगर पर गूगल वेब स्टोरीज कैसे बनाये? सीखने को मिला जो आने वाले समय में गूगल दे आर्गेनिक ट्रैफिक लाने का सबसे बेहतरिक तरीका है। अगर स्टार्टिंग में ही आपको एक्स नॉलेज रहेगा तो बाद में आपको प्रोब्लम नही आएगा।

इसलिए हमने आज के टॉपिक Blogger Par Google Web Stories Kaise Banaye in Hindi को डिटेल में बताया है और मुझे उम्मीद है आपको आर्टिकल अच्छा लगा साथ ही टॉपिक समझ आया है।

अगर आपका कोई issue या सवाल है तो हमें कमेंट करके पीछ सकते है और अगर मेरे लिए कोई सुझाव हो, तो मुझे जरूर बताएं हम आर्टिकल में जरूर इम्प्लीमेंट करेंगे।

Share It

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका Readews वेबसाइट पर मेरा नाम है Abhishek Agrahari और मैं Readews.com वेबसाइट का Founder हूँ। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering को जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है।

Leave a Comment