Blog post me dusre post ka link kaise add kare – Complete Guide

Blog post me dusre post ka link kaise add kare? ब्लॉग पोस्ट में लिंक कैसे add करें या Blog post me internal link kaise add kare?

यदि आपके मन मे भी Blogging से related यही सवाल है जिसे आप नही जानते हैं, तो आज आप इस post में blog post में दूसरे पोस्ट का link add करना सीखेंगे।

आप एक ब्लॉगर है, इसलिए आप तो जरूर चाहेंगे कि आपका हर आर्टिकल आपस में लिंक रहें जिससे कोई भी विजिटर आपके एक ब्लॉग पोस्ट को पढ़े तो उस पोस्ट में दिए गए दूसरे पोस्ट लिंक से और भी आर्टिकल को read करें और आपके ब्लॉग पर ज्यादा time spent करें। Blog post me link kaise add kare.

अक्सर नए ब्लॉगर जो ब्लॉगिंग करके पैसा कमाने के लिए ब्लॉग बनाते है, तो स्टार्टिंग में उन्हें ज्यादा जानकारी नही होती है और जानकारी न होने के कारण ही Internal Link blog post में add नहीं कर पाते हैं। लेकिन जैसे-जैसे वो blogging को सीखते है उन्हें हर चीज की जानकारी होने लगती है।

ये तो आम बात है कि जब भी कोई नया ब्लॉगर आता है, तो उसे ब्लॉगिंग के बारे में कुछ भी पता नही होता है वो गूगल पर सर्च करके उसे समझता है फिर धीरे-धीरे Blogger platform क्या होता है, Blogging क्या है, Blogging कैसे करें, जैसे चिंजो कि जानकारी होने लगती है।

1. Internal link क्या होता है?

सबसे पहले बात करते है कि blog me internal link kya hai? जब ब्लॉग के किसी पोस्ट में आप दूसरे पोस्ट के लिंक को उस post कहीं पर लगाते हो, तो इसे internal link कहते है। internal link basically हर ब्लॉग अपने ब्लॉग के सभी articles जरूर में add करता है जिससे उनके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आए और उन्हें अच्छा इनकम भी मिले।

Internal link हमेशा किसी टेक्स्ट में ही add किया जाता है, जैसे:- पैसा कमाने वाला फ्री ब्लॉग कैसे बनायें यदि इसमे आप link add कर देते हो, तो ये internal link बन जाएगा। लेकिन यदि डायरेक्ट लिंक को ही यह पर कॉपी करके पेस्ट कर दिया है, तो इसे internal link नही कह सकते है।

2. ब्लॉग पोस्ट में दूसरे पोस्ट का लिंक add करने से क्या फायदा है?

ये तो ठीक है कि आप ब्लॉग पोस्ट का लिंक दूसरे पोस्ट add करना चाहते है लेकिन क्या आपको पता की इससे आपके ब्लॉग को क्या फायदा होगा नही न तो चलिए समझते है। यदि आप इसके बारे में अच्छे से समझ लेंगे तो आप इसका सही से इस्तेमाल और ठीक जगह पर internal link add करना सिख लेंगे। तो चलिए जानते है कि ब्लॉग पोस्ट में दूसरे पोस्ट का लिंक add करने से क्या फायदा है?

1. ब्लॉग पोस्ट के SEO पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

2. एक post पढ़ने के बाद visitor internal link से दूसरे article को पढ़ेंगे।

3. ब्लॉग पर अच्छा traffic आएगा और traffic increase होता रहेगा।

4. Visitor आपके ब्लॉग पर ज्यादा time spent करेंगे।

5. एडसेंस का अप्रूवल लेना और आसान हो जाएगा।

6. एडसेंस अप्परोव होने के बाद ब्लॉग पोस्ट पर CPC improve होगा और बढ़ेगा।

7. विजिटर आपके ब्लॉग से प्रभावित होंगे और आपका ब्लॉग पोस्ट भी attractive दिखेगा।

8. CPC बढ़ने से आपको ब्लॉगर से अच्छा कमाई होगी।

तो जब एक ब्लॉगर को इतना सारा फायदा Internal link add करने से हो रहा है, तो कोई ब्लॉगर क्यों नही जानना चाहेगा कि ब्लॉग पोस्ट में दूसरे पोस्ट का link कैसे लगाएँ? इससे ब्लॉगर को ही फायदा तो है। इसलिए अब मैं आपको बताउँगा की कैसे किसी भी आर्टिकल का link दूसरे ब्लॉग पोस्ट में लगाएं।

3. Blog post में दूसरे पोस्ट का link कैसे लगाएँ?

अभी तक आपने इंटरनल लिंक क्या होता है और ब्लॉग पोस्ट में दूसरे पोस्ट का लिंक लगाने से क्या फायदा होता है समझा लेकिन अब बात आती है कि Internal linking कैसे करें या इंटरनल लिंक कैसे लगाएं, तो इसके आपके पास दो तरीके है, मैं आपको इन दोनों तरीकों के बारे में बताउँगा जिससे आप आसानी blog post me internal link add kaise kare समझ जाएं।

चलिए इसे समझते है कि ब्लॉग पोस्ट में इंटरनल लिंक कैसे लगाएं और internal linking क्या है?

1. Direct Title and Link- सीधे एक साथ title और link कैसे add करें?

2. Link from Title- किसी text को select करके link कैसे add करें?

अब इन दोनों तरीकों को Detail में समझेंगे और blog article में दूसरे पोस्ट का लिंक add करेंगे।

1. Direct Title और Link- एक साथ title और उसका link कैसे add करें?

इस तरीके का इस्तेमाल करके आप blog post के किसी place में link और title दोनों को लिखकर internal link add कर सकते है, कैसे नीचे steps में समझते हैं।

Step 1. Browser open करके blogger में login करें।

Step 2. इस ब्लॉग पोस्ट को एडिट करने के open करें जिसमे आप दूसरे blog post का link add करना चाहते है।

Step 3. उस आर्टिकल का link copy करें जिसका link आप ब्लॉग पोस्ट में add करना चाहते है। link कॉपी करने के लिए पोस्ट को व्यू करें और सर्च बार में दिए गए link को all select करके कॉपी कर लें।

Step 4. अब उस आर्टिकल को आपने ओपन किया है जिसमे इंटरनल लिंक add करना है। अब इस आर्टिकल में जहाँ आप लिंक add करना चाहते है वहाँ एक बार क्लिक करें।

Step 5. क्लिक करने के बाद ऊपर आपको लिंक बटन का option दिख रहा होगा इसपर क्लिक कीजिये।

Step 6. अब आपको इस पोस्ट का टाइटल लिखना है जिसका लिंक आप ऐड कर रहे है, इसमे टाइटल लिखें।

Step 7. दूसरे box में आपको उस आर्टिकल का लिंक paste कीजिये जिसको आपने अभी copy किया था।

बस हो गया अब आपका internal link दूसरे ब्लॉग पोस्ट में add हो चुका है। अब हम दूसरे यानी Link from Title trick के बारे में जान चुके हैं।

2. Add Link from Select Title- किसी text को select करके link कैसे add करें?

इस trick के लिए पहले तरिके में बताए गए Step 1, 2 और 3 same है जैसे step 1, 2 और 3 बताए गए वैसा करें फिर step 4 में इसके आगे मैं आपको बताता हूँ।

Step 4. अब उस आर्टिकल को आपने ओपन किया है जिसमे internal link add करना है। अब इसके बाद आपको text select करना है जिसमे आपको link add करना है।

Step 5. किस text को select करें? ध्यान रहे जिस पोस्ट का लिंक आप दूसरे पोस्ट में add करना चाहते है उससे मिलते-जुलते कीवर्ड को ही select करें।

Step 6. Select करने के बाद ऊपर दिए गए लिंक बटन पर एक बार क्लिक करें।

Step 7. इसपर क्लिक करने के बाद same वैसा ही interface open होगा जैसा पहले तरिके में हुआ लेकिन या text को select करने की वजह से पहले ही Title add हो चुका है।

Step 8. अब दूसरे box में copy की गए उस link को add करें जिसका आप article internal link लगाना चाहते है।

अब दूसरे तरीके से भी आपने inrernal link add kaise kare जान चुके है। ऐसे करके आप हर blog पोस्ट में कम-से-कम 5 या 6 internal link जरूर लगाएं जिससे किसी आर्टिकलको पढ़ते समय कोई विजिटर उस link को पढ़ने के बाद उसे ओपन करके देखे और आपके ब्लॉग पर ज्यादा time spent करें।

4. Blog post में दूसरे पोस्ट का link क्यों add करें?

अब इस सवाल का जवाब शायद आप खुद जान गाए होंगे लेकिन फिर भी मैं बता दूँ की ऐसा करने से आपको और आपके ब्लॉग दोनों को ही फायदा है। मैंने ऊपर दूसरे heading में दूसरे पोस्ट का लिंक ब्लॉग पोस्ट में लगाने से क्या फायदा है, इसे एक बार फिर से पढ़ ले इससे आपको सब समझ आ जाएगा।

5. Blog post में दूसरे पोस्ट का link कहाँ लगाएँ?

अभी तक तो आप समझ गए कि Blog post में दूसरे पोस्ट का link कैसे लगाएं, post में internal link लगाने से क्या फायदा होगा लेकिन अभी तक मैन ये नही बताया कि Internal link कहा लगाए या Blog post में दूसरे पोस्ट का link कहाँ लगाएँ? तो चलिए इसे जानते है।

1. ब्लॉग पोस्ट में लिंक content के बीच मे लगाए न कि heading या subheading के नीचे।

2. यदि paragraph में कई keyword है, तो उसमें link add करें।

3. Link add करते समय space का ध्यान रखें मतलब एक link add करने के बाद थोड़ा नीचे 1 या 2 paragraph के बाद ही link लगाएं।

6. Blog post में कैसा internal link add करें?

जैसे: आप SEO friendly article kaise likha jata hai इसपर article लिख रहे हैं, तो इसमें आप ‘SEO kya hai’ का link डालें। लेकिन याद रहे कि आप अपने ही blog का link डालें किसी दूरसे blog का नहीं। इससे आपका कई फायदा होगा आपके Site का engagement बढ़ेगा और Bounce Rate कम होगा। और तो और visitor आपके एक post से दूसरे पोस्ट को भी पढ़ेंगे जिससे आपके site का traffic भी increase होगा।

Blog post में related keyword में ही link add करें जो उस article में दिया गया हो। यदि आपका technical blog है, तो अपने blog post में किसी दूसरे tech post का ही link add करें।

इस लेख का निष्कर्ष- Conclusion

Blog post me dusre post ka link kaise add kare या Blog post में Internal Link कैसे लगाएँ? किसी article का link दूसरे post में कैसे add किया जाता है जैसे keywords पर मैंने इसकी पूरी guideline हिन्दी में समझया है और तो और इसे full detail में आपको समझाया है जिससे इस article से related कोई भी doubt आपके मन मे न रहें। लेकिन फिर भी आपके मन में यदि इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है, तो comment करके जरूर पूछे।

Blog में internal linking कैसे करें? पोस्ट मेरे उम्मीद से आपको अच्छा लगा होगा और ये आपके लिए उपयोगी भी साबित होगा। इस आर्टिकल को social media पर अपने दोस्तों ले साथ जरूर शेयर करें जिससे उन्हें internal link add करना जाने और आने ब्लॉग पोस्ट में दूसरे पोस्ट का link add करें।

Share It

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका Readews वेबसाइट पर मेरा नाम है Abhishek Agrahari और मैं Readews.com वेबसाइट का Founder हूँ। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering को जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है।

Leave a Comment