Blog के लिए About Us Page कैसे बनाये और About Us Page में क्या लिखें

Blog के लिए About Us Page कैसे बनाये?

Blog के लिए About Us Page कैसे बनाये? और About Us Page में क्या लिखें ? जब कोई व्यूअर किसी Blog के Author से Contact करना चाहता है, तो सबसे पहले उस Blog के कांटेक्ट पेज को visite करता है और उसकी मदद से ब्लॉग के ऑथर से कांटेक्ट कर पता है।
हर ब्लॉग ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए जरूरी Pages को क्रिएट करके पब्लिश करता है जिसमें About Us Page शामिल है इसका का काम है ब्लॉग और ब्लॉग के ऑथर के बारे में जानकारी देना। एक Blogger होने नाते हम अपने Blog पर आने वाले विजिटर का Welcome करने के लिए हम About Us Page बनाते है और इसके जरिये हम अपनी story और blogging experience visitor के साथ share करते है।

अगर आपने ब्लॉग के लिए about us page नही बनाया है, तो यह आर्टिकल जरूर read करें क्योंकि आज हम इस पोस्ट में Blogger Blog Ke Liye About Us Page Kaise Banaye in Hindi 2022 जानेंगे और साथ ही About Us Page में क्या और कैसे लिखा जाता है जानेंगे जिससे कोई confussion मन मे न रहे।

Blog के लिए About Us Page कैसे बनाये और About Us Page में क्या लिखें
मैं बहुत से Blogs को विजिट करता हूँ और मैंने सबमें देखा कि हर ब्लॉगर अपना अबाउट अस पेज पब्लिश किया है और उसमें थोड़ा सा अपना और ब्लॉग का Information देता है। यदि आपने About Us Page में सिर्फ अपने बारे में जानकारी लिखा है, तो ये incomplete about us page है। अबाउट अस पेज में ऑथर के साथ मे ब्लॉग का भी इम्फोर्मेशन मतलब शार्ट नोट होना चाहिए।

 

  • Blogging क्यों छोड़ते है लोग इसका क्या कारण है?

 

मेरा मानना है कि About Us Page kaise banaye? एक Blog की परछाई होती है जो ये बताता है की blog के बनाने का मकसद क्या है और blog किसने और क्यो बनाया है।

तो आज का ये पोस्ट About Us Page kaise banaye? आप जरूर पढ़ें जिससे आपको idea मिल जाएगा कि आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा about us page कैसे बना सकते है? ताकि विजिटर आपले आबॉट अस पेज को पढ़ने के बाद inspire हो जाए और आपके ब्लॉग के fan हो जाए जिससे वो लगातार आपके blog post को read करते है ये आपके blog के लिए best होगा।

 

About Us Page Kya Hai- अबाउट अस पेज क्या है?

About Us Page बनाने से पहले जानना जरूरी है की About Us Page kya hai? इसको समझना जरूरी है। About Us का मतलब होता है हमारे बारे में, About Us Page में ब्लॉग और ब्लॉग के ऑथर के बारे में जानकारी बताया जाता है मतलब about us page में अपने आपको introduce करना होता है।

अबाउट अस पेज ब्लॉग के लिए SEO और Design दोनों में इम्पोर्टेन्ट होता है क्योंकि google adsense का approval लेने के लिए आपको blog का और अपना Introduction देना होता है जिसके लिए about us page बनान जरूरी है।
कभी-कभी विजिटर भी ब्लॉग के ऑथर के बारे में जानना पसमद करते है ऐसे में ज्यादा जरूरी होता है अपने को about us की मदद से introduce करना लेकिन इसके लिए जानना होगा about us page blog me kaise banaye aur kya likhein in hindi 2022 चलिए जानते है।

About Us Page कैसे बनाएं और क्या लिखें?

सबसे महत्वपूर्ण है की about us page mein kya likhe? इसे डिटेल में हमने explain किया है। अबाउट अस पेज सबसे अच्छा तरीका होता है ऑडिएंस को अपने साथ Intract करने का क्योंकि यहाँ ब्लॉगर आपने inoduction के साथ ब्लॉग को भी Introduce करता है।
About us page create in hindi के लिए सिम्पली ब्लॉग के लिए एक पेज क्रिएट करना होता है जिसके लिए मैंने कुछ steps में इसे बताया है इसे जरूत फॉलो करें और आगे हमनें blog के menu और footer area में about us page को कैसे add करें? को भी बताया है।
Step 1. Blogger site को ओपन करके अपने Gmail Id से blog को login करें। यहाँ Blogger Dashboard ओपन होगा।
Step 2. ब्लॉगर डैशबोर्ड में ऊपर थ्री डैस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें यहाँ Pages का एक ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करके ओपन करें।
Step 3. अब यहाँ से आपको अबाउट अस पेज क्रिएट करना है इसके लिए नीचे Plus Button पर क्लिक करें जिसका मतलब है Create New Page.
Step 4. अब Page Editor सेक्शन ओपन होगा इसमें Title आपको About Us लिखना है फिर बात आता है नीचे का paragraph लिखकर कम्पलीट करना इसके लिए आगे डिटेल में जानते है की अबाउट अस पेज में क्या लिखें?
 
5. Paragraph में आप अपने बारे में अपने और अपने Blog के बारे में वो सभी बातें लिखें जो आप About Us Page के जरिये अपने Visitors को बताना चाहते है। और उन सभी बातों को ध्यान में रखें सभी को नीचे explain किया है।

About Us Page Mein Kya Likhe- अबाउट अस पेज में क्या लिखें?

About Us page ही सबसे आसान तरीका है अपना Introduction ऑडिएंश को देने के लिए ऐसे में जरूरी है कि आखिर about us page mein kya likhe? इसके लिए डिटेल में जानकारी नीचे प्रोवाइड है आप पढ़ने के बाद अपने ब्लॉग के लिए अबाउट उस पेज बना भी से है और साथ ही इसमें कंटेंट भी लिख सकते है।
  • Blog पोस्ट को Publish करने से पहले रखें इन 10 बातों का ध्यान
  • Blogger Blog Post में Custom Permalink URL की पूरी जानकारी हिन्दी में
 
इसके लिए नीचे दिए पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक देखे पढ़ें और समझें जिससे आपको आसानी होगा write about us content in hindi के लिए। चलिए जानते है अबाउट अस पेज में क्या लिखना चाहिए?

1. अपने बारे में लिखें

जब कोई visitor आपके Blog पर आता है, तो पहले वो content पढ़ेगा अगर अच्छा लगा तो उस Blog का Owner कौन है ये जानना चाहेगा और उसके ब्लॉग बनाने के  उद्देश्य को भी जानना चाहेगा, इसके लिए वो About Us Page को Visite करेगा। तो इसके लिए आपको about us page में सबसे पहले अपने बारे में simple introduction लिखना होगा।


Simply, About Us Page में आपको अपना नाम, Country, Passion, Education के बारे में लिखना है, ये important topic है। जब आप visitors से जुड़ते है, तो सबसे पहले उन्हें अपने बारे में बताना चाहिए ताकि वो आपके बारे में ज्यादा से ज्यादा information जुटा सके और आपके बारे में अच्छे से जान सके।

Idea लेने के लिए आप चाहे तो किसी Popular Blog के About Us Page को read करके देख सकते है की वो किस प्रकार अपना about us page content बनाते है और उसमें क्या लिखते है। आप उनसे खुद inspire हो जाओगे। वैसे भी about us page से ही काफी लोग inspire हो जाते है और blogging start कर देते है। इसलिए blog के about us page में सबसे पहले अपने बारे में लिखें।

2. Blog क्यूँ बनाया है?

About Us Page में अपने बारे में लिखने के बाद जरूरी है की आपने ब्लॉग क्यों बनाया है। ऐसे भी ब्लॉगर है जो दुसरो के ब्लॉग से inspire होकर अपना ब्लॉग बनाते है। यदि आपने भी किसी दूसरे ब्लॉगर से inspire होकर ब्लॉग बनाया है, तो आप about us page में इसे जरूर लिखें।

लेकिन यहाँ inspire होने का मतलब ये नही की सिर्फ blog बनाये बल्कि इसपर रेगुलर अपडेट करें और consistency बनाये जो बेहद जरूरी है। क्योंकि अल्सर नए ब्लॉगर ब्लॉगिंग स्टार्ट करते है लेकिन startup हमेशा down से ही शुरू होता है और यहीं पर नए ब्लॉगर परेशान हो जाते है और ब्लॉगिंग छोड़ देते है। जानिए नए ब्लॉगर ब्लॉगिंग से गिव उप क्यों करते है?

 

3. Blog को Subscribe करने के लिए दो लाइन लिखें

जब कोई विजिटर ब्लॉग को विजिट करता है अगर content quality और ब्लॉग डिज़ाइन अच्छा लगा तो about us page को read करने के लिए open करेगा ऐसे में Subscribe का chance बढ़ जाता है क्योंकि visitors अच्छी इम्फोर्मेशन और नॉलेज चाहता है।

Inspire होने के लिए इतना काफी है और inspire होते भी है जिसके बाद अपना blog बना के पैसा earn भी कमाते है लोग साथ ही popularity भी मिलती है। तो आपके blog को subscribe करने का chance अधिक हो जाता है इसलिए अपने visitors को कहे कि आपके blog को जरूर subscribe करें। जिससे नई अप्डेट्स उनको पहले मिलें।

 

4. आप अपने Blog में किस Topic पर Post लिखते हो?

जितने भी Blogger है वो सभी एक particular topic पर article लिखते है और अपने Blog पर Publish करते है। बस आपको अपने Visitor को बताना है कि आपने जो blog बनाया है उसपर किस प्रकार के Article Publish करते हो।

For Example – आप मेरे Blog को देख सकते हो , मैं अपने blog पर tech से related article जो Blogging से relate करता है उसे publish करता हूँ। मैं अपने blog की जरिये उन सभी का help करना चाहता हूँ जो Blogging में success पाना चाहते है।

 

5. अपने बारे में कुछ Personal Information दीजिए

आप visitors को अपने Study, Job और Lifestyle के बारे में जानकारी दीजिए। अपने Passion के बारे में बताए। Study से related कुछ जानकारी दे कि आप इस समय क्या पढ़ाई कर रहे है कहा से कर रहे है।

इससे ऑडिएंश आप पर विश्वास करेगा जो ब्लॉग के लिए काफी मददगार साबित होगा जैसे आर्टिकल अच्छा लगा तो पोस्ट को शेयर कर सकते है जिससे ट्रैफिक increase होगा। और ब्लॉगिंग में कैरियर बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है Views लाना। ये आपने हाथ मे है, तो आपको सक्सेस होने से कोई नही रोक सकता है।

 

6. अपना Experience Share करें

Visitors किसी Blogger की Experience को पढ़ना पसंद करते है इसलिए आप About Us Page में ये जरूर लिखे की आप कितने साल से Blogging कर रहे है या फिर ब्लॉगिंग में आप कैसे आये इनसब के बारे में अपने visitors को बताए।

अगर आप About Us Page में अपना Experience Share करते है तो बहुत से blogger है जो आपके Experience से inspire हो जाए और वो भी Blogging को मन से करने लगे। तो ये कहना गलत नही होगा कि आप अपने Experience यदि About Us Page में लिखते है, तो ये ब्लॉग के लिए चार चाँद लगा देगा।

 

7. अपना एक अच्छा सा Photo लगाएँ

About Us Page में खुद की एक फोटो जरूर लगाए क्योंकि अगर कोई आपके बारे में जानना चाहता है, तो आपके About Us Page को Visite करेगा और visite करने के साथ वो देखना चाहेगा की इस blog का owner कैसा है। इसलिए आपको अपनी एक अच्छी सी फ़ोटो About Us Page में जरूर लगानी चाहिए।

अगर आप ब्लॉग पर अच्छा काम कर रहे है और ऑडिएंश भी आपके ब्लॉग आर्टिकल और ब्लॉग को पसंद कर रही है तो ऑडिएंश आपसे face to face देखना पसमद करेगी लेकिन यह पॉसिबल नही है इसलिए एक front photo ब्लॉग के about us page में जरूर लगाएं।

8. आप अपने Blog में किस Language का प्रयोग करते है

आपको अपने visitor को बताना होगा कि आप अपने Blog में किस Language का प्रयोग करते है और क्यूँ करते है ये भी बताना होगा। जैसा कि आप मेरे Blog को देख सकते है मैं अपने ब्लॉग में हिन्दी भाषा का प्रयोग करता हूँ क्योंकि हिन्दी मे पोस्ट लिखने में मुझे अच्छा लगता हूँ और comfortable भी feel होता है।

और मैं हिन्दी भाषा का प्रयोग इसलिए भी करता हूँ ताकि किसी भी visitor को परेशानी का सामना न करना पड़े और वे हर topic को अच्छे से समझ सके। मुझे लग रहा है कि आपके About Us Page kaise banaye in Hindi? समझ आ रहा है।

ऐसे ही आपको अपने Blog के लिए About Us Page में लिखना है कि आप अपने ब्लॉग में किस Language का प्रयोग करते है।

9. अपना Social Media Link Share करें

आज के दिनों में हर इंसान जिसके पास Phone है वो Social Media Platforms जैसे- Facebook, Twitter, Instagram, Linkedin पर Active है। और इसी में Bloggers भी है जो Social Media Platforms पर active रहते है ऐसे में आपको चाहिए कि आप अपने Social Media Account का link अपने Blog के About Us Page में जरूर add करें ताकि Visitors आपको Socialy Follow कर सके और आपके बारे में ज्यादा से ज्यादा Information प्राप्त कर सके।

 

10. About Us Page को Simple Language में लिखें

Simple Language को कोई भी आसानी से पढ़ और समझ सकता है और यदि आप अपने Blog के About Us Page को Simple Language में लिखते है, तो कोई भी visitor आपके About Us Page को पढ़ने के दौरान बोरिंग नही Feel करेगा। तो आप इस बात का खास ध्यान रखें की जब भी आप About Us Page को लिख रहे हो तो simple language का ही प्रयोग करें।

सौ बात की एक बात-

मैंने आपको About Us Page kaise banaye? के लिए 10 Point बताया है इन्ही Points को ध्यान के रख कर आपको About Us Page में लिखना है। ये जरूरी नही की आप पूरे 10 points को About Us Page लिखने में follow करें लेकिन ये ध्यान रहे कि आपको अपने About Us Page को ऐसे लिखना है की जैसे आप अपने visitors के साथ बात कर रहे हो।

आपके About Us Page में एक Flow होना चाहिए ताकि जब भी कोई आपके About Us Page को पढ़ना शरू करे तो उसे end तक जरूर पढ़ें।

तो दोस्तो आपने तो ये सिख लिया की About Us Page को कैसे लिख जाता है? अब मैं आपको बताने वाला हूँ की About Us Page को कैसे बनाये? वो भी Step-by-step.

अभी आपका About Us Page Create होने ready हो चुका है लेकिन कुछ Blogger About Us Page बनाने के बाद Confuse हो जाते है की अपने About Us Page को Blog में कैसे show करने के लिए क्या करना पड़ता है।

तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है क्योंकि मैं आपको इन सभी Doubt को इस Post में Clear बताने वाला हूँ। तो चलिए अब जानते है की About Us Page में कैसे show करते है।

About Us Page को Menu bar मे कैसे लगाये?

अपने About Us Page को Menu Bar में लगाने से पहले आपको अपने About Us Page के URL के बारे में जानना जरूरी है। सबसे पहले आप अपने About Us Page के URL को Copy कर लीजिये। यदि आपको ये नही पता है कि Page का URL कैसे Copy किया जाता है, तो इसके बारे में नीचे मैंने बताया है जिसे पढ़ने के बाद आपको ये पता चल जाएगा कि About Us Page का URL कैसे Copy किया जाता है। तो नीचे दिए गए Guideline को Follow करें।

Step 1. Pages पर Click करने पर आपके सामने वे सभी Page दिखेंगे जिसे आपने अपने Blog पर Publish किया हुआ है।

Step 2. अब हमें अपने Blog के About Us Page के Link को Copy करना है इसके लिए जिस Browser में आपने Page को Open किया है उसके search bar में वो URL है उसे Copy कर लें।

Step 3. Link Copy करने के बाद Layout पर क्लिक करके Open करें

Step 4. Menu में edit के option पर क्लिक करें।

Step 5. अब आपके सामने दो बॉक्स होंगे

[a] . New Site Name- यहाँ आपको About Us लिखना है।

[b] . New Site URL- यहाँ पर आपको अपने Blog के About Us Page का URL Paste करना है जिसे आपने Copy किया है।

Step 6. अब Add Link पर Click करें।

Add Link पर Click करते ही About Us का link आपके Blog के Menu Bar में Add हो जाएगा

  • Computer क्या है ? Full Introduction of Computer

Up और Down arrow की सहायता से आप About Us का Menu Location Change कर सकते है मतलब यदि आप About Us Page को सबसे पहले या नीचे ऊपर जहाँ पर रखना चाहते है वहाँ पर कर सकते है।

सब Setting हो जाने के बाद Save पर क्लिक करें।
अब आप अपने Blog को Visite करके ये देख सकते है कि आपका About Us Page Menu bar में कैसा दिख रहा है और उसपर क्लिक करके उसे देख सकते है।

आज अपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है कि ये पोस्ट Blog ke liye About us page kaise banaye में आपको कोई confusion नही होगा क्योंकि इसी पोस्ट में मैंने About us page me kya likhe? ये भी detail में समझया है।

About us page कैसे लिख जाता है? About Us Page कैसे बनाया जाता है? और About Us Page में क्या लिखा जााता है जानने के बाद मुझे अब पूरा उम्मीद है कि आप अपने Blog या website के लिए एक अच्छा सा About Us Page अब create कर सकते है।

About Us Page का URL कैसे Copy किया जाता है ?
About Us Page का link Menu bar में कैसे लगाया जाता है? इन सभी के बारे में मैंने आपको बहुत सरल शब्दो मे समझाने की कोशिश की है।

मुझे पूरा उम्मीद है कि आज के पोस्ट में बताए गए सभी topic के बारे में आपका Doubt Clear हो गया होगा अगर फिर भी आपको इसमे कुछ Topic समझ नही आया हो, तो आप मुझे Comment करके पूछ सकते है। तो यदि आपका कोई भी Question है, तो Comment करके जरूर पूछे।

HAPPY BLOGGING

Share It

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका Readews वेबसाइट पर मेरा नाम है Abhishek Agrahari और मैं Readews.com वेबसाइट का Founder हूँ। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering को जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है।

Leave a Comment