Youtube Shorts Kya Hai in Hindi- यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है

SeYoutube shorts kya hai. Youtube जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है, गूगल के बाद। यूट्यूब एक अच्छा प्लेटफार्म है, जहाँ इनफार्मेशन और एंटरटेनमेंट के बहुत सारे साधन है, जो वीडियो के माध्यम से बताया और दिखाया जाता है। यूट्यूब इसी लोकप्रियता को देखकर अपने ही प्लेटफार्म पर नई-नई फीचर्स को ऐड करता है और अब यूट्यूब लाया है अपना एक नया फीचर जिसका नाम है Youtube Shorts.

India में Tik Tok बैन होने के बाद बहुत सारी कंपनियों को मौका मिला tik tok के audience को अपनी ओर लाने का ऐसे में बहुत सारे कम्पनीज ने tik tok का alternative app लांच किया। लेकिन ऐसे में यूट्यूब कैसे शांत बैठ सकता है तभी यूट्यूब ने भी अचानक अपना youtube shorts नाम से यूट्यूब में इस फीचर को ऐड कर दिया और साथ ही इसका अलग से app भी लांच किया।

तलब Youtube Shorts in Hindi feature को यूट्यूब ने ऐसे समय मे लाकर अपने यूज़र्स को एक अच्छा सरप्राइज़ दिया जिसका लुत्फ बहुत सारे लोग उठा रहे है लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जिन्हें Youtube shorts kya hai in hindi के बारे में नही पता है, तो आज हम इसे detail में जानेंगे और समझेंगे की यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है और कैसे काम करता है।

Best New feature in Youtube in Hindi : यूट्यूब का नया फीचर क्या है

चलिए जानते है Youtube Shorts की जानकारी को जिसमें आपको सीखने और जानने को मिलेगा Youtube Shorts kya hai aur kaise kam karta hai in hindi?

1. YouTube Shorts Kya Hai- What is Youtube Shorts in Hindi

यूट्यूब शॉर्ट्स youtube का एक नया फीचर है, जिसमें यूट्यूब ने खास फीचर्स को इसमें include किया है। यह एक short video creation feature है, मतलब यूट्यूब शॉर्ट्स पर कोई क्रिएटर या आर्टिस्ट शार्ट वीडियो बना के इसपर पर अपलोड कर सकता है। वीडियो का टाइमिंग आप 15 सेकंड से 60 सेकंड के अंदर ही रख सकते हो। यह फीचर आप यूट्यूब एप्प में देख सकते है। यदि आपको नही पता है यूट्यूब शॉर्ट्स के बारे में की Youtube Shorts Kya Hai? तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Youtube Shorts एक नया और अनोखा तरीका है लोगो को एंटरटेन और नॉलेज देने का जहाँ कंटेंट क्रिएटर अपने विसिटोर्स के लिए अलग-अलग तरीके से नॉलेज दे रहे है, तो कई लोग एंटरटेन करने के लिए कॉमेडी वीडियो बना रहे है। बहुत से लोग फैक्ट्स चैनल बनाकर कुछ रहस्यमयी, अनोखी बातों और अतीत में घटी सत्य घटनाओं को बताते है जिससे लोगो का ज्ञान बढ़ता है।

2. Youtube Shorts Release Date- यूट्यूब शॉर्ट्स कब रिलीस हुआ या लॉन्च हुआ?

यूट्यूब हमेशा अपने ऑडियंस को नई-नई फीचर्स को यूट्यूब में ऐड करता रहता हूं और इसी कारण से लोग यूट्यूब को और भी ज्यादा पसंद करते है। यूट्यूब इसी लोकप्रियता को देखकर अपना Shorts video वाला फीचर लांच करने का decide और 14 september 2020 को इसे पब्लिकली लॉन्च किया।

इंस्टाग्राम क्या है और कैसे चलाएं इसकी पूरी जानकारी हिंदी में

3. YouTube Shorts Ke Feature Kya Hai

Youtube shorts अभी काम फीचर्स के साथ लांच किया गया है जो अभी beta version में ही है। मतलब अभी यूट्यूब शॉर्ट्स में काम फीचर को ही ऐड किया गया है आने वाले समय में इसमें और भी फीचर ऐड किये जाएंगे। अभी जो फीचर्स क्रिएटर को दिया है, चलिए उसे जानते है कि youtube shorts ke kya feature hai?

1. Youtube Shorts Time Limit feature

यूट्यूब शॉर्ट्स पर आप 15 सेकंड या इससे कम टाइम का वीडियो क्रिएट करके अपने Youtube shorts channel पर अपलोड कर सकते है।

2.  Video editing tools

यूट्यूब शॉर्ट्स में वीडियो एडिटिंग टूल्स भी मौजूद होते है जैसे वीडियो में effect लगन के लिए tool होता है जिससे वीडियो और भी क्रिएटिव दिखता है।

3. Music Library Feature

यूट्यूब की म्यूजिक लाइब्रेरी से वीडियो में म्यूजिक लगा सकते है, जो बेहतरीन फीचर है। इसके लिए वीडियो एडिट में ही आपको ऑप्शन मिल जाता है।

4. Control Video Speed (Fast forword or slow down)

वीडियो की स्पीड भी आप कंट्रोल कर सकते है यदि आप चाहे तो वीडियो को fast forword या slow down कर सकते है। फ़ास्ट करने और वीडियो तेजी से प्ले होगा और स्लो करने से वीडियो स्लो मोशन में प्ले होगा।

5. Countdown feature

Youtube shorts feature में countdown फीचर भी मौजूद है इसका इस्तेमाल क्रिएटर वीडियो रिकॉर्डिंग स्टार्ट करने के लिए countdown मतलब timer लगा सकता है। जैसे 3 सेकंड लगाने पर 3 सेकंड के बाद ही रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो जाएगा आटोमेटिक।

Youtube shorts feature in hindi को जानने के बाद बात आता है कि Youtube shorts का इस्तेमाल कैसे करें या कहा से YT shorts को देखें, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

इसे भी देखें-

Readews.com site पर ये Free Blogger Tutorial खास आप जैसे Bloggers के लिए बनाया है। Blogger Tutorial सीखने के लिए और blogging करके पैसा कैसे कमाएँ जानने के लिए यहाँ Free Course बनाया है। जो Interested है Blogging करके पैसा कमाने के लिए वो इसे जरूर देखें।

Free Blogging Course Complete Guide- ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाएँ?

4. YouTube Shorts का इस्तेमाल कैसे करें?

Youtube shorts use in hindi को देखने के लिए अलग से कोई एप्प इनस्टॉल नही करना पड़ता है, YT shorts feature YouTube application में ही available है। Youtube app को अपडेट करने बाद यह फीचर आपको यूट्यूब के main स्क्रीन में देखने को मिल जाता है। अपडेट करने लिए आप प्ले स्टोर पर जाएं और यूट्यूब सर्च करके अपडेट करें।

1. यूट्यूब को अपडेट करने के बाद यहाँ shorts का ऑप्शन दिख जाता है।

2. इसपर क्लिक करके ओपन करें अब आपके सामने YT Shorts Video देखने को मिकेगा जिसे scroll करके next कर सकते है ठीक tik tok की तरह लेकिन हम Youtube की तुलना tik tok से नही कर सकते है। क्योंकि यूट्यूब अपने आप मे बहुत बड़ा प्लेटफार्म है और इसके फीचर भी बेहतरीन है।

5. YouTube Shorts वीडियो कैसे बनाएं?

Create youtube shorts video जैसा कि पहले ही मैंने बताया की ये फीचर यूट्यूब एप्प को अपडेट करने के बाद यूट्यूब के स्क्रीन में आएगा इसलिए पहले यूट्यूब एप्लीकेशन को अपडेट करें।

1. एप्प अपडेट करने के बाद ओपन करें यहाँ आपको (+) का icon दिख रहा है इसपर क्लिक करें।

2. यहाँ आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको Create a Short के ऑप्शन ओर क्लिक करना है।

3. यहाँ आप वीडियो को रिकॉर्ड या गैलरी से अपलोड कर सकते हो। जिसे एडिट सेक्शन में आप इसका टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग को लगा सकते है।

4. अब वीडियो रेडी है अपलोड करने के लिए बस आपको पब्लिश पर क्लिक करना है और यूट्यूब शार्ट वीडियो पब्लिश हो चुका है।

Youtube shorts video kaise upload kare भी आपको समझ आ चुका है। हम चाहते है कि आपको हमेशा नई-नई चीजों के बारे में पता रहे है और इसी लिए मैं कोशिश करता ऐसे आर्टिकल लिखने की जिसमें आपको हर टॉपिक के बारे में अच्छे से नॉलेज और आपके काम भी आये।

Affiliate Marketing kya hai- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाएँ

आपने क्या सीखा? Conclusion

Youtube shorts से रिलेटेड आज के जानकारी में हमने कोशिश किया कि आप सभी Youtube shorts kya hai को समझे और Youtube shorts ke feature kya hai जिसका उपयोग करके हम यूट्यूब पर अच्छा performance दिख सके और साथ ही जाना कि यूट्यूब शॉर्ट्स कैसे काम करता है को भी आपने जाना।

यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है को लेकर सारे प्रोब्लेम्स का सलूशन आज के आर्टिकल में बताया है और मुझे उम्मीद है कि अब आप इसको लेकर परेशान नही होंगे क्योंकि यूट्यूब शॉर्ट्स की पूरी जानकारी आपको पता है। मैं आशा करता हूँ आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा।

यदि YT Shorts से रिलेटेड अपने मन मे कोई सवाल है, तो बेशक कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है, मैं आपके सवालों का जवाब जरूर दूँगा। शॉर्ट्स के बारे में ये जानकारी अपने दोस्तों और पहचान वालों को जरूर शेयर करें जिससे उन्हें भी YT shorts की जानकारी मिलें और Youtube shorts का इस्तेमाल कैसे करें जान सकें।

Share It

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका Readews वेबसाइट पर मेरा नाम है Abhishek Agrahari और मैं Readews.com वेबसाइट का Founder हूँ। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering को जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है।

Leave a Comment