यदि आप ब्लॉगर है, तो Google web stories kya hai? और Google web stories kaise banae in Hindi जानना आपके लिए बहुत जरूरी क्योंकि गूगल वेब स्टोरीज की मदद से आप ब्लॉगिंग में जल्दी सक्सेस पा सकते हो google से ढ़ेर सारी traffic ले के।
google webstory से ब्लॉग पर organic traffic लाने का सबसे बेहतरीन तरीका अभी के समय में है क्योंकि इसकी reach बहुत ज्यादा है ऐसे में Google web stoties kya hai? web stories kaise banate hai और google web stories से blog पर अच्छा-खास traffic कैसे लाएं? सवाल आपके मन मे होगा जिसके लिए आप बिल्कुल सही जगह पर आये है।
यहाँ आपको google web stories की पूरी जानकारी दी गयी है जिसको जानने के बाद आपके मन मे कोई सवाल नही रहेगा। अब गूगल आपके सपनो को खुद ही पूरा करेगा सिर्फ आपको effort लगाना है web stories banane me kaise इसे आज सीखेंगे।
google webstory एक फीचर है गूगल का जिसे गूगल ने लांच किया ऐसे में इसका फायदा बहुत सारे लोग उठा रहे है, तो आप पीछे क्यो हो। गूगल वेब स्टोरीज कैसे बनाये? इसको सीखें और blogging करके adsense से ढ़ेर सारे पैसा कमाएं कैसे चलिए डिटेल में जानते है। लेकिन पहले समझते है google web stories kya hai in hindi 2022?
Google Web Stories Kya Hai Hindi
Google नए-नए अपडेट और फीचर्स को लांच करता रहता है अपने यूजर के लिए और Google Web Stories feature को भी Google ने launch किया है जैसे Instagram और Youtube में story देखने को मिलता है और यह एक visual storytelling formate है जिसे user view करके देख सकता है।
जैसे Youtube, Facebook और Instagram में Stories का फीचर सीखता है उसी तरह गूगल ने डिसाइड किया और लांच कर दिया google web stories वैसे जब यह फीचर गूगल में आया तो इसका नाम Story of the web था फिर इसका नाम google web stories कर दिया।
Google ने 6 Nov 2021 को ही Stories.google पर इसकी launching को announce कर दिया था और इसे share भी किया था।
इस फीचर को यूजर google के search बार में देख सकता है वहाँ पर ढ़ेर सारे स्टोरीज देखने को मिलेगी जैसे ही यूजर किसी एक को क्लिक करता है स्टोरी full screen पर show होता है जो यूज़र्स के लिए काफी बेहतरीन है और गूगल इसे user friendly बनाया है मतलब एक क्लिक करने पर story का दूसरा layer/Page दिखता है और जैसे ही story को slide करते ही story change होगा। google webstories kya hai hindi समझ चुके है।
Google Web Story कहाँ से देखें या कहाँ दिखाई देता है?
Normaly यह गूगल का एक फीचर है जो google app में ही search bar के नीचे show होता है जिसे user या आप आसानी से view कर सकते है।
यह फीचर ठीक इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब की तरह है जो एप्लीकेशन के main page में ही देखने को मिल जाता है जिसका आनंद ले सकते है। लेकिन अगर comparison करें तो google का web stories फीचर इनसे थोड़ा अलग है जो इसे यूनिक और उसफुल बनाता है।
नीचे दिए image में देख सकते है इससे आपको ideas मिल जाएगा-
Google Web Stories Kaise Banaye Hindi
गूगल वेब स्टोरीज कैसे बनाएं? वेब स्टोरीज बनाना बिल्कुल आसान है इसके लिए सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करके गूगल वेब स्टोरीज बनाया जाता है। यदि आपने Website या Mobile App बनाया है, तो गूगल से organic traffic लाने के लिए वेब स्टोरीज बनाना चाहिए।
अगर आप blogger है तो सबसे जरूरी है कि आपने website किस platform पर बनाया है blogger या wordpress क्योंकि दोनों platform के लिए google web stories बनाने का तरीका अलग-अलग है।
ऐसे में आपको प्रॉब्लम न हो इसलिए मैंने wordpress और blogger दोनो पर google web stories बनाने की जानकारी दी है इसे देखकर सीखें और अपने ब्लॉग पर गूगल से ढ़ेर सारी ट्रैफिक increase करें। चलिए जानते है वेब स्टोरीज बनाने का तरीका हिंदी में।
WordPress Ke Liye Web Stories Kaise Banaye in Hindi
Google Web Story Create करने के लिए WordPress में एक Plugin मौजूद है जिसका नाम है Web Stories इसे डायरेक्ट wordpress में install करके एक्टिवेट करना होता है जिसके बाद आसानी से web story आप बना सकते है।
आपको जानना होगा Web stories plugin को wordpress में कैसे install और activate करें। इसके लिए नीचे दिए steps को फॉलो करना होगा। मतलब इन स्टेप्स को फॉलो करके वेब स्टोरीज बनाना सीखेंगे चलिए जानते है।
Step 1.
सबसे पहले WordPress के C Panal मतलब डैशबोर्ड में जाए यहाँ left side में Plugins का Option दिखेगा नीचे Add New पर क्लिक करके ओपन करना है।
Step 2.
Add New Plugin Section ओपन करने के बाद यहाँ Plugins का Page open होगा। यहाँ Search Bar में Web Stories type करके Search करना है।
Step 3.
इस plugin को download करके Install पर क्लिक करें। जैसे ही installation complete होता है सामने activate का बटन है क्लिक करके plugin को activate करें।
Step 4.
अब WordPress के Dashborad में वापस आये यहाँ Web Stories का नया Section देखने को मिलेगा इसे क्लिक करके ओपन करें।
इन सभी steps को foollow करने के बाद आता है web stories बनाने का प्रक्रिया चलिए इसे आगे के step में सीखते हैं।
Step 5.
WordPress डैशबोर्ड से Web Stories को ओपन करें यहाँ already stories देखने को मिलेगा। ऊपर Create New Story का बटन है इसपर क्लिक करें। क्लिक करते ही stoties बनाने के लिए web stories का एक dashborad मिल जाता है।
WordPress Web Stories Dashboard की जानकारी
WordPress में Web stories plugin को इनस्टॉल करने के बाद इसका अलग से एक dashboard मिल जाता है story create करने के लिए। अब इस dashboard को भी नीचे deeply बताया है कि यह कोसे का करता है चलिए जानते है।
Template
Story को attractive बनाने के लिए google stories आपको stories का free template provide करता है जिसे select करके अपने Text Images और gif लगा के customize कर सकते है।
यह सबसे बढ़िया तरीका होता है एक अफहच web story बनाने का क्योंकि starting में आपको idea नही होता है stories create in hindi का इसलिए यह काफी किफायती होता है नए users के लिए।
Background Image
यह एक main section होता स्टोरी बनाने के लिए मतलब स्टोरी क्रिएट करने के लिए सबसे पहले एक Background Image लगाना जरूरी होता है जो side में आपको देखने मिल जाता है।
Media
इस सेक्शन में दो काम होता है अगर आप phone के storage में image, video या gif save करके रख है और उसका इस्तेमाल Story में करना चाहते है, तो कर सकते है।
और दूसरा अगर आप free copyright image, video या gif इस्तेमाल करना है, तो को डायरेक्ट dashboard के media section में मिल जाता है जो इसके side में होता है। यहाँ से आप stories create करने के लिए free images, videos और gif का इस्तेमाल कर सकते है।
Design and Publish
Google Web Story बनाने के लिए सिम्पली Create New story करें और यहाँ tools का उपयोग सही तरीके से करके एक अच्छा-सा वेब स्टोरी डिज़ाइन करें इसके बाद इसे पब्लिश करें। धीरे-धीरे इसपर ट्रैफिक increase होना स्टार्ट होगा।
Short Note-
यहाँ जितने भी tools है web stories बनाने के लिए सभी useful है और इनका इस्तेमाल करने से web stories attractive लगते है आगे के आर्टिकल्स में हम डिटेल में इसको जानेंगे मतलब जैसे wordpress me web stories plugin में tools की मदद से story कैसे बनाये डिटेल जानकारी इसको आने वाले आर्टिकल में सीखेंगे।
WordPress में Web Stories कैसे बनाते है? अब आप सिख चुके है लेकिन blogger के लिए भी इसको बनाना जरूरी होता है organic traffic के लिए। ऐसे में blogger ke liye web stories kaise banaye in hindi? को नीचे बताया है, जरूर पढ़ें और सीखें डिटेल में।
Blogger Ke Liye Web Stories Kaise Banaye in Hindi?
Blogger में web stories create करने के लिए कोई plugin नही होता है बल्कि इसके लिए अलग से एक website platform develop किया गया है जिसकी मदद से google web stories बनाया जाता है। चुकी blogger google का product है ऐसे में हम ट्रस्ट कर सकते है।
Blogger पर web story बनाने के लिए Make Stories करके एक website है जो ठीक wordpress के web stories plugin की तरह काम करता है।
यहाँ भी आपको editing के लिए dashboard मिल जाता है। चलिए इसे डिटेल में समझे कि make stories पर account कैसे क्रिएट करें नीचे बताये steps को फॉलो करें और ब्लॉगर के लिए वेब स्टोरी बनाना सीखें।
Step 1.
सबसे पहले Make Stories वेबसाइट को गूगल में सर्च करके ओपन करें और signup for free बटन दिखेगा क्लिक करके google account से अपना एकाउंट क्रिएट करें, जो बहुत सिंपल है।
Step 2.
फिर डायरेक्ट आप Make Stories के डैशबोर्ड में पहुँच जाएंगे। यह डैशबोर्ड ठीक wordpress की web stories plugin वाले डैशबोर्ड की तरह दिखेगा।
Step 3.
Story बनाने के से पहले आपको कुछ सेटिंग करना होता है जिसे आगे आने वाले आर्टिकल्स में जानेंगे अभी जानते हज story kaise create kare hindi.
Step 4.
Left side में ऊपर Create New Story का ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करें। यहाँ स्टोरी क्रिएट करने के लिए editor section मिल जाता है जहाँ से स्टोरी को ज्यादा-से-ज्यादा attractive बना सकते हो।
यहाँ आपको सीरियल में Background, Template, Text, Layers, Media Library सभी प्रकार के tools मिल जाते है जिससे blog के लिए एक बेहतरीन story बनाने में काफी मदद मिलती है, ऊपर इनको शार्ट में बताया है।
Step 5.
इन सभी tools की मदद से एक अच्छा story create करें और काम से कम एक story में 6 से 7 page का इस्तेमाल करें मतलब 6 से 7 pages का ही story create करें।
Create करने के बाद simply इसका preview देख सकते है। preview देखें कुछ कमी लगे तो उसे improve करें फिर publish के बटन पर क्लिक करके इसे पब्लिश करें।
Google Web Stories बनाने के Benifits
“कहते है हर काम का कोई न कोई फायदा या नुकसान जरूर होता है” लेकिन इससे आपको फायदा होने वाला है अगर आप blogger है क्योंकि blogging में career बनाने के लिए आपको ऑडिएंस चाहिए मतलब ट्रैफिक जिसे stories की मदद से ले सकते है।
Web stories से अभी के time में बहुत benifits है क्योंकि इसकी reach बहुत अधिक है। web stories की मदद से blog को प्रोमोट कर सकते है affiliate marketing कर सकते है आसानी से और अपने किसी personal business को भी promot कर सकते है।
चलिए थोड़ा points में जानते है google web stories के फायदों के बारे में जिससे आपको motivation मिलें और इसपर काम जरूर करें जो आपके लिए फायदेमंद होगा।
Audience view और उनका ट्रस्ट
Web stories एक अच्छा माध्यम है ऑडिएंस को अपनी तरफ attract करने के लिए और साथ ही ट्रस्ट बनाने के लिए। जब ऑडिएंश आपके ऊपर विश्वास करेगी तो आटोमेटिक आपके बताये किसी आर्टिकल या प्रोडक्ट को विजिट करेगी।
यहाँ पता चलता है कि वेब स्टोरीज अच्चा तरीका हो सकता है जल्दी से अपने ideas को grow करने के लिए इसलिए मैं आपको 2022 google web stories create in hindi बनाने का सलाह जरूर दूँगा।
Earning
अगर आप blogger हो या affiliate marketing करते है, तो गूगल वेब स्टोरीज आपके लिए एक अच्छा मेडीएट्री है क्योंकि यहाँ से आप आसानी से अपने affiliate के landing page या blog पोस्ट को share करके ऑडिएंस को attract कर सकते हो। और इसपर ढ़ेर सारा ट्रैफिक ला सकते हो।
जब viewer आपके blog को visite करेंगे तो आपको google adsense से अच्छी earning होगी साथ ही affiliate link से भी काफी कमाई होगी। ऐसे में वेब स्टोरीज काफी इफेक्टिव साबित होगा आपके कमाई के लिए।
एक ब्लॉगर अच्छी कमाई कर सकता है ब्लॉगिंग करके इसके कई सारे example आपको मिल जाएंगे internet पर तो ऐसे में आप पीछे क्यों आज ही blogging start करें और online तरीकों से पैसा कमाना शुरू करें जिसमें web stories आपकी काफी मदद करेगा।
Affiliate Marketing से Earning
Affiliate program एक बेहतरीन तरीका है ऑनलाइन पैसा कमाने का क्योंकि यहाँ किसी कंपनी या organization के प्रोडक्ट को प्रोमोट करके पैसा कमाया जाता है, तो web stories create करके landing page पर आप viewer को बुला सकते है और वहाँ से sale generate कर सकते है।
Google Adsense से Earning
अगर आप Blogging करते है, तो गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेकर ब्लॉग पर ads लगाके अच्छी कमाई कर सकते है लेकिन इसके लिए ब्लॉग पर अच्छी मतलब ढ़ेर सारी ट्रैफिक आना जरूरी है जिसके लिए google web stories आपकी मदद करेगा ब्लॉग पर organic traffic लाने में।
Adsense का approval आसानी से नही मिलता है इसके लिए आपको work करना होगा ब्लॉगिंग पर जब आप elligible होंगे एडसेंस के लिए तभी google adsense आपको एड्स दिखाने का अप्रूवल देगा।
Note-
आज online तरीके से पैसा सब कामना चाहते है लेकिन उनको सही knowledge नही है इसलिए इस field में नही टिक पाते है इसी को देखकर मैंने Free Blogging Course और affiliate marketing का अलग page बनाया है जहाँ से आप blogging करके पैसा कैसे कमाए की जानकारी को आर्टिकल्स की मदद से सिख सकते है, जहाँ इसकी A to Z जानकारी दी है।तो अभी विजिट करें Free Blogging Course Tutorial in Hindi को और ब्लॉगिंग सीखकर घर बैठे अच्छी कमाई करें साथ ही affiliate marketing क्या है और कैसे करें? को देखें।
Blogging में Web Stories की क्या जरूरत है?
नए ब्लॉगर ब्लॉगिंग को trustable platform समझते है जिससे पैसा कमाया जा सकता है। ऐसे में उनको कोई नॉलेज नही होता है कैसे ट्रैफिक लाएं आर्टिकल कैसा लिखें। ब्लॉगिंग में कैसे कैरियर बनाये। जब तक वो इस सवालो का जवाब जानते है, तो उसके बाद आता है कि ब्लॉग पोस्ट पर organic traffic कैसे लाएं।
ऐसे google web stories सबसे बेहतरीन तरीका है traffic increase करने का जिसके लिए आपको blogger या wordpress platform के लिए गूगल वेब स्टोरीज बनाना होगा जिसे पहले ही आर्टिकल में जाम चुके है, तो आप समझ सकते है वेब स्टोरीज ब्लॉगिंग में ब्लॉगर्स के लिए कितना जरूरी होता है।
Conclusion – Web Stories Kya Hai Aur Kaise Banaye Hindi
इस आर्टिकल से आपने जाना Google Web Stories kya hai in Hindi और सीखा की Google Web Stories Kaise Banaye Hindi? ब्लॉगिंग और affiliate marketing के लिए आपको ये जनाना बेहद जरूरी टॉपिक था क्योंकि web stories की Reach इस समय बहुत अधिक है ठीक Instagram Reels और Youtube Story की तरह।
ऐसे में वेब स्टोरीज क्रिएट करना इफेक्टिव साबित होगा अगर आप ब्लॉगिंग में सफल होना चाहते है। Google web stories टॉपिक पर हमने A to Z information दिया जिससे आपके मन मे कोई सवाल न बचे फिर भी कोई सवाल है, तो कमेंट करके पीछ सकते है।
Create Google Web Stories in Hindi की जानकरी आपको कैसी लगी हमे कमेंट करके बताये और हो सके तो इसे शेयर करके और लोगो की इसकी जानकारी दें क्योंकि web stories पर adsense की ads लगाके भी पैसा कमाया जाता है, तो इसका फायदा आप उठा सकते है और दूसरों को भी बता सकते है।
Very Important Article for all of us.. Thanks 😊