Favicon kya hai aur isko blogger me kaise add kare in Hindi

हेलो दोस्तो यदि आप ब्लॉगिंग में नए है और आपने एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाया है, तो आपने Favicon का नाम सुना होगा लेकिन  हो सकता है आपको Favicon के बारे में जानकारी न हो कि Favicon kya hai aur favicon kaise banaye तो आज इस विषय पर आपको जानकारी मिलेगी। Favicon के बारे में जानना चाहते है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं यहाँ आपको फेविकॉन से संबंधित सारी इनफार्मेशन जानने को मिलेगा।

Favicon ब्लॉग या वेबसाइट के look को attractive बनाता है जब कोई व्यक्ति कीवर्ड सर्च करता है तब फेविकॉन दिखता है। फेविकॉन को लेकर कई ब्लॉगर के मन में कुछ प्रश्न होते है पहला होता है कि क्या फेविकॉन ब्लॉग या वेबसाइट में लगाना चाहिए इसका answer होगा हाँ क्योंकि Blog के SEO में Favicon का विशेष महत्व होता है।

SEO के मामले में हर कोई चाहता है कोई गलती न हो इसलिए Favicon यहाँ महत्वपूर्ण हो जाता है इसको हम Tab icon, website icon और URL icon के नाम से भी जानते है। चलिए डिटेल में समझते है कि Favicon kya hai in Hindi aur blogger ke liye favicon kaise banaye?

फेविकॉन क्या है- Favicon Kya hai in Hindi?

Favicon का पूरा नाम है Favourite icon और साथ ही इसे website icon और url icon भी कहते है या इसका नाम है।

Favicon एक logo होता है जो वेबसाइट में लगाने के बाद जब कोई आपके साइट से संबंधित पोस्ट को सर्च करता है, तो सर्च रिजल्ट के left side में ब्लॉग का एक logo दिखता है जिसे Fvvicon कहते है, जैसा कि नीचे आप देख सकते है-

फेविकॉन क्या है- Favicon kya hai aur kaise banaye in Hindi

यदि आप फेविकॉन का इस्तेमाल नही करते है, तो by default browser का icon सेट हो जाता है जो SEO और website look के दृष्टिकोण से अच्छा नही होता है।

Favicon आपके वेबसाइट को एक अलग पहचान या यूनिक साइट बनाता है लुक में कभी-कभी लोग आपके फेविकॉन से आपके साइट को दोबारा सर्च करते है क्योंकि फेविकॉन लोगो को जल्दी याद हो जाता है।

फेविकॉन कैसे बनाएं- Favicon kaise banaye in Hindi?

Favicon बनाने का तरीका क्या है- Best trick to create favicon in Hindi तो आप सिम्पली वेबसाइट के माध्यम से favicon बना सकते है लेकिन पहले आपको डिसाइड करना होगा कि आप फेविकॉन कैसा बनाना चाहते है।

जैसे आपने कोई logo खुद से बनाया है और उसे ही favicon बनाना चाहते है, तो इसके लिए Favicon का size 16×16 होना चाहिए जिसके लिए आप Favicon.io वेबसाइट पर जाके आसानी से बना सकते है। और यदि आप अल्फाबेट जैसे A, B, C का प्रयोग करके बनाना चाहते है, तो इसे भी बना सकते है।

चलिए डिटेल में समझते है facicon.io वेबसाइट से favicon ko kaise banaye in hindi जिससे आपके ब्लॉग पोस्ट में एक logo की मदद से look अच्छा दिखें।

Favicon.io वेबसाइट से favicon कैसे बनाएं?

Favicon.io एक बेहतरीन वेबसाइट है favicon बनाने का इसमें तीन ऑप्शन मिल जाते है icon create करने के लिए। पहला image को icon बनाने का दूसरा किसी text को icon बनाने का तीसरा किसी emoji को icon में convert करने का।

Favicon kya hai aur isko blogger me kaise add kare in Hindi

Simply आप favicon.io वेबसाइट पर जाएं और अगर आपने logo डिज़ाइन किया है किसी एप्प की मदद से तो उसे अपलोड करें और favicon को डायरेक्ट डाउनलोड करें नीचे ही डाउनलोड का बटन मिल जाता है।

Google Adsense se paisa kamane ka tarika?

Text या emoji से icon बनाने के लिए उन ऑप्शन को ओपन करें और text या emoji को सेलेक्ट करके favicon बनाएं और उसे डाउनलोड करें।

डाउनलोड करने बाद यह Zip formate में डाउनलोड होगा इसे extract कर लें। फ़ाइल ओपन करने पर आपको कई icon देखने को मिकेगा इसमें से जो icon clear हो उसे ही ब्लॉग वेबसाइट में लगाएं बाकी को डिलीट कर दें।

Favicon बनाते समय ध्यान रखें-

Favcion क्रिएट करते समय कुछ खास बात ऐसे है जिसको ध्यान रखना जरूरी होता है जैसे फेविकॉन का साइज, यूनिक डिज़ाइन, सिंपल और क्लियर आइकॉन, तो इसे जानते है।

Size

Favicon का size 16×16 या 32×32 होना चाहिए लेकिन अगर आपने Favicon.io वेबसाइट से icon बनाया है, तो size को लेकर कोई चिंता न करें।

Simple and unique design

Icon का डिज़ाइन सिंपल बनाये और अन्य वेबसाइट की तुलना में अलग मतलब यूनिक बनाएं।

Clear design

कोशिश करें जो अपने लोगो की मदद से बताना चाहते है या वेबसाइट की पहचान बना रहे है, तो वो क्लियर दिखाई दे जिससे लोग icon देखकर दोबारा आपके साइट को ढूंढ़ सके।

ब्लॉगर में फेविकॉन कैसे लगाएं- Blogger me Favicon kaise lagaye ya add kare?

यदि आपने blogger platform पर अपना ब्लॉग बनाया है, तो यह काम आसान हो जाता है कि ब्लॉगर ब्लॉग में favicon कैसे add करें। बस आपको कुछ steps को फॉलो करना होगा और आसानी से Favicon ko blogger me kaise lagaye समझ जाएंगे।

Blogger ki har post me author profile box kaise add kare

Step 1.

Blogger वेबसाइट पर जाके login करें यहाँ blogger dashboard open होगा। ऊपर तीन डैस का ऑप्शन दिख रहा है क्लिक करें।

Favicon kya hai aur isko blogger me kaise add kare in Hindi

यहाँ settings के ऑप्शन दिखेगा इसको ओपन करें।

Favicon kya hai aur isko blogger me kaise add kare in Hindi

Step 2.

नीचे आपको Favicon का option दिखेगा इसपर क्लिक करके ओपन करें।

Favicon kya hai aur isko blogger me kaise add kare in Hindi

Step 3.

ओपन करने के बाद अपलोड करने का बटन दिख रहा है इसपर क्लिक करें और फ़ाइल या गलरी से favicon को सेलेक्ट करें जिसको आपने favicon.io वेबसाइट से बनाया।

Favicon kya hai aur isko blogger me kaise add kare in Hindi

Step 4.

Icon सेलेक्ट करने के बाद नीचे save का बटन दिख रहा है इसपर क्लिक करके फेविकॉन को सेव मतलब सेट करें।

यह icon 4 से 5 दिनों के बाद आटोमेटिक आपके ब्लॉग पोस्ट में दिखने लगेगा कुछ और दिन भी लग सकते इसलिए चिंता न करें सेव करने के बाद यह प्रक्रिया ऑटो मोड पर काम करता है।

Favicon लगाने के क्या फायदे है?

Favicon के ऐसे बहुत से फायदे है जो आपको google से online पैसा कमाने में थोड़ा और मदद करता है क्योंकि SEO के मामले में Favicon का बहुत बड़ा रोल होता है। चलिए इसके फायदों के बारे में जानते है।

Unique for your blog

Favicon आपके साइट को अन्य ब्लॉग वेबसाइट से अलग और यूनिक बनाता है क्योंकि favicon आप खुद से डिज़ाइन करते हो, तो आप अपने मन का डिज़ाइन ही में इम्प्लीमेंट करते हो जो दूसरों से अलग होता है और आपके साइट को अलग बनाता है।

Easy for visitors to search your blog

कई बार ऑडिएंस आपके वेबसाइट के logo या favicon को याद कर लेते है या उनके मन में खुद ही याद रहता है और कोई टॉपिक सर्च करते समय आपके साइट को ढूंढते है जिससे उन्हें आपका ब्लॉग मिल जाता है। तो favicon आपके विजिटर ऑडिएंस के लिए साइट को ढूंढने में आसान बनाता है।

Best for blog SEO

Favicon SEO की दृष्टि से भी बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है इससे गूगल को आसानी होता है आपके साइट का analysis करने में और आपके ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने में। मतलब सर्च इंजन favicon को भी इम्पोर्टेंस देता है ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने में।

आपने क्या सीखा? Conclusion

Favicon kya hai in Hindi के पोस्ट में इससे संबंधित सभी जानकारी को आपने जाना कि फेविकॉन कैसे बनाये और ब्लॉगर में फेविकॉन कैसे लगाएं? नए ब्लॉगर अक्सर favicon को लेकर परेशान होते है और रिसर्च करते रहते है लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आसानी से फेविकॉन बना सकते है और उसे ब्लॉगर में ऐड भी कर सकते है।

Favicon seo की नजरिये से भी बहुत महत्वपूर्ण होता है और अपनी देखा कि favicon के क्या फायदे है जो ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने में आसान बनाता है। favicon को लेकर यदि आपके मन में कोई सवाल या डाउट है, तो कमेंट करके जरूर बताएं।

यदि आपको favicon kya hai kaise banaye in hindi पोस्ट अच्छा लगा हो, तो उसे शेयर जरूर करें जिससे और भी नए ब्लॉगर को मदद मिले और आसानी वो अपने ब्लॉग के लिए favicon बना सकें।

Share It

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका Readews वेबसाइट पर मेरा नाम है Abhishek Agrahari और मैं Readews.com वेबसाइट का Founder हूँ। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering को जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है।

Leave a Comment