Blogger के सभी पोस्ट में अपना फ़ोटो कैसे लगाए मतलब Blogger post me author profile box kaise lagaye? आज का यह विशेष टॉपिक है। आपने देखा होगा कई वेबसाइट्स को जिनकी हर पोस्ट में प्रोफाइल उनके फ़ोटो और detail के साथ दिखता है, यही देखकर आप भी कोशिश करते हो अपना प्रोफाइल ब्लॉगर की हर पोस्ट में कैसे लगाए के लिए लेकिन जानकारी न होने के कारण आप नही कर पाते है।
आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे। यदि ब्लॉगिंग आपका पैशन है और आप ब्लॉगिंग में अच्छा कैरियर कैसे बनाएं चाहते है, तब ये आपके लिए ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप ब्लॉग पोस्ट के एन्ड में ऑथर प्रोफाइल ऐड करें। इससे आपके विजिटर पर अच्चा इम्प्रैशन पड़ेगा और लोगो को आपके बारे में पता चलेगा कि ब्लॉग का ऑथर कौन है और कैसा दिखता है।
कभी-कभी लोग ब्लॉग को उसके ऑथर को याद रखकर उसे बाद में खोजते है यदि आप ब्लॉगिंग में अच्छा काम कर रहे है जैसे quality content upload कर रहे हो, blog का seo अच्छे से कर रहे हो, informative content डाल रहे हो जो विसिटोर्स के लिए हेल्पफुल हो, तो वो आपको याद करके आपके ब्लॉग को फिर से जरूर सर्च करेगा।
- Blogger पर फ्री में Blog कैसे बनाएं?
- Google Adsense क्या है? Detail में जानें गूगल एडसेंस के बारे में
Blogger blog पर अपना (Author) profile कैसे दिखाए इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं। ब्लॉगर ब्लॉग में प्रोफाइल कैसे लगाएं इसको लेकर जो भी सवाल है, आज आपके सारे सवालों का जवाब मिलने वाला है। चलिए जानते है कि blogger blog post me profile kaise add kare?
Blog पर प्रोफाइल show करने की पूरी जानकारी step-by-step
Blogger me author profile box kaise enable kare
यहाँ हमें समझना होगा कि blogger ke post me author profile kaise lagaye करें इसके लिए सबसे पहले लेआउट के सेटिंग में आपको जाना हॉग और वहाँ से author profile को enable करना होगा जो सबसे इम्पोर्टेन्ट है, ये करने के बाद ही आपका प्रोफाइल detail के साथ ब्लॉग के सभी पोस्ट में शो होगा, तो चलिए जानते है।
Step 1.
सबसे पहले आप किसी भी browser में blogger.com साइट को ओपन करें और अपने google account से sign in करें, जिस जीमेल आईडी से आपने ब्लॉग बनाया है।
Step 2.
जब आप google account से sign in कर लेंगे तो आपके सामने Blogger Dashboard ओपन हो जाएगा। बाएं तरफ Layout button ऑप्शन मिलेगा जब आप थ्री डैस(-) वाले बटन पर क्लिक करेंगे। लेआउट के ऑप्शन को ओपन करिये।
इसे भी देखें : All Blogger tutorial इसपर क्लिक करके आप Blogger से related सभी पोस्ट देख सकते है।
Step 3.
Blogger Layout open करने के बाद यहाँ Blog Post नाम से बॉक्स मतलब ऑप्शन मिलेगा इसे ओपन करें और इसमें Show author profile को इनेबल करने के लिए बटन को एक बार प्रेस करके इनेबल करें।
- Youtube में आये नए फीचर्स को जाने यहाँ से
- Blogging का A to Z Information हिंदी में जाने Blogging के सभी टॉपिक को।
अब आपके ब्लॉग के हर पोस्ट ऑथर प्रोफाइल दिखेगा लेकिन अब बात आती है कि बिना कुछ एडिट किये यह कैसा दिखेगा और उसमें क्या detail शो होगा। तो इसके लिए आपको ऑथर प्रोफाइल एडिट करना होगा जिसमें एक पर्सनल फ़ोटो और ब्लॉग का कुछ शार्ट detail डालना होगा, तो blogger profile ko kaise edit kare चलिए इसे जानते है।
Blogger के author profile box में detail कैसे भरें- Blogger profile ko edit kaise kare
ऑथर प्रोफाइल ऐड करने के बाद बात आता है कि ऑथर प्रोफाइल को एडिट कैसे करे और प्रोफाइल बॉक्स में क्या लिखें तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके बाद आसानी आप ब्लॉग के पोस्ट में ऑथर प्रोफाइल को एडिट कैसे करें समझ जाएंगे।
हालाँकि कुछ लोग सोचते है अपने बारे में लिखने की तो कुछ लोग अपने ब्लॉग के बारे में लिखना चाहते है लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप कोशिश करें कम शब्दों में अपने और अपने ब्लॉग दोनों के बारे में ऑथर प्रोफाइल में लिखें। चलिए जानते है Blogger ka author profile edit kaise kare.
Step 1.
Blogger साइट को ओपन करें dashboard ओपन होगा। वहाँ से आपको blogger के setting सेक्शन में जाना है इसके लिए लेफ्ट साइड में ऑप्शन बटन में सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा उसे ओपन करें।
Step 2.
Setting में जाने के बाद स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाइये वहाँ आपको user profile करके एक ऑप्शन दिखेगा इसे क्लिक करके ओपन करें।
Step 3.
अब यहाँ आपको अपना detail discription और फ़ोटो अपलोड करने लिए फॉर्म्स दिखेंगे इसे fill up करें और save करें।
अब आपका प्रोफाइल ब्लॉग के पोस्ट सभी पोस्ट में आटोमेटिक शो होगा। अपने साइट को ओपन करें और किसी आर्टिकल को ओपन करके नीचे स्क्रॉल करें और अपने प्रोफाइल का लुक वहाँ आप देख सकते है।
अपने क्या सीखा ? Conclussion
इस lesson में मैने आपको blogger blog पर Author profile कैसे लागए इसकी पूरी step-by-step जानकारी दी है और मैंने आपको यह भी समझाने का कोशिश किया कि ब्लॉगर में प्रोफाइल कैसे एडिट करें (Blogger me profile kaise edit kare)
- Blogger Par Google Web Stories Kaise Banaye in Hindi
- WordPress Ke Liye Web Story Kaise Banaye in Hindi
हर ब्लॉगर के लिए यह जरूरी पॉइंट होता है कि अपने ब्लॉग में author profile add kare क्योंकि इससे ब्लॉग का पहचान उसके ऑथर से हो जाता है और शार्ट में ही ब्लॉग का टॉपिक या डिस्क्रिप्शन पता चल जाता है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि यह Tutorial (How to edit blogger profile in hindi) आपके के लिए उपयोगी साबित होगा और यदि आपको Blogging से Related कोई कोई भी समस्या या प्रश्न है, तो जरूर Comment Box में पूछें और साथ ही यदि आपके पास मेरे लिए कुछ सुझाव हो, तो जरूर बताएं।