{Earn 100$ per day} Google Adsense से पैसा कैसे कमाएं

Google adsense se paisa kaise kamaye? Google adsense से पैसा कैसे कमाएं? दिन का 100$ गूगल एडसेंस से कैसे बनाये?

इन सभी प्रश्नों पर बहुत ज्यादा research करने के बाद मैं अपने experience को लेकर आपके पास आया हूँ। क्योंकि google adsense जितना पैसा देता है इसके लिए उतना ही hard work करना होता है।

गूगल ऐडसेंस के बारे में एक ब्लॉगर और यूटूबर को अच्छा नॉलेज होता है और वो इसकी पावर को भी समझते है। ऑनलाइन तरीके से हर कोई पैसा कामना चाहता है और इसी वजह से लोग सहारा लेते है Google Adsense in Hindi का क्योंकि यही ऐसा तरीका है जहाँ से आप लाखों रुपये की earning घर बैठे कर सकते है।

लेकिन गूगल ऐडसेंस के भी कुछ रूल्स है जिसको फॉलो करने के बाद ही आप अच्छी earning कर पाएंगे। रूल्स फॉलो करने के बाद आप गूगल से भी कह सकते है कि गूगल मुझे पैसा चाहिए, तो गूगल भी आपको Opportunity देता है।

इसलिए आज 2022 Google adsense se paisa kaise kamaye in Hindi– गूगल ऐडसेंस से लाखों रुपये कैसे कमाएँ की पूरी जानकारी हिंदी में बताने वाला हूँ। तो चलिए जानते गई Google adsense से पैसा कमाने का तरीका in hindi?

Table of Contents

गूगल एडसेंस क्या है? What is Google Adsense

गूगल एडसेंस एक प्लेटफार्म है, जिसे वेबसाइट फॉर्मेट में गूगल ने लांच किया है। गूगल ऐडसेंस simply ads programm चलाता है जिसे कोई creator जॉइन कर सकता है और अपनी वेबसाइट, मोबाइल एप्प या यूट्यूब वीडियो में चला के पैसा कमा सकता है।

इससे साफ पता चलता है, गूगल हमेशा सिर्फ और सिर्फ यूजर और क्रिएटर्स को ध्यान से रखकर अपने प्लेटफॉर्म्स को लांच करता है। इसमें गूगल एडसेंस प्लेटफार्म को भी फायदा है। नीचे पोस्ट लिंक है जहाँ adsense को डिटेल इम्फोमाशन दिया है।

क्योंकि adsense programm को join करने वाले creator को जब पैसा बनता है, तो कुछ percent google खुद रखता है और बाकी का उसे देता है। इसे हम Google adsense कैसे काम करता है में जानते है।

Google Adsense कैसे काम करता है?

Google adsense एक एडवर्टिजमेंट प्रोग्राम है जो किसी कंपनी या orgnization के प्रोडक्ट का प्रमोशन करता है और उसे प्रमोट करने के लिए एडसेंस किसी अन्य वेबसाइट के owner को इसका मौका देता है।

जब कोई वेबसाइट owner उस प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए अपने वेबसाइट पर उनका एड्स चलाता है, तो इसी एड्स का पैसा google adsenss आपको देता है, जो, पैसा कंपनी google adsense को पैसा देती है उसका 60% आपको मिलता है और बाकी का गूगल लेता है।

लेकिन Google के Adsense programm को join करने के लिए कुछ eligibility criteria होता है मतलब वेबसाइट के योगयता के आधार पर गूगल के एडसेंस प्रोग्राम को जॉइन कर सकते है।

जिसके approval के बाद ही किसी ad को आप चला पाएँगे फिर google adsense से पैसा कैसे कमाएं? को possible बना सकते है और आपको पता है ads चलाने का ही गूगल आपको पैसा देता है।

गूगल एडसेंस के बारे में आप जान चुके है। अब make money from google adsense in Hindi मतलब गूगल एडसेंस से पैसा कैसे कमाया जाता है? इसे जानेंगे।

गूगल एडसेंस से पैसा कैसे कमाएँ- How to earn money from google adsense in hindi

गूगल एडसेंस से पैसा कमाने का तरीका आसान है लेकिन एडसेंस के कुछ terms and condition है जिनको फॉलो करने पर ही आप elligible हो पाएंगे एडसेंस से पैसा कमाने के लिए। गूगल एडसेंस से लाखों रुपये कमाया जा सकता है।

इसके लिए कई सारे तरीकें है जिनमे से blogging और youtube मुख्य है और आसान भी है। एडसेंस से पैसा कमाना चाहते है, तो आपको एक blogger या Youtuber बनना होगा।

मतलब blogging और youtube ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आप किसी टॉपिक पर कंटेंट बना के गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेके एड्स लगा कर पैसा कमा सकते है।

आप कह सकते है कि एडसेंस से पैसा कमाने के लिए आपके पास एक वेबसाइट मतलब ब्लॉग या यूट्यूब चैनल होना जरूरी है जिसपर आप कंटेंट अपलोड करके विजिटर को बढ़ाये और एडसेंस के जरिये पैसा कमाएँ। तो चलिए जानते है एक-एक करके की blogging और youtube के जरिये गूगल एडसेंस से पैसा कैसे कमाएँ?

Blogging के जरिये Adsense से पैसा कैसे कमाएँ?

ब्लॉगिंग करके एडसेंस से पैसा कमाने के लिए आपको ब्लॉगिंग का नॉलेज होना जरूरी है इसके लिए आपको जानना होगा ब्लॉग क्या है, ब्लॉगिंग क्या है, ब्लॉगिंग कैसे करें और ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाएँ इस सबकी जानकारी के लिए मेरे free blogging course इसको देखें जहाँ आपको Blogging का A to Z बताया गया है।

Blogger एक फ्री वेबसाइट क्रिएटिंग प्लेटफार्म है जहाँ आप आसानी ब्लॉग बना सकते है ब्लॉग क्रिएट करने के बाद आपको कंटेंट लिखकर ब्लॉग पर पब्लिश करना होगा।

वही wordpress blog बनाने के लिए domain खरीदने के साथ hosting की भी जरूरत होती है मतलब कुछ invest करके वेबसाइट बनाया जाता है।

आपके ब्लॉग पर मैक्सिमम 20 से 25 आर्टिकल होने चाहिए तभी आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलेगा जिससे आप पैसा कमा सकेंगे इसके लिए आपको होगा ब्लॉगिंग के बारे में जानना होगा।

Blogging से पैसा कमाने के लिए Adsense के rules

ब्लॉगिंग करके पैसा कमाने के लिए एडसेंस का अप्रूवल लेना पड़ता है मतलब गूगल एडसेंस के प्रोग्राम को जॉइन करना होता है लेकिन इसके कुछ conditions होते है join करने के लिए।

नीचे इन conditions को डिटेल में बताया है इसे notice करे और blogging करते समय इम्पलीमेंट करें।

Simple and user friendly blog design

आपके ब्लॉग का डिज़ाइन सिंपल होना चाहिए जिससे किसी विजिटर को देखने में अजीब या खराब न लगे और यही गूगल या गूगल एडसेंस भी चाहता है। हमेशा रेस्पॉन्सिव टेंपलेट का प्रयोग करें जिससे यूजर मोबाइल या फिर कंप्यूटर दोनों में आपके ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से पढ़ पाएं।

Buy and use high authority domain name

अपने ब्लॉग के लिए एक domain name खरीदें एयर ध्यान रखें कि domain name .com ही खरीदें क्योंकि .com डोमेन की अथॉरिटी काफी हद तक अच्छी मानी जाती है ranking के लिए। एक अच्छा और अपने ब्लॉग से रिलेटेड डोमेन नाम खरीदें godday.com से।

Publish minimum 20-25 articles

आपके ब्लॉग पर कम से कम 20 से 25 आर्टिकल मौजूद होने चाहिए तभी गूगल एडसेंस आपको अप्रूवल देगा एड्स दिखाने का तभी आपकी कमाई हो पाएगी।

Publish fresh and unique content

गूगल हमेशा कुछ अलग और हटके आर्टिकल को पसंद करता है और उसे ही रैंक करता है, मतलब गूगल को चाहिए कि आपका आर्टिकल यूनिक हो किसी का कॉपी या उसकी तरह न हो।

नए टॉपिक पर आर्टिकल हो और उसमें कीवर्ड्स अच्छे से लगाये गए हो, तो आप हमेशा कोशिश करें एक अच्छा और सबसे अलग आर्टिकल लिखने की जो गूगल में जल्दी रैंक करें जिससे आपकी कमाई जल्दी स्टार्ट हो सके।

Apply for google adsense

जब आपको लगे कि आओ इन रूल्स को अपने ब्लॉग में include कर लिया है और आपका ब्लॉग लगभग 5 से 6 महीने पुराना हो गया है, तो गूगल एडसेंस के वेबसाइट पर जाकर एडसेंस के अप्लाई करें।

After adsense approval

गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद गूगल एडसेंस के वेबसाइट पर जाएं और वहाँ से एड्स क्रिएट करें और एड्स को अपने ब्लॉग में लगाएं अब आपके ब्लॉग पर जितना views आएगा और जितने लोग उस एड्स पर क्लिक करेंगे उसके हिसाब से आपकी अर्निंग होगी।

Blog के लिए Adsense approval के क्या Criteria है?

ब्लॉग बनाने के बाद ऐडसेंस का अप्रूवल पाने के लिए कुछ रूल्स होते है, जिन्हें फॉलो करने पर ही आदसेंसे का अप्रूवल मिल सकता है।

मैंने सिर्फ एक महीने में google adsense का approval पाया है लेकिन आपको बताऊँगा की 7 दिनों में कैसे approval ले सकते है।

100% guarantee पहली बार में Google adsense का approval पाएं, इन tips को follow करें-

1. अगर आप wordpress blogger है, तो पहले Blog का setup अच्छे से करें।

2. कोई फ्री theme install करें- मैं आपको Generatepress recommend करूँगा।

3. अपने blog पर 10 से 15 original आर्टिकल लिखकर पब्लिश करें।

4. जरूरी pages जैसे About us, Contact us, Privacy Policy, Terms and condition और Disclaimer को जरूर बनाये।

5. ब्लॉग का footer और menu setup करें।

6. Table of contents को भी जरूर add करें।

7. सभी पोस्ट में Author profile box लगाएं।

8. Finally ब्लॉग के High quality content लिखें और attractive बनाएं।

इन सभी चीजों को carefully अपने ब्लॉग में इम्पीमेंट करें और कोशिश करें जल्दी से 25 आर्टिकल पब्लिश करने की।

Blogging करके adsense से लाखों रुपये कैसे कमाएँ?

आप सही सुन रहे है ब्लॉगिंग करके आप एडसेंस के मदद से लाखों रुपये की कमाई कर सकते है बस आपको मेहनत करना होगा hard work के साथ-साथ smart work करना होगा। तो adsense se lakho rupay kaise kamaye जानते है, यदि आप Blogging में Career बनाना चाहते है तो।

Consistency

ब्लॉग बनाने के बाद अक्सर लोग हफ्ते में या महीने में ब्लॉग पोस्ट डालते है लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल नही करना है अपको रेगुरल होना पड़ेगा हिसके लिए रेगुलरली आर्टिकल लिखकर पब्लिश करना होगा।

Work on Trends

Hard work के साथ smart work भी करें इसके लिए trending मर चल रहे किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिखें और उसे पब्लिश करें साथ ही उसमें ऐसे कीवर्ड्स का इस्तेमाल करें जिससे आर्टिकल गूगल में जल्दी रैंक करें।

Blog और blog post का SEO करें

अच्छी खासी views लाने के लिए ब्लॉग का SEO करना बहुत जरूरी होता तभी आपका आर्टिकल गूगल में रैंक करेगा और उससे ब्लॉग पोस्ट पर अच्छा रिजल्ट आएगा। SEO करने के लिए जरूरी है Keyword का सही से इस्तेमाल करना, Title अच्छा डालना, meta discription में पोस्ट का 150 शब्दों में जानकारी लिखना, आर्टिकल का conclusion लिखना और ब्लॉग पोस्ट में एक इमेज को इम्प्लीमेंट करना।

इसे जरूर देखें-

Believe in Yourself

सबसे बड़ी बात है खुद पर विश्वास रखना की आप कर पाएंगे। अगर आप खुद पर विश्वास नही करेंगे तो आप कुछ कर लीजिए ब्लॉगिंग में या किसी भी काम सफलता नही मिलेगी, तो खुद पर विश्वास रखें धैर्य बनाये रहे और मेहनत करें अपने काम पर।

आपका विश्वास ही आपको मंजिल तक लेके जाएगा और जब बात आती है online make money की तब कॉन्फिडेंस ही ज्यादा काम आता है क्योंकि उसमें आपका हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क भी ज्यादा होता है।

Youtube के जरिये Adsense से पैसा कैसे कमाएँ?

यूट्यूब दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है जहाँ लोग अपने पसंद से वीडियो सर्च करके देखते है और यूट्यूब पर जो वीडियो अपलोड है उसे एक content creator अपलोड करता है। क्रिएटर की योग्यता होने पर गूगल एडसेंस उसे वीडियो में एड्स दिखाने का अप्रूवल देता है जिससे क्रिएटर की कमाई होती है।

शार्ट में आपने समझा अब डिटेल में जानते है यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए कोई व्यक्ति यूट्यूब पर चैनल बनाता है और उसपर वीडियो कंटेंट बना के अपलोड करता है जब वो एडसेंस के लिए elligible हो जाता है, तो गूगल एडसेंस उसे वीडियो में एड्स दिखाने के लिए अप्रूवल देता है, जब कंटेंट क्रिएटर इसके लिए अप्लाई करता है।

अप्रूवल मिलने के बाद यूटूबर अपने वीडियो में एड्स लगाके वीडियो को मोनेटाइज करता है जिससे उसको पैसा मिलता है। लेकिन यूट्यूब के कुछ terms and condition होते है जिसे हम नीचे जानेंगे।

Youtube से पैसा कमाने के लिए Adsense के rule

ब्लॉगिंग में जिस तरह गूगल एडसेंस कंडीशन लगता है वैसे ही youtube के लिए एडसेंस approval लेने के लिए condition रखता है।

लेकिन यहाँ कुछ अलग प्रकार के rules है, इसे डिटेल।में नीचे बताया है कि कैसे यूट्यूब की मदद से गूगल एडसेंस से पैसा कैसे कमाएं?

Upload Content

यूट्यूब चैनल बनाने के बाद जरूरी होता है उसपर वीडियो कंटेंट बना के अपलोड करना लेकिन इसके लिए आपको एक Niche मतलब Topic सेलेक्ट करना होगा जिसपर आप वीडियो बना के अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करेंगे।

जैसे आप Health से रिलेटेड टॉपिक का चयन करते है, तो यूट्यूब पर उसी से संबंधित वीडियो कंटेंट बना के अपलोड करें।

ऐसे बहुत से Niches है जिसपर काम करके आप अच्छा रिजल्ट ल सकते है मतलब पैसा कमा सकते है इसलिए एक टॉपिक सेलेक्ट करें जिसमे आपका इंटरेस्ट है और उसपर वीडियो बना के अपलोड करें।

Subscriber

यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते है, तो आपको चैनल पर ढ़ेर सारे ऑडिएंस लाना पड़ेगा मतलब चैनल पर subscriber बढ़ाना होगा तभी यूट्यूब आपको परमिशन देगा एडसेंस अप्रूवल लेने के लिए जिससे आपकी कमाई स्टार्ट होगी।

यूट्यूब में कैरियर स्टार्ट करने के बाद जरूरी होता है 1000 सब्सक्राइबर की जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर हो जाते है, तो आपका चैनल monetization के लिए elligible हो जाता है जिससे आप एड्स लगा के earning start होगी।

Watch Time

1000 subscriber के अलावा आपके सारे वीडियो को मिलाकर 4000 घंटे वाच टाइम होना चाहिए मतलब आपके सारे वीडियो पर जो ऑडिएंस है वो आपके वीडियो देख रही है, तो उसका वाच टाइम 4000 घंटो का हो।

सामान्यतः जब आपके चैनल पर 1000 और टोटल वीडियो वाच टाइम 4000 घंटे हो जाएगा तब यूट्यूब आपको परमिशन देता है कि आप गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई करके अप्रूवल ले सकते है और अपनी वीडिओज़ को मोनेटाइज कर सकते है।

Monetization का simple सा मतलब है कि वीडियो में एड्स लगाना जिससे आपको पैसा मिलता है।

Original or No Copyright Content

Youtube का अल्गोरिथम क्लियर कहता है कि आप किसी का वीडियो कॉपी या डाउनलोड करके अपने वीडियो में प्रयोग नही कर सकते है चाहे आप किसी भी प्रकार का वीडियो बनाये।

यदि आप किसी का वीडियो, फ़ोटो, म्यूजिक/ऑडियो use करते है, तो आपको copyright का क्लेम आएगा और फिर भी आप नजरअंदाज करते है, तो 3 बार strike आएगा मतलब warning इसके बाद आपका चैनल यूट्यूब परमानेंटली डिलीट कर देगा।

तो याद रखें हमेशा ओरिजिनल वीडियो कंटेंट बनाये किसी भी यूटूबर या अन्य किसी के वीडियो, इमेज और ऑडियो को अपने वीडियो में इस्तेमाल न करें। जिससे आपको बहुत सारे अच्छे रिजल्ट जल्दी देखने को मिलेगा आपके यूट्यूब चैनल पर।

ऐसे कई सारे वेबसाइट्स है जहाँ से आप फ्री में इमेज डाउनलोड करके उसे यूट्यूब वीडियो में इस्तेमाल कर सकते है और इससे आपको कोई प्रॉब्लम भी नही होगा।

जैसे- Pixabay, Unsplash मुख्य उदाहरण है यहाँ से इमेज डाउनलोड करके वीडियो में इस्तेमाल कर सकते है।

Apply for google adsense

जब यूट्यूब के सभी रूल्स क्लियर है, तो आप Google Adsense के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और एडसेंस के लिए अप्लाई करें।

After adsense approval

गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद गूगल एडसेंस के वेबसाइट पर जाएं और वहाँ से एड्स क्रिएट करके वीडियो को मोनेटाइज करें मतलब एड्स लगाएं अब आपके चैनल पर जितना views आएगा और जितनी लोग उस एड्स पर क्लिक करेंगे उसके हिसाब से आपकी अर्निंग होगी।

Youtube के जरिये Adsense से लाखों रुपये कैसे कमाएँ?

Google Adsense se paisa kaise kamaye in Hindi जैसा कि ब्लॉगिंग करते समय किन बातों पर ध्यान रखें जिससे लाखों रुपये कमा सकें मैंने ऊपर बताया वही टॉपिक यहाँ भी लागू होता है। यूट्यूब को चाहिए की आप हमेशा consistence रहो रेगुलर वीडियो कंटेंट अपलोड करों

यूट्यूब पर आए दिन वीडियो ट्रेंड करते है जिसे आप भी जानते है, तो हमेशा कोशिश करें ट्रेंडिंग टॉपिक पर कंटेंट बनाएं जिससे आपकी वीडियो जल्दी वायरल हो और आपको अच्छा रिजल्ट मिलें।

जितना यूनिक हो सके उतना कोशिश करें केटेन्ट बनाने की साथ ही वीडियो के टाइटल में कीवर्ड्स का इस्तेमाल करें और वीडियो का अच्छा डिस्क्रिप्शन लिखें जिससे यूट्यूब के साथ-साथ विजिटर को भी अट्रैक्शन मिलें आपके वीडियो को देखने के लिए।

सबसे बड़ी बात है अपने आप पर विश्वास करें साथ ही धैर्य रखें मेहनत करें, अच्छी-अच्छी कंटेंट बनाये और रेगुलरली उसे अपलोड करें जिससे आपके ऑडियंस आप पर विश्वास करें और आपके साथ-साथ आपके वीडियोज को भी फॉलो करें।

आपने क्या सीखा? Conclusion

एडसेंस से पैसा कमाने का आसन तरीका क्या है? तो इसमें Blgging और Youtube मुख्य है जिसको detail में आपने जाना और जानने के बाद आप google adsense se paisa kamaye को जान चुके है। ऑनलाइन और डिजिटल हो रहे समय के हिसाब से अब लोग चाहते है online make money करने की जो easy है लेकिन आपके मेहनत पर depend करता है आप कितनी जल्दी सफल हो पाएंगे।

Make money from google adsense एक आसान और बेहतरीन प्लेटफार्म है जहाँ से बिना इन्वेस्टमेंट किये आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते है इसलिए आपको पोस्ट में बताया कि एडसेंस से लाखों रुपये कैसे कमाएँ। ये पॉसिबल है बस आपको मेहनत करना हज और धैर्य रखना है इसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी।

Best 2022 tips and tricks to make money from google adsense in Hindi एडसेंस ऐसा तरीका है जिसपर लोग भरोसा करता है और एडसेंस से पैसा कमाते भी है आज ऐसे बहुत सारे यूटूबर और ब्लॉगर है जो घर बैठे गूगल से पैसा कमा रहे है, आप भी कर सकते है आज ही स्टार्ट करें ब्लॉगिंग और यूट्यूब।

आपको ये पोस्ट कैसा लगा या इससे रिलेटेड आपके मन में कोई प्रश्न है तो कमेंट करके जरूर बताएं और इस जानकारी को शेयर जरूर करें जिससे और भी नए लोगो की मदद हो जाएं जो ऑनलाइन या एडसेंस से पैसा कमाना चाहते हैं।

Share It

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका Readews वेबसाइट पर मेरा नाम है Abhishek Agrahari और मैं Readews.com वेबसाइट का Founder हूँ। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering को जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है।

Leave a Comment