Web hosting Kaise Kharide- होस्टिंगर होस्टिंग को कैसे खरीदें? इसको लेकर एक wordpress ब्लॉगर ज्यादा excited होते है क्योंकि wordpress पर ब्लॉगिंग करना other प्लेटफार्म की अपेक्षा ज्यादा chance होता है success होने का।
ऐसे में wordpress ब्लॉग बनाने के लिए hosting की जरूरत होती है। मैं Personally Hostinger Hosting का ही इस्तेमाल करता हूँ और आप को भी यही सलाह देना चाहुँगा की आप Hostinger के होस्टिंग पर site को host करें।
लेकिन इसके लिए जानना होगा कि होस्टिंगर से होस्टिंग कैसे खरीदें? Hostinger se hosting kaise purchase kare step by step in Hindi?
Hostinger एक बेहतरीन Hosting provider platform है, जो Budget Friendly होने के साथ-साथ Trustable भी है। कुछ expert ब्लॉगर भी Hostinger को prefer करते है site को host करने के लिए।
क्योंकि यह other hosting provider से ज्यादा active support मतलब 24×7 customer support देता है other hosting से कम Bugdet में आपको एक अच्छा Hosting plan भी देता है।
अब जानते है कि कैसे होस्टिंगर के होस्टिंग को खरीदें? Complete guidance WordPress ke liye hostinger se hosting kaise kharide?
Hostinger Se Hosting Kaise Kharide Step By Step complete hindi guide?
Hostinger एक इंटरनेशनल यूरोपीय कंपनी है, जो सभी देशों के लिए अलग-अलग server provide करता है। मतलब हम india से है, तो india के server के लिए hosting चाहेंगे क्योंकि हमारा target audience इंडिया है hindi language होने के कारण।
Hostinger website से होस्टिंग buy करते है, ऐसे में Hostinger के hostinger.in साइट से होस्टिंग को purchase करना होगा जो india के server को प्रोवाइड करता है।
अगर Hosting account बनाया है, तो सिर्फ Hostinger login करना होता है। चलिए अब होस्टिंगर के होस्टिंग को कैसे खरीदें? इसे समझते है।
Hostinger Se Web Hosting Kaise Kharide
नीछे कुछ easy steps में हमने होस्टिंगर से वेब होस्टिंग को खरीदने के बारे बताया है इसे फॉलो करके आसानी से होस्टिंग खरीदें।
Step 1. Select Hosting Plan
Hostinger से होस्टिंग खरीदने के लिए होस्टिंग के कई plans available होते है जिसमें किसी एक को select करके आप उसे खरीद सकते है। plans अलग-अलग होने के कारण इनके फीचर्स भी अलग-अलग होते है।
Single Web Hosting– इस होस्टिंग प्लान में आप सिर्फ एक साइट को ही होस्ट कर सकते है। यह Free SSL प्रोवाइड करता है। 50GB का SSD storage देता है। 1 Free Email provide करता है। Black Friday sale में कभी-कभी ये offers और भी किफायती कर देते है।
Premium Web Hosting– इस होस्टिंग पर आप 100 sites को host कर सकते है। ये भी Free SSL प्रोवाइड करता है। 100GB का SSD storage देता है। 1 से ज्यादा Free Email provide करता है। साथ ही cloudflare का protection भी प्रोवाइड करता है।
Business Web Hosting– इस होस्टिंग पर आप 100 sites को host कर सकते है। ये भी Free SSL प्रोवाइड करता है। वही 200GB का SSD storage देता है। 1 से ज्यादा Free Email provide करता है। साथ ही cloudflare के protection के साथ CDN भी प्रोवाइड करता है।
Note:- मैं आपको सलाह दूँगा की आओ Hostinger के Premium Web Hosting को ही खरीदें क्योंकि यहाँ आप 100 साइट को एक साथ होस्ट कर सकते है। अगर आपका bugdet काम है, तो आप बिलकुल Single Hosting को purchase करें। Business web hosting पर अभी ध्यान न दें।
Step 2. Add to Cart
Hosting plan को सेलेक्ट करने के बाद Add to कार्ट पर क्लिक करें। क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा जहाँ तीन मुख्य sections है जिसे follow करना है। चलिए इसे जानते है।
1. Choose a Period
Hosting को आप एक महीने, एक साल, दो साल या तीन साल के लिए खरीद सकते है। जैसे-जैसे टाइम पीरियड बढ़ेगा वैसे ही इसका price भी बढ़ेगा। 1 साल के लिए होस्टिंग खरीदने के लिए आपको 212 per month पैसा देना होगा जो 1 year के लिए around 3000 pay करना होगा।
और सबसे मुख्य बात यह other hosting provider के compare में सबसे सस्ता होता है साथ ही इसके सर्वर फ़ास्ट होते है जिससे साइट का speed बेहतर होता है।
आप 1 year period को choose करें next year आप इसे renew कर सकते है। और इसे upgrade भी कर सकते है।
2. Create Your Account
Hostinger से hosting खरीदने के लिए होस्टिंगर पर आपको एकाउंट क्रिएट करना होगा जो Email Id, Google account या Fecbook से कनेक्ट करके क्रिएट कर सकते है।
जिस id का उपयोग करना चाहते है उससे होस्टिंगर एकाउंट क्रिएट करने के लिए सेलेक्ट करे।
3. Select Payment Method
ये सब कर लेने के बाद पेमेंट करने के लिए पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करना होता है, जहाँ से पैसा पेमेंट करने के बाद hosting आप खरीद चुके होंगे। Payment methods में ये options है किसी एक का चयन करें।
- Credit Card
- UPI
- Paytm Wallet
- Net Banking
- Pay Pal
- Google Pay, Phone Pay
ये सारे ऑप्शन है किसी एक को सेलेक्ट करें।
इन तीनों सेक्शन्स को कम्पलीट करने के बाद सबसे नीचे आपके सेलेक्ट किये प्लान का सारा डिटेल मिल जाएगा जहाँ Total Amount, Discount, Free Domain, Free Cloudflare का सारा डिटेल दिखेगा।
Step 3. Submit Secure Payment
होस्टिंगर होस्टिंग कैसे खरीदें में ये सभी स्टेप्स फॉलो करने के बाद Submit Secure Payment पर क्लिक करें। आगे के प्रोसेस में आपको पेमेंट करना है।
आगत आपने डेबिट कार्ड को सेलेक्ट किया है, तो कार्ड का डिटेल fill up करें- आपका नाम, card number, expiry date and month, CVC फिर ATM PIN आगे next करने के बाद bank के registered मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे दर्ज करें।
आपका पेमेंट कुछ सेकंड में complete हो जाएगा। पेमेंट प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद अब आपका hosting purchase हो चुका है। आगे का प्रोसेस है hosting में wordpress install करना और domain name को hosting के साथ connect करना।
Important Message:-
होस्टिंग buy करने के बाद एक proffesional blog creation में कई steps होते है जिनकू फॉलो करने के बाद ही आप ब्लॉग start कर पाते हो, इसी से संबंधित नीचे उन stap wise आर्टिकल को मैंने place किया है।
WordPress ब्लॉग बनाने के सेटअप में वर्डप्रेस को इनस्टॉल करना सबसे मुख्य काम होता है, इसलिए hostinger hosting में wordpress install करने के बारे में ऊपर दिए पोस्ट में मैंने डिटेल में बताया है।
वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने में डोमेन नाम और होस्टिंग की आवश्यकता होती है जिसे खरीदने के बाद आपस मे इनको कनेक्ट करने पड़ता है जिसके बाद एक ब्लॉग क्रिएट होता है।
आप फ्री ब्लॉग भी बना सकते है इसके लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म है blogger जिसे गूगल own करता है। ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाने के लिए इसे देखें-
Hostinger से Hosting खरीदने के Benifits क्या है?
होस्टिंगर से होस्टिंग कैसे खरीदें? इसे जानने के बाद एक महत्वपूर्ण प्रश्न मन मे आता है आखिर होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदने के क्या benifits हैं। होस्टिंगर बहुत ही काम प्राइस में आपको वेब होस्टिंग देता है जो 59रुपय/माह के दर से होता है।
होस्टिंगर के होस्टिंग पर ही मैंने अपने इस साइट को होस्ट किया है और तो और जितने एक्सपर्ट वर्डप्रेस ब्लॉगर है वो भी रिकमेंड करते है, होस्टिंगर का वेब होस्टिंग इस्तेमाल करने के लिए। Hostinger se hosting kaise kharide buy kare?
खासतौर पर India में ब्लॉगिंग करने वाले ब्लॉगर के लिए सबसे ज्यादा किफायती होस्टिंगर का होस्टिंग है क्योंकि इसका data base server जो कि Mumbai में available है।
1. Budget Friendly- होस्टिंगर अन्य होस्टिंग प्रोवाइडर से सस्ते में ही होस्टिंग प्रोवाइड करता है, जिसे कोई भी नया ब्लॉगर afford कर सकता है।
2. Fast and Trustable- होस्टिंगर के सर्वर बहुत फ़ास्ट होते है जिससे data base में स्टोर्ड डेटा को बहुत जल्दी open कर देता है।
3. Install WordPress- होस्टिंगर 1 click wordpress insallation का सुविधा देता है। इसके लिए सिर्फ कुछ steps में बिल्कुल आसानी से WordPress को Install किया जाता है।
4. Connect Domain with Hosting- बहुत आसानी से अपने exiting domain name मतलब GoDaddy से खरीदे डोमेन नाम को होस्टिंग से कनेक्ट कर सकते है।
5. Provide hPanel- होस्टिंगर का होस्टिंग खरीदने के बाद यह आपको hPanel प्रोवाइड करता है जहाँ से किसी सेटिंग्स को मैनेज लिया जा सकता है।
6. Cloudflare Feature- होस्टिंगर के premium web hosting में ही cloudflare भी मिल जाता है हिसक setup करके साइट के speed को बहुत ज्यादा increase कर सकते है।
7. Easy to Use- Hostinger का hPanel बहुत ही यूजर फ्रेंडली होता है, बहुत आसानी से Domain के DNS को मैनेज कर सकते है। अगर कोई प्रॉब्लम है साइट में तो maintenance mode enable कर सकते है।
8. Money Back Guarantee- होस्टिंगर आपको 30 days money back gaurantee भी देता है अगर किसी कारण से आपको होस्टिंगर का होस्टिंग पसंद नही आता है, तो उसे 30 दिन के अंदर वापस करके पैसा refund कर सकते है।
Hostinger Review की तरह जानकारी को इस पोस्ट में आपके साथ साझा किया। मैं Personally hostinger के web hosting का इस्तेमाल बहुत दिनों से कर रहा हूँ। क्योंकि यह affordable होने के साथ ही मैक्सिमम फीचर भी देता है। और वरोडप्रेस पर बनाने के लिए जानना होगा कि wordpress ke liye hosting kaise kharide- वर्डप्रेस के लिए होस्टिंग कैसे खरीदें?
Hostinger से Hosting कैसे खरीदें- आपने क्या-क्या जाना?
WordPress ब्लॉग बनाने के लिए होस्टिंग की जरूरत होती है जिसके लिए समझना जरूरी होता है आखिर hosting kaise kharide ऐसे में हमने आपको hostinger के बारे में बताया जो बहुत ही बेहतर होस्टिंग प्रोवाइडर प्लेटफार्म है।
इसलिए Hostinger से hoting कैसे खरीदें? को आपने डिटेल में जाना अब आपको होस्टिंग कैसे खरीदें पर कोई प्रॉब्लम फेस नही करना होगा बिल्कुल आसानी आप होस्टिंग खरीद पाएंगे।
होस्टिंग से रिलेटेड अगर आपके मन मे कोई प्रश्न है, तो जरूर पूछे ये पोस्ट अच्छा लगा तो सपोर्ट करें अपने ब्लॉगर दोस्तों के साथ शेयर करें।