2025 में किस टॉपिक पर ब्लॉगिंग स्टार्ट करें? 2025 Mein Kis Niche Par Blogging Start Kare? Blogging एक journey है, जिसे कभी भी start कर सकते है लेकिन जब बात हो Generation की तब इसको focus में ज्यादा रखना चाहिए।
आज के समय मे टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है और लोगो का interest भी बढ़ रहा है, ऐसे में digital platform पर लोग ज्यादा sift हो रहे है और पैसा कमाने के लिए youtube और blogging में अपना career बनाना चाहते है।
जैसा की 2025 आने में अभी 4 से 5 महिना बाकि है, ऐसे कोई नया व्यक्ति blogging फील्ड में आना चाहता है, तो पहले से उसकी क्या तयारी होनो चाहिए आज के पोस्ट में हम जानेंगे।
आप 2025 mein blogging kaise start kare? को लेकर परेशान है या आपको नही समझ आ रहा है कि 2025 में किस niche पर blogging करें? तो चैये जानते है 2025 में blogging के लिए कौन-सा टॉपिक चुने? आपको आज डिटेल में जानकारी देने वाला हूँ।
साथ ही जानेंगे कि 2025 में blogging में क्या scope है और कैसे ढ़ेर सारे पैसा कमाया जा सकता है।
आखिर ब्लॉगिंग क्या है?
ब्लॉगिंग मतलब अपना एक website बनाना। website बनाने के लिए blogger और wordpress जैसे platforms available जिसपर आसानी से वेबसाइट बनाया जाता है।
- Blog aur blogging kya hai in Hindi यहाँ और डिटेल में जानें-
Website बनाकर article publish करना और रेगुलर updates डालना, जो पैसा बनाने का एक source है, इसे blogging कहते है।
मैंने बहुत ही आसान शब्दो मे blogging क्या है को explain किया जिसे आप समझ चुके है।
2025 में Blogging कैसे Start करें?
ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के लिए normaly तीन चिंजो की जरूरत होती है। कोई भी startup करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण चरण होते है, वैसे ही ब्लॉगिंग start करने लिए निम्न चिंजो का होना आवश्यक है-
1. Gmail Id
2. Blogging Niche
3. Domain Name
4. Web Hosting
5. PC/Mobile
Gmail Id- आज के समय में Gmail Id सभी mobile users के पास normally होता ही है। जब बात आये ब्लॉग स्टार्ट करने की तो यह आपके काम आएगा।
Blog Niche- ब्लॉग स्टार्ट करने से पहले आपको चाहिए एक blog niche idea जिसपर आप आरतीके लिखेंगे और उसपर ब्लॉगिंग करेंगे। niche सबसे ज्यादा important होता है ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए।
Domain Name- डोमेन नाम एक वेबसाइट का unique address होता है, जिसे personally domain provider साइट से खरीदना पड़ता है, जैसे; GoDaddy, Namecheap
यहाँ से जानें-
Web Hosting- कोई भी वेबसाइट गूगल पर run कराने के लिए एक जगह की जरूरत होती है, जिसके लिए web hosting मददगार होता है। मतलब वेबसाइट बनाकर उसे publish करने के लिए web hosting पर host करना होता है।
अगर आप वेब होस्टिंग के बारे में नही जानते है, तो यह पोस्ट जरूर पढ़ें-
PC/Mobile- बिना device के आप इनमें से किसी भी काम को नही कर सकते है। इसलिए ऊपर बताये सभी points के लिए या ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले mobile, computer या laptop होना चाहिए।
2025 में Blogging में क्या scope है?
कोई भी field हो समय बढ़ने के साथ ही उसका popularity और लोकप्रियता बढ़ता है, ठीक उसी तरह ब्लॉगिंग भी एक डिजिटल प्लेटफार्म है, जहाँ से लोग पैसा कमा रहे है और नए ब्लॉग भी तैयार हो रहे है।
आज हर field और niche पर blogger मौजूद है, जो article लिख कर ब्लॉग पर पब्लिश कर रहा है। अभी-भी कुछ चीजें ऐसी है जिसपर बहुत कम ब्लॉगर ब्लॉगिंग कर रहे है।
समय के साथ-साथ Artificial intelligence में भी लोग आगे बढ़ रहे है, यह अच्चा मौका अपने आपको डिजिटल मार्केटिंग लाना।
आने वाले 2025 में आप किसी ऐसे niche को सेलेक्ट करें जिसपर आपको अच्छा knowledge हो और आप उसपर best दे सके क्योंकि 2025 में blogging का अच्छा-खासा scope है grow करने का।
लोगो को जरूरत पड़ती अपने प्रश्नों का ऊतर ढूंढने के लिए ऐसे में आप उस problem को ढूंढे जिसे लोग face कर रहे है और आपके पास उसका solution हो, जिसे article form में लिखकर ब्लॉग पर पब्लिश करना है।
2025 Mein Kis Niche Par Blogging Start Kare
वैसे तो आज हर चिंजो के लिए एक seperate niche चुन सकते है, जिसपर आसानी से ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करके ब्लॉगिंग किया जा सकता है। लेकिन नए ब्लॉगर या start कर चुके ब्लॉगर के मन मे niche selection को लेकर confusion होता है।
मैं आपको खुद के experience और knowledge के base पर कुछ niche ideas share कर रहा हूँ, जो 2025 mein blogging start kare hindi के लिए बेहतर होगा।
Top 15 Niches for Blogging
1. Technology
2. Science & Technology
3. Subject Study
4. Digital Marketing
5. Blogging
6. Youtube Tutorial
7. WordPress
8. Mobile Review
9. Make Money Online
10. Photography
11. Business Ideas
12. Fashion
13. Lifestyle
14. Fitness
15. Health
Start your blog in 2025 in Hindi के लिए मैंने 20 Niche ideas को यहाँ बताया है। खास बात आपको ध्यान तखन चाहिए जिसमें आपका interest और knowledge हैंस niche को select करें। या पहले knowledge ले फिर उसपर blogging start करें।
2025 में ब्लॉगिंग के लिए Best niches कौन-सा है?
ऊपर top के 15 niches को select करके मैंने बताया है, जिसमे ब्लॉगिंग आसानी से start कर सकते है। digital समय मे लोग digitalisation की ओर बढ़ रहे है, ऐसे में technology और digital marketing एक बढ़िया फील्ड है जिसमे blog start करके पैसा बना सकते है।
2025 के लिए कौन-सा blog niche best है? तो इसके लिए मैं personally reccomend करूँगा और tutorial और review जैसे niches पर काम करें।
या high cpc वाले keyword के niche पर काम करना चाहते है, तो finance, gaming जैसे niche भी काफी अच्छे है, जहाँ से लोग लाखों रुपये काम रहे है। नीचे niches और उसे कुछ डिटेल के describe किया है।
Fashion Niche- ये एक बेहतर option है क्योंकि रोजाना लाखों की संख्या में लोग fashion इसे related चिंजो के बारे में search करते है और इससे blog जल्द-से-जल्द success बना सकते है।
Fashion niche से आप affiliate nmarketing करके अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है, इसके लिए amazon, flipkart के affiliate program आपकी मदद करेंगे।
Tutorial और Review Niches- इस niche में अलग-अलग प्रकार के topic और micro niches है जिसपर blogging करके grow कर सकते है, जिस:- Blogging tutorial, begginer tutorial(Mobile, Internet, Computer), Mobile Review, Softwere Review.
Digital and Social Media Marketing- ये niche एक Digital marketer के लिए बेहतर होगा जो Youtube, Blogging, Make Money जैसे topics के बारे में knowledge रखता है और उसपर article लिखकर publish करता है।
इस niche पर आप काम करके अच्छा-खासा traffic ब्लॉग पर ला सकते है और audience भी build कर सकते है, जिससे income भी अच्छी होगी।
Home Decoration Niche- इस niche पर भी काम करके 2025 में blog को grow करें यह possible है। home decoration के lighting, sofa, interiar design, tiles, chair, fan के सब पर article ready करके अच्छा खासा ब्लॉगिंग करके income बना सकते है और 2025 में इससे affiliate commission भी earn कर सकते है।
2025 में Blogging करने के लिए कौन-सा platform चुनें?
फिलहाल दो popular प्लेटफार्म है, WordPress और Blogger आप किसी भी प्लेटफार्म पर ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते है, अंतर केवल कुछ चिंजो का है।
Blogger फ्री है इसलिए इसमें feature थोड़ा कम मिलता है, वही WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए hosting खरीदना पड़ता है, इस कारण इसमें ज्यादा और बेहतर feature मिल जाते है, seo और भी important चीजों के लिए।
Note:- मैं आपको suggest करूँगा अगर आप ब्लॉगिंग में कैरियर बनाने को लेकर देख रहे है, तो WordPress platform को सेलेक्ट करें और Hostinger से Hosting खरीदें और GoDaddy से एक unique domain name जो आपले लिए बहुत बेहतर साबित होगा।
Blog कैसे बनाते है? Blog बनाने का process-
ब्लॉग बनाने के लिए ऊपर बताये महत्वपूर्ण चिंजो को buy करने के बाद यह बहुत आसान हो जाता है। simply इसके लिए कुछ process करना होता है और कुछ time में ही website बनके तैयार हो जाता है।
Blog kis topic par banaye के बाद आगे का प्रोसेस आसान हो जाता है। मैंने Blog कैसे बनाये? पर एक seperate ब्लॉग post publish किया है इसे जरूर देखें।
इन points को follow करें-
1. Domain और hosting खरीदने के बाद दोनों को आपस में connect करें।
2. Hosting में WordPress Install करें।
3. एक नया Theme Install करें।
4. Blog का setup और customisation करें।
5. जरूरी settings को ब्लॉग में इम्पलीमेंट करें।
आपका ब्लॉग बनके तैयार हो जाएगा। यहाँ सिर्फ 5 पॉइंट्स में आपने इसको जाना डिटेल में जानने के लिए ब्लॉग कैसे बनाये को देखें।
Blogger पर ब्लॉग बनने के लिए simply blogger website पर जाएं domain name को connect करें और जरूरी settings और form को fill up करके done करें आपका ब्लॉग बन जाएगा।
WordPress और Blogger दोनों platform पर blog बनाने के लिए seperate article मौजूद है डिटेल में यहाँ से जानें-
2025 में Blog को success करने के लिए क्या करें?
2025 में ब्लॉगिंग करने के लिए आपको कुछ अलग और unique तरीके से काम करना होगा जिससे success होने का chance 100% हो। मेरे कुछ experience और बेहतर knowledge को मैंने points में नीचे बताया है-
- Unique Article ( Article is The King)
- ब्लॉग को Simple बनाये और theme भी simple ही select करें।
- Blog के domain name से सभी social media platform पर account बनाये और यहाँ ब्लॉग से related post share करें।
- Quora पर account बनाये और यहाँ ब्लॉग को promote करें traffic लाखों में increase करने के लिए।
- Adsense का approval लेने के लिए ब्लॉग में सभी जरूरी पेजेज और चीजों को इम्पलीमेंट करें।
- Regular लोग पोस्ट लिखकर पब्लिश करें और ब्लॉग को हमेशा अपडेट करते रहें।
- Sitemap बनाये और google search console में submit करें।
Conclusion
2025 Mein Blogging Kaise Start Kare? आज का मुख्य विषय जो 2025 में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? को लेकर है, इस पोस्ट में आपने जाना कि कैसे ब्लॉग स्टार्ट करें और उसे successful बनाएं।
Start blogging in 2025 करने के लिए कौन-सा niche best रहेगा या किस niche पर blogging करें को लेकर भी मैंने कुछ niche को बताया जो आपके लिए काफी helpful होगा।
2025 में ब्लॉगिंग में क्या फ्यूचर है? और क्या scope है? को भी जाना है, अगर आपको 2025 में ब्लॉगिंग कैसे करें को लेकर कोई प्रश्न है, तो comment करके जरूर पूछ सकते है।
अग्र्र आपको ब्लॉगिंग पर यह रतिकले अच्छा लगा तो अपने ब्लॉगर दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें उनकी मदद करने और मुझे सपोर्ट करने के लिए।