आज के समय में ब्लॉगिंग एक ऐसा tool है जिससे कोई भी व्यक्ति world के हर एक व्यक्ति से जुड़ सकता है और यह बहुत ही अच्छा माध्यम है जो गूगल हमें प्रोवाइड करता है।
ब्लॉगिंग करने से Online Make Money का फायदा हर उस ब्लॉगर को मिलता है, जो इसपर यूनीक और सबसे हटके आर्टिकल को लिख करके पब्लिश करता है।
ऐसे में आपको ये जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि Blogger platform kya hai in hindi? ब्लॉग क्या है? और ब्लॉग की क्या विशेषताएँ है आप जानेंगे।
क्या blogger से पैसा कमा सकते है या नहीं मैं आपको इस article की मदद से ये बताउँगा। ब्लॉगर से रिलेटेड सभी doubts क्लियर हो जाएगा जब आपको पता चलेगा कि ब्लॉगर और ब्लॉग क्या होता है।
इसीलिए आज का ये आर्टिकल खास एक blogger के लिए मैंने लिखा है और आर्टिकल आपके लिए बहुत ही Interesting होने वाला है। तो चलिए जानते है Blogger.com kya hai in Hindi?
महत्वपूर्ण जानकारी
यदि हम Blogger.com की बात करें तो ये एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जिसपर अधिकतर Blogger, Blogging करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं
और ब्लॉगर प्लेटफार्म की फीचर्स के कारण हर नया व्यक्ति ब्लॉगर प्लेटफार्म पर ब्लॉग बनाता है और चाहता भी है कि उसका ब्लॉग इसी प्लेटफार्म बनें क्योंकि google blogger platform को सभी users के फ्री में प्रोवाइड किया है और इसपर किसी भी प्रकार की hoasting की जरूरत नही होती है।
और जो एकदम नए ब्लॉगर होते है जिन्हें Blogger.com के बारे में जानकारी नही होती है, वो या तो ऑनलाइन किसी साइट पर इसके बारे में पढ़कर, देखकर या किसी से सुनकर Blogger.com पर ही ब्लॉगिंग स्टार्ट करता है।
लेकिन उसे पूरी तरह ब्लॉगर के बारे में पता नही हित है इसलिए उसे थोड़ा problem भी होता है इसी परेशानी को देखते हुए मैंने ये आर्टिकल Blogger.com kya hota hai in Hindi and Blog, Blogger aur Blogging kya hai in Hindi बताया है।
1. Blogger Platform kya hai in Hindi
Blogger Platform आपके पास एक ऐसा जरिया है जिसपर Blogging Business Ideas को समझने के बाद बिल्कुल फ्री में ब्लॉग बना के अच्छी कमाई की जा सकती है।
Blogger.com google search engine में एक site के role (character) की तरह होता है। ब्लॉगर प्लेटफार्म की जानकारी–
Blogger.com के interface की बात करें, तो Google ने बहुत आसानी से प्रयोग करने के लायक बनाया है जिससे किसी भी ब्लॉगर को ब्लॉगिंग करने में और समझने में परेशानी न हो और वो इसके उपयोग से ब्लॉगिंग करके पैसा कमा सके।
गूगल ने इसे इतना आसान बनाया है कि कोई भी व्यक्ति इसे मैनेज मतलब कस्टमाइज कर सकता है बिना किसी Coding, Computer Language और Confussion के।
इसके Access की बात करें तो जैसे- हम facebook, twitter पर किसी पोस्ट को Publish करते है तो वह पोस्ट कुछ लोगो तक ही सीमित रह जाती है परन्तु अपने ब्लॉग पर लिखी गयी पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुँचती है जो google पर इसके बारे में सर्च करता है।
2. Blogger Dashboard kya hai in Hindi
ब्लॉगर प्लेटफार्म की सम्पूर्ण जानकारी में blogger dashboard एक महत्वपूर्ण पॉइंट है। ब्लॉगर पर अपना वेबसाइट बनाकर लॉगिन करने पर जो Interface खुलता है उसे ब्लॉगर का Dashboard कहते है।
डैशबोर्ड को Tool Box भी कहते है क्योंकि ब्लॉग को Manage करने के लिए सारे Tools यही उपलब्ध होते है।
Dashboard users के लिए controller का काम करता है, मतलब डैशबोर्ड में उपलब्ध फीचर्स की मदद से ब्लॉग को आसानी से कंट्रोल, मैनेज और कस्टमाइज किया जा सकता है।
Blogger Dashboard की सम्पूर्ण जानकारी के लिए इसे देखें।
3. Blog kya hai in Hindi
Blog kya hai in Hindi? सबसे पहले इसे समझते है। गूगल्व ने यूज़र्स को तकनीकी दुनिया में आगे बढ़ने के लिए अपने हमेशा कुछ क्या और Interesting product देता रहा है, जिससे सब खुस भी है।
गूगल के बहुत सारे प्रोडक्ट है जिसका उपयोग हर कोई कर रहा है ठीक उन्ही प्रोडक्ट्स में ब्लॉगर प्लेटफार्म भी शामिल है।
- Blogging A to Z Information in Hindi
- Blogging Kaise Start Kare- 2024 में ब्लॉगिंग कैसे स्टार्ट करें
- एक Proffesional Blog कैसे बनाये?
मतलब ‘Blog’ Google का एक प्रोडक्ट है जिसे गूगल खुद मैनेज करता है और गूगल ने इस प्रोडक्ट को सभी यूज़र्स के लिए फ्री में अवेलेबल किया है मतलब गूगल द्वारा ये यूज़र्स को Free Service provide करता है जिसके जरिए आप किसी भी जानकारी को, Image, Video या अपनी Experiences को और अपनी बातों को पूरी दुनिया के सामने रख सकते है।
क्योंकि ब्लॉग पर लिखे गए पोस्ट को पब्लिश करने पर इसकी कोई सीमा नही होती है कि ये कहा तक Viral होगा। Blog पर डाले गए post को पूरी दुनिया देख सकती है।
साफ-साफ कहा जाए तो ब्लॉगर एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसपर बिल्कुल फ्री में ब्लॉग बना के अच्छी earning घर बैठे की जा सकती है।
4. Blogger.com मतलब ब्लॉगर प्लेटफार्म की विशेषताएँ
World का हर नया blogger सबसे पहले google के product blogger.com पर ही अपना पहला और नया blog create करता है ऐसा Blogger की कुछ विशेषताओं के कारण होता है।
और ब्लॉगर अपनी सर्विस फ्री में सभी को provide करता है ये भी एक बहुत बड़ा कारण है, तो अब मैं आपको blogger की कुछ विशेषताओं के बारे में बताने वाला हूँ।
Easy To Use
ब्लॉगर जो गूगल का है, अपने यूज़र्स को easy Interface provide करता है ब्लॉगिंग करने के लिए जिससे नया ब्लॉगर इस पर कंटेंट लिखकर करके पब्लिश कर सकें और उसे परेशानी भी न हो।
use करने में easy का मतलब है, अपने blog post को write करने से लेकर पब्लिश करने तक का तरीका आसान है जिसे कोई भी नया content writer कर सकता है।
Free of Cost
वैसे तो दुनिया मे बहुत से Blog Publishing Tools है जिसका इस्तेमाल महँगा पड़ता है लेकिन यह आसनी से प्रयोग करने के साथ-साथ बिल्कुल फ्री सर्विस भी प्रोवाइड करता है सभी ब्लॉगर्स के लिए जिसे गूगल खुद मैनेज करता है।
ब्लॉगर प्लेटफार्म पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको कुछ पेमेंट नही करना होता है। क्योंकि ये free hoasting सभी ब्लॉगर के अवेलेबल करता है, यदि कोई ब्लॉगर वर्डप्रैस पर ब्लॉग बनाता है, तो उसे hoasting के लिए पैसा देना पड़ता है मतलब hoasting को buy करना पड़ता है।
Better Customization
Google इसे रैंक करने के लिए खुद ही manage करता है, लेकिन इसे रैंकिंग के लायक बनाने के लिए एक ब्लॉगर को इसे manage करना पड़ता है।
इसीलिए blogger ने इसके customization setting को बहुत ही अच्छा और easy बनाया है। इसे customize करने के लिए बहुत से tools को blogger में install किया गया है।
जैसे- Content को edit करना, Text को blod या italic करना, Heading और Subheading करना, Custom Permalink link का प्रयोग करना और search description में summary लिखना और इन सबके बाद इसे पूरी तरह customize करके publish करना।
Provide free Subdomain for Blog
Blogger आपके वेबसाइट के लिए Free Domain Name देता है जिसे Subdomain कहते है। जिसकी सहायता से आप वेबसाइट बनाकर पोस्ट शेयर कर सकते है। Subdomain और Domain का मतलब मैं आपको बताता हूँ जिससे आपको इसे related doubt न रहे।
Domain का मतलब है जैसे मेरा साइट का लिंक http://readews.com और Subdomain का मतलब है जैसे- https://readews.blogspot.com अब इसमें आपको different समझ आ गया होगा।
Also Read Blogging Steps for Beginner-
- Domain Name कैसे खरीदें?
- Hosting कैसे खरीदें?
- Domain को Hosting से कैसे Connect करें?
- Hosting में WordPress कैसे Install करें?
5. Blogger की Limits (सीमाएं)
ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना और आर्टिकल लिखकर पब्लिश करके ढ़ेर सारे traffic increase करना और adsense की जरिये पैसा कमाना ठीक है लेकिन इसकी कुछ लिमिट भी है।
मतलब boundation भी है जिसकी देखरेख और इसको manage एक ब्लॉगर को करना पड़ता है। limits को आपको मैनेज करने पड़ेगा क्योंकि कुछ पाने के लिए कुछ करना पड़ता है तो चलिए जानते है।
1. Blogger का इस्तेमाल गूगल पर किया जाता है। जिसे Gmail ID के द्वारा संचलित किया जाता है।
2. Blog Title का नाम 90 Charactets में होना चाहिए।
3. Blog name में केवल 37 characters का उपयोग कर सकते है।
4. Blog Description लिखने के लिए केवल 150 characters का उपयोग कर सकते है।
5. Blogger से पैसा कमाने के लिए आपको Google Adsense का Google से approval लेना पड़ेगा।
6. Blogger Platform पर ब्लॉगिंग कैसे start करें?
यदि हम ब्लॉग स्टार्ट करने की बात करें तो ब्लॉगर प्लेटफार्म बहुत आसान है ब्लॉगिंग के लिए सिम्पली इसके लिए आपको ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग क्रिएट करना है, जो जीमेल आईडी की मदद से करना होगा।
इसके बाद जरूरी होता है आर्टिकल लिखना और उसे कस्टमाइज करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना।
ब्लॉगिंग करने के डिरेक्शन में सबसे इम्पोर्टेन्ट है सबसे बेहतर आर्टिकल लिखना और उसे कस्टमाइज करना जैसे- टाइटल, कीवर्ड, पर्मालिंक, डिस्क्रिप्शन और इमेजेस।
ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के लिए सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसे बनाने में या स्टार्ट करने में आपका कोई अलग से पैसा नही लगने वाला है केवल domain name को छोड़कर।
आपको अपनी साइट के लिए एक डोमेन नाम जो (.com) अथॉरिटी का हो उसे Godaddy या अन्य किसी साइट से खरीदना पड़ेगा। एयर इसके अलावा आपको कोई इन्वेस्टमेंट नही करना है।
अगर आप blogging कैसे start करें को और भी डिटेल में साथ ही ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के A to Z जानकारी को जानना चाहते है, तो इसे जरूर देखें। यहाँ blogging कैसे start करें? को गहराई से बताया गया है खास 2022 के लिए।
7. क्या Blogging से पैसा earn कर सकते है?
इसमे कोई doubt अपने मन में न रखिये की ब्लॉगिंग से पैसा नही कमाया जा सकता है, मैं आपको क्लियर कर दूँ की आप ब्लॉगिंग करके घर बैठे अपने दिमाग के इस्तेमाल से अच्छा खासा कमाई कर सकते है।
इसके कोई शक है ही नही। आज ऐसे बहुत से ब्लॉगर है जो site, blogger.com पर बना के पैसा earning कर रहे है।
यदि आप उद्देश्य रखते है की आपको पैसा भी कमाना है और जानकारी मतलब नॉलेज भी लेना है, तो आप इसमे सक्सेस जरूर होने बस आपको थोड़ा hard work और smart work करना पड़ेगा जो आप बिल्कुल कर सकते हो।
लेकिन ब्लॉगिंग करके पैसा कमाने के लिए पहले आपको जानना होगा, ब्लॉग क्या है? जब आपको जानकारी हो जाएगी की Blog kya hota hai Hindi तभी आप इसपर अच्छे से work कर पाएंगे और ब्लॉगर पर आप सक्सेस पा सकेंगे बस थोड़ा समय आपको देना पड़ेगा।
यदि आपने सोच लिया कि आपको ब्लॉगिंग करना है और गूगल एडसेंस से पैसा कमाना है, तो आपने बहुत अच्छी बात है बस आपको ब्लॉगिंग से गिव अप नही करना है।
8. Blogging से सम्बंधित सभी परिभाषाएं
यदि आप ब्लॉगिंग करने के ready हो, तो आपको ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड जितने भी टॉपिक्स है उनके बारे में जानना बहुत जरूरी है। क्योंकि ब्लॉग्गिंग में सक्सेस होने के लिए और पैसा कमाने के लिए इसके बारे में डिटेल जानना जरूरी है।
इसीलिए मैंने नीचे ब्लॉग क्या है? ब्लॉग्गिंग क्या है? ब्लॉगर क्या है? और ब्लॉग पोस्ट क्या होता है? के बारे detail information दिया है।
तो चलिए ब्लॉग्गिंग से संबंधित उन सभी परिभाषाओं को जानते है जो एक ब्लॉगर के जानना बहुत जरूरी है जिससे उनके मन इसको लेकर कोई डाउट न रहे।
ब्लॉग की परिभाषा- What is Blog in Hindi
एक ब्लॉग की तुलना हम डायरी से कर सकते है कि Blog को हम ‘Diary’ कहे तो ये बिल्कुल भी गलत नही होगा। अंतर सिर्फ इतना है कि ये Diary Internet पर उपलब्ध होता है जिसे एक Blogger बनाता है और Customize करके manage करता है।
इस Blog/Diary को कोई भी व्यक्ति पढ़ सकता है। Simply कह सकते है कि blog knowledge के लिए ही बनाया जाता है जिसका सभी को फायदा होता है। ब्लॉग के ओनर को पैसों के रूप में और विसिटर्स को जानकारी के रूप में।
ब्लॉगिंग की परिभाषा- Blogging kya hai in hindi
Blogging से यह मतलब है कि कोई व्यक्ति ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाये और उसपर रेगुलर आर्टिकल लिखकर पब्लिश करें और आर्टिकल पब्लिश करने के साथ ही उस ब्लॉग को कस्टमाइज और मैनेज करने जैसे- ब्लॉग का SEO करना, Best Template चुनकर सेट करने और लेआउट में दिए गए सभी फीचर्स को मैनेज करना।
एडसेंस के अप्रूवल के बाद उसमे एड्स को सही जगह पर प्लेस करना मतलब लगाना इन सभी कामो को करने को ही ब्लॉग्गिंग कहते है।
Simply हम कह सकते है कि कोई ब्लॉगर जो अपने ही ब्लॉग की Customization पर ध्यान देता है और उसे ठीक प्रकार से मैनेज करता है साथ ही रेगुलर उसपर आर्टिकल पब्लिश करने जैसे कामों को ‘Blogging’ कहा जाता है।
ब्लॉगर की परिभाषा- Blogger kya hai in Hindi
ब्लॉगर किसी ब्लॉग के owner को कहते है, जिसने blogger.com पर ब्लॉग बनाया हो या wrodpress पर। और जो व्यक्ति ब्लॉग बना के उसपर रेगुलर आर्टिकल लिखकर पब्लिश करता है और उसकी customization पर हमेशा ध्यान देने के साथ-साथ उसे हमेशा अपडेट करता रहा है उसे ब्लॉगर कहते है।
ब्लॉगर ब्लॉग को मैनेज करने और कस्टमाइज करने के लिए आर्टिकल को लिखकर उसमे सही keyword, Title heading और subheading को क्लियर लिखता है और उसके SEO पर ज्यादा ध्यान देता जिससे उसका आर्टिकल गूगल सर्च इंजन में रैंक करें।
Simply हम कह सकते है कि जो व्यक्ति अपने ही ब्लॉग को मैनेज करता है और रेगुलर उसपर आर्टिकल पब्लिश करता है, उसे ‘Blogger’ कहा जाता है।
ब्लॉग पोस्ट की परिभाषा- Blog Post kya hai in hindi
ब्लॉग पोस्ट एक ब्लॉगर लिखता है, अपने ब्लॉग के लिए और इसे अच्छे से customize करता है, जिससे आर्टिकल असांज से गूगल में रैंक करें और उसके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आये। मतलब ब्लॉग पोस्ट इस आर्टिकल को कहते है जिसे आप इस समय पढ़ रहे हैं।
Simply हम कह सकते है कि किसी ब्लॉगर के द्वारा अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखना जिसे ब्लॉग पर पब्लिश करना है उसे ब्लॉग पोस्ट कहते है।
आपने क्या सीखा ? Conclusion
आज आपने जाना कि Blogger platform Kya hai in Hindi? और Blogger.com Kya hai? इससे आपको ये idea हो गया होगा कि Blogger par blog bana ke paisa kaise kamaye?
और यह जानना थोड़ा कठिन है कि ब्लॉग क्या है? लेकिन जब इसकी पूरी जानकारी आपको हो जएगी तब आप इसे बहुत ही आसानी से use करके नया-नया पोस्ट publish कर सकेंगे और इससे पैसा भी कमा सकेंगे।
मुझे पूरा उम्मीद है कि मेरा ये post Blog kya hai in Hindi और ब्लॉगर प्लेटफार्म क्या होता है आपको अच्छा लगा होगा और Blogger से पैसा कैसे कमाएँ जानके भी अच्छा लगा होगा। और मैं आशा करता हूँ कि आप भी एक अच्छे blogger बनेंगे।
यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो इसे पोस्ट Blogger.com kya hai hindi अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें जिससे उन्हें भी यह जानकारी हो जाए कि blogger.com क्या है? और ब्लॉग क्या होता है?