Hostinger Hosting Me WordPress Kaise Install karein [वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करें]

Hostinger Ke Hosting Me WordPress Kaise Install karein? वर्डप्रेस ब्लॉगर के लिए आज का विषय है, जहाँ जानेंगे होस्टिंग में वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के बारे में वर्डप्रेस पर ब्लॉगिंग करने के लिए होस्टिंग की आवश्यकता होती है जिसे खरीदने के बाद इसमें वर्डप्रेस को इंस्टॉल करना होता है जिसके बाद ही वर्डप्रेस के डैशबोर्ड को आप access कर पाते हो।

ऐसे में वर्डप्रेस का installation करना ब्लॉग setup का first step है। मैं Hostinger का इस्तेमाल करता हूँ और खास नए ब्लॉगर के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन होता है क्योंकि यह affordable और नए यूज़र्स के लिए इस्तेमाल करना काफी easy है। How to install WordPress in hostinger hosting easiest and quick method step by step in hindi?

Hosting आपको 1-click wordpress installation का feature देता है, जिससे सिर्फ 1 click में वर्डप्रैस को होस्टिंग में इंस्टॉल किया जा सकता है।

मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस है, एक बार वर्डप्रेस ब्लॉगिंग करने के बाद next time जब ब्लॉग क्रिएट करेंगे तो आपके लिए आसान हो चुका होगा। चलिए जानते है WordPress kaise install kare step by step.

महत्वपूर्ण तथ्य:-

आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग स्टार्ट कर रहे है, तो इसके लिए होस्टिंग में वर्डप्रेस को इंस्टॉल करना होता है लेकिन मैं बात करूं अगर वर्डप्रेस पर ब्लॉग स्टार्ट करने की तो इसके लिए कुछ steps होते है जिसके बाद ब्लॉग क्रिएट करना पॉसिबल होता है।

  • Niche:- यह सबसे जरूरी स्टेप है ब्लॉग स्टार्ट करने से पहले decide करना की किस टॉपिक पर ब्लॉगिंग करेंगे।
  • फिर एक Domain Name चाहिए इसलिए एक high authority domain (जैसे:- .com) को purchase करना।
  • इसके बाद अपने साइट को host करने के लिए एक बेहतर web hosting जरूरत होगी साइट को होस्ट करने लिए इसे खरीदना होगा।

अगर आप नही जानते है डोमेन और होस्टिंग कैसे खरीदें तो मेरे इस पोस्ट को पढ़ें और आसानी से इन्हें खरीदना सीखें। एक professional blog बनाने के लिए।

अब 1 click में WordPress Kaise Install Kare जानेंगे जिसके लिए पूरी जानकारी मैंने आपके साथ शेयर किया है step by step में।

Hosting Me WordPress Kaise Install Karein? [How to Install WordPress in Hosting]

वर्डप्रेस को इंस्टॉल करने लिए सभी होस्टिंग 1 click wordpress installation का सुविधा देते है जो काफी हद तक काम को आसान बना देता है। वर्डप्रेस को होस्टिंग में install करने के लिए पहले डोमेन नाम को अपने होस्टिंग के साथ कनेक्ट करने होगा।

तभी उस डोमेन साइट के लिए होस्टिंग में वर्डप्रेस इंस्टॉल किया जा सकता है। इसके लिए डोमेन को होस्टिंग के साथ जोड़ें अगर आप इस बारे में नही जानते है domain name को hosting से कैसे connect करें तो इसे देखें।

अगर आपने डोमेन और होस्टिंग को आपस मे कनेक्ट कर लिया है, तो अब आगे वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के बारे जानते है, मैं Hostinger का hosting इस्तेमाल करता हूँ इसलिए Hostinger के hosting में WordPress install करने वाला हूँ।

Step 1. Dmain Name को Hosting से connect कर लेने के बाद Hostinger के hPanel में को फिर से ओपन करें।

Step 2. hPanel में Navigation पर क्लिक करके Hosting के option पर जाएं यहाँ सभी domain name दिखेंगे जिससे आपने Connect किया है Hosting से।

Install wordpress in hosting

 

Step 3. जिस साइट में मतलब डोमेन नाम में वर्डप्रेस इंस्टॉल करना चाहते है उसके सामने Manage बटन पर क्लिक करें।

1 click wordpress installation

Step 4. नीचे Website का Section मिलेगा जिसमे Auto Installer का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसपर क्लिक करके ओपन करें।

WordPress auto Installer option

Step 5. यहाँ कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे लेकिन आप wordpress के option पर क्लिक करें आगे नया popup window खुलेगा जिसमे कुछ डिटेल भरना है।

WordPress auto installer option

Step 6. यहाँ कुछ डिटेल आपको Fill करना है, जो आपको WordPress के Dashboard को Access करने के लिए देना जरूरी होता है। नीचे चित्र में देख सकते है:-

WordPress Installation Credentials Option

1. पहले box में Website का Title लिखें।

2. Administrator email:- दूसरे box में Administrator email लिखना है जिससे आप WordPress को access करना चाहते है। और ध्यान रहे यहाँ जो email id आप enter करेंगे उसी से wordpress को manage कर पाएंगे। वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के बाद आपका नया password भी इसी email id पर आएगा साथ ही वर्डप्रेस से रिलेटेड सारे notification भी इसी email पर आएगा।

3. Administrator Username:- तीसरे Box में Administrator Username लिखें, जो WordPress को Login करने में इस्तेमाल होगा। username आप email को भी बना सकते है या कोई नाम भी लिख सकते है।

4. Administrator Password:- चौथे Box में Administrator Password लिखें। Username और password से wordpress के डैशबोर्ड को लॉगिन किया जाता है इसलिए पासवर्ड बहुत ही strong बनाये जिसे कोई भी पता न लगा पाए। पासवर्ड में special character (@,#,$,*) इनका प्रयोग जरूर करें।

Step 7. फिर Next करने के बाद आपके सामने एक और popup window ओपन होगा जहाँ Install करने का एक बटन मिलेगा इसपर क्लिक करें। यह कुछ ही समय में install हो जाएगा और ध्यान रखें जब तक यह complete नही होता है तब तक window को बंद न करें नही तो installation का काम रुक जाएगा।

अब आपके होस्टिंग में वर्डप्रेस इंस्टॉल हो चुका है, यह करना आपके लिए ज्यादा कठिन नही है। मैंने कोशिश किया बहुत ही आसानी और कम ही स्टेप्स में आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल करके बताऊँ।

WordPress के Dashboard को कैसे Login करें?

WordPress Installation step by step जानने के बाद अक्सर maximum नए ब्लॉगर परेशान होते की अब वर्डप्रेस का dashboard कैसे ओपन करें क्योंकि blogger platform पर ब्लॉग का डैशबोर्ड आसानी से ओपन कर सकते है साइट पर जाके।

लेकिन वर्डप्रेस के डैशबोर्ड को ओपन करने के लिए कुछ अगल काम करना पड़ता है। यह डायरेक्ट किसी साइट पर जाने से ओपन नही होता बल्कि आपके site में ही एक extenssion add करके access किया जाता है। चलिए जानते है-

WordPress के Dashboard को ओपन करने के लिए अपने site के url में wp-admin लिखकर सर्च करना है, फिर वर्डप्रेस इंस्टॉल करते समय इस्तेमाल Username और password से वर्डप्रेस को login करके डैशबोर्ड को ओपन किया जाता है।

Example के लिए मैं अपने साइट के वर्डप्रेस के डैशबोर्ड को ओपन करने के लिए यह काम करूँगा-

1. सबसे पहले https://readews.com/wp-admin/ इसे ब्राउज़र में सर्च करूँगा फिर लॉगिन section ओपन हो जाएगा।

2. लॉगिन सेक्शन में वही Username और Password लिखना है, जिसे वर्डप्रेस इंस्टॉल करते समय इस्तेमाल किया था। यहाँ वही username और password डालें।

3. लॉगिन बटन पर क्लिक करने के बाद वर्डप्रेस का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा और यह काम यही complete हो जाता है।

Computer/Laptop में WordPress कैसे Install करें?

Computer की मदद से आप ब्लॉगिंग कर रहे है, तो इसके लिए वर्डप्रेस इनस्टॉल करने का सारा step वही है जिसे मैंने आपके साथ शेयर किया है। कंप्यूटर या लैपटॉप का स्क्रीन बाद होने के कर्म बहुत सारा काम आसान हो जाता है सही तरीके से समझने में और काम करने में।

कंप्यूटर की मदद से होस्टिंग में वर्डप्रेस इनस्टॉल करना आसान ही होता है इसके लिए कोई अलग कार्य नही करना है। सिर्फ और सिर्फ स्क्रीन का अंतर है मोबाइल और कंप्यूटर का।

Mobile में WordPress कैसे Install करें?

ज्यादातर ऐसे ब्लॉगर होते है, जो नया ब्लॉगिंग स्टार्ट करते है उनके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नही होता है, उन्हें नही समझ आता है कि मोबाइल से होस्टिंग में वर्डप्रेस कैसे इंस्टॉल करें? तो उनके लिए मैं जानकारी देना चाहुँगा।

मोबाइल की मदद से भी आप 1 click wordpress installation को कर सकते है इसके लिए किसी भी ब्राउज़र में hosting के cPanel जो होस्टिंगर में hPanel होता है उसे ओपन करके लॉगिन करें। अगर आपको पूरा स्क्रीन सही से नही दिख रहा है, तो three dot ओर क्लिक करके desktop site के option पर क्लिक करें अब आपके लिए यह आसन हो जाएगा।

अब ऊपर बताये गए सभी steps को वैसे ही follow करें आपको कहीं भी प्रॉब्लम नही आने वाला है। मैं खुद स्टार्टिंग में मोबाइल से ही ब्लॉगिंग स्टार्ट किया था और wordpress का सारा setup मोबाइल से ही किया था इसमें wordpress installation भी शामिल है। अपने होस्टिंग में वर्डप्रेस कैसे इंस्टॉल करें? पूरी तरह आप सिख चुके है।

आपने क्या सीखा? Conclusion

Hosting में WordPress कैसे Install करें? को आपने जाना और मुझे पूरा उम्मीद है आपको मेरा यह लेख लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपके ब्लॉगिंग नॉलेज में value जरूर add हुआ है। मैं हमेशा कोशिश करता हूँ अपने ऑडियंस का समय बचाने के लिए इसलिए readers के लिए कैसे करे WordPress इंस्टॉल के टॉपिक को complete cover किया है।

WordPress ब्लॉगिंग करने के लिए डोमेन और होस्टिंग सबसे महत्वपूर्ण होते है तभी आप वर्डप्रेस इंस्टालेशन को complete करके वर्डप्रेस का सेटअप कर पाएंगे। इसलिए यह लेख खास जरूरी हो जाता है होस्टिंग में वर्डप्रेस इंस्टॉल करने को लेकर।

आपके मन मे कोई doubt है जो wordpress install करें से संबंधित है, तो मुझसे जरूर पूछे मैं आपका पूरा मदद करूँगा। अगर आपको यह लेख WordPress Install कैसे करें अच्छा लगा है, तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने ब्लॉगर दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *