WordPress Par Google Web Stories Kaise Banaye Step By Step complete guide

WordPress Par Google Web Stories Kaise Banaye in hindi Step By Step. आज वेब स्टोरीज पर सारा जानकारी मिलने वाली है। google web stories idea एक नया तरीका है, जिसे गूगल ही own करता है। यह बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है और तो और बहुत से ब्लॉगर लाखो रुपय google web stories ads लगा के बना रहे है।

ब्लॉग के लिए organic traffic की सबसे ज्यादा जरूरत होती है और यही ब्लॉगिंग में सफल बना सकता है इसलिए जरूरी है सही तरीके को ब्लॉग में इम्प्लीमेंट करना है। ऐसे में ब्लॉग पर organic traffic लाने के लिए अक्सर हर ब्लॉगर एफर्ट लगाता है, जिसके लिए quora, pinterest जैसे प्लेटफॉर्म्स की मदद से ट्रैफिक लाने का प्रयास करते है।

लेकिन google अब लाया हज खुद का Web Stories का Feature जहाँ ब्लॉगर google web stories create करके ब्लॉग पोस्ट पर डायरेक्ट विजिटर को ला सकता है जिससे ट्रैफिक आएगा।

ऐसे में Google Web Stories कैसे बनाएं के बारे में जानना बेहद जरूरी हो जाता है। वेब स्टोरीज आज के समय से ट्रैफिक लाने का सबसे अच्छा source है। लेकिन बात आता है की WordPress par web stories create करने को लेकर, तो आप मैं wordprese ब्लॉगर के लिए यह आसन बनाने वाला हूँ।

चलिए वर्डप्रैस पर गूगल वेब स्टोरीज कैसे बनाया जाता है को सीखें और wordpress पर google web stories create करने को जाने।

WordPress Google Web Stories Kya Hai in Hindi

Web stories kya hai? सिम्पली यह Google का एक फीचर है जिसे कोई ब्लॉगर सभी Viewers के लिए बनाकर पब्लिश करता है। इन वेब स्टोरीज को कोई भी ऑडिएंस व्यू करके देख सकता है। और यह फीचर बेसिकली ब्लॉगर्स, affiliate marketers के लिए अच्छा source है traffic लाने का।

Google ने Web Stories फीचर को wordpress में access करने के लिए पहले से ही एक plugin मतलब dashboard launch किया है। जहाँ से wordpress के लिए वेब स्टोरीज क्रिएट किया जाता है। WordPress में बहुत सारे फीचर्स available होते है जिसे डारेक्ट WordPress से ही install करके use किया जा सकता है।

Wordpress par Web Story Kaise Banaye in Hindi

जैसे ब्लॉग का SEO करने के लिए इसमें कई सारे tools मिल जाते है और इसमें Template को customize करने के लिए बहुत सारे फीचर मौजूद होते है।

ठीक इसी तरह Google Web Stories Create करने के लिए WordPress एक अलग से Plugin यूज़र्स को Provide करता है जिसकी मदद से Web stories बनाया जाता है। wordpress में एक plugin install और activate करके Google Web Stories Create in Hindi कर सकते है।

चलिए अब डिटेल में जानते है वर्डप्रैस के लिए वर्डप्रेस में गूगल वेब स्टोरीज कैसे बनाया जाता है? एक Plugin की मदद से easily.

Short Steps For Creating WordPress Web Stories Hindi

गूगल वेब स्टोरीज बनाने की जानकारी डिटेल में जानने से पहले इसको short points में आपको बताना चाहूंगा जिससे आपको basic idea हो जाए और जब इसे डिटेल में जानेंगे तो आपको समझना बिल्कुल easy होगा।

मेरी हमेशा कोशिश होती है कि कोई टॉपिक या पॉइंट्स न छूटे जिससे आपको मन में प्रश्न आये अगर आता भी है तो हमसे डायरेक्ट पूछ भी सकते है। चलिए google web stories कैसे बनाएं को नीचे points से समझते है।

1. WordPress blog पर web stories बनाने के लिए Web Stories नाम से plugin होता है जिसे install किया जाता है।

2. Web stories plugin को install करके activate करने के बाद WordPress के main पेज में web stories का option मिल जाता है।

3. इसपर क्लिक करने पर एक नया dashboard open होता है जो web stories create करने के लिए आपको provide किया जाता है।

4. Create New Story पर क्लिक करके नया स्टोरी बनाया जाता है और यहाँ story को attractive बनाने के सभी tools मिल जाते है जिसे आगे जानेंगे।

5. फिर Story को create करें tools की मदद से और इसका preview देखकर इसे पब्लिश करें।

इससे आप समझ चुके होंगे यह ज्यादा कठिन नही है लेकिन इसके लिए कुछ मेहनत आपको करना होगा इसलिए अब डिटेल में वेब स्टोरीज बनाना सीखते है।

WordPress Par Google Web Stories kaise banaye step by step

Google Web Story Create करने के लिए WordPress में एक Plugin मौजूद है जिसका नाम है Google Web Stories Plugin इसे डायरेक्ट wordpress में install करके एक्टिवेट करना होता है जिसके बाद आसानी से web story बना सकते है।

इसके लिए आपको जानना होगा Web stories plugin को wordpress में कैसे install और activate करें।

Google Web Stories Plugin को WordPress में कैसे Install और Activate करें?

जिसके लिए नीचे दिए steps को फॉलो करना होगा। मतलब इन स्टेप्स को फॉलो करके वेब स्टोरीज बनाना सीखेंगे चलिए जानते है।

Step 1. सबसे पहले अपने WordPress के डैशबोर्ड को username password से लॉगिन करें।

Step 2. यहाँ left side में Plugins का Option दिखेगा नीचे Add New पर क्लिक करके ओपन करें।

WordPress plugin section

Step 3. इसके बाद यहाँ Plugins का पेज ओपन होगा। यहाँ Search Bar में Web Stories type करके Search करना है।

Install web story plugin

Step 4. इस plugin के सामने install पर क्लिक करें। जैसे ही installation complete होता है सामने activate का बटन है क्लिक करके plugin को activate करें।

Step 5. अब WordPress के Dashborad में वापस आये यहाँ Web Stories का नया Section देखने को मिलेगा इसे क्लिक करके ओपन करें।

Web stories dashboard

इन सभी steps को follow करने के बाद आता है web stories बनाने के प्रक्रिया को इसे आगे के जानेंगे।

WordPress में Web Stories Dashboard की जानकारी

WordPress में Web stories plugin को इनस्टॉल करने के बाद इसका अलग से एक dashboard मिल जाता है story create करने के लिए। अब इस dashboard को भी नीचे deeply बताया है कि यह कोसे का करता है चलिए जानते है।

Template

Story को attractive बनाने के लिए google stories आपको stories का free template provide करता है जिसे select करके अपने Text Images और gif लगा के customize कर सकते है।

यह सबसे बढ़िया तरीका होता है एक अच्छा web story बनाने का क्योंकि starting में आपको idea नही होता है stories create in hindi का इसलिए यह काफी बेहतर होता है नए users के लिए।

Background Image, Video and GIF

यह एक main section होता स्टोरी बनाने के लिए मतलब स्टोरी क्रिएट करने के लिए सबसे पहले एक Background Image, Video या GIF add करना होता है। जिसके लिए side में इसके option मिल जाते है क्लिक करके इनको  जरूर लगाएं।

Image, Video और GIF ही web story को attractive और unique बनाता है ऐसव बेहद जरूरी story create करते समय इनका इस्तेमाल करना।

Media

इस सेक्शन में दो काम होता है अगर आप phone के storage में image, video या gif save करके रखा है और उसका इस्तेमाल Story में करना चाहते है, तो कर सकते है।

और दूसरा अगर आप free copyright image, video या gif इस्तेमाल करना है, तो को डायरेक्ट dashboard के media section में मिल जाता है जो इसके side में होता है। यहाँ से आप stories create करने के लिए free images, videos और gif का इस्तेमाल कर सकते है।

Design and Publish

Google Web Story सिम्पली Create New story करें और यहाँ tools की मदद से एक अच्छा-सा वेब स्टोरी डिज़ाइन करें इसके बाद इसे पब्लिश करें। धीरे-धीरे इसपर ट्रैफिक increase होना स्टार्ट होगा।

गूगल वेब स्टोरीज wordpress में easily बनाया जाता है जिसे उपर आप समझ चुके है जब आपको लगे सारे tools के इस्तेमाल से एक अच्चा story create कर लिया है, तो उसका preview देखें और उसके बाद publish करें। अब आप जानेंगें आखिर एक अच्छा वेब स्टोरीज कैसे बनाएं?

Google Web Stories kaise banaye- वर्डप्रेस पर वेब स्टोरीज कैसे बनाएं?

वेब स्टोरीज प्लगइन को इनस्टॉल करके एक्टिवेट कर लेने के बाद आपको स्टोरीज क्रिएट करने के लिए डैशबोर्ड मिल जाता है। हालाँकि वेब स्टोरीज के डैशबोर्ड के बारे में आप google web stories tutorial में समझ चुके है।

अब सबसे मुख्य बात की गूगल वेब स्टोरीज बनाये कैसे तो इसके लिए मैंने step by step सभी पॉइंट्स को बताया है। नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए वेब स्टोरीज बनाना सीखें।

Step 1. वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में जाने के बाद वेब स्टोरीज के सेक्शन पर क्लिक करके वेब स्टोरीज का डैशबोर्ड को ओपन करें।

Web stories dashboard

Step 2. यहाँ Left side में Navigation पर क्लिक करें जहाँ Create New Story का ऑप्शन मिल जाएगा इसपर क्लिक करें।

Create new web story section, गूगल वेब स्टोरीज कैसे बनाएं

Step 3. सबसे पहले स्टोरी का Title देना है इसके लिए ऊपर ही ऑप्शन मिल जाता है। जिस टॉपिक से रिलेटेड स्टोरी क्रिएट कर रहे है वैसा ही टाइटल लिखें।

Step 4. अब स्टोरी बनाने के लिए सबसे पहले Background image लगाना है इसे Gallary से अपलोड करके या वेब स्टोरी के डैशबोर्ड में फ्री इमेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Step 5. टॉपिक से रिलेटेड कुछ कंटेंट का पॉइंट पहले से रेडी रखें हर स्लाइड में एक या दो text ऐड करके उन पॉइंट्स को लिखें।

वेब स्टोरीज एडिटर सेक्शन, वेब स्टोरीज कैसे बनाया जाता है

Step 6. वीडियो gif का भी इस्तेमाल करें स्टोरी को attractive बनाने के लिए इससे व्यूअर को पॉजिटि इफ़ेक्ट पड़ेगा।

Step 7. ब्लॉग पोस्ट का लिंक जरूर ऐड करें। इसके लिए 4 या 5 स्लाइड के बाद किसी स्लाइड पर background पर क्लिक करें। फिर left में style के बटन में call to action में पोस्ट का link copy करके paste करें।

वेब स्टोरीज एडिटर में सभी ऑप्शन के काम ये है।

Step 8. कम से कम 10 स्लाइड मतलब 10 पेज बनाने के बाद आपका वेब स्टोरी रेडी हो जाता है अपलोड करने के लिए।

Step 9. अब इसका preview आप देख सकते है ऊपर preview button पर क्लिक करके इसके बाद पब्लिश बटन पर क्लिक करके स्टोरी को पब्लिश करें।

अब आपने गूगल वेब स्टोरीज बनाना भी सिख लिया है, जिसके बाद आपको चाहिए कि रेगुलर वेब स्टोरीज बनाये और पब्लिश करें जिससे आपके ब्लॉग पोस्ट को बजी विजिटर वहाँ से आएं।

Google Web Stories से पैसा कैसे कमाएं?

वेब स्टोरीज क्रिएट करके पैसा कमाया जा सकता है, जो कि एक ब्लॉगर के लिए बहुत बेहतर तरीका होगा क्योंकि ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर वेब स्टोरीज से विजिटर को ला सकता है। जहाँ एडसेंस की मदद से कमाई होगी।

वेब स्टोरीज से पैसा कमाने के कई तरीके है जिसमे वेब स्टोरीज भी खुद शामिल है, इसको समझना आसान हज साथ ही पैसा कमाना भी तो चलिए जानते है वेब स्टोरीज से पैसा कैसे कमाएं?

Adsense से web stories की मदद से पैसा कमाएं-

गूगल एडसेंस एक बेहतरीन प्लेटफार्म है जहाँ ब्लॉगिंग करके और यूट्यूब से पैसा कमाया जाता है। लेकिन अब यह वेब स्टोरीज में भी पैसा कमाने के लिए आपका साथ देगा जिसके लिए google web stories ads लगाने के बाद यह पॉसिबल है।

अगर आप नही जानते एडसेंस क्या है और adsense से paisa कैसे कमाये तो इसके मैंने separate पोस्ट बनाया है जो काफी मदद करेगा आपको जानने के लिए इसे देखें-

सिम्पली ब्लॉग बनाने के बाद एडसेंस का अप्रूवल मिल जाने के बाद वेब स्टोरीज में monetization enable करके ads लगा के पैसा कमाया जाता है। इसका सेटअप कैसे करें नीचे देखें-

1. सबसे पहले वेब स्टोरीज प्लगइन के डैशबोर्ड में जाएं।

2. फिर नीचे सेटिंग का ऑप्शन लेफ्ट साइड है इसपर क्लिक करें।

web stories setting option

3. Setting में सबसे नीचे Monetization का ऑप्शन होता है, वहाँ पहले वाले स्लाइड में क्लिक करके Google Adsense को select करें।

Web stories monetization, google web stories kaise banaye

4. नीचे enter you publisher id में गूगल एडसेंस का जो publisher id होता है, उसे कॉपी करें और यह पर paste करें। publisher id आपको google adsense के Account Information section में मिल जाएगा। नीचे इमेज को देखें-

Publish and slot id og adsense ad unit

5. फिर नीचे slot id में आपको एक पहले से create किये हुए ad unit का slot id यह लिखना है। इसके लिए adsense में एक नया ad create करें फिर उसके code में slot id मिल जाएगा। ऊपर दिए इमेज में देखें

इसका सेटअप करने के बाद adsense आटोमेटिक वेब स्टोरीज में किसी भी स्लाइड के बाद आएगा जिससे revenue बनेगा।

Blog से web stories की मदद से पैसा कमाएं-

यहाँ भी गूगल एडसेंस ही आपका मदद करेगा पैसा बनाने में क्योंकि ब्लॉग पर भी ads लगा के पैसा कमाया जाता है जिसे आप follow कर रहे हो।

Web stories की मदद से ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए simple से tips है web stories से visitors को ब्लॉग पोस्ट पर लाना जिससे ट्रैफिक भी बढ़ेगा उसी के साथ adsense से revenue भी generate होगा।

इसके लिए सिम्पली वेब स्टोरीज में अपने ब्लॉग के पोस्ट से रिलेटेड हिकवेब स्टोरीज बनाये और उस ब्लॉग पोस्ट का लिंक story में place करें। link लगाने के बारे में ऊपर मैं बता चुका हूँ।

Affiliate करके web stories से पैसा कमाएं-

Affiliate एक अच्छा तरीका है एक्स्ट्रा income बनाने का क्योंकि इससे प्रोडक्ट को प्रोमोट करके उससे commission कमाया जाता है। सिम्पली किसी अफ्फिलिते प्रोग्राम को जॉइन करने के बाद ही यह पॉसिबल होता है।

Affiliate marketing का अगर आपको जानकारी नही है तो मैंने इसपर एक डिटेल आर्टिकल पब्लिश किया है जाके देखें-

वेब स्टोरीज में affiliate से पैसा कमाने के लिए किसी affiliate program को जॉइन करने के बाद उस प्रोडक्ट से रिलेटेड स्टोरी बनाये और उसमें अपने affiliate links को लगाएं।

अब कोई विजिटर स्टोरी को देखेगा और आपके affiliate लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको प्रोडक्ट का कमीशन मिलेगा जिससे कमाई होता है।

Web Stories बनाते समय ध्यान रखने योग्य बातें

वेब स्टोरीज बनाना सीखने के बाद user स्टोरी बनाने में लग जाते है लेकिन कुछ ऐसे भी पॉइंट्स है जिसे वेब स्टोरी बनाते समय ध्यान रखना जरूरी है। क्योंकि वेब स्टोरीज एक अच्छा तरीका है ब्लॉग पर ट्रैफिक लेन और पैसा कमाने का तो इसके लिए सही तरीके से काम करना ज्यादा जरूरी है।

चलिए वेब स्टोरीज से रिलेटेड ध्यान रखने वाले बातों को देखें और किन-किन चीजों को avoid करना चाहिए ये भी जाने।

  • वेब स्टोरी का टाइटल सिंपल रखें।
  • वेब स्टोरी में background इमेज लगाएं साथ हज विजिबिलिटी पर फोकस करें।
  • स्टोरी में वीडियो को जरूर ऐड करें किसी भी स्लाइड में।
  • वेब स्टोरीज बनाते समय ज्यादा टेक्स्ट का इस्तेमाल न करें मतलब सभी स्लाइड में टेक्स्ट इस्तेमाल करें लेकिन हर स्लाइड में एक या दो।
  • स्टोरी में कम से कम 10 पेज मतलब दस स्लाइड जरूर बनाएं।
  • वेब स्टोरीज का पर्मालिंक टॉपिक से रिलेटेड ही सेट करें। जहाँ पर्मालिंक के सेक्शन मे slug का ऑप्शन होता है।
  • अगर अल Affiliate link लगाना चाहते है, तो लगाए लेकिन सिर्फ एक या दो बार सिर्फ। स्टोरी affiliate जैसा नही दिखना चाहिए पूरी तरह।
  • स्टोरी को ऑडिएंस के तौर पर informative बनाये जिससे उन्हें वो value मिले जो वो चाहते है।
  • ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के उद्देश्य से ब्लॉग पोस्ट का लिंक किसी एक स्लाइड में जरूर add करें।
  • एडसेंस का सेटअप जरूर करें जिससे यहाँ भी ads दिखें और revenue generate हो।

Conclusion- WordPress Par Google Web Stories Kaise Banaye in Hindi

मैं हमेशा कोशिश करता हूँ आपको सही और सटीक जानकारी मिले इसलिए वेब स्टोरीज के बारे डिटेल में मैंने आपके साथ जानकारी साझा किया जिसमें wordpress par google web stories kaise banaye step by step को समझाया।

वेब स्टोरीज कैसे बनाएं इसको लेकर सारा प्रोबलम सॉल्व है लेकिन वेब स्टोरीज का importance है ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक लाने का इसलिए आप कोशिश करें एक अच्छा web stories design करें।

आज के topic wordpress web stories kaise banaye पर डिटेल इनफार्मेशन आपको बताया और मुझे उम्मीद है आपके सभी सवालों का जवाब मिल चुका। अगर आपके मन मे कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछें।

Share It

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका Readews वेबसाइट पर मेरा नाम है Abhishek Agrahari और मैं Readews.com वेबसाइट का Founder हूँ। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering को जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है।

Leave a Comment