[Few easy steps] Google web stories par ads kaise lagaye 2023

आज आप जानेंगे web stories par ads kaise lagaye? Google web stories पर adsense ads कैसे लगाएं?

गूगल वेब स्टोरीज एक गूगल का वरदान है जो सभी ब्लॉगर्स के लिए है लेकिन इसका इस्तेमाल कुछ ही लोग कर रहे है और अच्छा-खास income बना रहे है इसलिए अगर आपको ये मौका मिले तो आप क्या करेंगे।

आपको जरूर start कर देना चाहिए क्योंकि इसमें काफी scope है अगर traffic और income की बात करें। इससे पहले वेब स्टोरीज से रिलेटेड कुछ और जानकारी आपको जानना चाहिए जैसे-

  1. Google Web stories क्या है?
  2. Google web stories कैसे बनाएं?
  3. Blogger के लिए free में web stories कैसे बनाया जाता है?

पिछले पोस्ट में मैंने 7 proven तरीकों से Organic traffic लाने के बारे में बताया जिसमे web stories सबसे प्रमुख है क्योंकि यहाँ से लाखों में organic traffic आप अपने ब्लॉग पर ला सकते है।

और रही बात वेब स्टोरीज से पैसा कमाने की तो यह 100% रियल है क्योंकि यहाँ google adsense के ads को लगा कर अच्छा income बनाया जा सकता है। लेकिन इसके लिए google adsense का approval होना जरूरी है। वैसे वेब स्टोरीज फीचर गूगल का ही है इसलिए यह काफी helpful है।

Web stories में google adsense के ads कैसे लगाएं? [How to Insert Ads on Web Stories]

गूगल वेब स्टोरीज से पैसा कमाने के लिए google adsense के ही ads को web stories में लगाया जाता है लेकिन ads लगाने के लिए आपको Adsense का approval भी होना चाहिए।

Web stories google 2023 का ही feature है और wordpress में इसे एक plugin की मदद से बनाया जाता है। ये plugin है “Web stories” और इसी plugin से सारा काम किया जाता है स्टोरीज बनाने से लेकर ads लगाके पैसा कमाने तक।

एक बार web stories plugin को adsense से connect कर देने के बाद सारे stories में automatically ads लग जाते है। और जब new story भी आप बनाएंगे तो उसमें भी ads insert हो जाएंगे।

मतलब सबसे मुख्य काम है गूगल एडसेंस का अप्रूवल होना तभी आप वेब स्टोरीज को monetize कर पाएंगे और पैसा बना पाएंगे। अगर आपके ब्लॉग पर एडसेंस अप्रूव नही है या अप्रूवल नही हो पा रहा है, तो इसे पोस्ट को देखें।

आपके पास पहले से गूगल एडसेंस का अप्रूवल है, तब आपको सिर्फ नई है दिए प्रोसेस को फॉलो करना है और उसके बाद traffic के साथ income भी बना पाएंगे।

Web stories par ads kaise lagaye? How to Insert Ads on Web Stories

मेरा कोशिश है आपको easy steps में web stories पर ads कैसे लगाएं को बताऊं और इसलिए इस topic को मैंने बिल्कुल आसान steps में devide कर दिया है।

ये स्टेप्स इस प्रकार है-

1. WordPress के Admin dashboard को login करें।
2. Web stories plugin को Install करके Activate करें।
3. Web stories create करें जिसमें 10 pages जरूर हो।
4. नीचे web stories plugin के setting option को क्लिक करके open करें।
5. सबसे नीचे scroll करें यहाँ Monetize के option में कई detail भरने है।
6. पहले वाले option में Google Adsense को सेलेक्ट करके done करें।
7. नीचे के दोनों options में Google adsense के ad unit की publisher id और slot id को डालना है।

इसको short steps में मैंने आपको बताया लेकिन लास्ट के दो steps के बारे डिटेल में जानना बहुत जरूरी है क्योंकि यहाँ पर नए ब्लॉगर confuse हो सकते है जैसे ad unit के publisher और slot id को कहा से पाएं और कैसे यहाँ लिखें।

तो point number 5 से लेकर नीचे के सभी स्टेप्स को मैं डिटेल में बता रहा हूँ। मैंने monetization के तीनों steps डिटेल में नीचे बताया है। इसे फॉलो करें और बाकी के सभी steps as it is same रहेंगे।

इन स्टेप्स को आप आसानी से पहचान सकते है, आइए एक-एक करके स्टेप्स को detail में जानते है-

Create Web Stories

पहले स्टेप में आपको वेब स्टोरीज क्रिएट करना है क्योंकि स्टोरीज में ही तो एडसेंस एड्स को लगाना है इसलिए पहला काम है वेब स्टोरीज को बनाने का और वेब स्टोरीज बनाने में कोई परेशानी है, तो निचे दिए पोस्ट को जरूर पढ़ें

इसमें वेब स्टोरीज बनाने को लेकर सारे लिमिट्स और कुछ जरूरी चीजों को बताया है जिसे स्टोरी में जरूरी इम्पलीमेंट करना चाहिए।

Create ad unit in your adsense account

अपने adsense account को login करें और यहाँ आपको एक ad create करना है जिसके publisher id और slot id को stories के setting में add करके connect करना है।

Ad unit बनाने के लिए यहाँ ads के section में जाएं और By ad unit पर क्लिक करके display ads पर क्लिक करें।

Create display ad in google adsense

ad unit का name डालें और side में दिए vertical shape को select करें और ad को responsive रखें फिर save करें।

Display ad creation

वापस ad section open हो जाएगा यहाँ ambade के logo पर क्लिक करें। जो ad unit आपने create किया उसका code खुल जाएगा नीचे आप underline से अपने publisher id और slot id को पहचान सकते है।

Publish and slot id og adsense ad unit

अब main काम है publisher id और slot id को stories के setting में add करना जिसे ऊपर के 5, 6 और 7 नंबर के पॉइंट्स में बताया है। आइए इसे विस्तार में समझें कि web stories पर ads कैसे लगाएं?

Login WordPress Admin Dashboard

Ad unit के Publisher id और slot id को stories के setting में डालने के लिए पहले wordpress को login करें>फिर strories section पर click करें>नीचे setting का option है उसे ओपन करें।

अब stories में adsense ad लगाएं के लिए stories के setting window में नीचे scroll करें monetize का section मिलेगा यहाँ तीन blank box है जिसे भरना है।

Web stories monetization, google web stories kaise banaye

1. Select monetization type- पहले वाले बॉक्स को क्लिक करें यहाँ दो ऑप्शन दिखेगा इसमें Google Adsense को select करें।

2. Publisher id- पब्लिशर आईडी कहा से पाएं ऊपर बताया है ad unit create करने पर तो वह से copied publisher id को यह paste करें।

3. Slot id- same ad unit में ही slot id मिलेगा उसे कॉपी करें और यहाँ तीसरे बॉक्स में paste करें।

Confirmation के लिए मैं फिर बताता हूँ Publisher id और slot id कहाँ मिलेगा। इसके लिए दूसरा step जो create ad unit बताया। ad create करने के बाद उस ad के code में यह दोनों id मिलेगा।

Click Save button to save all settings

इतना करने के बाद just आपको save पर click करना है और आपका सारा काम finish हो चुका है अब सारे web stories में आपकी ads show होने लगेगी। खास बात जब भी आप नया वेब स्टोरी क्रिएट करेंगे तो उसमें भी automatic ads दिखाई देगा। इसके लिए कोई अलग स्टेप या प्रोसेस नही करना होगा।

एक बार stories setting को ad unit के साथ connect कर देने बाद यह automatically पूरे stories के लिए apply हो जाता है।

Conclusion

Web stories par ads kaise lagaye आज हमने डिटेल में जाना और तो और Google web stories पर adsense ads कैसे लगाये को समझा जिससे सभी स्टोरीज पर एडसेंस का एड्स दिखाई देने लगे।

Stories पर ads show कराएं से ब्लॉग पर organic traffic increase होता है और साथ ही ads की मदद से पैसा भी बनता है, तो आपको जरूर वेब स्टोरीज बनाना चाहिए और उसके benifits को use करें।

मैं उम्मीद करता हु वेब स्टोरीज पर एड्स कैसे लगाएं? आपको अच्छा लगा होगा और इससे blogging के नॉलेज में value भी जरूर add हुआ होगा।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो हमें कमेंट जरूर करें आप किसी प्रश्न या सुझाव को भी कमेंट करके से बात सकते है।

मैं रोजाना ब्लॉगिंग से जुड़े पोस्ट शेयर करता रहता हूँ, इसलिए ब्लॉग को email से subscribe कर सकते है new post की notification पाने के लिए।

और ब्लॉगिंग से रिलेटेड और जानकारी को जानने के लिए मेरे site को जरूर विजिट करते रहें क्योंकि यहाँ नॉलेज के साथ इसमें 100% value भी add मैं करता हूँ, जो ब्लॉगिंग में आपके काम आएगा।

Share It

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका Readews वेबसाइट पर मेरा नाम है Abhishek Agrahari और मैं Readews.com वेबसाइट का Founder हूँ। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering को जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है।

Leave a Comment