8 ऐसे Facebook Tips and Tricks जो आपके लिए बहुत जरूरी है।
#abhiagrawal
आज के इस पोस्ट में हम ऐसे 10 Facebook Tips and Tricks के बारे में बात करेंगे जो आपके लिए बेहद जरूरी है। वास्तव में Facebook एक ऐसा social plateform है, जहाँ सबसे ज्यादा लोग (user) है और इसका इस्तेमाल करते है। Facebook use करने वाले user बहुत है but Facebook की tips and tricks के बारे जानने वाले बहुत कम लोग है।
इसलिए मैंने ये post आप लोगो के लिए तैयार किया है। आज का ये पोस्ट बहुत मजेदार होने वाला है क्योंकि जब हमें mobile phone में कुछ नया और interesting चीज के बारे पता चलता है, तो बहुत अच्छा लगता है और शायद मुझे लग रहा है कि आपको भी ऐसा लगता होगा।
तो चलिए अब जानते है Facebook Tips and Tricks के बारे में
Facebook Tips and Tricks in hindi जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है।
1. Facebook के News Feed (Post) को देखने या पढ़ने के लिए Save करें –
कभी-कभी ऐसा होता है Facebook पे कोई interesting पोस्ट आ जाता है But हमे time नही होता कि उसे तुरंत पढ़ या देख सके। इसलिए इस Trick के जरिये आप उस पोस्ट को Save करके बाद में आसानी से देख और पढ़ सकते हो।
Facebook News Feed को ऐसे Save करें –
आप जिस Photo, Video या पोस्ट को Save करना चाहते है उस पोस्ट के कार्नर में तीन डॉट्स होते है उसपर क्लिक करें।
और सबसे पहले वाला option जो save post के नाम से है उसपर क्लिक करें। अब आपका पोस्ट बाद में देखने या पढ़ने के Save हो चुका है।
Save हुए Facebook News Feed को बाद में कैसे देखें?
Facebook app में तीन लाइन का ऑप्शन होता है जिसे Explore section कहते है उसपर क्लिक करें इसमे ढेर सारे options होते है जहाँ एक saved का option होता है उसपर क्लिक करें। अब आपके सामने save किये गए पोस्ट, photo, video दिखेंगे जिन्हें आप अब देख सकते है।
इसे भी देखें : All Blogger tutorial इसपर क्लिक करके आप Blogger से related सभी पोस्ट देख सकते है।
2. Facebook में स्वचालित वीडियो बंद करें:-
स्वचालित वीडियो क्या है? पहले ये जानते है, कई बार ऐसा होता है कि जब हम Facebook open करते है, तो Facebook पर upload हुए वीडियो Automatic Play ( चालू ) हो जाते है, और इससे होता ये है कि हमारा डेटा(net pack) वो जल्दी से खत्म होने लगता है और तो और इससे परेशानी भी होती है की बिना tap किये video play हो जाता है।
Google पर अपना फ़ोटो कैसे डालें 100 % sure
Facebook में स्वचालित वीडियो ऐसे बंद करें-
सबसे पहले आप अपने phone में Facebook app ओपन करें। फिर Facebook के सेटिंग में जाएं और वहाँ Auto play video के option को ढूढ़े और उसपर क्लिक करें।
अब वहाँ नया page ओपन होगा वहा पर auto play video का option enable होगा तो आप उसे disable कर दें।
अब आपके Facebook में कोई भी video Automatic play नही होगा।
3. Facebook Friend Following, Followers कैसे Hide करें।
Facebook Friend Following मतलब Facebook पर आपके बहुत सारे Friend है but आप ये नही चाहते है कि आपके Friends को कोई और देखे तो इस Trick के जरिये आप अपने Facebook Friend List को Hide कर सकते है।
सबसे पहले आप अपने Phone में Facebook app open करें।
अब Facebook के setting में जाएं
फिर वहाँ Privacy Setting के नाम से एक option होगा उसपर क्लिक करें। अब वहाँ ” Who can see your friends list ” का option Public होगा आप उसे Only me कर दें। अब कोई भी आपके Friend list को नही देख सकता है।
4. Facebook पर किसी भी Friend को कैसे Block करें
यदि कोई व्यक्ति जो आपका Friend है वो आपको परेशान कर रहा है तो आप उसे block कर सकते है जिससे वो कोई भी चैट आपसे न कर पाए।
इसके लिए आप जिसको block करना चाहते है उसके Profile पर जाएं और 3 Dot का option होगा उसपर क्लिक करें और फिर ब्लॉक option पर क्लिक करें।
Computer से जुड़ी दस रोचक तथ्य
5. Facebook Login Alert कैसे Enable करें।
सबसे पहले हम जानते है कि Facebook Login Alert क्या है? इसका मतलब ये है कि जब कोई और व्यक्ति या आप ही खुद अपना Facebook Id किसी और Phone में Login करते है तो आपको Message आता है जिसमे Approve और Deny का option होता है। यदि आप Approve करते है तो दूसरे फ़ोन में आपका Facebook Id Login हो जाता है और Deny करते है तो नही होता है।
और सबसे बड़ी बात ये की इससे पता चल जाता है की आपका Facebook Id किसी और ने तो Login नही किया है।
ऐसे Enable/Active करें Facebook Login Alert
सबसे पहले आप अपने phone में Facebook app open करें।
Facebook setting में जाएं और Security Option को ओपन करें। अब वहाँ Get alert about unrecognized होगा get notification पर Tick करें।
6. Birthday Notification कैसे बंद करें
Birthday Notification मतलब आपके किसी Facebook Friend का जन्मदिन है, तो आपको message आता है कि आपके इस दोस्त का आज जन्मदिन है और आप उसे wish करें।
यदि ये एक या दो Notification के लिए होता तो कोई बात नही but यदि आपका Friend List Ful है या 2, 3 हजार के लगभग Friend है तो आपको Daily ऐसे message आते है और आपको परेशान करते है।
तो इस Trick के जरिये आप इसे बंद कर सकते है जिससे कि ऐसे message न आएं।
Birthday Notification ऐसे बंद करें-
सबसे पहले आप अपने Phone में Facebook App ओपन करें।
फिर Facebook app की setting में जाएं और Notification Setng को open करें वहाँ Birthdays के option पर क्लिक करे और उसे untick कर दें।
7. Facebook Status में Fonts को कैसे Change करें।
Facebook Status के Fonts को Change करने के लिए आप coolsymbol.com पर जाएं और copy किये गए Text को इस site में paste करें अब आपके सामने ढ़ेर सारे Options है उसमें से किसी एक को copy करके Status लगाएं