Snaptube kya hai in Hindi– Snaptube se youtube video kaise download kare in Hindi? शायद आपको इसके बारे पता हो यदि नही है, तो मैं आपको Snaptube का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और स्नेप ट्यूब कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में बताने वाला हूँ। snaptube एक बहुत ही मजेदार app है, जिससे आप फ्री में गाने, videos को download करके या फिर online भी आप इसपर देख सकते हो बिना किसी फालतू app के।
Snaptube आज बहुत तेजी से सभी users को अपनी तरफ attract कर रहा है, क्योंकि इसके feature अपने आप मे बहुत ही अच्छे और creative है, जिसकी जरूरत आज हर android mobile user को चाहिए होता है।
user के बढ़ते इस app की तरफ खिंचाव को देखते हुए मैंने decide किया कि क्यों न इस Snaptube app के बारे में सभी को जानकारी दी जाए जिससे उन्हें entertain होने का मौका मिले। और इसी बात को देखते हुए आज मैंने इस आर्टिकल में आपको बताया है कि Snaptube kya hai in Hindi और स्नैपट्यूब का इस्तेमाल कैसे करें और स्नैपट्यूब से यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें? का जानकारी पूरा detail में दिया है।
- Youtube All New Features- यूट्यूब के नए फीचर्स की जानकारी
- Google Web Stories kya hai- गूगल वेब स्टोरीज बनाने की पूरी जानकारी
Snaptube app डाउनलोड करने का तरीका, ये बहुत ज्यादा मायने रखता है क्योंकि जब मैं आपको snaptube के बारे में पूरी जानकारी दे दूंगा तो बिना डाउनलोड किये आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते है, तो Snaptube download करने का तरीका क्या है, इसे समझे और डाउनलोड करके इसका अच्छे से इस्तेमाल करें।
snaptube का एक खास बात यह भी है कि आप इसकी मदद से किसी भी यूट्यूब वीडियो को आसानी से download कर सकते है, ये सवाल हमेशा से चर्चा में रह है कि यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें, तो आज मैं आपके लिया ऐसा टूल या एप्प लेके आया हूँ जिसकी मदद से आप यूट्यूब वीडियो को भी डाउनलोड कर सकते हो।
2020 Best New feature in Youtube in Hindi : यूट्यूब का नया फीचर क्या है और कैसा है।
चलिए अब इनके के बारे में detail में समझते है और जानते है कि क्या होता है snaptube जिसकी जरूरत हर android mobile user को है।
1. Snaptube kya hai in Hindi
Snaptube entertainment का एक बहुत ही अच्छा साधन है इसपर आप वीडियो और ऑडियो देख और सुन सकते हो, एक बार मोबाइल में इस एप्प के install हो जाने की बाद ये app आपको हमेशा entertainment करता रहेगा और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हर नोटिफिकेशन को आप तक पहुँचाएगा। यह ऑटोमैटिकली आपको नए और ट्रेंडिंग कंटेंट को नोटिफाई करेगा। जिसपर आप क्लिक करके इसे देख सकते हो।
गूगल से घर बौठे पैसा कैसे कमाएँ- How to earn money from google
इस app खास बात यह भी की जिस प्रकार youtube में videos को आप search करते हो ठीक उसी तरफ इस app में भी यूट्यूब सेलेक्ट करके किसी भी वीडियो को सर्च करके देख सकते हो यह बहुत ही interesting है।
और तो और ये प्रश्न हमेशा से हर मोबाइल यूजर के मन मे रहा है कि Youtube video को Gallery में कैसे save करें, तो इसका जवाब आपको यही app देगा मतलब इसी app मदद से आप किसी भी youtube video को gallery में download करके save कर सकते हो और इसे आप lifetime के लिए रख सकते हो जब तक आपका फ़ोन खराब नही हो जाता है।
यह app केवल youtube के video को नही बल्कि हर उस platform को support कर लेता है जिसपर video available है। मतलब यह जैसे youtube को select करके उसके video को आप देख सकते हो, ठीक उसी तरह Instagram में जो short video होता है, इसे भी select करके आप देख सकते हो।
इसके बारे में एकदम सटीक बात कहें तो, Snaptube एक video और audio playing platform है जो दुनिया भर के किसी भी video platforms पर upload किये गए video को support करता है इसपर किस भी platform पर uoload किया गया video देख सकते हो, जैसे- youtube, Instagram short video, twitter etc.
2. Snaptube के क्या feature है?
Snaputube के features की बात करें तो इसमे आपको बहुत अच्छा और आपके लिए बहुत उपयोगी features मिल जाएंगे जिसके प्रयोग से आपको ये और भी ज्यादा एंटरटेन करेगा। तो चलिए snaptube के features के बारे में जानते है।
Google पर अपना Photo कैसे Upload करें
1. Login Feature
यदि आप इस app में login करते है मतलब ID बनाते है, जो Gmail के माध्यम से connect होता है, तो आपको इससे और भी ज्यादा फायदा होगा।
Subscribing Option
जिस प्रकार Youtube में subscription button का option होता है, ठीक वैसे ही इसमे Login करने के बाद Youtube पर आपके subscribe किये गए channels का list भी आपको Snaptube के interface में देखने को मिलेगा। जिससे आप आसानी से subscribe किये गए channel पर पहुँच सकते है।
Playlist, History और Watch later option
इस app में आपको playlist, history और watch later का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है। जिस playlist को आपने save किया होगा उसे आप इस app में देख सकते है और जिस video को आप Snaptube पर देख रहे है उसका History भी इसी app के feature में आपको देखने को मिलेगा। और video को बाद में देखने के लिए उसे watch later कर सकते है।
2. Download Youtube Video Feature
Youtube video को gallery में download करके कैसे save करें? ये प्रश्न काफी लोगों को परेशान कर रहा है और सब जानना चाहते है कि youtube video को कैसे डाउनलोड करें तो इसका जवाब आपको इस app से मिल जाएगा मतलब आप Snaptube app की मदद से आसानी youtube के किसी भी video को gallery में save लर सकते है। वो कैसे करते है मैं आपको इस आर्टिकल में अभी बताने वाला हूँ। जिसे मैंने नीचे Heading के जरिये detail में बताया है।
3. Snaptube kaise download kare hindi- स्नैपट्यूब कैसे डाउनलोड करें?
जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि स्नेप ट्यूब app एक एंटरटेनिंग app है जो बिल्कुल ही फ्री है। इसे आप आसानी से फ्री में download कर सकते है। यह एप्प अपकक कुछ ads दिखा के बदले आपको बहुत सारा feature provide कराता है। तो यदि आप स्नेप ट्यूब डाउनलोड करना चाहते है, तो इसके लिए मैंने नीचे एक Download लिंक दिया है इसपर क्लिक करके Snaptube app download करें।
और आप चाहे तो snaptube के official वेबसाइट पर जाके इसके लेटेस्ट version को check करके download कर सकते है। Download link पर क्लिक करके उसे download करे और इसे install करने के लिए file manager में download file को open करें। वहाँ आपको snaptube apk देखने को मिलेगा उसे install करें।
- Blogger Par Google Web Stories Kaise Banaye in Hindi?
- Favicon kya hai aur isko blogger me kaise add kare in Hindi?
4. Snaptube की क्या विशेषताएँ है?
Snaptube app की विशेषताओं के बारे में जनाना भी आपके लिए उतना ही जरूरी है जितना जरूरी snaptube होता क्या है जानना। स्नेप ट्यूब मेरे हिसाब से एक बहुत ही मजेदार और interesting app है, जिसका उपयोग आपको जरूर करना चाहिए यदि आप entertain होना चाहते है। तो मैं आपको snaptube की कुछ विशेषताओं को बताता हूँ।
1. Download Easily
इस एप्प को आप आसानी किसी भी browser से search करके या फिर मेरे दिए गए download link से आप download कर सकते और फिर install करके इसका प्रयोग करके enjoy कर सकते है।
2. Free of Cost for user
यह app आसानी से download करने के साथ-साथ इस app को आप बिल्कुल फ्री में download कर सकते है मतलब इस एप्प को download करने के लिए आपको कोई पैसा देने की जरूरत नही है। क्योंकि ये एप्प सभी user को better feature provide करना चाहता है वो भी फ्री में जिससे हर यूजर इस एप्प पर विश्वास करें और इसका इस्तेमाल करके enjoy करें।
3. Entertaining
यह video और audio playing का साथ ही entertaining भी है इसमे आपको बहुत से मजेदार और short वीडियो भी दिखने को मिलेगा जो आपको बहुत ही entertain करेगा।
4. Video Player
आप किसी भी वीडियो को download करके इसी app में प्ले करके देख सकते हो आइल लिए gallery में आने की कोई जरूरत नही है क्योंकि यह फ्री वीडियो प्लेयर भी सभी यूज़र्स को provide करता है।
5. Snaptube का इस्तेमाल कैसे करें?
इस एप्प का उपयोग करना ज्यादा difficult नही है क्योंकि इसके features ही बहुत आसान है इसके लिए आपको परेशान नही होना की इसे कैसे use करें इसको download करके install करने के बाद open करें आपको इसके interface से ही समझ आ जाएगा कि यह किस प्रकार use करना है। क्योंकि इसके interface में बहुत ही simple और user friendly बनाया गया है। तो इसे install करें और इस एप्प की मदद से enjoy करें।
6. Youtube video kaise download kare- स्नेपट्यूब से यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें?
Youtube का video gallery में save करना हमेशा से ही ये सवाल रहा है, तो इस सवाल का जवाब Snaptube एप्प है जिससे आसानी से किसी भी youtube वीडियो को डाउनलोड करके gallery में सेव किया जा सकता है कैसे, तो चलिए जानते है।
स्नेप ट्यूब से यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने का दो तरीका है मैं आपको इन दोनों ही तरीको के बारे में बताउँगा जो तरीका आपको सरल लगे उसके मदद से यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करना सीख लें।
First Trick- Direct download video in snaptube
आप जिस वीडियो को youtube में देख रहे हो और आप download करके gallery में save करना चाहते हो, तो उसी वीडियो को snaptube के youtube option में search करें और वहाँ आपको नीचे डाउनलोड का option दिख रहा होगा इसपर क्लिक करके उसे डाउनलोड करें। इसे steps में समझते है।
Step 1. Download and Install snaptube app
सबसे पहले इस एप्प को किसी ब्राउज़र से डाउनलोड करें इस एप्प को डाउनलोड करना पहले ही मैंने आपको बता दिया है जिसका link वहाँ दिया है वहाँ से इसे डाउनलोड करें फिर इसे Install करें। Install करने के बाद आपका आधा काम हो चुका है।
Step 2. App को open करें और youtube ऑप्शन को क्लिक करके इसे start करें
Install हो जाने के बाद इसे ओपन करें और इसमे आपको youtube के ऑप्शन का ब्राउज़र की तरह लिंक दिख रहा होगा इसपर क्लिक करके ओपन करें।
Step 3. Select video for download
Youtube पर जिस वीडियो को आपने देखा है और आप उस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है, तो उस वीडियो को सेलेक्ट करें और उसे snaptube app के ओपन किये गए youtubeके सर्च करके खोले।
Step 4. Download the video वीडियो डाउनलोड करें
Video सेलेक्ट करने के बाद उस वीडियो को watch करने के लिए ओपन करें आपको नीचे डाउनलोड बटन show होगा उसपर क्लिक करें।
Step 5. Select revolution वीडियो की क्वालिटी का चयन करें
अब आपसे वीडियो डाउनलोड करने के लिए वीडियो की क्वालिटी पूछेगा की आप कितने क्वालिटी का वीडियो डाउनलोड करना चाहते है। जैसे- 360p, 480p, 720p या 1080p उसे सेलेक्ट करके वीडियो को डाउनलोड करें।
बस अब कुछ ही देर में आपका वीडियो youtube से डाउनलोड हो जाएगा और आपके gallery में आटोमेटिक सेव भी हो जाएगा।
Internet kya hai- इंटरनेट क्या इसके फायदे और नुकसान
Second Trick- Download youtube video from link or share button from youtube
जो वीडियो आप यूट्यूब में प्ले करके देख रहे हो और आप उसे डाउनलोड करना चाहते हो, तो वहाँ शेयर के बटन पर क्लिक करें और snaptube app को सेलेक्ट करें ओपन करें वहाँ डाउनलोड का बटन दिखेगा क्लिक करके डाउनलोड करें।
- Blogging A to Z Information- ब्लॉगिंग कैसे करें
- Blogger ki har post me author profile box kaise add kare?
अब इसे full detail में और steps में अच्छे से समझते है
Step 1. Download and Install snaptube app एप्प को डाउनलोड करके इनस्टॉल करें
पहले ट्रिक की तरह ये स्टेप same है इसे देखें। सबसे पहले इस एप्प को किसी ब्राउज़र से डाउनलोड करें इस एप्प को डाउनलोड करना पहले ही मैंने आपको बता दिया है जिसका link वहाँ दिया है वहाँ से इसे डाउनलोड करें फिर इसे Install करें। Install करने के बाद आपका आधा काम हो चुका है।
Step 2. Go to Youtube app and select video for download
यूट्यूब एप्प में जाएं और वीडियो को डाउनलोड करने के लिए सेलेक्ट करें मतलब जिस वीडियो को आप डाउनलोड करके गैलरी में सेव करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें।
Step 3. Watch video and click share button
वीडियो सेलेक्ट करके के बाद उसे प्ले करने के लिए ओपन करें अब आपको share button दिख रहा होगा उसपर एक क्लिक करें आप direct स्नेप ट्यूब एप्प का एक पेज वही show होगा।
Step 4. Select revolution
अब आपसे वीडियो डाउनलोड करने के लिए वीडियो की क्वालिटी पूछेगा की आप कितने क्वालिटी का वीडियो डाउनलोड करना चाहते है। जैसे- 360p, 480p, 720p या 1080p उसे सेलेक्ट करके वीडियो को डाउनलोड करें।
अब कुछ ही देर में आपका वीडियो youtube से डाउनलोड हो जाएगा और आपके gallery में आटोमेटिक सेव भी हो जाएगा।
आपने क्या सीखा ? Conclusion
Snaptube kya hai in Hindi और Snaptube app se youtube video kaise download kare in Hindi मेरे द्वारा आपको समझ आएगा होगा। स्नेप ट्यूब एप्प एक बहुत ही अच्छा और entertaining app है, जो तेजी से सभी को अपनी ओर attract लर रहा है, क्योंकि इसमें ऐसे बहुत से फीचर है कि कई काम इसी आप से हो जा रहा है जैसे- वीडियो देखना, ऑडियो सुनना, यूट्यूब के किसी भी वीडियो को डाउनलोड करके गैलरी में सेव करना।
ऐसे फीचर आपको बहुत कम ही किसी एप्प में देखने को मिलेगा और खास तौर पर यह मेरा खुद का सबसे अच्छा एक्सपीरियंस है जिसे मैंने आपके साथ साझा किया है। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानके अच्छा लगा होगा कि स्नेप ट्यूब क्या है और स्नेप ट्यूब कैसे डाउनलोड करें? और मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है कि अब आपको snaptube app की पूरी जानकारी हो गयी है।
और इसकी सबसे अच्छी जानकारी ये थी कि स्नेप ट्यूब एप्प से यूट्यूब वीडियो को कैसे डाउनलोड किया जाता है।
यदि आपको स्नेप ट्यूब का आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों और उनके साथ social media पर जरूर share कीं जिसको इसके बारे में जनाना जरूरी है वैसे इस एप्प के बारे में सभी को ही जनाना बहुत जरूरी है क्योंकि एप्प ही बहुत मजेदार है।