{2 Proven Methods 2023} Quora से Blog की Traffic कैसे बढ़ाएं?

2023 Quora Se Blog Ki Traffic Kaise Badhaye? आज का मुख्य विषय quora platform को लेकर है जिसपर हम विस्तार में चर्चा करेंगे और जानेंगे कि Quora से blog की traffic कैसे बढ़ाएं?

अक्सर नया ब्लॉग स्टार्ट करने के बाद ब्लॉगर के सामने सबसे बड़ा problem और work होता है ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने की। वैसे ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए कई सारे option है।

Blog पर Traffic लाने के लिए मुख्य sources जैसे Organic Traffic, Social Media Platform Traffic या किसी Question Answer website से traffic increase किया जाता है।

लेकिन ये सारे option अलग-अलग conditions में use किये जाते है। जैसे organic traffic लाने के लिए SEO सबसे ज्यादा important होता है लेकिन ये नए blog के लिए थोड़ा difficult है। वैसे ही यह तीनों अलग condition में इस्तेमाल किया जाता है।

जब बात कर रहे है quora की तब यह question और answer website से traffic लाने के category में आ जाता है क्योंकि नया ब्लॉग स्टार्ट करने के बाद यह अच्छा तरीका होता है, traffic increase करने का।

चलिए जानते है कि कैसे quora से blog पर traffic बढ़ातें है? और क्या quora website आपके blogging career को successful बना सकता है Adsense से कमाई के मामले में।

Quora kya hai- कोरा वेबसाइट क्या है?

Quora एक Question Answer का platform है, जहाँ लोग अपने प्रश्नों को submit करते है और कुछ creator जैसे blogger उस प्रश्न का उत्तर लिखकर submit करते है।

Quora platform पर आप हिंदी, english या किसी अन्य भाषा में प्रश्न पूछ सकते है और किसी प्रश्न का उत्तर भी दे सकते है। क्योंकि हम अपने India के लिए बात कर रहे है, तो यहाँ आप हिंदी और english दोनों भाषा में काम कर सकते है।

Quora ने अपने app और website दोनों को ही launch किया है। आप वेबसाइट या app दोनों प्रकार के माध्यम से quora का प्रयोग कर सकते है। वैसे यह free प्लेटफार्म है, तो आपको सही तरीके से इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

Quora से related इस post में बताए गए सभी topic और heading सिर्फ और सिर्फ blog और blogging से ही संबंधित है न कि किसी और विषय से। मतलब मैंने सिर्फ ब्लॉगिंग को ध्यान में रखकर यह पोस्ट लिखा है।

Quora का उपयोग क्यों करना चाहिए?

हर प्लेटफार्म या किसी भी चीज का उपयोग किसी न किसी कारण से ही किया जाता है। वैसे ही quora का भी उपयोग करने का कुछ मुख्य कारण और जरूरत है।

वैसे भी टाइटल से ही पता चलता है कि quora से blog पर traffic कैसे बढ़ाएं? जो सबसे प्रमुख कारण है ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने की लेकिन मैं कुछ और भी विशेष चीजों को आपके साथ शेयर करना चाहता हूँ।

  • Blog पर Traffic लाने के लिए।
  • किसी important जानकारी को search करके जानने के लिए।
  • Blogging के लिए किसी भी Niche पर topic research करने के लिए।
  • Trending topic और blog post के लिए Idea research करने के लिए।

जहाँ तक मैंने experience किया है quora platform का यह बहुत कम उपयोग को मैंने बताया लेकिन जब आप इसे use करेंगे तब और भी ज्यादा चीजों को explore कर पाएंगे।

Quora का उपयोग करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण points

Quora के उपयोग को जानने के बाद जरूरी है कि उपयोग करने से पहले कुछ चीजों को जानना। जिससे आप काफी बेहतर रिजल्ट पा सके अपने ब्लॉगिंग के journey में। नीचे इन points पर ध्यान दें-

1. Quora platform हिंदी और english दोनों में account बनाने का अनुमति देता है इसलिए अपने blog के language के according hindi quora या english quora पर account बनाएं।

2. Quora पर एकाउंट बनाने के बाद अपने personal details को जरूर add करें।

3. Quora पर अपने blog niche या मन से किसी topic के प्रश्न को search करें और detailed उत्तर लिखें।

4. Question answer platform होने के कारण यहाँ ज्यादा कोशिश करें सटीक और सही information लिखने की।

5. Quora पर उत्तर लिखें लेकिन अपने blog post के link को last में ही लगाएं जो एक reference post की तरह लगे।

6. quora पर answer लिखते समय इसमें ज्यादा links को add करने से बचे नही तो quora आपके account को suspend भी कर सकता है।

7. Regularity हर काम में सबसे जरूरी और important factor होता है। वैसे ही quora पर भी regular रहना जरूरी है।

Also read-

Quora से Blog की Traffic कैसे बढ़ाएं? [How to Increase Traffic on Blog from Quora Platform]

सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न की quora से ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं? अब इस प्रश्न को लेकर जो भी संसय आपके मन में है वो सभी clear हो जाएगा quora से ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने को लेकर।

Increase traffic on your blog

Quora से blog पर traffic कैसे increase करें? इसके लिए मैंने जो भी feature या कहे जो technique का उपयोग किया है, उन्हें ही आपके साथ शेयर करूँगा।

Quora से ब्लॉग पर कई तरह से ट्रैफिक लाया जाता है जिसे quora seo strategy कहना गलत नही होगा। मैं इस्तेमाल करता हूँ, हो सकता है कुछ और भी चीजे बाकी हो लेकिन इन चीजों को जानना नए ब्लॉगर लिए बहुत काफी होगा।

1. Question and Answer करके

चुकी Quora question answer का platform है इसलिए मैंने इसे पहले नंबर पर बताने का निर्णय किया क्योंकि यह सबसे ज्यादा effective है blog पर traffic लाने के लिए।

Quora पर किसी भी question का answer लिखकर अपने ब्लॉग पोस्ट के link को add करें और जब कोई विजिटर quora पर answer पढ़ेगा तो जरूर पोस्ट लिंक से आपके ब्लॉग पर आएगा।

Quora पर Question का Answer कैसे लिखें?

Quora के Question और answer feature की मदद से ब्लॉग पर लाखों की संख्या में ट्रैफिक लाया जा सकता है लेकिन इसके लिए एक flow में आपको जानना होगा कैसे इसका इस्तेमाल करें।

  • Quora पर Account बनाएं। हिंदी या english दोनों में से एक भाषा के quora पर account create करें।
  • जिस niche पर आप ब्लॉगिंग कर रहे है उससे संबंधित ही Questions को ढूंढे।
  • Answer लिखने के लिए ऐसे question चयन करें जिसपर आप अच्छे से जानकारी लिख पाएं कम शब्दो मे ही। कोशिश करें 300 से ज्यादा शब्दो में answer लिखने की।
  • कम शब्दों में ही ज्यादा जानकारी देने का प्रयास करें किसी भी टॉपिक को घुमा-फिरा के न बताएं। और प्रश्न की जरूरत के हिसाब से satisfying answer लिखें।
  • सबसे important ब्लॉग पोस्ट का link quora के answer में add करना है। वैसे ज्यादा links लगाने पर quora इसे spam की तरह treat करता है। इसलिए कम से कम link लगाने का प्रयास करें।

अब आपका काम हो चुका है आप quora के question answer की मदद से ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर ला सकते है। वैसे quora इतना effective है, की इसपर लिखे answers google के search result में भी दिखाई देते है।

मतलब google पर कोई प्रश्न search करने पर search result में quora पर दिए answers को google suggest करता है और यहाँ से answer पर visitor आएगा फिर वहाँ से आपके ब्लॉग पर।

[su_note note_color=”#eff0f3″ radius=”4″]Note:- नया ब्लॉग start करने के लिए domain और hosting की जरूरत सबसे पहले पड़ता है जिसे खरीदने के बाद ब्लॉग बनाया जा सकता है। लेकिन ब्लॉग कैसे बनाएं इसको जानना most important है। इस पोस्ट को देखें मैंने ब्लॉग बनाने को लेकर जितने doubts है, उन्हें clear किया है।[/su_note]

इसे भी देखें- Readews साइट पर Free blogging tutorial course available है, जहाँ Blogging का A to Z बताया है, पोस्ट के माध्यम से।

2. Quora Space create करके

Audience base सबसे बड़ा factor है किसी भी फील्ड में grow करने का। blogging field में भी audience सबसे ज्यादा जरूरी है इसलिए quora space अच्छा तरीका है।

Audience build करने के लिए आप quora space create करें और यहाँ ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए पोस्ट के content का short content बनाएं और उसमें link लगाएं।

यहाँ से कई बेनिफिट आपको मिलेगा पहला audience बना पाएंगे जो आपको follow करेंगे ब्लॉग और social media के through. ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा और affiliate भी कर पाएंगे।

Simply quora space create करें और यहाँ regular active रहकर काम करें आपको जल्दी positives दिखने लगेगा और quora से ब्लॉग की traffic कैसे बढ़ाएं? इसे आप यहाँ से पॉसिबल कर पाएंगे।

Quora को use करने से क्या Benifits है?

Quora के numbers of benifits है, जिसके कारण आपको इसपर रेगुलर बेसेस पर काम करना चाहिए। ब्लॉग पर quora से traffic कैसे बढ़ाएं इसको लेकर सबसे बड़ा benifit blogger को है। कुछ points में quora के benifits को जानते है-

1. Blog पर huge traffic increase कर सकते है, quora के question answer और space feature की मदद से।

2. Quora की मदद से आप Audience build कर सकते है जो आपके लिए काफी मददगार साबित होगा क्योंकि build audience को आप blog या किसी भी platform पर ला सकते है।

3. Blog/website की authority और ranking भी improve करता है, जो सबसे बेहतर फायदा है एक ब्लॉगर के लिए।

4. अगर ब्लॉगिंग के साथ affiliate marketing कर रहे है, तो affiliate product को भी प्रोमोट कर सकते है लेकिन direct affiliate link को लगाने से avoid करें। आप landing page बना के या ब्लॉग पोस्ट से प्रोमोट कर सकते है।

5. कोई भी ब्लॉगर एक यूजर की तरह अपने query का answer ढूंढ सकता है। मैं आपके ही बेनिफिट में इसे add कर रहा हूँ क्योंकि उओ ब्लॉगर हो।

6. Quora partner program को join करके quora से पैसा भी कमा सकते है।

7. Quora एक बेहतर platform है जहाँ से आप ब्लॉग के लिए Backlink भी बना सकते है, यह ऊपर बताये तीनों मेथड से पॉसिबल है।

Conclusion- Quora Se Blog Ki Traffic Kaise Badhaye?

अपने ब्लॉग पर quora से traffic कैसे बढ़ाएं? इसकी पूरी जानकारी को मैंने आपके साथ share किया है और इसी जानकारी में quora के दो सबसे महत्वपूर्ण मेथड को बताया। quora सबसे बेहतर प्लेटफार्म है audience और traffic दोनों बढ़ाने के लिए।

अगर आप नए ब्लॉगर है, तो मेरा यही सलाह है कि ट्रैफिक इनक्रीस करने के लिए quora पर अभी account बनाएं और active रहें क्योंकि instant traffic पाने के लिए सबसे easy method है।

आपको 2023 quora se website par traffic kaise laye? जानकारी कैसे लगा मुझे comment करके जरूर बताएं और मुझे उम्मीद है आप इस पोस्ट में बताए points को अपने blogging में जरूर इम्पलीमेंट करेंगे।

अगर इस पोस्ट पर कोई सलाह या सुझाव हो, तो मुझसे जरूर शेयर करें। क्योंकि आपके बताये सलाह से मैं improve करके और बेहतर जानकारी आपको देना पसंद करूँगा।

Also read-

Blogging पर Quora से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर-

Q1. क्या Quora से ब्लॉग पर Traffic बढ़ा सकते है?

Ans- जी हाँ! इस प्रश्न का सबसे सरल उत्तर है आप बिल्कुल आसानी से ब्लॉग की ट्रैफिक को increase कर पाएंगे। ऊपर बताये दो मेथड को फॉलो करके ट्रैफिक ला पाएंगे और आसानी से blogging field में काम करके grow कर पाएंगे।

Q2. क्या Quora से बैकलिंक मिलता है- Is quora good for backlinks?

Ans- इसका जवाब है, हाँ! नए ब्लॉगर को ब्लॉगिंग में grow करने के लिए बैकलिंक बनाना जरूरी है। यह काम आप Quora पर आसानी से कर पाएंगे।

और quora पर दिए answers google के search result में भी rank करता है, ऐसे में quora कितना powerful है इस बात से साबित हो जाता है।

Q3. क्या Quora पर ब्लॉग पोस्ट को प्रोमोट करना सही है?

Ans- हाँ! ब्लॉग को प्रोमोट करने के लिए quora अच्छा प्लेटफार्म है। इसपर आप 300 से 400 शब्दों में content लिखकर ब्लॉग पोस्ट का link add करके प्रोमोट कर सकते है।

लेकिन ध्यान रखें जड़ links को भी नही लगाना है क्योंकि quora इसे spam में count करता है इसलिए 2 या 3 ही link add करें, हो सके तो एक ही लिंक add करें।

Share It

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका Readews वेबसाइट पर मेरा नाम है Abhishek Agrahari और मैं Readews.com वेबसाइट का Founder हूँ। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering को जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है।

Leave a Comment