इस tutorial आर्टिकल में आप जानेंगे कि wordpress blog में कौन-कौन सी plugins use करें? Most Important and useful WordPress Plugins in Hindi. Must install these WordPress plugins Hindi के बारे में बताएंगे।
Plugin एक wordpress blog के लिए बहुत जरूरी होता है। प्लगइन की मदद से ही blog का seo optimize, speed boost और performance better किया जाता है।
ऐसे में कौन-कौन सा प्लगइन इनस्टॉल करने चाहिए ये जानना फ्यूरी हो जाता है। नया ब्लॉगर जब wordpress ब्लॉग create करता है, तो wordpress install करने के बाद by default कुछ plugins पहले से install हो जाते है।
ऐसे में ब्लॉगर confuse होते है किसका setup करें। अलग-अलग platforms कुछ experts अपना-अपना plugin strategy बताते है लेकिन सभी के recommendation अलग होते है।
लेकिन मैं आपको top 15 wordpress important plugins के बारे में बताऊँगा जिन्हें आप जरूर install करके setup करें। कुछ ब्लॉगर नही जानते है कि wordpress में plugin कैसे instal करें? तो इसे देखें।
इसके लिए आपको बिल्कुल भी कोई रिसर्च करने की जरूरत नही है। चलिए जानते है, कुछ Top 15 most useful wordpress plugins जिन्हें ब्लॉग में जरूर सेटअप करके इम्पलीमेंट करें।
Plugin क्या है? What is Plugin in WordPress
Plugin php coding से बनाया गया एक फ़ाइल होता है जिसे ब्लॉग में इम्पलीमेंट करके नए फीचर्स को add किया जाता है। इसके लिए इसे install करके activate करना पड़ता है।
Plugin का इस्तेमाल seo optimisation, speed को boost करने और भी बहुत चीजों के लिए किया जाता है। plugin की मदद से ही ब्लॉग को और attractive बनाया जाता है।
Top 15 Most Important and useful WordPress Plugins
नीचे मैंने most popular plugins in wordpress का list दिया है जिसे जरूर सेटअप करें। क्योंकि blogging में अपना career बनाना है, तो आपको इन Top 15 wordpress blog plugins को इम्पलीमेंट करना होगा।
#1. Rankmath
आपने SEO के बारे में सुना ही होगा, ब्लॉग का seo करने के लिए blog और blog post पर फोकस किया जाता है। वहीं WordPress blog का SEO optimisation एक Plugin की मदद से किया जाता है।
Blog को search engine के लिए बेहतर तरीके से optimized करने के लिए कुछ Famous Plugin available है जिनमें से किसी का का ही इस्तेमाल करना होता है। ये plugins है-
- Rankmath
- Yoast SEO
- AIOSEO (All In One)
ये कुछ प्रमुख SEO plugins है, जिनका सबसे ज्यादा use किया जाता है, ब्लॉग का optimisation करने के लिए। मैं खुद के experience से अपमो suggest करूँगा की आप Rankmath SEO plugin का इस्तेमाल करें क्योंकि अन्य plugin के तुलना में इसमें extra feature मिल जाता है।
और ये feature अक्सर नीचे के दोनों seo plugin के pro vesion में ही available है। इसलिए ब्लॉग के SEO के लिए Rankmath plugin का इस्तेमाल करें।
#2. Akismet Anti-Spam
Akismet Anti-spam plugin इसके नाम से ही पता चलता है, ये plugin spam और malicious content से protect करता है। मतलब ये plugin आपके ब्लॉग के protection का काम करता है।
जब कोई यूजर spammy comment करता है, तो Akismet Anti-spam plugin उसे detect कर लेता है फिर उसे spam folder में move कर देता है, जिसे आप वहाँ से उसे permanently delete कर सकते है।
अपने साइट को protect रखने के लिए spam content और comment से बचाना बहुत जरूरी होता है इसलिए इस plugin को install करके setup जरूर करें।
#3. Jetpack
Jetpack plugin में multiple feature मिल जाता है जिसे ब्लॉग में आप इम्पलीमेंट कर सकते है। आप social media platforms पर अपने ब्लॉग पोस्ट का short content share करने के लिए automatic command set कर सकते है।
Subscribe for lettest post इस feature से आप यूजर को ब्लॉग subscribing का option भी दें सकते है, जिससे नई पोस्ट का नोटिफिकेशन उन्हें तुरंत मिल जाए। इससे आपके ब्लॉग का audience build होगा।
Jetpack से ही आप site stats को भी देख सकते है मतलब आपके ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक आ रहा है, कहाँ से आ रहा है, किस पोस्ट पर कितना views है, all time traffic देख सकते है, monthly, yearly भी ट्रैफिक आप इसी प्लगइन की मदद से देख सकते है।
मतलब jetpack में आपको एक नही बल्कि कई सारे फीचर एक साथ enable करने का option मिल जाता है। मैं आपको suggest करूँगा इसे अपने ब्लॉग में जरूर install करके setup करें।
#4. Contact 7 Form
Adsense का approval पाने के लिए आपको कुछ जरूरी pages को बनाना होता है जिसमें contact us page भी important होता है लेकिन इसे बनाने के लिए आप coding ककर सकते है या मात्रा इस plugin से आसानी से बना सकते है।
मेरा मानना है, आप इसी प्लगइन को इंसटाल करें और इसकी मदद से आसानी से ब्लॉग के लिए contact us page के लिए contact form create करे।
यह customisable है मतलब आप एक-एक form को step wise design कर सकते है और बहुत ही आसानी से अगर आपको कुछ परेशानी होती है, तो मुझे comment करके पूछ सकते है।
#5. Lightspeed Cache
ब्लॉग में आर्टिकल पब्लिश करने पर और उसका setup करने पर, प्लगइन इंसटाल करने पर cache बन जाता है जिसे clear करना बेहद जरूरी हित है, अगर आप ब्लॉग के Cache को clear नही करते है, तो इससे आपके blog का speed down हो जाएगा। जो गूगल और audience दोनों पर negative effect डालता है।
वैसे तो बहुत सारे Cache clear करने के plugins है जैसे W3 cache लेकिन मैं आपको suggest करूँगा lightspeed cache का इस्तेमाल करने के लिए।
इसका कुछ easy steps में setup किया जाता है और आसानी से Cache को आप clear भी कर सकते है इसमें बेहतर optimisation का feature होता है।
#6. Web Stories
Web story plugin जो कि Google के नए feature के कारण launch कुया गया है, जैसे आप Instagram पर story शेयर करते है, ठीक वैसे ह गूगल पर आप स्टोरी बनाकर share र सकते है।
Web story बनाने से आपके ब्लॉग पर लाखों में traffic भी increase होगा साथ ही web stories create करके इससे पैसा भी कमाया जा सकता है, इसपर adsense के ads लगा कर।
आज बहुत सारे blogger इससे लाखों रूपर काम रहे है, और कुछ लोगो ने तो youtube पर अपना income भी screenshot के साथ reveal किया है। अगर आप नही जानते है वेब स्टोरीज के बारे में तो नीचे दिए इन articles को जरूर देखें।
- Google web stories क्या है?
- Web stories कैसे बनाएं?
- Web stories से पैसा कमाने के लिए ads कैसे लगाएं?
#7. Smush
सभी ब्लॉगर अपने ब्लॉग पोस्ट में image जरूर लगाते है लेकिन image का seo करना सबसे important होता है जिसमें Alt text, title text को add करना मुख्य है, लेकिन उतना ही जरूरी है image का size क्योंकि size के कारण blog speed पर effect पड़ता है।
आप Smush plugin install करके रखते है, तो ब्लॉग पोस्ट में image अपलोड करते समय आटोमेटिक ही इमेज साइज reduce कर देता है और पोस्ट का speed increase कर देता है।
ये प्लगइन आपके एक click में सारे images को एक साथ optimize भी करता है है, जो एक बेहतर फीचर है। मेज आपको suggest करूँगा इसे जरूर अपने wordpress best plugin में ब्लॉग के लिए इम्पलीमेंट करें।
#8. Google Kit
Google kit plugin की मदद से google search console और google analytics को add करके blog को connect कर देता है। अगर अपने गूगल सर्च कंसोल में अपने ब्लॉग को सबमिट नही किया है, तो इस plugin में direct setup का option मिल जाता है।
Search console या google analytics को connect करने के बाद आप ब्लॉग के traffic का पूरा graph यहीं से access कर पाएंगे।
आपको अलग से गूगल analytics के साइट पर जाने की जरूरत नही पड़ेगी आपको सारा data information आपके wordpress में site kit के dashboard में ही मिल जाएगा।
#9. Ad Inserter
ब्लॉग में दो तरह से Google adsense के ads को लगाया जाता है जिसमे पहला है auto ads इसका काम है ब्लॉग में automatic ads place हो जाना और दूसरा है Manual इसके लिए ad को code को copy करके लगाना होता है।
कुछ लोग auto ad का इस्तेमाल नही करते है, ऐसा इसलिए कि ad ज्यादा जगह show नही होता है, तो वो Manual तरीके से ads लगाना चाहते है। अगर ब्लॉग पोस्ट में manual ad लगाना चाहते है, तो आपको एक-एक पोस्ट में code को paste करना होगा ये बहुत ज्यादा difficult है।
ऐसे में ad inserter आपका काम आसान बनाएगा क्योंकि जिस place पर आप ad लगाना चाहेगे उस place को सेलेक्ट करने के बाद वो ad ब्लॉग के सभी post में खुद ही लगा देता है।
जैसे आपको पोस्ट के चार पैराग्राफ के बाद ad show कराना है, तो आसानी से उसे यहाँ select करके place कर सकते है। ऐसा करने के बाद सभी पोस्ट में ad दिखाई देगा।
#10. Easy Table of Contents
Table of Contents की मदद से कोई visitor ब्लॉग पोस्ट के किसी भी heading पर jump नकरके डायरेक्ट उसके content पर जा सकता है।
Table of content plugin से आप आने ब्लॉग के सभी पोस्ट में automatic इसे लगा सकते है। यह SEO में भी बहुत ज्यादा important होता है, इसलिए ब्लॉग पोस्ट में इसे जरूर हर ब्लॉगर को लगाना चाहिए।
WordPress में table of contents इस plugin की मदद से सिर्फ एक क्लिक करे activate किया जा सकता है लेकिन ब्लॉगर platfrom के लिए थोड़ा difficult होता है।
नीचे दिए पोस्ट में दोनों पर TOC बनाने के बारे में मैंने डिटेल जानकारी बताया है जरूर देखें-
#11. Broken Link Cheker
कभी-कभी आप कोई पोस्ट डिलीट कर देते है लेकिन उस पोस्ट के link को और भी अलग post में internal link बनाके आप add किये रखते है, जो कि ब्लॉग के लिए अच्छा नही है।
लेकिन अल्को इसे ढूंढ़ने में परेशानी होगा ऐसे में broken link checker आपका help करेगा। इस plugin की मदद से आप आसानी से सभी broken links को देख सकते है और सिर्फ एक क्लिक में सभी पोस्ट से उसे unlink भी कर सकते है।
मैं खुद इस plugin का इस्तेमाल करता हूँ क्योंकि यह broken link को ढूंढ़ने के साथ-साथ solve करने का ऑप्शन भी देता है जो काफी बेहतर feature है।
#12. OneSignal Push Notifications
आपके कभी notice किया होगा जब किसी वेबसाइट को आपने open किंग होगा, तो notification को allow और disallow करने का या done करने का option अचन्कार आता है।
इसे puch notification कहते है, जब आप इस plugin की मदद से इसका setup कर लेंगे, तो visitor जब आपके साइट से इसे allow करेंगे तो जब भी आप नया आर्टिकल upload करेंगे, तो उन्हें तुरंत notification जाएगा।
इससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक भी increase होगा साथ ही audience base भी build होगा जो आपको follow करना पसंद करेंगे। Onesignal।push notification plugin का setup जरूर करें मैन इसे Top 15 important plugins में शामिल किया है।
#13. Shortcodes Ultimate
कुछ वेबसाइट पर आपने देखा होगा उसमे Note box और table लगा हुआ रहता है, कई वेबसाइट पर Purchase का button लगा हुआ रहता है।
तो ये सब feature को activate करने के लिए shortcode ultimate plugin का इस्तेमाल करना होगा। इस plugin में बहुत सारा ऑप्शन मिल जाता है, जैसे:- किसी short paragraph हो highlight कर सकते है, collum add कर सकते है, box बना सकते है, lable create कर सकते है और भी बहुत सारे option है।
इस plugin को अपने wordpress blog में install करें और ओपन करके इसके सभी option को देखें और नई चीजों को explore करें।
#14. Sassy Social Share
इस प्लगइन की मदद से Post को share करने के लिए content के end में social share का option आप लगा सकते है। इसे setup करने के बाद सभी पोस्ट के लास्ट में Facebook, Whatsapp, message, twitter, pinterest पर share करने का option enable हो जाता है।
इस प्लगइन को सिर्फ एक क्लिक में activate करके setup कर सकते है, जो कि आपके ब्लॉगिंग journey में बहुत काम आएगा audience build कर के लिए wordpress में कौन-कौन सी plugin use करें? बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है।
#15. Recent Posts Widget With Thumbnails
ब्लॉग के होम पेज में latest post का section लगाने के लिए यह plugin आपका बहुत मदद करेगा। इस plugin की सहायता से popular या latest पोस्ट को उसके Thumbnail image के साथ home page कर add किया जा सकता है।
बिना इमेज के latest पोस्ट का list लगाने से user पर कम effect पड़ता है इसलिए इस plugin से image के साथ post का list add कर सकते है।
इसमे post का count भी set कर सकते है मतलब कितने लॉस्ट को आप home page ओर दिखाना चाहते है, मैं suggest करूँगा आप 3 या 5 post को select करें।
Conclusion-Top 15 most useful plugin for wordpress
इस पोस्ट में आपने जाना कि wordpress में कौन-कौन सी plugin का use करें? जिसमें मैंने आपको Top 15 Useful WordPress Plugin के बारे में बताया जिसे आप वर्डप्रेस ब्लॉग में जरूर इनस्टॉल करके सेटअप करें।
wordpress important plugins में Rankmath SEO और कुछ सबसे महत्वपूर्ण plugin है, जिन्हें मैन शार्ट में ही अच्छे से explain किया है की कौन-कौन सा wordpress plugin install करें, और इसके क्या feature है।
मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल जिसमें most useful wordprese plugins in hindi के बारे में बताया है। इसे अपने ब्लॉगर दोस्तो के साथ जरूर share करे जिससे उन्हें भी इन सभी का knowledge पता चले।