ब्लॉगिंग में बात करें कीवर्ड कि तो यह सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है पूरे ब्लॉग पोस्ट का इसलिए जानना जरूरी है की keyword kya hai in Hindi- कीवर्ड क्या होता है?
असल में कीवर्ड का महत्व गूगल सर्च इंजन के पॉइंट से खास होता है क्योंकि गूगल किसी पोस्ट की रैंकिंग इम्प्रूव करने के लिए बेसिक seo का एनालिसिस करता है।
और इस बेसिक seo में कीवर्ड सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है। कोई भी ब्लॉगर सिर्फ ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने के दृष्टि से अगर कंटेंट लिख रहा है, तो उसे कोई फायदा नही होने वाला क्योंकि आर्टिकल गूगल में रैंक नही करेगा जिसके कारण विजिटर भी नही आएंगे।
ऐसे में keyword के बारे में जानना और उसका placement करना बहुत जरूरी होता है, ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में रैंक कराने के लिए। इसलिए आज हम जानेंगे कि ब्लॉग में कीवर्ड क्या है और कीवर्ड का इस्तेमाल कैसे करें?
चलिए keyword की जानकारी हिंदी में इसे डिटेल में जानते है और सबसे महत्वपूर्ण बात इसके प्लेसमेंट को समझते है।
keyword ko kaha place kare लेकिन इससे पहले समझना होगा आखिर ब्लॉगिंग में कीवर्ड क्या होता है और यह SEO के लिये क्यों जरूरी होता है।
Keyword kya hai in Hindi- कीवर्ड क्या होता है?
कीवर्ड एक short sentence या phrase है जो किसी sentence या पर्टिकुलर चीज को डिस्क्राइब करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
उसी तरह ब्लॉग के आर्टिकल को describe करने के लिए जो short sentence या phrase का इस्तेमाल किया जाता है, उसे keyword कहते है।
Basically यह short sentence ब्लॉग के टाइटल, डिस्क्रिप्शन, पर्मालिंक और कंटेंट के स्टार्टिंग और लास्ट में करते है।
सिम्पली कह सकते है, ब्लॉग को discribe करने के लिए टाइटल में जो शार्ट सेंटेंस का use करते है, उसे ‘कीवर्ड’ कहते है।
एक example से समझते है, नए ब्लॉगर्स के लिए ज्यादा बेहतर होगा जल्दी समझना। जैसे आपको एक bluetooth चाहिए, तो आप गूगल पर सर्च करोगे Best Bluetooth under 1000 rupee, तो यह एक keyword है, जिसे आप गूगल पर सर्च किया है।
Focus keyword kya hai in Hindi- फोकस कीवर्ड क्या होता है?
ब्लॉग पोस्ट में आर्टिकल लिखते समय एक ऐसा keyword बनाना जो आर्टिकल को rank करने के लिए post के seo को देखते हुए सभी जगह use किया जाता है उसे ‘focus keyword’ कहते है।
ब्लॉग पोस्ट में focus keyword क्या होता है? फोकस कीवर्ड उस कीवर्ड को कहते है, जो ब्लॉग पोस्ट के लिए सबसे main और important होता है।
इसका प्रयोग आर्टिकल को गूगल में rank कराने के लिए आर्टिकल के टाइटल, description और url में किया जाता है।
Related keyword kya hai- रिलेटेड कीवर्ड क्या होता है?
आर्टिकल लिखते समय उससे संबंधित जो short या long प्रश्न बनते है उसे related keyword कहते है। जैसे blog क्या है keyword पर और भी इससे रिलेटेड क्या keyword बन सकते है, जो कीवर्ड बनेगा उसे रिलेटेड कीवर्ड कहते है।
एक example जैसे:- facebook page कैसे बनाएं, तो इससे रिलेटेड कीवर्ड होगा- facebook page क्या है? Facebook page कैसे बनाया जाता है और facebook page बनाने के लिए क्या जरूरी है, ये सब related keyword होगा।
Blog पोस्ट में Keyword का क्या महत्व है?
कीवर्ड गूगल सर्च इंजन के point of view से सबसे बड़ा factor माना जाता है क्योंकि आर्टिकल की रैंकिंग में कीवर्ड सबसे important role होता है।
कीवर्ड ब्लॉग पोस्ट के टाइटल, content के starting में, डिस्क्रिप्शन और पर्मालिंक में प्रयोग किया जाता है।
गूगल हमेशा ऑडिएंस के लिए बेस्ट रिजल्ट देने में सबसे ज्यादा फोकस करता है, जो कि एक high quality content के रूप में होता है और उन्हों पोस्ट को rank भी करता है। ऐसे में keyword का इस्तेमाल सबसे ज्यादा important हो जाता है।
keyword एक साथ गूगल और ऑडिएंस दोनों के लिए महत्व रखता है क्योंकि गूगल ऑडिएंस के सर्च किये गए कीवर्ड्स से ही आर्टिकल को दिखाता है।
ऐसे में ऑडिएंस जो कीवर्ड सर्च करता है और गूगल जो दिखता है, उससे क्लियर होता है कि कीवर्ड का महत्व दोनों के लिए अधिक होता है।
SEO के लिए keywords का क्या महत्व है?
On-page seo के लिए कीवर्ड सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। गूगल सर्च इंजन में अपने आर्टिकल को ranking के लिए और ब्लॉग पोस्ट का सर्च इंजन में position set करने के लिए keywords का काफी महत्व हो जाता है।
और यह on page seo के under में आता है, क्योंकि जब आप नया आर्टिकल लिखते हो और उसे ब्लॉग पर पब्लिश करते हो, तो गूगल उसे नॉर्मली नही समझ सकता है ऐसे में keyword काम आता है।
कीवर्ड ही Google को आपके आर्टिकल के बारे में बताता है कि यह किस टॉपिक पर लिखा गया है।
Blog post का seo करते समय keyword को सही जगह प्लेस किया जाता है जिससे पोस्ट का seo भी हो जाए और ranking में भी कम या सके। जैसे title, description, url और content में।
Keyword कितने प्रकार का होता है- Type of keyword in Hindi
अब बात आता है कि keyword कितने प्रकार का होता है, तो कीवर्ड basically 2 types के होते है, जो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए आर्टिकल में use किया जाता है। इन सभी का इस्तेमाल करना सबसे महत्वपूर्ण होता है।
गूगल सर्च इंजन हमेशा Audience के लिए बेहतर Result को ही दिखता है जिसके लिए दोनों प्रकार के कीवर्ड को शामिल करना ब्लॉग पोस्ट में जरूरी होता है। blogging mein keyword kya hai में चलिए अब इनके दोनों प्रकारों के बारे में जानते है।
1. Short Tail keyword
Short tail keyword जो साफ-साफ पता चल रहा है छोटा कीवर्ड। जो keyword कम शब्दों के होते है, उन्हें short tail keyword कहते है। short tail कीवर्ड में लगभग 4 से कम शब्दों का प्रयोग किया गया हो।
मतलब शार्ट टेल जो केवल 1 से 4 word के phrase से बना होता है, उसे short tail keyword की तरह ब्लॉग पोस्ट में इस्तेमाल किया जाता है।
एक उदाहरण के लिए जैसे:- blog kaise banaye या blogger platform kya hai ये सब short tail keyword होते है। और आर्टिकल में खास इस प्रकार के कीवर्ड्स का प्रयोग ज्यादा किया जाता है।
2. Long Tail Keyword
Long tail keyword की length short tail keywords से ज्यादा होता है इसलिए इसे long tail keyword कहते है।
long tail keyword में short tail keyword भी शामिल हो जाता है इसके अलावा जो word जोड़े जाते है, वो गूगल सर्च इंजन पर ऑप्टिमाइज़ करने में काम आता है।
Long tail keyword में अक्सर short tail keyword शामिल रहता है इसलिए आपको हमेशा कोशिश करना चाहिए कि ब्लॉग पोस्ट में long tail keyword का प्रयोग ज्यादा करें क्योंकि उसमें short tail keyword खुद भी रैंक हो जाएगा।
Long tail keyword का एक example लेते है जैसे:- How to create a blog for free in hindi, Best way to create a blog in 2022 for free in hindi या 2022 में blogger पर free में blogging कैसे करें? ये सभी Long Tail Keyword है जो ब्लॉग पोस्ट में इस्तेमाल किये जा सकते है।
Blog post में Keyword का सही इस्तेमाल कैसे करें?
अक्सर नए ब्लॉगर keyword का इस्तेमाल सही से नही कर पाते क्योंकि वो इस फील्ड में नए होते है जिसके कारण वो on-page seo पर भी focus नही कर पाते। keywords का इस्तेमाल ही ब्लॉग पोस्ट का सबसे बड़ा target होना चाहिए हर ब्लॉगर का।
क्योंकि अक्सर लोग keyword का इस्तेमाल करते समय ये नही देखते है कि को से keyword क्या है, कहाँ और कैसे place करना चाहिए।
कभी-कभी ब्लॉगर keyword को मनमानी कही भी लिख देते है, जैसे पैराग्राफ स्टार्ट होते ही keyword लिखना, एक ही keyword को एक ही paragraph में कई बार लिख देना।
ये सब seo के लिए बिल्कुल खराब माना जाता है। Blog post me keyword kya hota hai in hindi में keyword का इस्तेमाल हमेशा उस जगह करना चाहिए जहाँ आर्टिकल में वो एक sentence के साथ adjust हो जाए। जैसे अभी आप डेल्हा सकते है, इस पैराग्राफ में
टाइटल,डिस्क्रिप्शन और यूआरएल जैसे जगहों पर कीवर्ड का सही से इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे में सबसे जरूरी होता है कि कीवर्ड कहाँ लगाना चाहिए, इसे next heading में हम डिटेल जानेंगे और समझेंगे।
Blog post में Keyword का इस्तेमाल कहाँ करना चाहिए?
अभी तक blog post me keyword kya hota hai इसे आपने जाना लेकिन अब ब्लॉग पोस्ट में कीवर्ड कहाँ लगाएं मतलब Keyword ko kaha place karna chahiye? इसे हम समझेंगे।
Keyword का महत्व seo और google ranking में post के position के लिए सबसे अहम होता है लेकिन इसका सही placement न करने के कारण सब down हो जाता है। तो चलिए जानते है keywords को कहाँ-कहाँ लगाना चाहिए।
Blog Post Ke Title Mein
सबसे पहले और जरूरी place की बात करें तो keyword को title में जरूर लगाना चाहिए मतलब लिखना चाहिए क्योंकि पोस्ट का टाइटल ही गूगल के सर्च रिजल्ट में दिखाई देता है, जिससे विजिटर सर्च रिजल्ट में उसे क्लिक करने ओपन करता है।
- Hosting कैसे खरीदें?
- Domain को Hosting से कैसे Connect करें?
- Hosting में WordPress कैसे Install करें?
अगर आप wordpress पर blogging कर रहे है, तो आप rankmath या yoast seo plugin का इस्तेमाल जरूर करते होंगे।
इसमें वो plugin सबसे पहले आपको टाइटल में कीवर्ड को लगाने के लिए indicate करता है, जब तक आप focus keyword उसमें नही लिखते तब तक वहाँ error आता है।
Blogger platform पर ऐसा नही आता है लेकिन इससे आपको आईडिया मिलता है कि ब्लॉग पोस्ट के टाइटल में सबसे पहले अपना फोकस कीवर्ड लिखें।
Blog Post Ke Meta Description Mein
ब्लॉग पोस्ट का meta description google के search result में दिखाई देता है इसलिए ब्लॉग पोस्ट के focus keyword को meta description में जरूर प्रयोग करना चाहिए।
Meta description सिर्फ 160 words में लिखना होता है इसलिए ध्यान देना चाहिए जब description लिख रहे हो, तो keyword को sentence के साथ ही adjust करें। keyword लिखते एक sentence की तरह लगना चाहिए।
एक Example लेते है, जैसे:- इस आर्टिकल में जानेंगे keyword क्या होता है और सीखेंगे keyword का इस्तेमाल कैसे करें इसको डिटेल में हम बताएंगे।
जैसा कि आप जानते है, मेट description सिर्फ 160 शब्दों में लिखा जाता है इससे ज्यादा शब्दों का प्रयोग करना seo के लिए ठीक नही होता है।
Blog Post Ke Permalink Mein
ब्लॉग पोस्ट का पर्मालिंक आर्टिकल पब्लिश होने बाद उसके यूआरएल को कहते है और यहाँ भी आपको ध्यान देना है कि main keyword को url में भी das करके लिखें। क्योंकि permalink directly google search engine को बताता है आपके आर्टिकल के बारे में।
एक example से समझते है, जैसे- blogging kaise kare in hindi यह एक आर्टिकल है और इसका permalink मेरे site के लिए होगा- https://readews.com/blogging-kaise-kare-in-hindi/
Simply फोकस कीवर्ड को डायरेक्ट permalink में लिखें और permalink में keyword लिखने के बाद ही इसे custom permalink कहा जाता है।
इसे डिटेल में समझने के लिए की custom permalink क्या है? को देखें। यहाँ इसको डिटेल में बताया है।
Article Ke Starting Mein
जहाँ से आप content लिखना शुरू करते है कोशिश करें दो या तीन लाइन के बाद post के focus keyword को जरूर लिखें और ध्यान दें हमेशा short और long tain keyword दोनों का उपयोग करते रहें।
Keyword kaise use kare, आर्टिकल के starting में Focus keyword लिखने से Google और साथ ही audience दोनों को पता चलता है कि आर्टिकल का main topic क्या है और इसमें क्या जानने को मिलेगा।
और इसका खास उपयोग visitors के लिए जरूरी होता है जिससे वो शुरू में ही आर्टिकल को समझ जाएं कि उन्हें आर्टिकल से क्या value और नॉलेज सीखने को मिलेगा।
Article Ke Bich Mein Aur Conclusion Mein
आर्टिकल लिखते समय पोस्ट के बीच-बीच मे focus keyword और related keywords को लिखें और सही तरीके से place करें जिससे किसी विजिटर को वो irritating ना लगे।
आर्टिकल का conclusion हमेशा last में लिखना चाहिए मतलब ब्लॉग पोस्ट का निष्कर्ष की जैसे कीवर्ड क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? मतलब आज आर्टिकल में क्या सीखने को मिला। तो इस पैराग्राफ में focus keyword और related keyword को जरूर लिखें।
Focus Keyword Ka Ek Sub-heading Banaye
जैसा अभी आपने जाना कि कीवर्ड को टाइटल में लिखना चाहिए ठीक उसी तरह जिस टॉपिक पर आप आर्टिकल लिख रहे है उसके focus keyword का एक subheading बनाएं और ध्यान रखें जो टाइटल में keyword लिखा है उसी का प्रयोग subheading में करें।
एक example से देखते है जैसे आप आर्टिकल author profile kya hai पर लिख रहे हैं, तो ये पोस्ट का फोकस कीवर्ड होगा। अब इसका इस्तेमाल टाइटल में करें और इसी keyword का एक heading बनाये, चाहे H3 या H4 किसी में।
आपने क्या सीखा? Conclusion
इस आर्टिकल में Keyword kya hai in hindi- कीवर्ड क्या होता है? को आपने डिटेल में जाना और साथ ही हमने बताया कि keyword ko kaha lagaye? जैसे title और description में कीवर्ड का प्लेसमेंट करना जरूरी है।
Keyword- Google और audience दोनों के लिए effective होता है और बताता है कि आपका आर्टिकल किस टॉपिक पर लिखा गया है, तो इसके लिए समझना जरूरी है की keyword कैसे इस्तेमाल करें? जिसे बहुत आसानी से यहाँ समझाया गया है।
Keyword kaise banaye पर अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो हमसे कमेंट की मदद से पूछ सकते है इसके अलावा keyword का placement कैसे करें को भी हमने आपके साथ साझा किया है, तो मुझे उम्मीद है कि आप keyword कहाँ-कहाँ लगाना चाहिए अब सिख चुके है।
अगर आपको ये पोस्ट ब्लॉग में कीवर्ड क्या है और कैसे इस्तेमाल करें अच्छा लगा हो, तो इसे अपने ब्लॉगर दोस्तो के साथ जरूर साझा करें जिससे वो एक seo friendly article लिखने में माहिर हो जाएं जैसे आप अभी हो रहे है।
(FAQs) Keyword kya hai पर संबंधित कुछ प्रश्न-
कुछ ब्लॉगर के न के कीवर्ड को लेकर बहुत सारे प्रश्न होते है जिसे वो सर्च कर-करके जानना चाहते है इसलिए मैंने कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को जान और उसपर सटीक उत्तर दिया है-
क्या Keyword SEO के महत्वपूर्ण है?
कीवर्ड SEO का सबसे बड़ा Factor है, बिना keyword placement के ब्लॉग पोस्ट गूगल में rank नही कर सकता है। इससे साफ पता चलता है seo करते समय keyword का सबसे बड़ा role होता है।
Keyword kya hai in Hindi अपने इस आर्टिकल में जाना धन्यवाद्,