Instagram kya hai in Hindi- इंस्टाग्राम क्या है और कैसे चलाएं

Instagram kya hai in Hindi? इसे कैसे चलाएं और इंस्टाग्राम आईडी कैसे बनाएं? यदि आपके मन में भी यही सवाल है और ये सवाल आपको परेशान कर रहा है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है और अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है क्योंकि इस पोस्ट में आपको इंस्टाग्राम की पूरी जानकारी हिंदी में दिया है।

(What is Instagram in Hindi) इंस्टाग्राम क्या है और कैसे चलाएं? आज ऐसे बहुत कम लोग है जिनको इंस्टाग्राम क्या है के बारे में जानकारी न हो, क्योंकि इंस्टाग्राम एक बहुत ही इंटरेस्टिंग और लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसपर लाखो करोङों लोग एक्टिव है और इसका उपयोग कर रहे है।

बहुत से इंस्टाग्राम यूजर और अन्य यूजर, इंस्टाग्राम के बारे में सोचते है कि इंस्टाग्राम पर celebrities ज्यादा एक्टिव रहते है और उनके मन मे celebrities के life style, रहन सहन के बारे में सोचने लगये है, तो ये सही बात है लेकिन Instagram पर न केवल Celebrities बल्कि politician भी एक्टिव रहते है।

शायद आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हो और आपको इंस्टाग्राम की जानकारी होगी लेकिन आपको और उन सभी लोगो को जिसको इंस्टाग्राम के बारे जानकारी नही है, उनको इंस्टाग्राम की पूरी जानकारी होनी चाहिए तभी इसका अलसी मजा आएगा जैसे- Instagram Kya hai in Hindi, Instagram stories क्या है? इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं? इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगो के सामने कैसे आये और अपनी पहचान बनाएं।

इन्ही परेशानी और सवालों को देखने के बाद मैंने decide किया कि इंस्टाग्राम का मतलब और इंस्टाग्राम आईडी कैसे बनाया जाता है के बारे में आपको बताऊँ। बताने से पहले शार्ट में नीचे दिया गया है जिसे आप detail में जानेंगे।

1. Instagram kya hai in Hindi- इंस्टाग्राम क्या है?

Instagram एक Popular Photo Sharing Website है। Facebook, Twitter, Youtube और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तरह इंस्टाग्राम भी एक सोशल मीडिया नेटवर्किंग प्लेफॉर्म है, जैसे यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किया जाता है ठीक उसी तरह इंस्टाग्राम पर फ़ोटो और कुछ मिनट का वीडियो भी शेयर किया जाता है।

इंस्टाग्राम क्या है और इसके इतिहास क्या है को देखें, तो Kevin Systrom और Mike Krieger वो व्यक्ति है, जिन्होंने इंस्टाग्राम नामक सोशल मीडिया प्लेटफार्म का अविष्कार किया। इन्होंने सन् 2010 इंस्टाग्राम को डिज़ाइन करके लांच किया। यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म धीरे-धीरे पॉपुलर होने लगा और इसकी बढ़ती पॉपुलैरिटी के कारण ही सन् 2012 में Facebook ने इसे खरीद लिया।

इंस्टाग्राम के माध्यम से भी कोई व्यक्ति अपनी पहचान बना सकता है जैसे अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से बनाया जाता है। इससे आप लाखो, करोङो लोगो से जुड़ सकते है और उनसे अपना परिचय और फ़ोटो भी साझा कर सकते है। इंस्टाग्राम पर किसी व्यक्ति से जुड़ने के लिए उसे Follow करना पड़ता है, जिसके बाद वो व्यक्ति भी आपको Follow Back करके जुड़ सकता है।

जिस प्रकार Facebook पर Friend बनाने के बाद आप उनसे बात कर सकते है, ठीक उसी तरह इंस्टाग्राम पर किसी व्यक्ति को फॉलो करके जुड़ने के बाद उनसे बात कर सकते है। यदि आज के इंस्टाग्राम की तुलना पहले के इंस्टाग्राम से करें, तो पहले इंस्टाग्राम बहुत ही सिंपल था और इसमें ज्यादा फ़ीचर्स भी नही थें लेकिन अब इंस्टाग्राम में ऐसे बहुत से interesting features को add कर दिया गया है जिससे यह और भी पॉपुलर हो गया है और दिन पर दिन इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है जिसके कारण instagram users की संख्या भी बढ़ रही है।

2. इंस्टाग्राम स्टोरीज क्या है- What is Instagram Stories in Hindi?

जिस प्रकार whatsapp पर Status लगया जाता है ठीक उसी तरह इंस्टाग्राम पर भी स्टेटस लगाया जाता है। इंस्टाग्राम में इसे stories कहते है और whatsapp में इसे status कहते है। इंस्टाग्राम स्टोरीज में आप फ़ोटो, छोटा वीडियो और फ़ोटो के साथ ऑडियो ऐड करके उसे शेयर कर सकते है।

इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर किया गया फोटोय वीडियो 24 घंटे के बाद automatic disappear हो जाता है मतलब remove हो जाता है।

3. Instagram Reels kya hai in Hindi

इंस्टाग्राम रील्स की अगर बात करें कि इंस्टाग्राम रील्स क्या है? तो यह एक 30 से 60 second के formation का short video फीचर है। जो कि tik tok से मिलता जुलता है लेकिन tik tok से इसका compare करना बिल्कुल उचित नही है क्योंकि यह अपने आप मे एक बेहतर फीचर है।

हाँ ये कह सकते है कि tik tok ban होने के बाद सभी platforms ने अपने-अपने short video feature को लॉन्च किया।

और इंस्टाग्राम ने भी इसे feature को लॉन्च किया जिसको नाम दिया Reels जो आजनके समय मे बहुत ही लोकप्रिय हो चुका है। बहुत सारे क्रिएटर तो ऐसे है जो इंस्टाग्राम रील्स की वजह से बहुत फेमस भी हो चुके है।

4. इंस्टाग्राम कैसे डाउनलोड करें- How to Download Instagram in Hindi?

इंस्टाग्राम एप्प को डाउनलोड करना बहुत आसान है इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है फिर सर्च बार में Instagram टाइप करके सर्च करना है। फर्स्ट रिजल्ट में एप्प देखने को मिलेगा उसपर क्लिक करें और उसे install करें। या Download Instagram link पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करें।

यह एप्प न केवल एंड्राइड बल्कि iOS दोनों ही वर्जन में लांच किया गया है लेकिन दोनों प्लेटफार्म पर लॉन्चिंग में थोड़ा फर्क है। पहले इसे एंड्राइड के लिए लांच किया गया फिर iOS प्लेटफार्म पर लांच किया गया।

5. इंस्टाग्राम पर एकाउंट कैसे बनाये- How to create Instagram ID in Hindi

Instgram account kaise banaye in hindi? यह बहुत ही आसान है। जब आप instagram kya hai जान जाते हो और आप decide करते हो कि आपको ई इंस्टाग्राम आईडी बनाना है, तो यह जानना और भी ज्यादा जरूरी है जाता है कि कैसे बनाया जाता है इंस्टाग्राम आईडी। चलिए इसके बारे में बिना देर किए जाते है।

Instagram Account Kaise banaye in HindiStep 1- Instagram App को डाउनलोड करें

Step 2- इंस्टाग्राम एप्प को ओपन करें। अब यहाँ आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा।

Step 3- Facebook, Phone Number और Email Id. इन तीनों में से किसी एक का चयन करके आप इंस्टाग्राम एकाउंट बना सकते है, इनमें से किसी एक ऑप्शन का चयन करें।

Step 4- ऑप्शन का चयन करने के बाद मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी को दर्ज करें और Next बटन पर क्लिक करें।

Step 5- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) आएगा इसे दर्ज करें।

Step 6- अब अगले पेज में अपना Full Name और एक strong password दर्ज करें।

Step 7- अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको आपना Date of Birth डालना है।

Step 8- इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद लगे पेज में आपको Next Button का Option आएगा इसपर आप एक बार tap करें।

इसे और भी डिटेल साथ ही प्रमुख जानकारी को जानने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को जरूर पढें।

अब आपका एक Best और Unique Instagram Account बन चुका है और आप वाकई जान चुके है, इंस्टाग्राम के बारे में कि एक Instagram Id kaise banaya jata hai in Hindi?

4. इंस्टाग्राम कैसे चलाएं- How to use Instagram in Hindi?

इंस्टाग्राम एकाउंट बनाने के बाद जब इंस्टाग्राम एकाउंट का मुख्य इंटरफ़ेस ओपन होता है, तो सबसे ज्यादा परेशानी की बात होती है कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है और इसमें दिए गए बटन्स का क्या प्रयोग है और कैसे इसके फ़ीचर्स का इस्तेमाल सही तरीके से करें।

Instagram चलाने के लिए सबसे पहले आपको इसके फ़ीचर्स और मुख्य पृष्ठ पर दिए गए सभी बटन के बारे में जानना होगा जिनके उपयोग से आप इंस्टाग्राम को और भी बेहतर तरीके से चला पाएगें। तो चलिए जाएँ है Instagram के features के बारे में।

1. Home

यह इंस्टाग्राम का मुख्य पृष्ठ है जहाँ आपके प्रोफाइल पर उन लोगो की फ़ोटो और वीडियो दिखाई देगी जिसको आपने फॉलो किया है। जब भी कोई व्यक्ति नया फ़ोटो या वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करता है एयर उस व्यक्ति को आपने फॉलो किया है, तो इस सेक्शन में वो फ़ोटो या वीडियो दिखाई देगा।

यदि आपको किसी व्यक्ति के द्वारा शेयर किया गया फ़ोटो या वीडियो अच्छा लगा है, तो फ़ोटो Double Tap या Heart Button पर क्लिक करके उसे like कर सकते है और आप चाहे तो Comment भी कर सकते है।

2. [+] icon

+icon का बटन इंस्टाग्राम में सबसे ऊपर आपको देखने को मिल जाता है। +icon बटन के माध्यम से ही कोई यूजर इंस्टाग्राम पर फ़ोटो और वीडियो शेयर करता है। यदि आप भी इंस्टाग्राम पर अपना फ़ोटो या कोई वीडियो शेयर करना चाहते है, तो plus icon पर tap करें और gallery से फ़ोटो चुनने के बाद उसे शेयर करें।

3. Search Button

सर्च बटन का मतलब ही होता है कि किसी व्यक्ति को खोजना या किसी फ़ोटो, वीडियो या आर्टिकल के बारे में खोजना। ठीक वैसे ही इंस्टाग्राम में Search Button दिया गया है जिससे आप किसी भी व्यक्ति को खोज सकते है जिसको जानने में आप इच्छुक है।

सर्च बटन पर क्लिक करते ही इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पॉपुलर फ़ोटो और वीडियो आपको यहाँ दिखाई देगी जिसे किसी यूजर ने पोस्ट किया है। और सबसे ऊपर सर्च बार दिखाई देगा जहाँ से आप किसी को सर्च कर सकते है।

4. Video Button

इंस्टाग्राम में यह नया Feature add हुआ है जिसे shorts video कहते है। जब tik tok था, तो इसपर शार्ट वीडियो बना के यूज़र्स के द्वारा उसे शेयर किया जाता था लेकिन tik tok के ban होने के बाद इसके बहुत से alternative आ गाए। फिर इंस्टाग्राम ने भी decide करके इसमे शार्ट वीडियो का ऑप्शन ऐड कर दिया।

मतलब यहाँ आपको यूज़र्स के द्वारा पब्लिश किया गया वीडियो देखने को मिलेगा और आप भी वीडियो शेयर कर सकते जिसे दूसरे इंस्टाग्राम यूजर के द्वारा देखा जाएगा।

5. Heart icon

इस section में आपको उन लोगो की एक्टिविटी दिखेगी जो आपको follow करते है मतलब जो व्यक्ति आपको Follow करेगा उसका नोटिफिकेशन यहाँ दिखाई देगा और यहाँ उन सभी activity को दिखाया जाएगा जो आपके follower द्वारा किया जाएगा जैसे- आपको follow करना, आपके फ़ोटो को लाइक करना या के फोटो पर कमेंट करना।

6. Profile

Profile section में आपके इंस्टाग्राम का प्रोफाइल दिखेगा। यहाँ से आप अपने प्रोफाइल के इनफार्मेशन को एडिट कर सकते है जैसे- name, username, date of birth. यहाँ आपके द्वारा शेयर किया फ़ोटो और वीडियो भी देखने को मिलेगा। प्रोफाइल में ही आप चेक कर सकते है कि अपने किस-किस यूजर को फॉलो किया और आपको कितने लोगो ने फॉलो किया है। मेरे Instagram Profile को चेक कर सकते है इसके लिए इस profile button पर क्लिक करें।

आपने क्या सीखा ? Conclusion

इंस्टाग्राम क्या है हिंदी में आपने detail में जाना। इंस्टाग्राम एक बहुत ही मजेदार सोशल मीडिया है जिसपर यूज़र्स के द्वारा फ़ोटो ज्यादा शेयर किया जाता है इसलिए मैंने आज इस आर्टिकल में आपको Instagram के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में दिया है और आपको बताया कि Instagram kya hai in Hindi- What is Instagram in Hindi. मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे बनाएं जानने के बाद एकाउंट बना चुके होंगे।

Instagram par account kaise banaye के बारे जानने के बाद अब बात आती है कि इंस्टाग्राम कैसे चलाएं या इसके क्या फ़ीचर्स है। इसे मैंने detail में ऊपर explain किया है और इंस्टाग्राम स्टोरीज के बारे में भी बताया है की यह किस प्रकार काम करता है।

यदि intagram information पर यह लेख आपको अच्छा लगा हो और आप इससे खुसी है, तो इस लेख को अपने दोस्तों और जरूरतमंदों तक जरूर पहुचाएं, सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से। यदि मेरे लिए कोई सुझाव या प्रश्न भी हो, तो कमेंट करके जरूर बताएं।

Share It

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका Readews वेबसाइट पर मेरा नाम है Abhishek Agrahari और मैं Readews.com वेबसाइट का Founder हूँ। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering को जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है।

Leave a Comment