2023 Mein Fashion niche par blogging kaise kare [Fashion Niche पर Blog कैसे शुरू करें]

Fashion niche क्या है? Fashion Niche पर blog कैसे शुरू करें? Fashion niche par blogging kaise kare? Fashion niche पर content कैसे लिखें? आज के इस महत्वपूर्ण पोस्ट में जानेंगे।

क्या आपको खुद के ऊपर doubt है कि आप किसी ऐसे niche पर काम नही सकते जिस में आपको खास जानकारी नही है, तो आपको चिंता न करें, मैन यहाँ research से लेकर blogging करने के सारे जानकारी को आपके साथ साझा किया है।

ब्लॉगिंग में कैरियर बनाने के लिए जरूरी है एक सही Blogging niche को select करना क्योंकि blogging niche ही आपको सफलता दिलाता है।

Blogging niches में एक सबसे महत्वपूर्ण Niche है Fashion. Fashion बहुत बड़ा ब्लॉगिंग Niche है, जहाँ आप इसके micro niches पर काम करके ब्लॉगिंग से जल्दी पैसा कमा सकते हो। मैंने Fashion Niche Par Blog Kaise Start Kare? को research के साथ बताया है।

चलिए जानते है कि कैसे फैशन नीच पर ब्लॉगिंग करें और ब्लॉग को सक्सेसफूल बनाएं।

Fashion Niche क्या है? {Fashion Blogging Meaning}

ब्लॉगिंग में किसी भी टॉपिक पर आप आर्टिकल लिख सकते है और जिस टॉपिक पर आर्टिकल लिखते है उसके अलग-अलग niches होते है।

जब आप Fashion kaise kare और Wearing से संबंधित जैसे कपड़े, पैंट्स, शर्ट्स, shoes, sunglasses, ear ring इन चीजों पर ब्लॉगिंग करते हो, तो उसे fashion niche पर blogging करना कहते है।

Fashion niche बहुत ही broad है, यहाँ आपको multiple choices मिल जाते है जहाँ किसी एक को सेलेक्ट करके ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हो।

ब्लॉगिंग के mastermind की बात करे, तो वो fashion के micro niche पर blogging स्टार्ट करेगा और बहुत जल्द उस ब्लॉग को successful बना लेगा।

Fashion niche पर blogging करने के लिए Research कैसे करें?

किसी भी नए niche पर काम करने के लिए जरूरी है research करना बिना research किये आप blogging में सफलता कभी नही पा सकते है।

Fashion niche पर काम करने के लिए जरूरी आपका interest होना अगर आपका इस niche में interest है, तो आप बहुत आसानी से चीजो को समझ सकते है और उसे execute भी कर पाएंगे।

अगर interest नही है फिर भी आप उसे research करने पर पता लग जाएगा। fashion niche पर research करने के लिए micro niche, keyword difficult, search volume, CPC, और user experience को देखना होगा।

और ये सब करने के बाद fashion niche पर एक अच्छा आर्टिकल लिखने के लिए शब्दकोश और बेहतर जानकारी चाहिए जो niche research में आप समझ जाएंगे।

Fashion Niche पर ऐसे Research करें-

Keyword Research

Keyword research एक बहुत बड़ा factor होता है ब्लॉगिंग में खुद को जमाने के लिए। सभी नए ब्लॉगर के लिए जरूरी है कि सबसे पहले Low competition keyword को target करे और उसपर article लिखें।

Keyword kya hai in Hindi

Keyword research करने के लिए बहुत सारे tools है, जैसे Ubersuggest, Semrush, keyword.io यहाँ आप किसी keyword के related keyword को भी ढूंढ सकते है।

Keyword का search volume भी देख सकते है। semrush free नही होता है लेकिन यह daily आपको दस searches करने का option provide करता है वही ubersuggest सिर्फ तीन।

जैसे आपको top 10 t-shirts for men keyword को target करना है, तो semrush में इसे search करे आपको सारा detail मिल जाएगा अब यह उस keyword को select करें जिसका keyword dufficult और search volume दोनों कम हो।

अब इसपर आर्टिकल लिखें, शुरुआत में आपको ऐसे ही करना है जैसे जैसे आर्टिकल की संख्या बढ़े आप ज्यादे KD और search volume वाले कीवर्ड को टारगेट करके आर्टिकल लिखें।

Check competitor

Fashion niche पर काम करने से पहले अपने conpetitor को ढूंढें इसके लिए targeted keyword को लकें और उसे semrush में search करें नीचे आपको ranked sites के article का link मिल जाएगा।

अब इन्हें एक-एक करके top के 5 sites के article को analyse करें और उसमें use किये keyword, title, headings को ध्यान रखें।

ये आपका खास मदद करेगा, अब उस competitor की तरह सोच कर अलग और एक unique article लिखें जिससे visitor interested हो।

Fashion Blog शुरू करने के लिए क्या चाहिए?

फैशन ब्लॉग शुरी करने लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण चीजों को तैयार रखना होगा जिससे ब्लॉग start करने में आपको आसानी हो।

ये चीजें अक्सर सभी तरह के Niche में blogging स्टार्ट करने में जरूरी होते है, नीचे दिए पॉइंट्स में जाने की फैशन नीच में ब्लॉगिंग करने के लिए क्या चाहिए?

  • एक device जैसे Computer या mobile और Internet connection जो इसी के द्वारा काम करना पॉसिबल है।
  • ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए एक Unique Domain Name जिसे आप GoDaddy से Buy कर सकते है।
  • अपनी साइट को wordpress पर बनाने के लिए एक Fast और reliable web hosting जैसे आप Hostinger और Bluehost के साथ जा सकते है।
  • और साइट को customize करने के लिए एक साधारण-सा WordPress Theme जैसे Generatepress या Rishi Theme.

इन्ही कुछ चीजों की मदद से आप wordpress पर एक बेहतर फैशन ब्लॉग शुरू कर पाएंगे।

Fashion niche पर blog कैसे शुरू करें? [Fashion niche par blogging kaise kare]

Fashion niche पर ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए आपको ब्लॉग बनाना होगा और niche से संबंधित अधिक जानकारी को इकठ्ठा करना होगा, जिसे आर्टिकल के रूप में आप publish करेंगे।

Fashion niche पर blogging करने के लिए मैंने एक flow में step wise बताया है कि कैसे आपको एक-एक कदम बढ़ाना चाहिए है।

Step 1. Create and Setup Your Blog
Step 2. Niche select करने के बाद Micro Niche ढूंढें
Step 3. Article लिखें और Publish करें
Step 4. Earning के लिए adsense setup करें

चलिए जानते है 2023 के लिए फैशन नीच पर ब्लॉग कैसे स्टार्ट करें और ब्लॉगिंग कैसे करें?

Step 1. Create and Setup Your Blog

सबसे महत्वपूर्ण है ब्लॉग क्रिएट करना मतलब ब्लॉगिंग स्टार्ट करने से पहले आपको ब्लॉग बनाना जरूरी है। ब्लॉग बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण चीजों की जरूरत होती है, नीचे blog create करने के बारे में बताया है।

Choose Blogging Platform:-

सिम्पली इसके लिए एक बेहतर प्लेटफार्म चुने जैसे wordpress या blogger और इसपर ब्लॉग क्रिएट करें। wordpress के लिए hosting की जरूरत होती है और वही ब्लॉगर free में देता है, बस feature का अंतर है।

Buy Domain Name:-

ब्लॉग बनाने के लिए GoDaddy या किसी अन्य Domain provider से एक unique domain name खरीदें और ध्यान रहे वह डोमेन आपके ब्लॉग niche से संबंधित हो।

Buy Hosting:-

अगर आप wordpress platform को चनाय किया है बेहतर फीचर पाने के लिए, तो web hosting की जरूरत होगी, इसके किसी आप किसी भी hosting provider से खरीद सकते है, लेकिन मैं आपको Hostinger recommend करूँगा।

[su_note note_color=”#f6e990″ radius=”4″]मैं आपको recommend करूँगा आप Hostinger के web hosting पर अपना साइट होस्ट करें। Hostinger एक fast और reliable hosting provider है। इसके कुछ महत्वपूर्ण फायदे-

  • Fast and Reliable
  • Best performance
  • Affordable Price
  • Free Domain
  • Free SSL Certificate
  • 30-Day Money Back Guarantee

[su_button url=”https://www.hostg.xyz/aff_c?offer_id=6&aff_id=110072″ target=”blank” background=”#5a2def” wide=”yes” center=”yes” radius=”round”]More Detail[/su_button]

[/su_note]

Domain को Hosting से connect करें-

Hosting और domain को आपस में connect करें। एक wordpress blogger है, तो blog setup करने के लिए hosting में domain register करना होता है।

अगर आप नही जानते है, कैसे Domain को Hosting से connect करें तो मेरी यह पोस्ट पढ़ें पोस्ट लिंक पर क्लिक करके।

Hosting में WordPress Install करें-

इतना सब करके के बाद Hosting में WordPress install करें hostinger आपको 1-click installation का सुविधा देता है, जहाँ आसानी से WordPress install कर पाएंगे।

WordPress installation की पूरी जानकारी के लिए मेरी इस saperate post को पढ़ें-

बस इतना करने के बाद आपका blog setup हो जाएगा अब आगे setup में आपको theme installation और cuatomisation करना होगा और कुछ important चिंजो को impliment करना होगा।

Install Theme

ब्लॉग क्रिएट और सेटअप करने के बाद ब्लॉग की customisation के लिए एक बेहतर theme को install करें, जैसे Generatepress या Rishi theme.

Theme install करने के लिए Theme Download करें। फिर wordpress dashboard में जाएं>Apperance>Themes पर जाएं।

यहाँ Add new पाए जाएं और Upload पर click करके Theme को install करें।

Create Important Pages

ब्लॉग स्टार्ट करने के बाद ब्लॉगिंग करने के सही तरीकों में जरूरी Pages को भी बनाना जरूरी होता है, जिससे ब्लॉग को Monetize करने में आसानी होता है। ये pages niche बताये गए है-

  • About
  • Contact
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms and Condition

Step 2. Niche select करने के बाद Micro Niche ढूंढें

ब्लॉग सेटअप करने के बाद आपको चाहिए एक niche पर काम करना जो, आज हम fashion niche par blogging kaise kare सिख रहे है, तो इमसें आपको Micro niche ढूँढकर काम करना होगा।

Micro niche मतलब उसी topic से related कुछ ऐसे चीजें जो उसके parts है और उनपर blogging के लिए आर्टिकल आप लिख पाएं।

Fashion niche पर कुछ Micro Niches Ideas-

1. Cloths (Paints, shirts, t-shirts)
2. Jewelary
3. Men’s wear
4. Wemen’s wear
5. Watch
6. Sunglasses
7. Earings
8. Shoes (socks)

Micro niches में किसी भी topic पर blogging start कर सकते है वैसे यहाँ मैंने इतने micro niches को बताया ऐसे और भी बहुत सारे topic है।

Step 3. Article लिखें और Publish करें

Micro niches सेलेक्ट करने के बाद जरूरी है, एक बेहतर और सटीक जानकारी के रूप में आर्टिकल लिखना क्योंकि google और visitor दोनों की quality content पसंद है।

Google सिर्फ unique articles को rank करता है, जिससे visitor आपके साइट पर आते है और उससे जानकारी लेते है, यही से आपके site का authority build होता है और साथ एक audience base भी बनता है।

Blogging me keyword kya hota hai

Article लिखने के लिए आप research करें और सही तरीके से एक flow में article लिखें। आर्टिकल तैयार करने के बाद पोस्ट का SEO करें, उसके बाद उसे Publish करें।

Also Read:-

Step 4. Earning के लिए adsense setup करें

Fashion niche blogging ideas में ब्लॉगिंग करके पैसा कमाने के लिए आपके पास एक नही बल्कि कई और भी Methods है जिन्हें impliment करके पैसा कमा सकते है।

वैसे Google Adsense मुख्य तरीका है Blogging करके पैसा कमाने का वही आप Fashion niche में Affiliate Marketing करके पैसा कमा सकते है।

Google Adsense

Adsense से पैसा कमाने के लिए ब्लॉग पर 20 से 25 आर्टिकल पब्लिश करना होगा adsense approval के लिए कुछ criteria को complete करना होगा तभी आप elligible हो पाएमगे अपने site को adsense से monetize करने लिए।

Adsense se blog se paisa kaise kamaye

अगर आप नही जानते है Google Adsense क्या है के बारे में और कैसे adsense से पैसा कमाएं तो मेरे इन articles को पढ़कर सटीक जानकारी प्राप्त करें।

Affiliate Markering

इस method से पैसा कमाना ब्लॉगिंग में extra income की तरह इस्तेमाल किया जाता है। affiliate markering करने के लिए Amzon, flipkart जैसे platforms के affiliate program को जॉइन करके उनके products को promot करना होता है।

अगर आपके प्रोमोट किये लिंक से कोई व्यक्ति प्रोडक्ट purchase करता है, तो उसका commission आपको मिलता है, जिससे affiliate marketing से पैसा कमाना कहते है।

FAQs:-

Fashion blogger kya hota hai?

Fashion से संबंधित जिन चिंजो को एक blogger article के रूप में जानकारी को लिखता है और उसे अपने ब्लॉग पर publish करता है, उसे Fashion blogger कहते है।

Fashion blogger kaise bane?

Fashion blogger बनने के लिए तोको fashion से संबंधित जानकारियों को इकट्ठा करके आर्टिकल के रूप में लिखना होगा और उसमे अपने experiences को भी साझा करना होगा, इससे आप एक fashion ब्लॉगर बनते है।

Fashion blogging for beginners

Beginners के लिए fashion niche पर ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले research करना चाहिए कि किन चिंजो की जरूरत लोगो की है और लोग क्या चाहते है।

जैसे ही पता चलता है, एक beginner को उसे article form में post तैयार करके पब्लिश करना चाहिए। नए ब्लॉगर को समझना होगा कि multiple niche नही बल्कि niche के किसी micro topic पर ब्लॉगिंग करें।

Fashion Blog शुरू करने के लिए Best Platform कौन-सा है?

Features को नजर रखते हुए बात करें तो WordPress एक बेहतर Option है जहाँ से आप फैशन ब्लॉग शुरू करके अच्छा काम कर सकते है।

WordPress ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए आपको एक Hosting purchase करना होता है, और कुछ steps में blog setup कर पाते है, जैसा कि ऊपर बताया है।

Is fashion blogging profitable {क्या फैशन नीच पर ब्लॉगिंग करना फायदेमंद है?}

जिस तरह से लोग आज online depend हो रहे है और लोग online ही products को खरीद रहे है ऐसे में Fashion niche आपके लिए बहुत ही profitable साबित होगा।

अगर आप International ब्लॉगिंग को target कर रहे है, यह आपके लिए दोगुना फायदा दे सकता है। वहीं india में भी इससे आप अच्छी-खासी income बना पाएंगे।

Conclusion

Fashion niche पर blogging कैसे करें? इसकी जानकारी को मैंने आपके साथ साझा किया जिसमें Fashion niche से सम्बंधित Research और blog setup को भी आपने जाना। Fashion एक broad niche है, जहाँ micro niches पर आप काम करके अच्छा Income बना सकते है।

अगर आपको 2023 Mein Fashion Niche Par Blog kaise Start Kare और Fashion Niche Par Blogging Kaise kare जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे ब्लॉगर दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें।

अगर आपके मन मे कुछ सवाल है, Fashion niche ideas में तो मुझे comment करके या personal contact करके पूछ सकते है।

Share It

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका Readews वेबसाइट पर मेरा नाम है Abhishek Agrahari और मैं Readews.com वेबसाइट का Founder हूँ। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering को जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है।

Leave a Comment