Facebook par new account kaise banaye – Complete guide in Hindi

आप अच्छे से जानते है कि फेसबुक क्या है (What is Facebook in Hindi) आज ऐसे बहुत कम ही मोबाइल यूजर है जिनको फेसबुक के बारे के जानकारी न हो। फेसबुक आज के समय मे हर मोबाइल यूजर चलाता है और इसके बारे में जनता भी है।

लेकिन अभी भी कुछ ऐसे यूजर है जो इससे बिल्कुल अपरिचित है और इसके बारे में अच्छे से नही जानते है, तो उनके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि आखिर Facebook kya hai in Hindi. जिसे जानने के बाद आसानी वो भी फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफार्म का अच्छे से प्रयोग कर पाएंगे।

नए यूजर के मन में सवाल रहता है कि फेसबुक का इस्तेमाल कैसे करें? और फेसबुक के क्या-क्या फ़ीचर्स है? Facebook के using की बात करें तो इसको इस्तेमाल करना बहुत ही easy है क्योंकि इसका इंटरफ़ेस यूज़र्स के लिए बहुत simple बनाया गया है और इसपर कोई भी यूजर आसानी से facebook account kaise banaye जान सकता है।

Facebook पर नया Account कैसे ओपन करें- Complete Guide in Hindi

फेसबुक एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है इसके लोकप्रियता का कारण है, इसके द्वारा यूज़र्स को बहुत से अच्छे features provide किया जाना जिस कारण हमेशा फेसबुक पर नए यूज़र्स की संख्या बढ़ती जा रही है। और लगातार बहुत से मोबाइल यूजर facebook को join कर रहे है। फेसबुक हमेशा अपने फीचर्ड में कुछ न कुछ बदलाव करता रहता है जिससे लोग इसकी तरफ और ज्यादा आकर्षित हो रहे है।

फेसबुक अपने आप में एक बहुत बड़ा networking site बन चुका है जिसपर आज लगभग 2.4 Billion से भी ज्यादा लोग join कर चुके है और इसकी संख्या बढ़ती जा रही है। फेसबुक ले फ़ीचर्स में से एक है फेसबुक पेज जिसके कारण फेसबुक और भी ज्यादा ग्रो कर रहा है क्योंकि इसपर रोजाना बहुत से यूजर अपना Facebook Page बना रहे है और इसपर Quality Content भी अपलोड कर रहे है।

फेसबुक के इसी लोकप्रियता के कारण मैंने सोचा क्यों न facebook के बारे में जानकारी नए और सभी पुराने यूज़र्स को दिया जाए जिससे उन्हें फेसबुक के बारे में जानकारी हो एयर फेसबुक ल सही तरह से इस्तेमाल करें।

Facebook Platform Kya Hai- फेसबुक क्या है?

Facbook आज के समय मे सबसे बड़ा और बेहतर Social Media Platform है जहाँ लोग एक दूसरे के साथ connect हो सकते है। फेसबुक को दुनिया के लाखों करोङो लोग ने जॉइन किया है मतलब इसपर अपना एकाउंट बनाया है।

Facebook सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म में सुमार है, ऐसे में फेसबुक भी अपने यूज़र्स के लिए नई-नई फीचर्स को इम्प्लीमेंट करता है। जिसका फायदा यूज़र्स को होता है। फेसबुक के billions में user है, जो facebook को सबसे बड़ा लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म बनाता है।

Facebook पर कई तरीके है लोगो के साथ कनेक्ट रहने के लिए जिसमें किसी को Friend बनाके जुड़ सकते है। facebook page बनाके लोगो को invite कर सकते है आपको फॉलो करने के लिए या किसी facebook group को join करके भी लोगो के साथ connect रह सकते है।

ऐसे में समझ सकते है कि facebook क्या है लेकिन कुछ ऐसे लोग है जिन्हें facebook account बनाने और facebook की पूरी जानकारी नही है, तो आज के आर्टिकल में इसे डिटेल में आप जानेंगे।

 

Facebook Account बनाने की पूरी जानकारी हिन्दी में

Persnol Facebook Account कैसे बनाते है। दोस्तो सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म जो फेसबुक है इसपर account create करने की पूरी जानकारी आसान तरीकों से बताया है। वास्तव में ये एक ऐसा social plateform है जहाँ सबसे ज्यादा लोग (user) है और इसका इस्तेमाल करते है। लगभग इस दुनिया मे अरबो लोग ऐसे है, जो Facebook का इस्तेमाल कर रहे है।

Facebook पर ऐसे भी लोग है जो अपना Facebook account तो बना लिये है but वो इसे use नही करते है तो इसका reason क्या है? उसका reason ये है कि शायद उन्हें Facebook के बारे में पूरी जानकारी नही है इसके और कारण हो सकते है।

तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है क्योंकि इस website पर आपको Facebook tips and tricks से सम्बंधित सभी जानकारी के बारे में धीरे-धीरे बताया जाएगा वो भी पूरा हिन्दी में जिससे आपको किसी भी प्रकार के problem का सामना न करना पड़े।

 

ऐसे बनाएं Facebook पर अपना Facebook ID

 यह बहुत सिंपल है और साथ ही इसे आसान तरीको से नीचे बताया है इसके लिए सिम्पली नीचे दिए गए कुछ steps को फ़ॉलो करना है जिससे आप facebook account बना पाएंगे चलिए जानते है।

Step: #1
सबसे पहले अपने फ़ोन में Facebook App download करें या Mobile/Computer के browser में www.facebook.com type करके साइट ओपन करें।

Step: #2
अब आपके सामने Login का option दिख रहा है और इसके ठीक नीचे Create New Account का option दिख रहा होगा उसपर क्लिक करें।

Step: #3
अब आपके सामने Join Facebook के नाम से page open होगा। वहाँ आपको What’s your name के नीचे First Name और Surname Name का option है उसमें First और Surname Name भरें और Next पर क्लिक करें।

Step: #4
अब आपके सामने अगला page open होगा जिसमें आपको  अपना Date of Birth मतलब अपना जन्मतिथि भरना है। पहले फॉर्म में तारीख, दूसरे में महीना और तीसरे में वर्ष भरना है और फिर Next पर क्लिक करें।

Step: #5
अब अगले पेज में लिखा होगा ‘Enter Your Number’ इसमे आप अपना Phone Number या Email Id डालें एक बात ध्यान रखे कि आप उसी Phone Number या Email Id का प्रयोग करें जो number चालू हो क्योंकि verification के लिए उसी Number या Email पर एक OPT (One Time Password) जाएगा।

Step: #6
अब अगले पेज Male ओर Female choose करने का ऑप्शन होगा उसे चुने। अब अगले पेज में आपको अपने Facebook Account के लोए एक Password डालना होगा उसे डालें पर एक बात ध्यान रखे कि आपने Facebook के लिए जिस Password का प्रयोग किया है उसे किसी के साथ शेयर न करें अन्यथा आपके Facebook Account से कुछ भी गलत काम या कुछ भी हो सकता है। फिर Sign Up बटन पर क्लिक करें।

Step: #7
अब next पेज में ok का option होगा उसे क्लिक करें फिर Facebook के द्वारा आपके Phone Number या Email ID पर एक OTP( One Time Password ) भेजा जाएगा उसे बॉक्स में डालकर Continue पर क्लिक करें।

Step: #8
अब अगले पेज में Add a picture के नाम से पेज open होगा जिसमें आप अपना कोई एक photo अपने फोटो गैलरी से choose करके next करें।

अब आपका Facebook Account तैयार है।

आपने क्या सीखा ? Conclusion

आज के इस Tutorial में आपने Step-by-step जाना कि Facebook Account kaise banaye? यह जानने के बाद अब आप खुद से अपना एक फेसबुक एकाउंट बना सकते है।
मुझे उम्मीद है कि आप एक Facebook Account kaise banaya jata hai की जानकारी समझ चुके होंगे। जिससे आप अपने आस-पास या बहुत दूर के लोगों से संपर्क कर सकें।
मैं आशा करता हूँ कि आज का पोस्ट Facebook Account कैसे बनायें? आपको बहुत अच्छे से समझ आ गया होगा और अब आप अपना खुद का एक facebook account kaise create kare जानने के बाद बना सकते है।
यदि आपको कहीं पर टॉपिक समझ नही आया हो, तो comment करके आप मुझे पूछ सकते है या मेरे लिए आपका कोई सुझाव हो तो comment करके जरूर बताएं।
Share It

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका Readews वेबसाइट पर मेरा नाम है Abhishek Agrahari और मैं Readews.com वेबसाइट का Founder हूँ। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering को जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है।

Leave a Comment