Facebook page kya hai in Hindi- फेसबुक पेज कैसे बनाया जाता है

आज हम बात करने वाले है Facebook Page के बारे में की Facebook page kya hai in Hindi- फेसबुक पेज कैसे बनाया जाता है? और एक Facebook Page क्यो जरूरी है? वैसे आप आसानी अपना एक Facebook Page बना सकते है लेकिन कुछ लोगो के मन में इसको लेकर बहुत Confussion होता है इसलिए आज के इस post हम Facebook Page से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में बात करेंगे।

जैसे:- Facebook page kya hai in Hindi और इसे कैसे बनाये? Facebook Page बनाने से क्या फायदा है? Facebook Page से कौन-सा Business किया जाता है। Facebook Page के माध्यम से Blog और Youtube को कैसे Promot करें।

यदि आप Facebook Social Media का प्रयोग करते है, तो आपको पता होगा कि Facebook पूरे world में एक Famous और लोकप्रिय Social Media Platform है जिसपर हजारों, लाखो ही नही बल्कि करोड़ो से भी ज्यादा लोग इसपर Active है और इसका इस्तेमाल करते हैै।

Facebook page kya hai in Hindi- फेसबुक पेज क्या है?

Facebook Page एक Public Profile ही होता है इसे ‘Fan Page’ भी कहते है। Facebook Page का इस्तेमाल वो करते है जिसका कोई अपना business है और उसके द्वारा वो इसे promot करना चाहते है।

Facebook Page पर बड़ी हस्तियों जैसे Amitabh Bachchan, Salman Khan अपने Fans के लिए Page बनाते है और जिनका खुद का कोई brand है वो भी इसका इस्तेमाल करते है।

Facebook Page का इस्तेमाल कौन करता है?

सबसे बड़ी बात आज जितने भी celebrity है वो सब अपना Facebook Page बना चुके है और इसपर Active भी है।

और आम आदमी जैसे हम और आप Facebook Page दो करणो से बनाते है। पहला या तो हम Famous होना चाहते है जिससे अधिक से अधिक लोग हमें जाने क्योंकि Persnol Profile में सिर्फ 5000 Friends ही आप बना सकते है लेकिन Facebook Page पर unlimited लोगो को आप खुद के साथ जोड़ सकते है।

और दूसरा कारण की आपके पास अपना खुद का कोई youtube channel या Blog, website है जिसे आप promot करके अधिक से अधिक लोगो तक पहुँचाना चाहते है और visitors इक्ट्ठा करना चाहते है। तो इन दो कारणों से आप Facebook Page बनाते है। लेकिन इसके लिए आपको जानना होगा कि How to create Facebook Page.

खास बात तो यही है कि Facebook Page कोई भी व्यक्ति बना सकता है इसमें कोई boundation नही है कोई खास या celebrity ही अपना Facebook Page बना सकता है।

Facebook Page का क्या इस्तेमाल है?

Facebook का खास तौर पर इस्तेमाल अपने दोस्तो, family members और world के किसी भी व्यक्ति से जुड़े रहने के लिए किया जाता है। और तो और इसके माध्यम से बहुत लोग अपना Business भी करते है। Bussiness करने के लिए Facebook Account तो जरूरी है पर Facebook Page के जरिये आप अपने business को और भी आसान बना सकते है।

Facebook Page के इस्तेमाल से आप Business और entertainment जैसी चीजों के लिए भी कर सकते है। Facebook Page के जरिए आप अपने Blog, website और Youtube पर upload किये गए videos को भी Promot कर सकते है।

Facebook Page बनाने के लिए क्या जरूरी है?

अब तक तो आप जान चुके की Facebook Page क्या है लेकिन अब ये जानना बेहद जरूरी है कि Facebook Page बनाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है, तो चलिए जानते है।

देखिए Facebook Page बनाना बहुत कठिन नही है इसके लिए आपको किसी प्रकार की चिंता करने की कोई जरूरत नही आपके पास सिर्फ आपका एक Facebook Account होना चाहिए।

यदि आपका Facebook Account नही है तो हमारा ये Post पढ़ें Facebook Account कैसे बनाएं इसकी मदद से आप अपना Facebook Account बिल्कुल आसानी से बना सकते है। जिस Topic पर आप Facebook Page बनाना चाहते है उससे रिलेटेड उसका एक नाम चुन लें।

Facebook Page की खासियत क्या है?

1. Facebook Page के जरिए आपसे अनगिनत लोग जुड़ सकते है और आपको Follow भी कर सकते है।

2. Facebook Page आप बिल्कुल Free में अपना Page बना सकते है इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च करने कोई जरूरत नही है।

3. Facebook Page बनाने के बाद इसे आप Google पर search करेंगे तो सबसे पहले आपका Page आएगा यदि उस नाम से कोई Famous Facebook Page नही है तो।

Facebook Page kaise banaye in Hindi- फेसबुक पेज कैसे बनाये?

Facebook Par Page Banane ka Tarika बहुत ही आसान है बस आपको ध्यान से नीचे दिए गए steps को Follow करना है। लेकिन बताने पहले मैं आपको ये बात दूँ की इस post के माध्यम से आप Mobile और Computer दोनों में Facebook Page आसानी से बना सकते है इसके लिए आपको कोई अलग Step नही follow करना है सभी proccess same है।

Facebook Page बनाने का तरीका

Step 1:  Login Facebook

अपने Phone में Facebook App या किसी browser में Facebook.com site open करें और अपने account से login करें।

Facebook page kya hai in Hindi

Step 2:  Open Facebook Menu

Login करने के बाद Facebook के menu में जाएं और Pages के option पर click करके open करें।

Facebook page kya hai in Hindi

Step 3:  Create Page

अब आपके सामने next page open होगा जिसमे Create Page के Option पर click करना है।

Facebook page kya hai in Hindi

Step 4:  Get Started

Create Page के Option पर click करने के बाद अगले page में आपको Get started का button दिखेगा उसपर click करें।

Step 5:  Enter Page Name

अब आपको अपने Page के लिए एक नाम चुनना है बस याद रखे जिस उद्देश्य से आप Facebook Page बना रहे है उससे related ही name choose करके डालें। लिखने के बाद Next पर click करें।

Facebook page kya hai in Hindi

Step 6:  Add Description

जिस topic पर आप page बना रहे है उससे related 150 शब्दो के अंदर कुछ short description लिखें।

Step 7:  Select Option

अब आपसे ये पूछा जाएगा कि आप इस Page पर क्या करना चाहते है किसी एक पर click करके Next पर click करें।

Step 8:  Choose Category

अब अगले पेज में कुछ category दी गई है जिसमे आपको एक चुनना है। मैं आपको इन सभी category के बारे में short में बताऊंगा।

Facebook page kya hai in Hindi

1. Personal Blog-  यदि आपका कोई blog है और उसके लिए Facebook Page बनाना चाहते है, तो ये Category चुने।

2. Local Business- यदि आपका कोई business है तो ये option चुनें।

3. Product/Service- यदि आप कोई Product बनाते है sell करते है या आप कोई Service provide करते है, तो ये option चुनें।

4. Entertainment- यदि आप किसी movie की story entertainment से ralated कुछ भी पोस्ट करने के लिए page बनाना चाहते है, तो ये option चुनें।

अभी के लिए कोई एक Category choose कर लें लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही आप इसे बाद में change भी कर सकते है।

Step 9:  Choose Subcategory

फिलहाल मैंने Persnol Blog Category को choose कर चुका हूँ। अब अगले में आपसे उसी Category से related subcategory पूछा जाएगा तो आप उससे related एक choose कर लें।

Step 10:  Add Profile Picture

आप अपने Facebook Page के लिए एक Profile Picture Add करें।

Step 11:  Add Cover Picture

आप अपने Facebook Page के लिए एक Cover Picture Add करें।

Facebook page kya hai in Hindi

Step 12:  Add your location

अब आप अपना Address, City, Zip Code, Phone Number डालकर next करें।

अब आपका Facebook Page तैयार है। अब आप सिख चुके है कि Facebook Page कैसे बनाया जाता है? और इस तरह से आप आसानी अपना एक Facebook Page बना सकते है। यदि Facebook Page बनाने में आपको कोई भी Problem हो रहा है, तो Comment करके जरूर पूछे।

Facebook बनाने से क्या फायदा है

Facebook Page बनाने से कुछ लाभ के बारे में नीचे बताया गया।

1
. फेसबुक पेज के जरिए आप Social Media पर Famous हो सकते है।

2. Facebook Page पर आप अनगिनत (Unlimited) लोगो से जुड़ सकते है और वो आपको Follow भी कर सकते है।

3. Facebook Page से आप अपने किसी Business को भी Promote कर सकते है।

4. Facebook Page के माध्यम से आप अपने Blog Website को Promote करके उसपर ढ़ेर सारे Views भी ला सकते है।

5. Facebook Page से आप अपने Youtube Channel और उसपर अपलोड किये गए वीडियो को भी Promote कर सकते है।

6. यदि आप एक अच्छा वक्ता या लेखक है, तो आप Facebook Page के जरिए उसे लोगो तक पहुँचा सकते है।

आपने क्या सीखा ? Conclusion

तो आपने इस पोस्ट में जाना कि Facebook Page kya hai और आसानी से Facebook Page kaise बनाया जाता है। इस Article को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि Facebook Page का क्या इस्तेमाल है और Facebook Page का इस्तेमाल को करता है।

साथ ही आप समझ गए होंगे कि Facebook Page के जरिये आप अपने Blog, Website और Youtube Channel को भी आसानी से कैसे Promote कर सकते है और इसपर ढ़ेर सारे Views भी ला सकते है। Facebook Page बनाने से क्या फायदा है इस पोस्ट में आपने इस बात पर भी गौर किया होगा।

मैं पूरी उम्मीद के साथ कह सकता हूँ कि ये Post आपको अच्छा लगा होगा तो ऐसे ही अच्छे-अच्छे post पढ़ते रहिये और अपने Knowledge को बढ़ाते रहिये।

अन्त मे मैं बस यही कहूँगा की इस पोस्ट को Facebook, whatsapp पर जरूर share करें और दूसरों के knowledge को बढाइये तभी तो आगे बढ़ेगा India और आत्मनिर्भर बनेगा India. आत्मनिर्भर बनने के लिए एक कदम आप भी उठाइये।

Share It

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका Readews वेबसाइट पर मेरा नाम है Abhishek Agrahari और मैं Readews.com वेबसाइट का Founder हूँ। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering को जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है।

Leave a Comment