Blogger में Contact Us Page कैसे बनाएं और Blogger में add करें

जैसा कि आप जानते About Us, Terms and Condition, Disclaimar Pages Blog के लिए बहुत जरूरी होते जिसके कारण ही Google हमे Adsense का approval देता है और हम पैसा Earn करते है उसी प्रकार Contact Us Page ब्लॉग के लिए बहुत जरूरी होता है।

इसके जरिये कोई Visitor आपसे संपर्क करना चाहता है, तो Contact Us Page को Visite करके आपसे संपर्क कर सकता है। आज के इस Post आप जानेंगे कि Blogger में Contact Us Page कैसे बनाएं? और साथ ही Contact Form Page को Blogger में कैसे Add किया जाता है।

इन सभी जानकारी के बारे में जानने के लिए आपको ये पूरा Post पढ़ना होगा जिसके जरिये आप आसानी से अपने Blog के लिए Contact Form Page बना सके।

महत्वपूर्ण तथ्य-

Blogger में Contact Form Page बनाना बहुत आसान है बस इसको समझने की जरूरत है। देखिये Contact Form और Contact Form Page ये दोनों ही अलग है। Contact Form जो कि आप Blogger के Sidebar में Layout की सहायता से Add करते है लेकिन कांटेक्ट फॉर्म पेज को Blogger में बनाना पड़ता है और ये Blogger के लिए Important होता है।

यदि आप अपने Blog के SideBar में Contact Form नही लगाना चाहते है और आप चाहते है की खुद से Contact Us Page बना के अपने Blog में Add करें, तो आज का ये Post आपके लिए बहुत Helpful होने वाला है।

खास बात ये है कि मैंने भी अपने Blog के Sidebar में कांटेक्ट फॉर्म नही लगाया है बल्कि मैंने Contact Us Form के लिए एक Page बनाया है। आप मेरे Blog का Contact Us Page को Check कर सकते है।

Contact Us Page Kya hai in Hindi

Contact us जो कि नाम से पता चल रहा है किसी से संपर्क करना मतलब हमसे संपर्क करना और contact us page एक ब्लॉगर प्लेटफार्म का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जहाँ ब्लॉग का ओनर अपने विजिटर को खुद से संपर्क करने के लिए एक संपर्क पेज बनाता है।

इस पेज में वो अपना email id, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का लिंक देता है जिससे कोई विजिटर उससे संपर्क कर सकता है, तो इसी बनाये गए पेज को contact us page कहते है।

Blogger में Contact Us Page कैसे बनाएं?

Blogger में Contact Us Page बनाने के लिए पहले आपको Blog Id की जरूरत पड़ेगी क्योंकि मैं आपको एक Script दूंगा जिसमे आपको अपने Blog Id को Copy करके Paste करना होगा और बिल्कुओ आसानी से आपका पेज क्रिएट हो जाएगा।

अब बात ये आती है कि ये Blog Id क्या है और इसको कहा से ढूंढे। तो चलिए सबसे इसके बारे में जानते है।

Blog Id क्या है और इसे कैसे ढूंढे-

Blog Id Number में होता है। इसको ढूंढना बहुत आसान है बस आपको अपने Blogger Dashboard में जाना है और Blogger Dashboard के लिंक में एक Number होता है जिसे नीचे दिए गए image आप में देख सकते है।

Blogger में Contact Us Page कैसे बनाएं, Blogger dashboard link

आप इसे Copy कर लिजिए। अब इसकी जरूरत कहा पड़ेगी हम उसकी बात करते है।

Blogger में Contact Us Page कैसे बनाएं, Blog Id Number

Blog Id Copy करने के बाद नीचे दिए गए Steps को Follow करें-

Step 1- 

Blogger.com में sign in करें। sign in करने के बाद Blogger Dashboard Open होगा।

Step 2-

Blogger Dashboard के left side में Pages का Option होगा इसपर क्लिक करें।

Step 3-

अब आप New Page पर Click करें

यहाँ आपको अपने Page का Title लिखना है जैसा कि आप Contact Us Page Create कर रहे है, तो आपको Title में Contact Us लिखना होगा। या आप अपने मन से Title दाल सकते है- जैसे मुझसे संपर्क करें, Contact Me etc.

Step 4-

अब HTML Option पर Click करें।
औए नीचे दिए Code को Copy करके वहाँ पर Paste कर दें।

<script> var blogId = ‘5722563774265787471‘; var contactFormMessageSendingMsg =’Sending…’; var contactFormMessageSentMsg = ‘Your message has been sent.’; var contactFormMessageNotSentMsg = ‘Message could not be sent. Please try again later.’; var contactFormEmptyMessageMsg =’Message field cannot be empty.’; var contactFormInvalidEmailMsg = ‘A valid email is required.’ var widgetLoaded=false; function sendEmailMsg() { if(widgetLoaded== false) { _WidgetManager._RegisterWidget(‘_ContactFormView’, new _WidgetInfo(‘ContactForm1’, ‘sidebar’, null, document.getElementById(‘ContactForm1’), {‘contactFormMessageSendingMsg’: contactFormMessageSendingMsg , ‘contactFormMessageSentMsg’: contactFormMessageSentMsg , ‘contactFormMessageNotSentMsg’: contactFormMessageNotSentMsg , ‘contactFormInvalidEmailMsg’: contactFormInvalidEmailMsg , ‘contactFormEmptyMessageMsg’: contactFormEmptyMessageMsg , ‘title’: ‘Contact Form’, ‘blogId’: blogId, ‘contactFormNameMsg’: ‘Name’, ‘contactFormEmailMsg’: ‘Email’, ‘contactFormMessageMsg’: ‘Message’, ‘contactFormSendMsg’: ‘Send’, ‘submitUrl’: ‘https://www.blogger.com/contact-form.do’}, ‘displayModeFull’)); widgetLoaded=true; document.getElementById(‘ContactForm1_contact-form-submit’).click(); } return true; } </script> <form name=’contact-form’> <div>Your Name : </div> <input class=’contact-form-name’ id=’ContactForm1_contact-form-name’ name=’name’ size=’30’ type=’text’ value=”/> <div>Your Email: <em>(required)</em></div> <input class=’contact-form-email’ id=’ContactForm1_contact-form-email’ name=’email’ size=’30’ type=’text’ value=”/> <div>Your Message: <em>(required)</em></div> <textarea class=’contact-form-email-message’ id=’ContactForm1_contact-form-email-message’ name=’email-message’ rows=’5′></textarea> <p></p> <input class=’contact-form-button contact-form-button-submit’ id=’ContactForm1_contact-form-submit’ type=’button’ value=’Send’ onclick=”sendEmailMsg()”/> <div style=’text-align: center; max-width: 450px; width: 100%’> <p class=’contact-form-error-message’ id=’ContactForm1_contact-form-error-message’></p> <p class=’contact-form-success-message’ id=’ContactForm1_contact-form-success-message’></p> </div> </form>

5722563644775787471 इस Number के जगह आपको अपने Blog Id को Paste करना है जिसे आपने Copy किया था।
मैंने अपने Blog Id को Colourful कर दिया जिससे आप उसे आसानी देख सके जिससे आप वहाँ अपने Blog Id को Paste कर सके।

यहाँ आपको अपना Blog Id डालना बहुत जरूरी है और ये ध्यान रहे कि अपना ही Blog Id डालें यदि गलती से मेरा दाल देंगे तो सारे Visitors जो आपसे संपर्क करना चाहते है और massege करते है वो सब मेरे mail पर आने लगेगा तो इस बात लहास ध्यान रखें।

Step 5-

Comment Disable करें ऐसा करने से कोई भी visitor आपके Contact Us Page पर Comment नही कर सकता है।

1. Comment Option Disable करने के लिए Right side में Option का Button होगा उसपर Click करें।

2. Reader Comment Don’t Allow को Select करें इसे करने से visitor आपके Contact Us Page पर Comment नही कर सकता है।

3. Done पर Click करें।

4. Publish Button पर Click करके Page को Publish करें।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न –

1. जो लोग Contact Us Page के जरिए आपको message करेंगे तो वो message कहा पर जाएगा?

यदि आपने अपने Blog पर Contact Us Page बनाया है या Contact Form Widget लगया हुआ है, तो जो लोग Contact Form के जरिए आपसे Contact करेंगे वो Message email के माध्यम से आपके Mail पर मिल जाएगा जिसे आप Gmail.com या Gmail App पे आसानी से देख सकते है।

जिस Gmail Id से आपने Blog बनाया है, तो आपको याद होगा कि आपने उसी Blog Id को Copy करके Contact Form Page के Code में Paste किया था।

सीधी सी बात ये है कि आपके Blog Id Number के कारण ही आपसे जो Contact करता है वो Message आपके Gmail पर मिल जाता है।

2. Blogger में Contact Us Page लगाने से क्या फायदा होता है?

१. जब कोई visitor आपसे सीधे संपर्क करना चाहता है या फिर अपनी कोई Personal Problem आपसे Share करना चाहता है, तो उसके लिए Contact Us Page सबसे अच्छा तरीका है जिसके जरिये वो आपसे आसानी से Contact कर सकता है।

जैसा कि आप जानते है यदि आप किसी Blog के Post पर Comment करके कोई Personal सवाल पूछना चाहते है, तो इससे आपके सवाल को सभी visitor देख भी सकते है या तो ऐसा भी हो सकता है कि Blog का Author आपके सवाल देख न पाए क्योंकि उसे daily बहुत Comment आते होंगे तो Contact Us Page एक अच्छा जरिया जिससे आप किसी Blog के Owner के Direct Contact कर सकते है।

२. यदि आप कोई Service Provide करते है, तो आपको Contact Form लगाना बहुत जरूरी है ताकि कोई भी व्यक्ति आपसे Contact करके अपनी जरूरत की चीज को buy कर सके।

३. यदि आप एक Blogger है और आप Blogger पर Tech, Study या Health Tips से Related Post को Publish करते है और आप Blogging करके पैसा earn करना चाहते है, तो आपको अपने Blogger में Contact Us Page बनाना बेहद जरूरी है।

ऐसा क्यों आइए इसे समझते है –
जैसा कि आप अपने Blog में About Us, Terms and Condition, Disclaimar Pages बनाते है वैसे ही Contact Us Page बनाते है क्योंकि इन सब चीजों पर Google की नजर होती है।

यदि आप इन Pages को नही बनाते है, तो आपको Google Adsense का Approval नही मिलेगा और जब तक Google Adsense का Approval नही मिलता है तब तक आप Blogging से कुछ भी पैसा Earn नही कर सकते है।

इसलिए इस बात पर खास ध्यान रखे और अपने Blog इस Pages को बना के Blogger में Add कर दें।

Blogger में Contact Us Page कैसे Add करें?

जब आप अपने Blog के लिए अच्छे से Contact Us Page तैयार कर लेते है, तो उसके बाद बात आती है कि इसे Blogger में कैसे Add करें और कहाँ पर Add करें तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है क्योंकि आज के इस Post के जरिये आपके सभी सवाल जो आपके मन मे उठ रहे है वो सभी solve हो जाएंगे।

Blog में Contact Us Page ऐसे Add करें?

Step 1- Blogger.com में sign in करें। sign in करने के बाद Blogger Dashboard Open होगा।

Step 2- Blogger Dashboard के left side में Pages का Option होगा इसपर क्लिक करें।

Step 3- Pages पर Click करने पर आपके सामने वे सभी Page दिखेंगे जिसे आपने अपने Blog पर Publish किया हुआ है। चूंकि आपने अपने Blog के लिए जो Contact Us Page बनाया है और उसे Blog में Add करना है।

Step 4- अब हमें अपने Blog के Contact Us Page के Link को Copy करना है इसके लिए जिस Browser में आपने Page को Open किया है उसके search bar में वो URL है उसे Copy कर लें।

Step 5- Link Copy करने के बाद Layout पर क्लिक करके उसे Open करें

अब बात आती है कि इसे Add कहा करना है, तो आप अपने Contact Us Page को Menu Bar में और या फिर Blog के Footer area में Add कर सकते है।

Step 6- Menu में edit के option पर क्लिक करें।

Step 7- अब आपके सामने दो बॉक्स होंगे

[a] . New Site Name– यहाँ आपको Contact Us लिखना है।

[b] . New Site URL– यहाँ पर आपको अपने Blog के Contact Us Page का URL Paste करना है जिसे आपने Copy किया है।

7. अब Add Link पर Click करें।

Add Link पर Click करते ही Contact Us Page का link आपके Blog के Menu Bar में Add हो जाएगा

अब आप चाहे तो Up और Down arrow की सहायता से आप Contact Us Page का Menu Location Change कर सकते है मतलब यदि आप Contact Us Page को सबसे पहले या नीचे ऊपर जहाँ पर रखना चाहते है वहाँ पर कर सकते है।

सब Setting हो जाने के बाद Save पर क्लिक करें।
अब आप अपने Blog को Visite करके ये देख सकते है कि आपका Contact Us Page Menu bar में कैसा दिख रहा है और उसपर क्लिक करके Contact Us Page को Visite करके देख सकते है।

आपने क्या सीखा? Conclusion

आज के इस Post में आपने बहुत सरल शब्दों में जाना कि अपने Blog के लिए Contact Us Page कैसे बनाया जाता है? Contact Us Page एक Blog के लिए किस प्रकार फायदेमंद है?

Contact Us Page के जरिये जो लोग आपसे संपर्क करना चाहता है वो message कहा जाएगा? और साथ ही आपने जाना कि Contact Us Page को Blog में कैसे और कहा Add किया जाता है?

मुझे पूरा उम्मीद है कि आज का ये Post आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा और अपने इसे Follow भी किया होगा। आप ऐसे ही Post पढ़ते रहें और हमेशा कुछ नया सीखते रहें।

Share It

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका Readews वेबसाइट पर मेरा नाम है Abhishek Agrahari और मैं Readews.com वेबसाइट का Founder हूँ। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering को जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है।

Leave a Comment