{6 Proven Ways 2023} Blog/website से पैसा कैसे कमाएं? कितने तरीके से पैसा कमा सकते है?

आज हम Blogging Se Paisa Kaise Kamaye? में Blog/website से पैसा कैसे कमाएं? और इसके कितने तरीके है? इसको जानेंगे और समझेंगे की blog se paisa kaise kamaye 2023? के बारे में।

डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर dependency बढ़ती जा रही है, जिसमें Online पैसा कमाने पर लोग research कर रहे है। उसी में से ब्लॉगिंग सबसे बेहतर तरीका है, जिसमे website बनाकर पैसा कमाया जाता है, वही Google se paisa kaise kamaye इसका opportunity भी गूगल आपको देता है।

लेकिन कई बार रिसर्च में लोगो को गलत इनफार्मेशन मिल जाता है जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन मैंने कोशिश किया है आपको आसानी से इसके बारे समझाने के लिए और सबसे बड़ी बात आपको clearly सब कुछ समझ आ जाएगा।

Blogging से पैसा कैसे कमाएं? इसमें एक प्रश्न सबसे महत्वपूर्ण है कि ब्लॉगिंग करके कितने तरीको से पैसा कमा सकते है? जिसे मैंने डिटेल में बताया है, आपको इस सवाल का जवाब भी मिल जाएगा। लेकिन किसी भी काम में सफल होने के लिए patience रखना सबसे महत्वपूर्ण है।

चलिए जानते है ब्लॉग से पैसा कैसे कमाये के बारे और इसस संबंधित और भी चीजों को explore करते है, जिससे ब्लॉगिंग में अपना कैरियर बना पाएं।

Table of Contents

ब्लॉगिंग क्या होता है?

इस समय आप ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाएं? मेरे वेबसाइट की मदद से पढ़ रहे है, मैं आपको बता दूँ यह एक ब्लॉग पोस्ट है और मैं एक ब्लॉगर हूँ।

जो पोस्ट आप पढ़ रहे है, यह काम मैंने ही किया है मतलब यह ब्लॉग पोस्ट लिखकर तैयार करने बाद अपने ब्लॉग पर पब्लिश किया है, जो कि blogging कहलाता है।

Free blog kaise banaye गूगल पर ब्लॉग कैसे बनाये

बहुत ही आसान भाषा और उदाहरण से मैंने समझाया कि ब्लॉगिंग क्या है। आप ऐसे भी समझ सकते है, कोई व्यक्ति अपना वेबसाइट बनाकर उसपर आर्टिकल लिखकर डालता है, तो इस काम को ब्लॉगिंग कहेंगे और काम करने वाले व्यक्ति को ब्लॉगर।

और यह काम करने से मैं पैसा कमाते हूँ इसलिए यहाँ regular नए पोस्ट को पब्लिश करता हूँ साथ ही नए updates को भी शामिल करता रहता हूँ, इन सभी प्रक्रिया को ही ब्लॉगिंग कहते है।

Blogging का A to Z जानकारी जानने के लिए हमारे special post को जरूर देखें, जहाँ ब्लॉगिंग के बारे में डिटेल जानकारी उपलब्ध है।

Blog/website से पैसा कैसे कमाएं – Blog Se Paisa kaise kamaye?

Blog se paisa kaise kamaya jata hai? एक वेबसाइट बनाके उससे पैसा कमाया जाता है लेकिन इसके कुछ प्रॉसेस है जिन्हें follow करने से ही यह possible है।

मतलब ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए ब्लॉग बनाना होगा फिर ब्लॉग पोस्ट लिखकर रेगुलर पब्लिश करना होगा और पैसा कमाने वाले platform जैसे adsense का approval लेने के बाद ही उससे पैसा कमाना possible होगा।

ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए बहुत सारे तरीके है, जिसे इम्पलीमेंट करके अच्छा-खासा पैसा बना सकते है लेकिन सबके लिए अलग-अलग प्रोसेस है और उनके features है।

ब्लॉग से पैसा कमाना आसान है लेकिन उतना ही कठिन इसके requirement भी है। ब्लॉगिंग में कैरियर बनाने के लिए आपको इसपर काम करना होगा, इसपर रिसर्च करना होगा, इसके requirement को समझना होगा।

Blogging से पैसा कमाने के लिए क्या requirement है?

ब्लॉग से पैसा कमाये के लिए adsense, affiliate और service जैसे कई सारे ऑप्शन है लेकिन इस सबके लिए कुछ महत्वपूर्ण चीजें है जिन्हें follow करना होगा मतलब एक flow में ही काम करके पैसा बनाना possible है।

Adsense से पैसा कमाने के लिए adsense का approval लेना जरूरी लेकिन इसके पहले आपको blog भी तो जरूरी है मतलब जब आपका website बनेगा तभी website के लिए approval ले पाएंगे।

चलिए blog se paisa kamaye hindi के लिए इसके requirement को समझते है और इसके अनुसार ब्लॉगिंग में कैरियर बनाने के बारे में आगे बढ़ते है। इसे एक flow में नीचे समझाया है-

1. Blog/Website

सबसे महत्वपूर्ण है “ब्लॉग” आपको एक ब्लॉग की जरूरत है इसलिए ब्लॉग बनाना होगा। आप domain name खरीदकर blogger platform पर फ्री में वेबसाइट बना सकते है।

अगर maximum feature चाहते है, तो थोड़ा invest करके WordPress platform पर वेबसाइट बनाएं। इसके लिए Domain name और hosting की जरूरत होगी इसे खरीदें और सबका सेटअप करें।

Also Read:-

2. Blog Niche

ब्लॉगिंग करने से पहले ही आपको ब्लॉग का एक niche select कर्म है जिसपर आप ब्लॉग पोस्ट लिखेंगे और उसपर ब्लॉगिंग करेंगे। ध्यान रखें niche ऐसा सेलेक्ट करें जिसमे आपका interest हो और साथ ही उसपर आपको बहुत अच्छा नॉलेज हो।

Blog niche सेलेक्ट करते समय इस बातों का खास ध्यान रखना चाहिए क्योंकि जब किसी चीज में आपको बहुत नॉलेज होगा और इंटरेस्ट भी होगा तब आप बेहतर का कर पाएंगे।

ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए ब्लॉग बनाने के बाद यह दूसरा सबसे महत्वपूर्ण अंग है जिसे ब्लॉग स्टार्ट करने से पहले चुनना है। जिससे ब्लॉगिंग journey में प्रॉब्लम न बने।

3. Content

ब्लॉग होना जरूरी है और selected niche पर आपको आर्टिकल लिखकर blog पर publish करना भी। ब्लॉग पर कोई content होगा तभी तो आप किसी ad metwork का approval लकें पैसा कमा पाएंगे।

कंटेंट में ही ad run करके पैसा कमाया जाता है ऐसे बिल्कुल नही है कि ब्लॉग बनाने के बाद पैसा मिलने लगता है। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर 20 से 30 आर्टिकल पब्लिश करने होंगे।

4. Visitor/Traffic

किसी भी online काम के लिए विजिटर का होना सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि बिना audience के blog से पैसा कैसे मिल सकता है। ad network अपने advertiser से पैसा लेते है और creators को approval देते है जिससे visitor उस ad के product को विजिट करें।

Increase traffic on your blog

मतलब ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए सिर्फ ब्लॉग बनाना और डिज़ाइन करना नही बल्कि विजिटर भी महत्वपूर्ण है। इसलिए audience build करें या ब्लॉग के लिए बेहतर कंटेंट बनाये जो गूगल में रैंक करें, तो गूगल खुद आपको ट्रैफिक और विजिटर देगा।

अगर affiliate marketing भी करके पैसा कमाना चाहेंगे तो उसमें भी विजिटर की आवश्यकता होगी क्योकी आपके affiliate link से कोई visitor product purchase करेगा तभी उसका commission आपको मिलेगा।

[su_note note_color=”#eff0f3″ radius=”4″]Note:- इन सभी में पॉइंट्स अभी बहुत सारे टाइप्स और बातें है जैसे blog setup, seo, blog design, blog post customize ये सब आपको करना होगा। वैसे इन सभी पर मेरे Free Blogging Tutorial जो इसी website पर आपको मिलेगा इस लिंक से सारे detail access कर सकते है, जिसमें डिटेल है।[/su_note]

Blogging से पैसा कैसे कमाएं- Blogging से पैसा कमाने के कितने तरीके है?

ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के बहुत सारे रास्ते है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है ब्लॉगिंग में regularity और consistency से साथ काम करना। इसके लिए आपको dedication रखना होगा और patience रखना होगा।

ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का सबसे इम्पोर्टेन्ट फैक्टर है traffic आप जितना ट्रैफिक ब्लॉग पर लाएंगे उतना ज्यादा पैसा कमा पाएंगे और इसके लिए content की quality पर focus करना होगा।

ब्लॉग के डिज़ाइन में खास ध्यान देना होगा और user friendly ब्लॉग और focused रहना जरूरी है। ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के तरीकों में google adsense और affiliate marketing सबसे मुख्य घटक है। चलिए जानते है कितने तरीको से ब्लॉगिंग करके पैसा कैसे कमाये?

Google Adsense के द्वारा पैसा कमाएं

गूगल एडसेंस जो कि गूगल का ad network platform है, यह Advertiser के ads को किसी creator से साइट पर चलाकर advertiser से पैसा लेता है और कुछ हिस्सा creator को पैसा देता है।

पैसा कमाने के लिए सभी ब्लॉगर का पहला और सबसे विश्वनीय platform google adsense होता है, जिसे हर कोई रिकमेंड करता है। यह गूगल का प्रोडक्ट है इसलिए सब इसपर ज्यादा ट्रस्ट करते है।

Adsense se blog se paisa kaise kamaye

Adsense से पैसा कमाने के लिए सबसे important है traffic मतलब आपके ब्लॉग पर जितना ज्यादा traffic आएगा उतना ज्यादा आपको earning होगा।

Simply गूगल एडसेंस के विज्ञपनों को अपने ब्लॉग पर दिखाकर पैसा कमाया जाता है जिसके लिए ब्लॉग को monetize करना होता है लेकिन विज्ञापन दिखाने के लिए adsense का approval लेना पड़ता है जिसके लिए कुछ rules और condition होते है।

Google adsense से पैसा कमाने के लिए जानकारी-

नीचे एक flow में बताया है कि कैसे गूगल एडसेंस से पैसा कमाया जाता है जिसके लिए adsense account signup करके approval लेना पड़ता है।

  • ब्लॉग पर कम से कम 20 आर्टिकल लिखकर पब्लिश करें।
  • Blog design पर ध्यान दे उसे simple रखें जो user friendly बनाएं।
  • Google adsense के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहाँ signup करें।
  • Signup करने के लिए gmail id और अपने कुछ डिटेल भरने होंगे जैसे वेबसाइट url, name.
  • Approval मिलने के बाद adsense के डैशबोर्ड का access मिल जाएगा ad create करना करके और उसे ब्लॉग में लगाना होगा।
  • Adsense account में 100$ dollor होने के बाद उसे withdrawal किया जाता है।

शार्ट में ही सम्पूर्ण जानकारी आपको मिला इनमें अभी बहुत सारे topics है जिन्हें आपको जानना होगा। अगर एडसेंस और ब्लॉगिंग के बारे में और जानना चाहते है, तो Free blogging tutorial page को विजिट करें।

Also read:-

Affiliate Marketing करके पैसा कमाएं

Affiliate marketing मतलब किसी प्रोडक्ट को promot करके उसे sell करने पर उसका commission मिलता है।

Affilliate marketing में बहुत ज्यादा पैसा कमाने का opportunity है। इसके लिए किसी company या affiliate website के program को join करना होता।

ब्लॉगिंग में ad networks के अलावा affiliate से आप पैसा कमा सकते है मतलब आप adsense से कमाई के बाद extra income generate कर सकते है किसी प्रोडक्ट को प्रोमोट करके।

जैसे amazon, clickbank, semrush keyword tool ये सब अलग-अलग प्रकार के affiliate प्रोग्राम है, जिसमे amazon physical prodcut को affiliate करने का प्लेटफार्म है वही clickbank digital product को affiliate करने का platform है।

Bloging में affiliate marketing से पैसा कमाने के लिए किसी ऐसे niche को decide करें जिसके affiliate program already available हो जैसे accessories या digital product में softwere, blogging tools.

Popular Affiliate Marketing Marketplace

मैं आपको कुछ ऐसे खास affiliate marketplace बता रहा हूँ जिसे जॉइन करके product को प्रोमोट करके अच्छा income बना सकते है।

अगर आपके साइट पर भर-भर के ट्रैफिक आ रहा है, तो यह आपके लिए बहुत बड़ा अवसर है, जल्दी और ज्यादा पैसा बनाने का इसलिए इन marketplaces पर focus करें।

1) Amazon और Flipkart

यह physical products का market है और ये प्लेटफार्म अपना affiliate program भी चलाते है जिसे कोई भी join कर सकता है। simply इनके affiliate program को join करें।

फिर कुछ product को चुने जो आपको लगता है लोग इसे जरूर खरीदेंगे। उसका affiliate link copy करे और blog post में product review करने के बाद buy का बटन लगाके उसमें link add करें।

2) Clickbank

Clickbank बहुत बड़ा marketplace है जहाँ आपको multiple product और उनके categories मिल जाते है affiliate करने के लिए। यहाँ सिर्फ digital product ही promot करने के लिए available होते है जैसे courses, softwere, health and welth पर tips आपको इन्ही के link के इसे प्रोमोट करना है।

3) Hosting और Blogging Tools

WordPress ब्लॉग बनाने के लिए होस्टिंग की जरूरत होती है और सभी web hosting अपना affiliate program चलाते है इसलिए इन्हें जॉइन करके प्रोमोट कर सकते है।

इन products में बहुत ज्यादा commission मिलता है जो 50-60% तक होता है मतलब प्रोडक्ट का के rate का आधा पैसा आपको ही मिल जाएगा।

Blogging के tools जैसे keyword research के लिए semrush, themes और plugins के pro version के affiliate program को जॉइन करके इन्हें भी प्रोमोट कर सकते है।

Media.net और Ezoic ad network के द्वारा पैसा कमाएं

Media.net और ezoic अलग-अलग platform है लेकिन यह दक्नो ही google adsense के alternative है मतलब यह google adsense की तरह advertisement से पैसा देते है।

आप सोच रहे होंगे जब google adsense है, तो हमें इस alternative ad networks की क्या जरूरत है। मैं आपको बता दूँ google adsense का approval पाना थोड़ा difficult होता है कुछ condition के कारण।

और कभी-कभी approval मिलने के बाद भी adsense आपके account को disable कर सकता है इसलिए आपको इसके alternative का भी उपयोग करना चाहिए।

इन alternatives आप trust कर सकते है क्योंकि इन्हें बड़े-बड़े कम्पनीज से authority मिलती है जो कि google adsense से match भी करता है। इसलिए Earn money from blog and blogging 2022 in hindi के लिए इसपर apply करें। अप्रूवल मिलने के बाद विज्ञापन लगा के पैसा कमाये।

Ebook बेचकर पैसा कमाएं

Ebook एक pdf format में create किया जाता है जो एक book की तरह है लेकिन यह physical नही बल्कि digital रूप में होता है, जिसे किसी डिवाइस मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन करके पढा जाता है।

अगर आप किसी ऐसे फील्ड में है जिसमे आपको बहुत नॉलेज है और expert है, तो आप उसे एक ebook के रूप में बना सकते है और आसानी से ब्लॉग के माध्यम से बेचकर है पैसा कमा सकते है।

जैसे आपको Health से संबंधित बहुत जानकारी है या blogging, affiliate marketing में expert है, तो अपने जानकारी को एक ebook बनाएं के रूप में बनाये और इसका एक decided fee रखकर उसे sell के लिए blog पर आर्टिकल तैयार करके बेचें।

Ebook बनाने और ब्लॉग से बेचने का proccess

शार्ट में जानते है ebook बनाने को लेकर और इसे ब्लॉग की सहायता से बेचकर पैसा कमाने के बारे।

  • Ebook बनाने के लिए MS Word Softwere आपके लिए बेहतर होगा इसे कंप्यूटर में install करें।
  • Ebook बनाने के लिए content होना चाहिए इसलिए पहले ebook का पूरा content लिखें।
  • MS word से एक attractive pdf ebook बनाएं और उसे save करें।
  • अब इस ebook के लिए एक review article लिखें जिसे blog पर publish करना है।
  • Publish करने से पहले ebook का fees decide करें जिसे payment करके कोई purchase करेगा।
  • Payment देने के लिए visitor को razor pay पेमेंट गेटवे का ऑप्शन दे जिसकी सहायता से उसका purchasing complete कर पाएं।

बस आपका काम हो गया है अब जो विजिटर ब्लॉग पोस्ट पर आएगा उसे ebook में interest होगा तो वह जरूर purchase करेगा इससे आपकी income बनेगी।

Service देकर पैसा कमाएं

अगर आप किसी ऐसे niche पर blogging कर रहे है जिसपर service देना भी possible है, तो आप service से संबंधित landing page बनाएं और वह service के बारे में और उसके charges को बताएं।

जैसे आप mobile application बनाने के बारे में blog post लिखते है और जानकारी शेयर करते है, तो इससे संबंधित कोई service जैसे किसी के लिए app develope करके service provide कर सकते है।

आप ब्लॉगिंग में अच्छा कर रहे है आपको ब्लॉगिंग, यूट्यूब का अच्छा नॉलेज है जैसे ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाये के बारे में तो इससे संबंधित कोई सर्विस प्रोवाइड करके पैसा कमा सकते है।

कोई व्यक्ति ब्लॉग setup नही कर पा रहा है, तो उसके setup के लिए charges लेके setup का सर्विस दे सकते है।

Blog sell करके पैसा कमाएं

आप ब्लॉगिंग में mastermind है मतलब आपने ढ़ेर सारे ब्लॉग बनाया है और सभी पर adsense approval है, तो एक wordpress blog को sell करके आप अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है।

क्योंकि वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने में domain और hosting में आपने पैसा invest किया है और adsense के approval के लिए ब्लॉग का setup और post भी upload किया है, तो इसकी value बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।

Simply ब्लॉग को sell करने के लिए आप advertisement कर सकते है या अपने ब्लॉग पर ही blog selling पर आर्टिकल लिखकर इसे प्रोमोट कर सकते है।

आप social media जैसे fb, instagram, quora जैसे platforms का मदद ले सकते है एक client ढूंढ़ने के लिए। कुछ ब्लॉगर है जो ब्लॉग सेल्लिंग करके अच्छा-खासा इनकम बना रहे है।

Conclusion- ब्लॉग से पैसा कैसे कमाएं [blogging se paisa kaise kamaye?]

Blog/website से पैसा कैसे कमाएं? इससे आपने जाना और मैंने पूरा कोशिश किया आपको ब्लॉगिंग से कितने तरीको से पैसा कमाएं को बताने के लिए। ब्लॉगिंग एक आसान और हमारे लिए friendly platform है पैसा कमाने के लिए।

Blogging से पैसा कमाये इसके लिए ब्लॉगिंग का नॉलेज होने के साथ-साथ इसके alternative income और extra income के बारे में जानना सभी ब्लॉगर्स के लिए जरूरी है। इसलिए मैंने कोशिश किया आपको बेहतर जानकारी देने का।

मुझे पूरा उम्मीद है आपको Blog se paisa kaise kamaye 2023 पर यह जानकारी अच्छा लगा होगा साथ ही आप blogging knowledge में मैंने value भी add किया है, जो आपके जरूर काम आएगा।

FAQs- ब्लॉगिंग करके ब्लॉग से पैसा कैसे कमाएं पर कुछ पूछे जाने वाले प्रश्न-

ब्लॉगिंग से पैसा कमाए के बारे में कुछ ब्लॉगर या कहे नए ब्लॉगर्स के मन मे प्रश्न होते है जिन्हें वो find करना चाहते है और बेहतर जानकारी पाना चाहते है। मैंने कुछ सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्नों और उसके solution के बारे में बताया है।

Q. ब्लॉगिंग से से कितने पैसे मिलते है?

यह सीधा आपके ब्लॉग के ट्रैफिक पर depend करता है मतलब जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा उतना ज्यादा आप ब्लॉग से पैसा कमा सकते है। एक ratio में कहे तो आप लाखो रुपय एक ब्लॉग से कम सकते है।

Q. Blogging में किस माध्यम से पैसे आते है?

गूगल एडसेंस से ब्लॉगिंग का पैसा डायरेक्ट आपके bank account में आता है जिसे आपने रजिस्टर किया हुआ है। affiliate markrting में दिए रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में आएगा।

Q. ब्लॉगिंग में कितने तरीके से पैसा कमाया जाता है?

ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के बहुत तरीके है जिनमे Google adsense, affiliate markering और ad network मुख्य है। ऊपर पोस्ट में और भी तरीको को बताया है।

Q. गूगल एडसेंस से पैसा कब आता है?

एडसेंस एकाउंट में 100$ हो जाने के बाद महीने की 21 तारीक को बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। यह 21 से 30 तारिक के बीच का पूरा प्रॉसेस होता है।

Q. ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमा सकते है?

ब्लॉगिंग में एडसेंस से पैसा कमाना सबसे मुख्य और जब हम एडसेंस से income की बात करें तो यह लाखो और करोड़ो में हो जाता है। और जब affiliate जैसे other sources को साथ लेते है, तो यह और ज्यादा बढ़ जाता है।

Share It

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका Readews वेबसाइट पर मेरा नाम है Abhishek Agrahari और मैं Readews.com वेबसाइट का Founder हूँ। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering को जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है।

Leave a Comment