Blog Post Ke Liye Featured Image Kaise Banaye aur Kaise Lagaye 2023

Blog Post Ke Liye Featured Image Kaise Banaye aur Kaise Lagaye [Featured Image Kaise Banaye] – ब्लॉग पोस्ट के लिए थंबनेल इमेज कैसे बनाएं? ब्लॉग पोस्ट में थंबनेल इमेज क्या है?

अगर आप नही जानते है, ब्लॉग पोस्ट में थंबनेल इमेज के बारे में तो आज हम डिटेल में जानेंगे और समझेंगे की कैसे ब्लॉग पोस्ट के लिए एक poster design करें?

जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक किसी social media platform पर शेयर करते है, तो वह automatic image fetch हो जाता है, जिसे एक ब्लॉगर खुद design करके add करता है।

अगर आप नही जानते है कि Thumbnail image blog post ke liye kaise banate hai और blog post mein featured image kaise lagaye तो मैंने डिटेल में थंबनेल इमेज बनाने और ब्लॉग पोस्ट में लगाने के बारे में बताया है।

Thumbnail Image Kya Hai- थंबनेल इमेज क्या है?

Blog post इस्तेमाल किये जाने poster image को thumbnail image कहते है। मतलब जब आप या कोई visitor आपके ब्लॉग पोस्ट को social media पर share करता है, तो automatic एक image fetch हो जाता है और share करते टाइम वो image दिखाई देता है।

Thumbnail image काफी मददगार होता है ब्लॉग पोस्ट के टॉपिक को discribe करने के लिए जैसे पोस्ट में क्या बताया गया है और क्या जानकारी दिया गया है।

Blogger platform में पोस्ट में use किये गए first image को ही यह thumbnail image बना देता है। लेकिन wordpress user के लिए यह काम manually करना पड़ता है।

Blog पोस्ट में Thumbnail/featured image लगाने के फायदे

  • वेबसाइट के feed में article image के साथ दिखाई देता है।
  • Thumbnail image में post का topic आसानी से discribe किया जाता है।
  • Social media पर post link share करने पर thumbnail image fetch हो जाता है।
  • Thumbnail Image ब्लॉगिंग में SEO का भी एक factor होता है।

Thumbnail/Featured Image Kaise Banaye- थंबनेल इमेज कैसे बनाये?

Thumbnail image बनाने के लिए simply आप किसी भी mobile app या computer से बना सकते है। आज ऐसे बहुत सारे softwere available जिससे आप आसानी से एक बेहतरीन image edit करके बना सकते है।

मैं अपने personally experience को आपके साथ साझा कर रहा है, जिसकी मदद से मैं अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए thumbnail बनाता हूँ।

मैं खासतौर पर Canva और Pixellab mobile application की मदद से Thumbnail image बनाता हूँ और मेरा आज तक सबसे अच्छा अनुभव है, इन apps से image edit करने का।

Canva से Featured Image कैसे बनाये?

Canva से Thumbnail image बनाने के लिए आप Canva के official site या mobile application को download करके इस्तेमाल कर सकते है।

1. Open google playstore
2. Search Canva App
3. Install it.

Or

1. Go to Browser
2. Search Canva.com
3. Here you create.

Canva को आप अपने google account से link कर सकते है, इसका benifit है कि जब आप image create करेंगे, तो उस google account से canva login करके कभी-भी उस image को डाउनलोड कर सकते है।

Canva से Featured Image कैसे Design करें?

Step 1. Canva application को ओपन करें।
Step 2. Canva application में plus के icon पर click करें।
Step 3. Search bar में Blog Banner type करें और उस option
Step 4. यहाँ image editor dashboard open हो जाएगा, जहाँ सारा customisation के option मिल जाएंगे।

Also Read:-

यहाँ post का thumbnail बनाने के लिए editor section मिलता है। आपको thumbnail create करने के लिए पोस्ट से रिलेटेड image background add करना है और पोस्ट से संबंधित जो keyword है उन्हें टेक्स्ट में लिख कर सेव करना है।

इतना करते ही image डाउनलोड करने के लिए ऊपर डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाएगा क्लिक करके इसे डाउनलोड करें। अब आप सिख चुके है कि Canva se blog post thumbnail image kaise banaye 2023?

Pixellab से Featured image कैसे बनाएं?

Pixellab एक mobile applocation है जिसे आप easily google play store से download कर सकते है। pixellab में बहुत सारा फीचर मिल जाता है, इमेज को edit और customize करने के लिए। चलिए जानते है Pixellab se blog post ke liye thumbnail image kaise banaye?

Step 1. Google play store open करें।
Step 2. Search bar में Pixellab सर्च करें।
Step 3. Install पर click करके app को download करें।
Step 4. Pixellab open करें और यहाँ आपको editor section मिल जाएगा।
Step 5. जिस तरीके का thumbnail इमेज आप create करना चाहते है वैसा आप यहाँ से डिज़ाइन कर सकते है।

Pixellab में आपको stoke, bold, endless जैसे feature भी देखने को मिलते है, जो text को बहुत ज्यादा attractive बनता है। इमेज क्रिएट करने के बाद save पर क्लिक करके उसे डाउनलोड करें और इसे ब्लॉग पोस्ट के thumbnail के लिए उसे कर सकते है।

Blogger Blog Post Mein Featured Image Kaise Lagaye?

Blogger google का ही एक product है, जो users के लिए free में site host करने का ऑप्शन देता है। blogger पर ब्लॉग पोस्ट में featured image लगाने के लिए बहुत आसान-सा तरीका होता है।

Blogger ब्लॉग पोस्ट में add किये first image को यह खिड ही featured image बना देता है इसलिए यहाँ कोई manuall work नही करना पड़ता है। कैसे-

1. Blogger पर अपने website को login करें।
2. Blog post के editor section को open करें।
3. यहाँ एक या दो पैराग्राफ के बाद एक image add करे जो आपने featured image design किया है।
4. इसके बाद इसे publish करें।
5. ब्लॉग के main page मतलब feed में आपका ब्लॉग पोस्ट इमेज के साथ दिखाई देगा।

WordPress Blog Post Mein Featured Image Kaise Lagaye?

WordPress पर ब्लॉग के किसी भी पोस्ट में featured image लगाने के लिए manually work करना होता है यह ज्यादा difficult नही है। नीचे points में समझें-

1. WordPress पर अपने वेबसाइट के dashboard को login करके ओपन करें।
2. यहाँ posts के section में जाएं। जिस पोस्ट में featured इमेज लगाना है, उसके editor section को ओपन करें।
3. यहाँ editor section में side में ही featured image करके एक option दिखाई देगा इसपर क्लिक करें।
4. अब उस image को यहाँ upload करें और atl, text tag को भी लिखें।

इतना करते ही आपके wordpress site के feed में blog post image के साथ दिखाई देगा जो कि बहुत ज्यादा attractive होता है।

Conclusion

आज के ट्यूटोरियल में मैंने आपको Blog post ke liye featured image kaise banaye? Blog post mein featured image kaise lagaye [ब्लॉग पोस्ट के लिए थंबनेल इमेज कैसे बनाये?] इसकी डिटेल जानकारी को बताया।

मुझे उम्मीद है आपको फीचर्ड इमेज कैसे लगाया जाता है कि जानकारी अच्छी लगी होगी और आपको समझ आया है। इस पोस्ट को अपने ब्लॉगर दोस्तो के साथ जरूर साझा करें।

Share It

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका Readews वेबसाइट पर मेरा नाम है Abhishek Agrahari और मैं Readews.com वेबसाइट का Founder हूँ। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering को जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है।

Leave a Comment