[7 Proven ways] Blog पर organic traffic कैसे लाएं

Blog पर Organic traffic कैसे लाएं? मतलब है गूगल से ब्लॉग पोस्ट पर ट्रैफिक का आना और यह काम करने के लिए गूगल ही आपक साथ देगा जी हाँ आपने सही समझा organic traffic लाने के लिए google आपका साथ देगा जिससे आप ब्लॉग पर भर-भर के traffic ला सकते है।

अगर आप सोच रहे है यह बहुत difficult है, तो बिल्कुल परेशान मत होइए। क्योंकि इसका सारा strategy मैंने एक-एक करके कवर किया है। वैसे अक्सर beginner internet पर सर्च करते है ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं या ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं तो इन सभी का सटीक जानकारी मैंने आपके साथ साझा किया है।

खास बात मैंने अपने personal experience को आपके साथ share किया है, जब मैंने ब्लॉग स्टार्ट किया था, उस समय कैसे अपने ब्लॉग पर एक दिन में हज़ार views लाता था। हजार व्यू लाना बड़ी बात नही बल्कि organic views लाना सबसे बड़ी बात है, जो गूगल में rank कर रहे आपके पोस्ट के माध्यम से आये।

10 way to increase organic traffic on your blog in hindi 2022. मतलब आज आप 10 ऐसे तरीकों के बारे में जानेंगे जिन्हें फॉलो करके अपने ब्लॉग पर organic traffic बढ़ा सकते है साथ ही आपका ब्लॉग पोस्ट google के top में भी रैंक करेगा नीचे डिटेल जानकारी दिया है।

ब्लॉग में organic traffic लाने से क्या फायदा है?

जब हम long-term के लिए सोचते ब्लॉगिंग करने की तब बात आती है कि organic traffic sources की क्योंकि short-term के sources को इम्पलीमेंट करने के बजाय कही ज्यादा अच्छा होता है।

अगर हम फायदें की बात करें, तो मैक्सिमम चीजे आप समझ चुके होंगे जो आपके blogging career में success से संबंधित है लेकिन ब्लॉग पर Website पर Traffic कैसे लायें 2022 में? आर्गेनिक ट्रैफिक लाने के कई और भी फायदे है जैसे-

  • Google Adsense का approval लेना आसान हो जाता है अगर ब्लॉग पर fresh content published है।
  • Approval के बाद Income बहुत ज्यादा increase होगा।
  • Organic Traffic से Audience Build होगा जो आपको follow करेंगे।
  • Organic traffic से Blog की Authority बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।
  • Organic traffic आपके ब्लॉग का google raning बहुत ज्यादा improve करता है साथ ही पोस्ट top पर भी आता है।
  • अगर आप Affiliate marketing करते है, तो organic traffic से बहुत ज्यादा chances होता है comission earn करने का।
  • Organic traffic की मदद से आप कई और blogs को भी run कर सकते है।

अपने Blog पर Organic Traffic कैसे लाएं? How to increase organic traffic on your blog

ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक कैसे लाएं? यह जानना उतना ही जरूरी है जितना ब्लॉग कैसे बनाये और सेटअप को लेकर है क्योंकि ब्लॉग क्रिएट करने के बाद कंटेंट पब्लिश करना जरूरी होता है, जहाँ एडसेंस के अप्रूवल के बाद पैसा कमाया जाता है।

बिना ट्रैफिक के एडसेंस का अप्रूवल नही मिलता है और साथ ही ब्लॉग पोस्ट का रैंकिंग भी बिल्कुल down मतलब खराब रहता है इसलिए ब्लॉग पर high traffic का आना बेहद जरूरी है।

कोई भी काम बिना plan के success नही हो सकता ठीक वैसे ही ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक लाने के लिए हमें plan मतलब एक strategy बनना होगा और यह plan proven होना चाहिए जो आपको सफल बनायें। इसलिए मैं अपने पर्सनल experience और plans को आपके साथ शेयर कर रहा हूँ।

1. Fresh और Original Content लिखकर Traffic Increase करें

Content is the king मेरा और बहुत से expert का मानना है कि content ही आपके ब्लॉग का राजा होता है। ब्लॉगिंग में सक्सेस होने के लिए आपको fresh होने के साथ original कंटेंट लिखना होगा।

ऑडियंस हमेशा attractive, readable और informative ब्लॉग पोस्ट को पढ़ना ज्यादा पसंद करते है और और आर्टिकल हमेशा ऑडियंस को ध्यान में रखकर लिखना चाहिए जैसे कौन-से टॉपिक कहाँ लिखना जरूरी है।

गूगल भी उन्हीं आर्टिकल्स को priority देता है जो बिल्कुल original content होते है, इस से गूगल में पोस्ट रैंकिंग भी इम्प्रूव होगी। ऐसे में बेहद जरूरी एक High Quality content को लिखें और साथ ही ध्यान रखें SEO friendly ब्लॉग पोस्ट लिखने की।

एक high quality ब्लॉग पोस्ट को बनाने में keyword, permalink, meta description और कई सारे सेटिंग्स होते है जिनको इम्पीमेंट करके बेस्ट आर्टिकल कंटेंट तैयार किया जाता है।

मैंने पिछले पोस्ट में बताया है एक High quality ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें तो इसे आप जरूर पढ़ें और ब्लॉगिंग के फील्ड में आगे बढ़ें।

2. Google Web Stories से Organic Traffic बढ़ाएं

Google web stories को अगर organic traffic का गढ़ कहूँ तो यह गलत नही होगा क्योंकि blog par traffic kaise badhaye के लिए गूगल ने इसे एक वरदान की तरह लांच किया है। गूगल वेब स्टोरीज सबसे आसान और fast तरीका है ब्लॉग को grow कराने के लिए।

आप इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह गूगल पर भी स्टोरीज बना सकते है और खास बात है अपने ब्लॉग के टॉपिक से रिलेटेड बनाने पर पोस्ट का लिंक भी ऐड कर सकते है जहाँ से विजिटर डायरेक्ट ब्लॉग पर आ सकते है।

अगर आप वेब स्टोरीज नही बना रहे, तो शायद आप बहुत बड़ी गलती कर रहे है क्योंकि आज बहुत से ब्लॉगर वेब स्टोरीज की मदद से लाखों रुपये काम पा रहे है साथ ही विसिटोर्स को अपने ब्लॉग पर redirect भी कर रहे है क्योंकि स्टोरीज में ब्लॉग पोस्ट का link भी लगाने का आसान ऑप्शन है।

साफ-साफ कहे Web Story से Traffic लायें? के लिए गूगल का web stories feature काफी ज्यादा helpful है इसलिए वेब स्टोरीज बनान जल्द शुरू करें।

अगर आपको web stories क्या है? वेब स्टोरीज क्यो बनाये? गूगल वेब स्टोरीज कैसे बनाएं ब्लॉगर और वर्डप्रेस के लिए और वेब स्टोरीज से क्या-क्या फायदा है? सभी को जानना चाहते है तो नीचे पोस्ट का लिंक मैंने दिया है जरूर देखें।

3. Quora से Organic traffic increase करें

Quora एक question और answer का Platfom है जहाँ लोग प्रश्न पूछते है और जिसे answer पता होता है वो answer लिखकर पोस्ट करते है। लेकिन ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं में quora आपका मदद करेगा क्योंकि answer लिखने के साथ ही आप ब्लॉग पोस्ट का लिंक भी वह add कर पाएंगे जिससे विजिटर आपके पोस्ट को भी विजिट करेंगे।

Example के लिए किसी user ने Blog Par Traffic kaise badhaye यह प्रश्न पूछा है, तो आपने अगर इसपर पोस्ट लिखा है, तो इसका शार्ट content में answer लिखें और read more करके पोस्ट का link उसमे add कर दें।

जब कोई विजिटर उसे पढ़ेगा तो पूरी जानकारी को जानने के लिए read more पर क्लिक करेगा तो यहाँ से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक increase होगा। quora platform को आप बिल्कुल हल्के में न लें यह से millions of traffic monthly आते है लेकिन इसके लिए active रहना होगा।

4. Pinterest से Traffic Divert करें

Pinterest एक image uploading प्लेटफार्म है, जहाँ कोई भी इमेज आप शेयर कर सकते है। अगर आर्गेनिक ट्रैफिक लाने का सोच रहे है,तो pinterest भी आपका मदद करेगा।

Simply pinterest पर एकाउंट क्रिएट करें और board बनाये फिर ब्लॉग पोस्ट के लिंक को कॉपी करके पिंटरेस्ट में new pin add करें। इसके लिए ब्लॉग पोस्ट के लिंक को pin में paste करने पर ब्लॉग पोस्ट में use किये सभी image दिखाई देंगे किसी useful image कोविसमे add करें।

अबे आगे से कोई विजिटर कोई टॉपिक सर्च करता है उस इमेज के टॉपिक से रिलेटेड तो आपका इमेज भी गूगल दिखेगा जहाँ से विजिटर क्लिक करके आपके साइट पर आएगा और पोस्ट को पढ़ेगा।

5. Google discover और Google news से organic traffic बढ़ाएं

Organic traffic लाने में सबसे कारगर सिर्फ google ही है क्योंकि यह खुद बहुत सारे फीचर्स प्रोवाइड करता है जहाँ से भर-भर के ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आएगा। इसी में गूगल discover एक ऑप्शन है जो कि गूगल का feed option होता है।

जब मोबाइल में गूगल के application को ओपन करते है, तो नीचे web stories, feed जैसे सारे options दिखाई देते जहाँ किसी ब्लॉगर का ही content वहाँ show करता है। सोचिए अगर आपका ब्लॉग पोस्ट वह आ जाए तो कितना बढ़िया होगा यह से अनलिमिटेड ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर redirect होगा।

इसके लिए कोई signup process नही है बल्कि कुछ tips होते है जिसे फॉलो करने पर ही आपका पोस्ट फीड में दिखाई देगा। जैसे schema data और images का सही से इस्तेमाल करना और सबसे इम्पोर्टेन्ट regularity होना।

6. Google question hub platform से traffic बढ़ाएं

Quora की तरह यह भी एक question answer प्लेटफार्म है लेकिन इसमें बहुत बड़ा difference है। यह किसी भिवटोपिक से रिलेटेड question को सर्च करने है और उससे रिलेटेड ब्लॉग पोस्ट के link को submit करना है बस।

लेकिन कोर ओर आपको शार्ट कंटेंट लिखना होता है जो कि यह नही करना है सिर्फ आपको ब्लॉग पोस्ट का लिंक add करके submit कर देना है।

अब कोई विजिटर जब उस टॉपिक से रिलेटेड कीवर्ड सर्च करेगा तो गूगल खुद आपके पोस्ट को recommend करेगा विजिटर को देखने के लिए यहाँ से आपके साइट पर भर-भर के ट्रैफिक आएगा।

7. Social media platforms पर audience build करें और Organic traffic बढ़ाएं

Social media का power अभी के समय मे सबसे highest है, अगर यहाँ आपने ऑडियंस build कर लिया तो आपका ब्लॉग boom करके आगे बढ़ेगा और भर-भर के ट्रैफिक ब्लॉग पर आएगा।

Audience build करना सबसे important factor होता है लेकिन इसके लिए regularity और consistency सबसे ज्यादा माइये रखता है। यह सोशल मीडिया की मदद से बहुत ज्यादा आसान होगा।

Facebook और Instagram से Traffic और Audience बढ़ाएं-

ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं? इसके लिए सभी सोशल मीडिया जैसे Facebook, instagram इनके groups और pages पर एक्टिव रहकर ब्लॉग पोस्ट का शार्ट content बनाकर शेयर करें और पोस्ट का link भी call to action की तरह add करें।

Social media से traffic बढ़ाने के लिए Facebook groups को join करें खुद का facebook page बनाये और facebook page को instagram से connect करके instagram page को active करें।

अब इनके फीचर्स जैसे facebook और instagram reels बनाये, post create करें जिसमे image का इस्तेमाल हो, stories create करें। यह काम facebook और instagram दोनों पर ही करें। Facebook पर groups में हमेशा ब्लॉग पोस्ट से रिलेटेड short content शेयर करें।

YouTube से organic traffic increase करें-

Youtube में आये नए feature youtube shorts का इस्तेमाल बहुत ज्यादा effective है क्योंकि इसका reach बहुत ज्यादा high है। इसलिए youtube से organic traffic भी easily लाया जाता है।

Simply short video create करें और description में पोस्ट का link add करें साथ ही short video में call to action मतलब पोस्ट को विजिट करने के लिए जरूर बोलें। youtube में भेज स्टोरी और पोस्ट अपलोड का ऑप्शन होता है लेकिन यह guideline को complete करने पर enable होता है।

Youtube पर ब्लॉग पोस्ट से संबंधित full video भी create कर सकते है यह और भी effective साबित हो सकता है। जहाँ ब्लॉग पोस्ट के टॉपिक को कवर करिए और साथ मे पोस्ट को विजिट करने के लिए call to action भी इम्पलीमेंट करें।

FAQ-

ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने से संबंधित कुछ प्रश्न जो अक्सर beginners के माम में आते है और वो सर्च इंजन मव ढूंढते रहते है इन प्रश्नों का उत्तर मैंने यहाँ बताया है-

ब्लॉग में ऑर्गनिक ट्रैफिक आने में कितना समय लगता है?

जैसा कि 7 proven ways मैंने आपके साथ शेयर किया अगर इन सभी को आप इम्पीमेंट करते है और साथ ही regular update करते है blog को तब आपके ब्लॉग पर organic ट्रैफिक बहुत जल्द इनक्रीस होने लगेगा।

लेकिन इसके लिए आपके ब्लॉग पर कम से कम 30 से 40 पोस्ट upload होने जरूरी है और वो भी high quality content तो सबसे पहले पोस्ट लिखिए और रेगुलर अपलोड करने के सतज इन टिप्स को जरूर इम्पलीमेंट करें आपको 1 month में positive result देखने को मिलेगा।

ब्लॉग में ऑर्गनिक ट्रैफिक क्या होता है?

Organic traffic उसे कहते है जो किसी bot या computer के द्वारा नही आता बल्कि इसे यूजर खुद सर्च इंजन या किसी अन्य प्लेटफार्म के जरिये ब्लॉग पर आता है, तो यह आर्गेनिक ट्रैफिक ही होता है।

आर्गेनिक ट्रैफिक ही ब्लॉगिंग में successful होने के काम आता है इसलिए फोकस करें आर्गेनिक ट्रैफिक लाने की ऊपर दिए टिप्स की मदद से।

एक दिन में अपने ब्लॉग पर हजार view कैसे लाएं?

इस प्रश्न का उत्तर आपके काम और regularity पर depend करता है मतलब जब आप लगतार किसी काम को करते रहते है, तो उसमें एक दिन बहुत ज्यादा success मिलता है।

ठीक वैसे ही जब इन सभी प्रोसेस को रेगुलर बेसेस पर काम करके यह टारगेट भी आप achieve कर पाएंगे यह जड़ डिफिकल्ट नही है बस इसके लिए मेहनत करना होगा और future में हजार व्यूज ही नही बल्कि प्रतिदिन का लाखों व्यूज ल पाएंगे।

Hindi Blog Par Traffic Kaise Badhaye?

किसी particular language के लिए कोई अलग तरीके नही होता है बल्कि जो english blog के लिए है वही hindi blog के लिए भी इसलिए language पर dependent मत रहिये।

जो काम आप english blog के लिए करते है या hindi blog के लिए यह दोनों के लिए as is it same ही रहेगा इसमें confusion create न होने दें अपने माइंड में।

How can I get huge traffic on my blog?

कोई भी कम या target को achieve करने के लिए एक सटीक plan की जरूरत होती है ठीक वैसे ही ब्लॉग पर organic traffin लाने के लिए आपको कुछ plan बनाना होगा या किसी plan के stretegy को follow करना होगा।

ब्लॉग पर हाई ट्रैफिक पाने के लिए आपको गूगल के सारे फीचर्स के हिसाब से कम करना चाहिए जैसे web stories बनाना, google discover में पोस्ट को लाना, google question hub में पोस्ट को submit करना, google search console में site को add करना ये सब महत्वपूर्ण factor है।

Conclusion- blog पर organic traffic कैसे बढ़ाएं में आपने जाना

ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक कैसे लाएं- blog par organic traffic kaise increase kare? आज का यह मुख्य टॉपिक था जिसमे मैंने अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरियंस को आपके साथ शेयर किया और इससे आप आसानी से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है जिससे ब्लॉगिंग में सक्सेस जल्दी मिलें।

खास बात है कि मैंने 7 proven तरीको से ब्लॉग पर traffic बढ़ाएं के बारे बताया है जो 100% effective है। इसपर आपको जरूर ट्रस्ट करना चाहिए।

क्योंकि गूगल खुद ऐसे प्लेटफॉर्म्स को बिल्ड कर चुका है जहाँ से organic traffic increase kare बिल्कुल आसान हो जाता है। जैसे गूगल वेब स्टोरीज, गूगल डिस्कवर और गूगल क्वेश्चन हब ये सभी बहुत ही किफायती प्रोसेस हौ।

Organic तरीको से ट्रैफिक लेन से ब्लॉग की authority बहुत ज्यादा बढ़ जाती है इसलिए फोकस करें आर्गेनिक ट्रैफिक लाने के बारे में।

अगर आपको organic traffic kaise badhaye पर यह पोस्ट अच्वहा लगा हो, तो अपने ब्लॉगर दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें। और इससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो, तो मुझसे कमेंट करके जरूर बताएं।

Share It

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका Readews वेबसाइट पर मेरा नाम है Abhishek Agrahari और मैं Readews.com वेबसाइट का Founder हूँ। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering को जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है।

Leave a Comment