New features in youtube in hindi. Youtube ने अपने feature में कुछ बदलाव किया है और इसी बदलाव के कारण अब यूट्यूब सभी यूज़र्स के लिए यूट्यूब और भी लोकप्रिय और आसान होता जा रहा है। यूट्यूब से सभी नए फीचर्स के बारे में आज मैं आपको बताने वाला हूँ, youtube ने अपने app क्या नया feature update किया है।
Youtube दुनिया का गूगल के सेकेंड इंजन प्लेफॉर्म है जहाँ पर बहुत ज्यादा लोग टाइम स्पेंट करते है, इसका उपयोग करके। इसीलिए यूट्यूब आये दिन अपने setting, interface और यूजर एक्सपीरियंस को आसान बनाने के लिए उसमे हमेशा अपडेट लाता रहता है।
Youtube का new feature क्या है? इन दिनों में ऐसे बहुत से अच्छे फीचर्स और इंटरफ़ेस को इन्होंने यूट्यूब में अपडेट किया है, जो बहुत ही मजेदार है। आज इसी के बारे में मैंने नीचे डिटेल में बताया है। Youtube का interface पहले की अपेक्षा अब बहुत change हो गया है।
जैसे:- upload video का option नीचे center में कर दिया गया है और नीचे जो notification का option था उसे ऊपर कर दिया गया है। तो चलिए जानते है Youtube के नए features और interface के बारे में। ये जानने से पहले की youtube के नए update में क्या-क्या feature add हुआ है उससे पहले मैं आपको short में बताता हूँ कि आज आपको इस पोस्ट में क्या बताया जाएगा।
आपको top 15 youtube tips and tricks को समझने में कोई परेशानी नही होगी। तो चलिए उन सभी एक-एक करके detail में जानते है की 2023 के यूट्यूब का नया फीचर क्या है और कैसा है
1. New Features in Youtube in Hindi
Youtube में video play करने पर आपके सामने बहुत से feature अब youtube आ गया है जिसे यूट्यूब के नए फीचर में इनस्टॉल कर दिया गया है, जैसे- वीडियो को फुल स्क्रीन या मिनीमाइज करने के लिए अब शार्ट ट्रिक का इस्तेमाल आप कर सकते है। वीडियो को स्टॉप करने या डायरेक्ट कैंसिल करने के लिए भी नया तरीका अपडेट किया है। और youtube में जितने बटन है उनको अब रिप्लेस कर दिया गया है, जैसे- video upload button को नीचे centre में कर दिया है गया और notification button को ऊपर corner में कर दिया गया है।
और नीचे centre में जितने भी button थे वो सभी वैसे ही है but उन्हें पहले की अपेक्षा sharp कर दिया गया है और उन्हें थोड़ा आगे पीछे करके adjust किया गया है। अब यूट्यूब में shorts video का नया ऑप्शन भी आ गया है जिसमे आप वीडियो देख सकते है और scroll करके दूसरा video भी देख सकते है। डिस्क्रिप्शन और कमेंट ऑप्शन का भी नया look नए अपडेट में include किया गया है।
2. Youtube का new interface कैसा है?
Youtube features in hindi में यूट्यूब के new interface की बात करें तो हम यूट्यूब स्क्रीन के ऊपर से स्टार्ट करके नीचे की स्क्रीन तक इसके बारे में आपको बताने वाला हूँ। सबसे ऊपर left corner में यूट्यूब का logo आपको देखने को मिलेगा। फिर right side में line wise आपको notification button, search button और account button होगा।
Youtube logo के just नीचे shorts video का ऑप्शन होगा जिसमें आप यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को देख सकते हो। शॉर्ट्स के सीध में आपको video की category देखने को मिलेगा जिसपर click करेंगे तो उसी category से related video उसमे आपको मिलेगा। उसके नीचे आपको youtube suggested वीडियो मिलेगा जिसे आप देख सकते हो।
यूट्यूब के सबसे नीचे के buttons की बात करें तो line-by-line पहले Home button, explore button, uoload video (+) button, subscription button और फिर Library button का option मिल जाएगा।
3. Video को full size करने का short trick feature क्या है?
वीडियो को फुल स्क्रीन पर प्ले करने के लिए पहले bracket की तरह का option video के corner में रहता था वो अभी भी लेकिन है लेकिन video को full screen करने लिए अब एक short trick है।
4. Video को minimize करने का short trick feature क्या है?
Video को minimize करने के लिए जस्ट ऐसा ही trick है बस आपको फुल स्क्रीन पर चल रहे वीडियो को प्रेस करके scroll down करना है, मतलब वीडियो पर क्लिक करते हुए उसे नीचे की तरफ swipe करें अब आपका video minimize हो जाएगा।
इसे ट्रिक से भी minimize का option video के corner में रहता था जो कि अभी भी है लेकिन अब इसमें नया फीचर अपडेट किया गया है इसलिए अब दोनों ही ऑप्शन से आप वीडियो को मिनीमाइज कर सकते है, आसानी से।
5. Video को cancel करने का नया feature कैसा है?
जब आप यूट्यूब पर वीडियो देख रहे हो और वीडियो को देखने के बाद या बीच मे ही video short trick से cut मतलब cancel करना चाहते हो, तो आप वीडियो को मिनीमाइज करें जैसे मैंने ऊपर बताया है फिर उसके बाद वैसे आपको फिर करना है video को एकदम scroll down करें वो नीचे दिए गए pic में आप देख सकते है उसके बाद उसे scroll down मतलब नीचे की तरफ swipe करें आपका वीडियो cut हो जाएगा। या आप चाहे तो cut के option पर click करके वही इसे cancel कर सकते हो।
6. Youtube में Dark Mode option कैसा है और इसे enalbe कैसे करें?
Dark mode option किसी भी user के लिए बहुत ही उपयोगी है इससे आँखों पर ज्यादा जोर नही पड़ता है मतलब इस setting की वजह से आपकी आँखें save रहेंगी। और यूट्यूब के नए फीचर में install कर दिया गया है। Dark Mode option एक बहुत ही अच्छा feature जो आज सभी platforms पर install है और सब इसका उपयोग भिनकर रहे है।
- SEO क्या है- Blog का SEO सही तरीके से कैसे करें?
- Favicon क्या है? कैसे बनाएं? और ब्लॉगर में कैसे add करे?
Dark mode option in youtube in hindi को enable करने के लिए आप youtube app open करें और setting में जाएँ और General Setting पर क्लिक करके open करें वहाँ आपको Dark theme का option दिखेगा उसपर क्लिक करें उसे enable करें। बस आपका youtube dark mode में convert हो जाएगा।
7. Upload video option के बारे में
पहले के youtube app में वीडियो अपलोडिंग का ऑप्शन ऊपर corner में होता था लेकिन update आने के बाद इसे replace कर दिया गया मतलब video uploading का button ऊपर की बजाय नीचे और तो और इसे बीच मे कर दिया गया है। जो अब plus (+) के symbole में show होता है और ये पहले की अपेक्षा अब अच्छा भी है।
इस button को यहाँ करने से अब youtube पर और तेजी से channels बनाये जा रहे है और इसपर video upload किया जा रहा है क्योंकि जब ये button ऊपर था तो लोग ज्यादा इसपर ध्यान नही देते थे लेकिन नीचे आने पर लोग इसपर क्लिक करके देखना चाहा कि ये कौन सा नया setting आ गया है, जो कि इसमें पहले से ये option था लेकिन पहले symbole कुछ और अब कुछ अलग है इसलिए ऐसा हो रहा है।
8. Youtube shorts video का नया feature क्या है?
9. Notification Button नए youtube में कहाँ है?
Notification button को भी youtube ने अब replace कर दिया है पहले ये button youtube में सबसे नीचे की ओर था लेकिन अब इसे replace करके youtube के interface के सबसे ऊपर कर दिया गया है। और इन buttons को पहले अपेक्षा बहुत sharp कर दिया गया है। sharp का मतलब की इसका जो shape (आकार) है, अब उसे थोड़ा पतला कर दिया गया है जिससे अब ये और भी attractive लगता है।
10. Subcription button के option के बारे में।
देखा जाय तो subscription button में ज्यादा कोई बदलाव नही किया गया है लेकिन पहले की अपेक्षा इसे भी बहुत sharp कर दिया गया है। Subcription button के interface की बात करें तो इसमे click करने के बाद सबसे आपको वो सभी channels दिखेंगे जिसे अपने subscribe किया है और इसके ठीक नीचे video की category भी आपको देखने को मिलेगी। और नीचे जितने भी option थे वो वैसे ही है।
11. Description option के बारे में जानकारी
Description के open और close करने के ऑप्शन में भी बहुत चेंजिंग किया गया है। पहले इसे open करने के लिए डिस्क्रिप्शन पर क्लिक करना पड़ता था और अब भी क्लिक ही करना पड़ता है but changing क्या हमें वो जानना है।
a. Open करने के लिए जब आप Description button पर click करेंगे तो ये एक नए page की तरफ open होगा जो नीचे की तरफ से swipe होते हुए ऊपर निकलता है।
b. Close/Cancel करने के लिए भी आप चाहे तो sroll down करके मतलब नीचे की तरफ swipe करके इसे close कर सकते है या cut के option पर click करके cancel कर सकते है।
12. Full Screen video play करके Description कैसे देखें?
Youtube पर वीडियो play करने के बाद full screen पर भी वीडियो का डिस्क्रिप्शन ओपन करके आप देख सकते है। पहले डिस्क्रिप्शन देखने के लिए वीडियो को शार्ट स्क्रीन पर करना होता है था फिर description ओपन करके देखने को मिलता था।
लेकिन youtube के नए अपडेट में इसे शॉर्टकट कर दिया है सिम्पली आप वीडियो को फुल स्क्रीन पर प्ले करके भी description देख सकते है किसी भी वीडियो का। कैसे चलिए जानते है स्टेप या पॉइंट्स में।
1. Play store ओपन करके अपने youtube application को update करें। फिर इसे ओपन करें।
2. अब किसी वीडियो को प्ले करें और slide up करके उसे full screen पर करिये।
3. अब वीडियो फुल स्क्रीन पर है, तो वीडियो के title पर एक बार क्लिक करें और right side में आपको description box आ जाएगा जहाँ से किसी वीडियो के description को देख सकते हो।
13. History remove करने का नया तरीका क्या है?
History remove करने के लिए भी अब थोड़ा नया feature आ गया है इसके लिए लाइब्रेरी में जाना है फिर history option पर click करके history को open करें और जितने भी आपने वीडियो देखा वो यहाँ show होगा जिस video को आप remove करना चाहते है उसे बाएँ तरफ swipe करें (<-) इसके बाद आपको remove का option दिखने लगेगा उसपर क्लिक करे और उसे रिमूव करें।
14. New feature में (i) Button option कहाँ है?
(i) button पहले आपको video play करने के बाद video के दाएँ तरफ देखने को मिलता था लेकिन यूट्यूब के नए फीचर में अब उसे रिप्लेस कर दिया गया है अब ये option three dot जिसे option setting कहते है उसमें कर दिया गया है। (i) button में कोई भी youtuber अपने channel का कोई भी video user के लिए save करता है जो video play करने के बाद आप देख सकते हो।
15. Autoplay option के बारे में
Autoplay option को enable करने के बाद एक video play करने पर जब खत्म हो जाता है, तो दूसरा video उसके बाद automatic open हो जाता है लेकिन ये option पहले description button के ठीक नीचे रहता था लेकिन अब ये option video play करने के बाद उसके दाएँ तरफ corner में कर दिया गया है। यह से आप इसे enalbe और disable नकर सकते है।
16. [cc] button के बारे में जानकारी
[CC] इसे Subtitle button कहते है इसका काम होता है जो भी video आप देख रहे हो और यदि इसे enable कर दिया है, तो उस video में जो voice बोला जा रहा है उसका voice text form में video के नीचे show होता रहेगा लेकिन ये setting hindi, english सभी languages के लिए suitable है। पहले ये setting three dot के option में रहता था लेकिन youtube new interface के update के बाद इसे video के ऊपर ही place कर दिया गया है।
17. Explore option का new look कैसा है?
Explore button अभी भी वही जहाँ पहले था लेकिन इस option के interface में कुछ changing हुआ है। इसमे click करने के बाद इसका interface कैसा है अब ये देखते है।
- Blogger Blog में Lable क्या होता है और इसके फायदे और उपयोग
- Blog के Author Profile Box में क्या लिखें?
Explore option में सबसे ऊपर category wise करके Trending, Music, Gaming, News, Films, Fashion and beauty, Learning और Live का option दिया रहता है इसपर आप क्लिक करके उससे रिलेटेड वीडियो को देख सकते हो। इन options के नीचे आपको यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे वीडिओज़ की लिस्ट देखने को मिलेगी जिसे आप प्ले करके देख सकते है।
इस लेख पर अंतिम निष्कर्ष- Conclusion
New feature in Youtube in Hindi : यूट्यूब का नया फीचर क्या है और कैसा है post में आपको Youtube tips and tricks के बारे में डिटेल मैंने समझाया है।
इस आर्टिकल का main उद्देश्य यही था कि यूट्यूब जो भी नया अपडेट आया है उसे आपको बताया जाए जिससे आप यूट्यूब और भी आसानी से use कर सके।
इसीलिए इस पोस्ट में मैंने आपको एक दो नही बल्कि Top 15+ Youtube tips and tricks in new feature of youtube 2023: Youtube का new feature क्या है? बताया है और मुझे उम्मीद है कि ये जानकारी आपको समझ आ गयी होगी और आपको ये article अच्छा भी लगा होगा।
यदि आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो जिसमें यूट्यूब के नए अपडेट के बारे में जानकारी दी गयी है, तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे यूट्यूब के अपडेट के बारे में उन्हें भी पता चले की Youtube का new feature क्या है?
और वो भी इस tips and tricks का लाभ उठाएँ। यदि आपके पास इस पोस्ट को लेकर कोई प्रश्न या सुझाव हो तो आप हमसे comment करके जुड़ सकते है और हमसे प्रश्न पूछ सकते है।