About Us

Readews

#abhiagrawal

readews

About Us #abhiagrawal
आपका स्वागत है हमारे  ‘readews’ site पर और मेरा नाम अभिषेक है। मेरे इस ब्लॉग का उद्देश्य आपके किसी भी प्रकार के परेशानीयों को हल करना है चाहे वह tech से related हो या फिर study से।
 
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अभिषेक है और मैं उत्तर प्रदेश के Mirzapur District का रहने वाला हूँ।
 
ये तो मेरा Simple सा Introduction था अब आगे चलते है, मुझे पढ़ने के अलावा Mobile Phones में Interest था और मुझे Blogging करने का शौक भी था। मैं भी अपना एक website बनाना चाहता था और उसके जरिये अपने Experience को Share करना चाहता था। इसलिए मैंने अपना एक Blog बनाया, लेकिन Starting में जब मैंने Blog बनाया तब मुझे इसका कुछ भी knowledge नही था की Blogging कैसे होता है, Article को कैसे लिखते है, कैसे Article को Publish किया जाता है और इसका पूरी तरह से इस्तेमाल करना मैं नही जानता था बस मैं ये चाहता था कि मैं एक वेबसाइट का owner बनू की ये मेरा website है।

तब मैंने सोचा कि जब मैंने Blog बना ही लिया है तो उसपर काम भी करना चाहिए तभी तो मेरा Post Google में दिखेगा but मुझे कुछ पता ही नही था इसलिए मैंने Google का सहारा लिया आपको पता ही होगा कि Google के पास ज्ञान का भंडार है। मैंने Google से ही दोस्ती कर लिया बस फिर क्या था Google से वो सभी जानकारी ले लिया जिसकी मुझे जरूरत थी।

पर मुझे बस ये ही नही जानना था कि Blog कैसे बनाये, मुझे तो ये भी जानना था कि उसे Google में Rank कैसे करें, मेरा Post First Page मैं कैसे show हो और उसके जरिये मैं पैसा कैसे कमा सकू। इन सभी Topics के बारे में मैंने धीरे-धीरे जानकारी इकट्ठा किया और फिर मै मन लगा कर blogging करने लगा और समझने लगा कि इसमें क्या और कैसे होता है।

आपसे मैं एक बात जरूर कहना चाहूँगा की यदि आप Google में Blogging करते हो, तो आपको Google की सारी Terms and Condition को Follow करना होगा। यदि आप इसको Follow नही करते है, तो शायद आपके Blog को ban भी कर दिया जाए। इसलिए मेरा मानना है कि यदि आप किसी कार्य मे सफल होना चाहते है, तो मन लगा कर दिल से उस काम को करें, एक न एक दिन आपको कामयाबी जरूर मिलेगी।

Blogging करना Hard Work है लेकिन इसमें Smat Work की ज्यादा जरूरत होती है, इसलिए मैं अपने Blog के जरिये उन सभी लोगों को internet के माध्यम से नई-नई चीजो के बारे में जानकारी देना चाहता हूँ जिसकी उन्हें जरूरत है। यहाँ मैं आपको Blog बनाना सिखाता हूँ और Blog बनाने के बाद क्या करना है, कैसे और कब करना है, और तो और क्यों करना है इन सभी बातों को Clearly  बताना चाहता हूँ।
और Blogging के साथ ही मैं Tech और Study से related जैसे- Facebook Tips and Tricks, हिन्दी व्याकरण, और भी सभी जानकारी इसपर share करता रहता हूँ।

मैं इसपर कई महीनों से जुड़ा हूँ इसलिए मुझे थोड़ा थोड़ा पता चल गया है कि इसमें किन-किन Problems का सामना करना पड़ता है। इसलिए मैं चाहता हूँ कि आपको इन Problems का सामना न करना पड़े इसलिए मैंने Blogging से Related एक Category बना दिया है जिसमे आपको Blogging के सभी Article एक साथ मिल जाएंगे और उन्हें पढ़ने के बाद आप किसी problems को आसानी से Solve कर सकते हो।
 
 

इस ब्लॉग की कुछ खास बातें- 

इस ब्लॉग को मैनें 10 October 2019 में बनाया। इस ब्लॉग की एक सबसे खास बात यह कि इस पर सारे article हिंदी में लिखे गए है।
 

Contact me on Social Media:-

 
Facebook account    Click hear

Facebook page          Click hear

Instagram ID             Click hear

Pinterest                     Click here
 
Telegram                    Click here
 
#abhiagrawal

Readews.com