Blogger par new seo friendly article kaise publish kare? ब्लॉगर में नया आर्टिकल कैसे पब्लिश करें? हर ब्लॉगर ब्लॉग तो आसानी से बना लेता है।
लेकिन ब्लॉगिंग के बारे में पूरी जानकारी न होने के कारण वह seo friendly blog post likhakar kaise publish kare नहीं जानता है। जिसकी वजह से वह कभी-कभी या कुछ ही दिनों में ब्लॉगिंग छोड़ देता है, क्यों?
ऐसे में यदि आपको भी इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और आप इसके बारे में जानना चाहते है कि Blog Par New Post Kaise Upload Karte Hai. आप चाहते कि आपको यह बताया जाए कि ब्लॉगर पर आर्टिकल लिखकर कैसे पब्लिश करें?
आज मैं आपको इसी के बारे डिटेल में guide देने वाला हूँ लेकिन इससे पहले यदि आपके अभी ब्लॉग नही बनाया है, तो पहले Blog kaise banaye पोस्ट को पढ़े और अपना एक अच्छा ब्लॉग बनाएं।
ब्लॉग बनाने के बाद सबसे पहला काम होता है कि ब्लॉग के लिए SEO friendly article लिखकर upload करना। लेकिन इसके लिए ये जानना बेहद जरूरी की SEO friendly article kaise likha jata hai तो इस post को जरूर पढ़ें। इस में आपको क्या-क्या सीखने और जानने को मिलेगा पहले short में इसे जानते है।
SEO Friendly Blog Post Kya Hai
SEO Friendly Blog Post क्या है? को समझने से पहले ये जानते कि SEO क्या है? SEO का पूरा नाम या Full Form- Search Engine Optimzation होता है।
SEO friendly post लिखें का मतलब हुआ गूगल को अपने आर्टिकल में बारे में बताना की आर्टिकल किस बारे में लिखा गया है। सिम्पली हम कह सकते है कि Search Engine ब्लॉग पोस्ट के कंटेंट को optimize करता है।
जब हम Content में Keywords, Title, Heading, Subheading, Paragraph, Bold text, Italic text, Image Alt Tag, Interlinking word, Permalink, Meta Discription और Lebles.
इन सभी का article में SEO की तरह use करते है, तो इसे SEO Friendly Blog Post कहा जाता है और साथ ही Favicon भी SEO की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होता है। आप सोच रहे है Favicon क्या है इसको डिटेल में जानने के लिए इसे पढ़ें।
Blog के लिए SEO Friendly Article कैसे लिखें?
ब्लॉग के लिए एक अच्छा आर्टिकल कैसे लिखें? SEO friendly article लिखकर publish करना ज्यादा difficult नही है बस हमारा दिमाग इसे difficult बना देता है की ऐसा पोस्ट मैं कैसे लिख सकता हूँ, नही तो आप अपने ब्लॉग के लिए खुद से एक अच्छा और बेहतर Article लिख सकते हैं और इसे publish कर सकते है।
एक अच्छा और SEO Friendly blog post publish करने के लिए किसी भी blogger को आगे दिए गए बातों पर ध्यान देना होगा।
अच्छा आर्टिकल लिखने के लिए Content में Keywords, Title, Heading, Subheading, Paragraph, Interlinking word, Permalink, Meta Discription, Bold text, Italic text, Favicon, Image Alt Tag और Lables को सही ढंग से choose करके इस्तेमाल करन पड़ेगा और इससे आप एक अच्छा और SEO friendly post लिखकर blogger पर uplaod कर सकते है।
SEO friendly blog पोस्ट कैसे लिखें? इसकी पूरी जानकारी जानने लिए इस पोस्ट को पढ़े और अपने blog के लिए SEO friendly article लिखें।
SEO friendly blog कैसे लिखें इसके लिए 10 से भी ज्यादा important तरीको के बारे में इस पोस्ट में बताया है। जरूर देखें और एके अच्चा Blog पोस्ट बनाएं। 10+ तरीको से SEO friendly blog लिखें।
Blogger par new seo friendly article kaise publish kare
Step 1. सबसे पहले अपने blog के dashboard पर जाएं। और dashboard में New post का option होगा उसपर click करें।
Step 2. New post के option पर क्लिक करते ही आपके सामने new window में post editor open होगा।
1. Title- यहाँ आप अपने blog post का title डालें लेकिन title ऐसा डालें जो blog post के topic से match करता हो जिससे visitor पोस्ट title को पढ़ते ही समझ जाएं कि इस पोस्ट में क्या बताया जाएगा।
2. Heading- Title के बाद पोस्ट का Heading डालें। ध्यान रहे कि Heading भी title के keyword से match करता हो जिसपर आप article लिख रहे हो।
Also Read:-
3. Content- अब नीचे आप अपने post का content लिखें मतलब जिस topic पर आप article लिख चाहते है उसका content लिखें।
4. Image- Blog post में एक Image जरूर upload करें। image आपके post के लिए thumbnail का काम करेगा और image seo के लिए भी बहुत important होता है।
5. Lable/Category- Blog post में lables का उपयोग जरूर करें इससे आपके post categorise रहता है जिससे visitors को post ढूंढने में problem नही होता है।
6. Permalink- Blog post का जो link होता है उसे आप खुद choose करके लिख सकते हो इससे आपका post google में rank करेगा इसलिए post में custom permalink का मतलब खुद से बना के उपयोग करें।
7. Search description- में आप अपने blog post से related keyword को लिखें इसमे आप 150 शब्दों का ही इस्तेमाल कर सकते है।
Step 3. पोस्ट लिखने के बाद इसका preview देख सकते है, जब आपका पोस्ट बिल्कुल mistake free हो जाए मतलब इसमे कोई भी mistake न रहे तो अब अपका पोस्ट publish करने के लिए तैयार है।
Step 4. अब post पूरी तरह तैयार हो जाने के Publish button पर click करके upload करें।
तो इस तरह आपने जाना कि Blog me new post kaise dale? यह जानने के बाद आप आसानी से Blogger पर नया article publish कर सकते हो।
SEO friendly पोस्ट लिखकर publish करने से क्या फायदा है?
1. आपके Blog पर Traffic आएगा और Traffic increase होता रहेगा।
2. आपका Blog post google में Rank करेगा।
3. Google में Ranking के साथ ही आपका Post searching के First Page में भी दिखने लगेगा।
4. Traffic increase होगा तो CPC बढ़ेगा।
5. और CPC बढ़ेगा तो जाहिर सी बात है Revenue बढ़ेगा।
6. अब आपका Revenue बढ़ रहा है, तो Blogging से आप अच्छा-खासा पैसा भी earn कर पाएंगे।
आपने क्या जाना अंतिम बात- Concousion
Blogger me new post kaise publish kare इसे जानने के बाद मैं कह सकता हूँ कि आप एक अच्छे Blogger हैं और अपने blog के एक अच्छा Blog article लिख सकते है।
seo friendly blog post likhakar kaise publish kare in hindi आप इससे समझ गए होंगे कि ये आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है मुझे उम्मीद है कि ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगा और इसकी वजह से आप एक seo frienldly article अपने blog के लिए जरूर लिखेंगे।
New article kaise upload kare in hindi? ब्लॉगर में नया एस.ई.ओ फ्रेंडली आर्टिकल कैसे पब्लिश करें? मुझे उम्मीद है कि ये post आपको अच्छा लगा होगा इसलिए इस article को अपने dosto के साथ social media में share करें।